Aise Barse Sawan - 22 in Hindi Love Stories by Devaki Ďěvjěěţ Singh books and stories PDF | ऐसे बरसे सावन - 22

Featured Books
Categories
Share

ऐसे बरसे सावन - 22

दूसरी तरफ अभिराम के दोस्त का बर्थडे भी 1 जनवरी को होता है तो उसने न्यू ईयर और अपने बर्थडे की खुशी में "फन एण्ड फूड प्लाजा" में पार्टी रखी .....


पार्टी में उसने अपने अन्य दोस्तों के साथ अभिराम को भी आमंत्रित किया और पार्टी में आने के लिए सभी को
8: 30 पीएम का टाइम देता है l

शाम को राहा अपने घर से निकलते हुए सबसे पहले अमूल्या को पीक करती है फिर उसके बाद अवनी और सबसे अंत में स्वरा को पीक करते हुए "फन एण्ड फूड प्लाजा" की तरफ बढ़ते हैं l

न्यू ईयर की शाम पूरा शहर रोशनी से जगमगा रहा था l चारों ओर लोग उमंग और उत्साह के साथ नए साल के स्वागत में जश्न मनाते दिखाई दे रहे थे l

चारों सहेलियाँ मस्ती मज़ाक भरी बातें करते हुए करीब 7:30 बजे "फन एण्ड फूड प्लाजा" पहुंच जाती हैं....वहां पहुंचकर राहा सबसे पहले कार को पार्किंग एरिया में खड़ी कर देती हैं l फिर वे चारों मिलकर प्लाजा के अंदर जाती है l

आज "फन एण्ड फूड प्लाजा" को बहुत ही खूबसूरती से रंगबिरंगी रोशनी से सजाया गया हैं l बाहर के गार्डन एरिया में फव्वारे लगे हुए हैं जो रोशनी मे बहुत ही खूबसूरत लग रहे हैं.....सभी पेड़ पौधों को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है.....और साथ में लाइट म्यूजिक चल रहा हैं जो वातावरण को मंत्र मुग्ध सा बना रहा हैं....सभी लोग अपनी अपनी सेल्फी लेने में व्यस्त है तो कोई ग्रुप सेल्फी लेने में लगा हैं l

आज स्वरा और उसकी तीनों सहेलियाँ भी बड़ी खूबसूरत लग रही हैं l ये चारों भी गार्डन एरिया में अलग अलग पोज में कई सारी पिक्स क्लिक करती हैं l फिर उसके बाद वे सभी गेम प्लाजा में जाती हैं जहाँ पर बहुत सारे गेम्स और फूड काउन्टर हैं l वे सभी पहले कुछ गेम्स का मजा लेते हैं फिर पानी पूरी, चाट आदि खाते हैं l घूमते मस्ती मजा करते हैं l


दूसरी तरफ अभिराम के सभी दोस्त ठीक 8 :30 बजे "फन एण्ड फूड प्लाजा" पहुंच जाते हैं और पार्टी का आनंद लेते हैं ....लेकिन 9 बजने को आ गए और अभिराम का कुछ पता नहीं है.....आधा घंटा इंतजार करने के बाद दीपन अभिराम को कॉल करता हैं

दीपन - हेल्लो ...अरे यार.... तु कहाँ है....हम सब तेरा कब से इंतजार कर रहे हैं ?

अभिराम - सॉरी यार.... ऑफिस में एक जरूरी काम आ गया था....कुछ इंपोर्टेनट डाॅकुमेंट रेडी कर रहा हूँ उसे अर्जेंट दिल्ली भेजना हैं l

दीपन - वो तो तू कल भी भेज सकता है

अभिराम - नहीं यार अर्जेंट है ... आका का ऑर्डर हैं.... पेपर आज ही तैयार करके कमांडिंग अफसर के हस्ताक्षर लेने हैं फिर उसे उस बंदे को भिजवाना हैं....जो कल सुबह की 4 बजे की ट्रेन से दिल्ली जा रहा हैं l
तुम लोग प्लीज पार्टी के मजे लो बस थोड़ा काम और रह गया है बस उसे जल्दी खत्म कर के आता हूँ l

दीपन - मैं समझ सकता हूँ यार....बस तू काम जल्दी खत्म कर के आजा.....याद रखना जब तक तू नहीं आएगा मैं केक कटिंग नहीं करूंगा l

अभिराम - सॉरी यार....मेरी वज़ह से तेरा बर्थडे खराब हो रहा है पर चिंता ना कर....मैं जल्द से जल्द आने की कोशिश करता हूँ l

दीपन - ओके

दूसरी तरफ स्वरा और उसकी फ्रेंडश तंबोला ,डार्ट गेम खेलते हैं ......तंबोला में राहा अवनी पुरस्कार जीतते हैं तो अमूल्या बॉटल गेम में और स्वरा डार्ट गेम में पुरस्कार जीतती हैं .....फिर चारों मिलकर अपनी-अपनी पसंद की फ्लेवर का आइस क्रीम खाते हैं....इसी तरह मस्ती मज़ाक करते हुए उन्हें काफी टाइम हो जाते हैं तब वे डिनर के लिए ग्राउंड फ्लोर पर आते हैं l

वे डिनर के लिए एक टेबल की तरफ बढ़ते हैं तभी वेटर आता है और उनसे कहता है मैंम ये चारों टेबल
बर्थ डे सेलिब्रेशन के लिए बुक हैं इसलिए आप लोग प्लीज दूसरी साइड वाली किसी भी टेबल पर बैठ जाइए l

अमूल्या - पर यहाँ तो कोई नहीं दिख रहा हैं ?

वेटर - मैंम , इस वक़्त वे सभी गेम प्लाजा में गेम का मजा ले रहे हैं और साथ ही वे लोग अपने फ्रेंड का भी वेट कर रहे हैं

अवनी - चलिए कोई बात नहीं....हम लोग उधर बैठ जायेंगे l

चारों विंडों साइड की खाली टेबल देख कर वहां बैठ जाते हैं और अपनी पसंद का डिनर ऑर्डर करते हैं l

दूसरी तरफ 9: 30 हो जाते हैं तो दीपन अभिराम को फोन लगाता हैं

दीपन - अरे यार कहां हैं तू हम सब कब से तेरा वेट कर रहे हैं...

अभिराम - काम हो गया यार.....बस अभी अभी निकला हूँ ऑफिस से जल्द ही पहुंच रहा हूं तुम लोगों के पास l

दीपन अपने दोस्तों से - चिल्ल यार......वो ऑफिस से निकल चुका हैं....रास्ते में हैं.....बस किसी भी वक़्त पहुंच रहा होगा l

अभिराम ऑफिस से सीधे घर पहुंचता है और फटाफट अपनी ड्रेस चेंज करता हैं ....वह व्हाइट शर्ट , ब्लैक कलर का कोट पैंट और रेड कलर टाई पहनता है जिसमें वो काफी हेन्डसम लगता है l घर पर सबको बाय बोलकर अपनी बाइक से सीधे "फन एण्ड फूड प्लाजा" की तरफ निकलता है l

"फन एण्ड फूड प्लाजा" में दीपन के सारे दोस्त अभिराम के बारे में फिर से पूछते हैं ....अरे यार कब आ रहा हैं अभिराम 10 बजने वाले हैं l

दीपन - रास्ते में हैं यारों, बस पहुंचने ही वाला है.... सबको ऐसा बोलकर वह फिर से अभिराम को फोन लगाता है l

अभिराम मोबाइल पर दीपन का नंबर देखकर - अरे यार सिग्नल पर खड़ा हूँ ट्राफिक जाम हैं जैसे ही खुलता है मैं तुरंत पहुंचता हूँ l

दीपन - अरे यार, जल्दी आजा सब लोग तेरा इन्तज़ार करते करते बोर हो गए हैं l

अभिराम - बस यार 10 मिनट में पहुंच रहा हूँ l

दूसरी तरफ स्वरा और उसकी दोस्तों का डिनर ख़त्म हो चुका था... वे सब बिलिंग करके बाहर आ जाती हैं l बाहर आकर वे गार्डन में अपनी फोटो क्लिक करती हैं l

गार्डन एरिया में एक तरफ झूले लगे हुए हुए हैं जहां पर छोटे बच्चे मस्ती करने में लगे हैं स्वरा उनकी क्यूटनेश देखकर वीडियो बनाने लगती है l

कुछ देर और एन्जॉय करने के बाद वे घर के लिए निकलने लगते हैं l राहा अपनी कार स्टार्ट करती हैं अवनी और अमूल्या कार में दूसरी साइड से बैठ जातीं हैं....जिस तरफ से स्वरा को बैठना था वहां पर आकर कोई बाइक लगा देता है....इसलिए स्वरा पीछे खड़ी होकर कार के बाहर निकलने का इंतजार करती हैं तभी पीछे से कोई बच्चा आकर उससे जोर से टकरा जाता हैं....

आगे जानने के लिए पढ़ते रहिए
"ऐसे बरसे सावन "
ll जय श्री राधे कृष्णा ll