Saakshatkaar - 1 in Hindi Anything by Piyush Goel books and stories PDF | साक्षात्कार …. - 1

Featured Books
  • My Wife is Student ? - 25

    वो दोनो जैसे ही अंडर जाते हैं.. वैसे ही हैरान हो जाते है ......

  • एग्जाम ड्यूटी - 3

    दूसरे दिन की परीक्षा: जिम्मेदारी और लापरवाही का द्वंद्वपरीक्...

  • आई कैन सी यू - 52

    अब तक कहानी में हम ने देखा के लूसी को बड़ी मुश्किल से बचाया...

  • All We Imagine As Light - Film Review

                           फिल्म रिव्यु  All We Imagine As Light...

  • दर्द दिलों के - 12

    तो हमने अभी तक देखा धनंजय और शेर सिंह अपने रुतबे को बचाने के...

Categories
Share

साक्षात्कार …. - 1

दिल्ली के पीयूष गोयल से खास बातचीत

काम को अच्छी तरह करने के लिए उस में रस लेना चहिए और काम में रस आए इसके लिए काम आप की पसंद का होना चाहिए।जिन लोगों ने राष्ट्र, संस्कृति जैसे निर्माण के बड़े बडे़ काम किए है वे सभी तत्पर और जागृत कार्यकर्त्ता थे।जय जय कार के फेर में न पड़ कर अच्छे फल के लिए कोशिश करते रहें। पीयूष गोयल एक ऐसे किरदार है जो एक ख़ास तरह की कला के जरिए देश विदेश में नाम कमा रहे हैं। दर्पण छवि लेखन और सूक्ष्म वस्तुओं पर महाकाव्य उकेरने वाले श्री गोयल की कला निःसंदेह ईश्वरीय कृपा का प्रतिफल है। है।आज की बातचीत में डॉ दर्शनी प्रिय ने उनकी इस अनूठी कला के बारे में जानने की कोशिश की:

प्रश्न
प्रयत्न और चेष्टा जीवन का स्वभाव और गुण है। जब तक जीवन है, प्रयत्न और चेतना स्वाभाविक है। जीवन में एक समय प्रयत्न की असफलता मनुष्य का संपूर्ण जीवन नहीं है।असामर्थ्य स्वीकार करने का अर्थ है, जीवन में प्रयत्नहीन हो जाना, जीवन से उपराम हो जाना। आपने सतत प्रयत्न से विश्व कीर्तिमान बनाया है। असंभव को संभव कर दिखाया आपने। इतनी प्रतिबद्धता कहां से आई ?

उत्तर:सच बताऊँ, ये जो जीवन हैं बड़ा आसान नहीं हैं इस जीवन को हमें अपनी सोच से आसान बनाना हैं, और जीवन हमें बहुत कुछ सिखाता भी हैं जो जीवन में आये सुख और दुख से सीख लेते हैं वो कही ना कही मनुष्य को प्रतिबद्धता भी सिखाता हैं.मुझे पता हैं अगर किसी काम को सफल बनाना हैं आपको अपने आपसे आत्मसाक्षात्कार करना होगा और अपने आप से प्रतिबद्ध होना होगा. बचपन में एक कहानी पढ़ी थी कोएँ ने कंकड़ डाल कर पानी पी लिया था फिर मैं क्यों नहीं, इसी सोच ने मुझे प्रेरित किया और असंभव काम को संभव कर पाया.

प्रश्न
अभिव्यक्ति जीवन मूल्यों की कसौटी है। आप एक गौरवशाली इतिहास रच रहे हैं।आपका काम अनोखा है।लीक से थोड़ा अलग हटक आप भावनात्मक स्तर
पर भी संवेदनशील काम कर रहे है।प्रेरणा कहां से मिली?

उत्तर.प्रेरणा मुझे मेरे अच्छे दोस्तों से मिली, अगर आपके जीवन में अच्छे व सच्चे दोस्त हैं जो आपको हमेशा आपके काम के प्रति आपको प्रेरित करेंगे और आपका सहयोग भी करेंगे और अगर कही आप ग़लत हैं आपको सचेत भी करेंगे,बस यही से प्रेरणा मिली और संभव हो पाया और ईश्वर के आशीर्वाद से वो काम हो गया जो शायद दुनिया में अभी तक नहीं हुआ हो.

प्रश्न

दुख सब को मांजता है किंतु जिनको मांजता है यह सीख देता है कि सब को मुक्त रखें।आपकी जीवन यात्रा कैसी रही। कितना संघर्ष रहा। शुरुआत कैसे हुई?

उत्तर: जीवन निश्चित रूप से संघर्ष भरा रहा, जीवन में चीजे आसानी से नहीं मिलती, परिश्रम से मिलती हैं मेरी ज़िंदगी एक दिन अचानक बदल गई सन २००० में एक भयंकर दुर्घटना हो गई और ९ महीने खाट पर रहा,सन २००३ में नौकरी चली गई अवसाद हो गया, सच में जीवन बड़ा कठिन लगने लगा, और एक दिन अचानक चमत्कार हो गया, फिर एक मित्र ने श्रीमदभगवद्गीता दी मुझे,मैंने प्रसाद समझ कर ग्रहण किया और पहला पेज तुरंत पढ़ लिया, सभी १८ अध्याय,७०० श्लोक पढ़े अवसाद ख़त्म हो गया,फिर दर्पण छवि में हिन्दी और इंग्लिश में हाथ से लिख दिया और लिखने का सिलसिला शुरू हो गया और ईश्वर के आशीर्वाद से अब तक १७ पुस्तकें लिखी गई हैं.

प्रश्न
अपने तरह के इस अनूठे कार्य के लिए सरकार,समाज और लोगों से किस तरह का सहयोग मिल रहा ह?

उत्तर:इस अनूठे कार्य के लिए अभी तक सरकार की तरफ़ से कोई सहयोग नहीं मिला पर मुझे पूरी उम्मीद हैं एक दिन सरकार इस कार्य को ज़रूर सहरायेगी.जब लोगों को पता चलता हैं कि १७ पुस्तकें हाथ से व अलग-अलग तरीक़े से लिखी गई हैं सबसे ज़्यादा सुई से लिखी पुस्तक के बारे में बात करते हैं, लोग बहुत प्यार करते हैं और समाज भी बहुत मोहब्बत करता हैं वैसे जब मैं लिख रहा था मुझे नहीं पता था इतना प्यार मिलेगा, मैं तो सिर्फ़ ये सोच कर कर रहा था कुछ नया हो रहा हैं.

प्रश्न
इस क्षेत्र में पदार्पण करने के इच्छुक युवा कलाकारों को क्या सन्देश देना चाहेंगे?
उत्तर:सिर्फ़ इसी काम के लिये ही नहीं मैं युवाओं को ये ही कहना चाहूँगा कुछ भी आप करना चाहते हैं (अच्छा, बुरे काम की तो हम बात ही नहीं करेंगे). बस दिल से लगा लो आत्मसाक्षत्कार कर लो,धैर्य रखो,अपने पर विश्वास करो जिस दिन ये चीजे आपके अंदर आ जायेंगी आपको कोई सफल होने से नहीं रोक सकता और एक चीज सपने आपके अपने हैं और आप अपनों के अपने हैं क्यों न अपने सपने पूरे करें.

प्रश्न

आपको आपके कार्यों के लिए अब तक क्या क्या सम्मान मिला है?अपने कार्य के बारे में संक्षिप्त में बताए?

उत्तर:
Awards- 1.Limca Book or Records(2Times). 2.World Record.(World Record Association).For writing World First Hand Write Needle book Madhushala 3.Dr.Sarvepalli Radhakrishnan Award-2021. 4.इंडियन बैस्टीज़ अवार्ड- 2021. 5.Fanatixx Spectrum Award. 6.Criticspace Literary Award-2022. 7.Guest of Honour-Tittle( Best Entrepreneur of the Year Award-2022. 8.हिन्द शिरोमणि सम्मान-2023. 9.कबीर कोहिनूर सम्मान-2023.

प्रश्न
यश प्राप्ति के बाद प्रायः लोग अभिमानी हो जाते है। कार्य प्रसिद्धि ने पीयूष गोयल को कितना बदला है?

उत्तर:सच में प्रसिद्धि मिली हैं लोगो का बहुत प्यार मिलता हैं, मैं भगवान से हमेशा ये प्रार्थना करता हूँ मुझे हमेशा ज़मीन से जोड़ कर रखना और किसी के प्रति कोई ग़लत व्यवहार न हो जाये, मैं अच्छी तरह जानता हूँ ज़्यादा हवा में उड़ना …. आना एक दिन ज़मीन पर ही हैं.