Hasy ka Tadka - 16 in Hindi Comedy stories by Devaki Ďěvjěěţ Singh books and stories PDF | हास्य का तड़का - 16

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

Categories
Share

हास्य का तड़का - 16

🤑🤑🤑🤑

टीचर - क्या चीटिंग कर रहे हो बेटा ?
छात्र : नो मैम

टीचर : तो फिर आइडिया ले रहे हो 🤔
छात्र : येस मैम

इसके आगे 😭😭😭😭नो मैम

😜😜🪄🪄🤯🤯🪄🪄😜😜


🤑🤑🤑🤑🤑

मरीज डॉक्टर से : ऑपरेशन सही से करना।

डॉक्टर- ऐसा क्यों कहा

मरीज- क्योंकि सर्जन और विसर्जन में थोड़ा सा ही अंतर है ।

यदि आपरेशन सही से हो गया तो आप सर्जन और यदि आपका हाथ हिल गया तो फिर मेरा विसर्जन।

😜😜😜🙉🙉🙉🙉😜😜😜


🤑🤑🤑🤑🤑

शादी की सालगिरह पर

श्रीमती जी ने

है एक जिद्द पकडी

कानों में मिश्री घोलते हुए

बड़े प्यार से बोली

हमको चाहिए जी

एक ऐसा उपहार 🎁

जिसको देख

हमारी सखियाँ

हो जाये जल के खाक ❤️‍🔥🔥

कहें !😮🥰

आपके पति देव को

तो है आपसे बहुत प्यार 🤗

तभी तो दिलवाया है

खूबसूरत हीरों का हार 💎

जिसमें आप लग रहीं हैं

बला की चांद 👑

उनकी बातें सुनकर

हो गया हमारा

सांप छछूंदर सा हाल 🙉🙊

समझाने की बहुत कोशिश की

इतना बैंक बैलेंस कहां है मेरी जान

जो ले दूँ तुमको हीरों का हार 💎

वो बोलीं 😮

वो सब हमको कुछ नहीं पता

आपको लाना होगा

खूबसूरत हीरों का हार 💎

और साबित करना होगा

शादी की 25वीं सालगिरह पर

अपना ढेर सारा प्यार 💖

श्रीमती जी को समझाना

जैसे लोहे के चने चबाना

फिर भी हमने

हिम्मत न हारी

असंभव को सम्भव

बनाने के लिए

पासा फेंक मोहब्बत का💘

खेला अगला दावं ♟️

अजी आपकी 🥰

खूबसूरती की चमक के आगे

हीरा भी क्या चीज़ है 💎

बात को काटते हुए बोली ✂️😮✂️

हमारी जिद्द के आगे

आपकी ये सारी दलीलें

फिजूल है 🙊✂️

हम सब जानते हैं 🤔

असंभव को सम्भव बनाना

आपके लिए कौन सी

टेढ़ी खीर है

🥰🥰😜😜🥰🥰


एकांत में मिलने को

मैंने अपनी माशुका को बुलाया

आते ही उसने

मुस्कराते शर्माते हुए

बड़े प्यार से फ़रमाया

🥰🥰🥰🥰🥰

तुम्हें मिलने को

भाई जान ने

एकान्त में है बुलाया

लगता है

शादी की बात करने को बुलाया

हम भी बड़े खुश होकर

🤩🤩🤩🤩🤩🤩

सैलून से बढ़िया

हेयर स्टाइल बनवाकर

थोड़ा क्रीम पाउडर

थोड़ा पर्फ्यूम लगाकर

पहुंच गए अकेले

बड़ी उत्सुकता के साथ

उनके बताए गए पते पर

होने वाले साले साहब से

खुशी खुशी

एकान्त में मिलने

😃😃😃😃

वहां जाकर पता चला

एकांत का मजा कैसा होता है

जब कोई तबीयत से धोए

तो कभी-कभी

एकांत भी एक सजा जैसा होता है

😢😢😜😢😢


🤑🤑🤑

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवक को मेट्रो में छेड़छाड़ करना प़डा भारी


आरोपी युवक के इस दुस्साहस के लिए मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने दी अनूठी सजा


जिससे लड़की छेड़ने के उसके अरमानों पर

फिर गया पानी

आगे भविष्य में मेट्रो मे कैसे करेगा मनमानी

🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣


छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को मेट्रो में यात्रा करने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया है जिससे आशिक मियां भविष्य में अब कभी भी नहीं कर सकेंगे मेट्रो की सवारी 🤣🤣🤣🤣🤣🤣


आशिक मिया के अरमानों पर गिरी बुलडोजर सरकार की गाज 🐒🐒🐒🐒🐒🐒🐒🐒


🤑🤑🤑🤑


ये इश्क की आग

दोनों तरफ ही है

बराबर लगी

पर पहले कौन

इज़हार करे

बात है इस पर अडी

इस अडी के चक्कर में

कहीं कोई तीसरा ना

उड़ा ले जाये

तुम्हारी उड़नतश्तरी

और तुम देखते

रह जाओ खड़ी खड़ी

😜😜😜


🤑🤑🤑🤑

ये झिलमिल सपने

रात को सोने नहीं देते

और सुबह सुबह

इतने अच्छे अच्छे आते हैं

कि नींद से हमें

उठने ही नहीं देते

वो भी बिना

गालियां खिलवाए

🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣