Hasy ka Tadka - 14 in Hindi Comedy stories by Devaki Ďěvjěěţ Singh books and stories PDF | हास्य का तड़का - 14

Featured Books
  • आखेट महल - 19

    उन्नीस   यह सूचना मिलते ही सारे शहर में हर्ष की लहर दौड़...

  • अपराध ही अपराध - भाग 22

    अध्याय 22   “क्या बोल रहे हैं?” “जिसक...

  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

Categories
Share

हास्य का तड़का - 14

सोनू अपनी गर्लफ्रेंड को टेबल की ओट से प्रेम पत्र दे रहा था 👩‍❤️‍💋‍👨👩‍❤️‍💋‍👨✉️👩‍❤️‍💋‍👨👩‍❤️‍💋‍👨

इतने में ,ऐसा करते हुए उसके टीचर ने देख लिया और गुस्से में बोले -😠

टेबल की ओट में क्या कर रहे थे 🤔🤔

सोनू - वही ,जो आप तितली मैम के साथ दीवार की ओट में कर रहे थे 💋💋

😜सोनू रॉक टीचर शॉक 😜
😁टीचर का अस्तित्व अब खतरे में 😁


🤑🤑🤑

"ज्वालामुखी के फूल "

👉नेताजी की पत्नी

लाल साड़ी में लग रही थी

गज़ब की कमाल

मटकते हुए निकली लाल बाजार

💃💃💃💃💃💃

जहां साँड से हुई उनकी

अंखियां चार

😍😍😍😍😍😍

फिर क्या था जी

नेताईन जी आगे-आगे

सांड जी पीछे पीछे

🏃‍♀️🏃‍♀️🏃‍♀️🦬🦬🦬

प्राण बचाने के चक्कर में नेताईन जी

भागी ऐसे अंखियां मीच गयी थी जैसे

भागते-भागते गिर पड़ी गड्ढे में

जो बना था बीच सड़क में

💣💣💣💣💣💣💣

लाल से हो गई काली

क्योंकि बह रहा था उसमें नाले का पानी

☻️☻️☻️☻️☻️☻️

नाक टेढ़ी कर साँड ने

छोड़ दिया पीछा ऐसे

दूध में मक्खी पड़ी हो जैसे

🤮🤮🤧🤧🤮🤮

देख कर हालत नेताईन की

हंसते हुए कुछ लोग बोले -

🤭🤭🤭🤭🤭🤭

कीचड़ में खिलता है कमल

लो नेताईन पानी 🥛

और

अपना चाँद सा मुखड़ा धो लो

🤡🤡🤡🤡🤡

लोगों की बातें बन गयी थी

नेताईन के मन में

ज्वालामुखी के फूल

जो चुभे थे उनके

हृदय में बनकर शूल

😡😡😡😡😡😡

घर आते ही नेताईन जी

नेताजी पर

ज्वालामुखी की तरह फट पडी

चिल्लाते हुए गुस्से में बोली

😲😲😲😲😲

कैसे नेता हो तुम ?

तुम्हारी वज़ह से

हमारी नाक है कट पड़ी

और जनता के बीच

आज हमारी हँसी है उड़ी

🙈🙈🥶🥶🙈🙈

बातें सुनकर नेताईन जी की

नेताजी बोले -

पहले आप शांत हो जाइए और

अपनी ज्वालामुखी को

सुप्त अवस्था में लाइये

🙊🙊🙊🙊🙊🙊

फिर बोले

ये जो आप सोने से लदी पड़ी है

ये उसी सड़क घोटाले की मनी हैं

जिसमें गिरकर आप कीचड़ में सनी है

😵‍💫😵‍💫😵‍💫😵‍💫😵‍💫😵‍💫😵‍💫

सकारात्मक सोच से करिए विचार

🤓🤓🤓🤓🤓🤓

उसी कीचड़ की वज़ह से

बची है आपकी जान

इसलिए कभी-कभी दाग भी अच्छे लगते हैं

बाकी तो आप सब जानती ही हैं

कमल तो कीचड़ में ही खिला करते हैं

🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰



🤑🤑🤑🤑🤑

लड़का - तेरे इश्क के जुनून ने मुझे

क्या से क्या बना दिया

पहले मैं आजाद परिंदा था

अब तूने मुझे गुलाम बना दिया

🤥🤥🙄🙄🙄🙄🤥🤥


लड़की - तेरे इश्क के जुनून में मैंने

अपना घर बार छोड दिया

पहले में पापा की परी थी

अब तूने मुझे नौकरानी बना दिया

🤨🤨🤨🤨🤨🤨


वकील - तुम्हारे इश्क़ के जुनून ने

शादी के बाद तुम्हें

आटा दाल

का भाव दिखा दिया

पहले मैं भिखमंगा था

अब मेरे धंधे की

चांदी ही चांदी करा दिया

😜😜😜😜😜😜😜


🤑🤑🤑🤑🤑

बंटी ने कंडक्टर से पूछा - आप कितने घंटे बस में रहते हो?


कंडक्टर - जी 24 घंटे ।


बंटी - वो कैसे ?


कंडक्टर - देखिये, 8 घंटे तो सिटी बस में रहता हूं और बाकी के 16 घंटे बीवी के वश में रहता हूं ।

😜😜🤣🤣🤣🤣🤣😜😜



🤑🤑🤑


साइकिल चला कर पैरों में दर्द हुआ तो

बाइक ले लिया 🏍🏍🛵🏍🏍


बाइक चला कर कमर में दर्द हुआ तो

कार ले लिया 🚗🚗🚕🚗🚗


कार चला कर तोंद निकल गया तो

जिम जॉइन कर लिया ⛩️⛩️

और

जिम में वापस फिर से साइकिल पर आ गए

🚲🚲🚲🚲🚲🚲🚲🚲🚲

इसे कहते हैं रीसाइक्लिंग !!

🤣🤣🤣😜😜😜😜🤣🤣🤣