बदलते वक्त के साथ टेकनोंलोजि मे भी बहुत बदलाव आ चुके है ।
जितनी ज्यादा टेकनोंलोजि उतना ज्यादा खतरा ।
यू कहे की हमे अब टेकनोंलोजि से बचना पड़ेगा ।
अगर यकीन नहीं होता तो ट्राय करके देख लीजिए ।
आप एक दिन भी स्मार्ट फोन के बिना नहीं रहे पाएंगे ।
इससे ज्यादा ओर किसीसे क्या खतरा होगा ।
"AI IS MORE DANGEROUS FOR OTHER WEAPON"
अगर हम आर्टिफिसियल इंटेरलीजनस की बात करे तो ये न्यूक्लियर की तुलना मे कई ज्यादा खतरनाक है ।
इससे आप जो चाहे वो बना शकते है ।
या तो यू कहे की ये आपको भी बना सकता है ।
वाकई ये बात सही है ।
१०० फीसदी सत्य है ।
अभी कई सारे मामले भी उभरकर बाहर आए है ।
जिनमे डीप फैक के मामले बहुत ही मशहूर है ।
वैसे तो कितने सारे डीप फेक है ।
पर हाल ही मे सामने आया हुआ ।
रश्मिका ओर काजोल जैसे सेलेब्रिटी को डीप फेक का सामना करना पड़ा ।
अगर सोचिए वो करोड़ों की मालकिन होते हुए भी इसका शिकार हो गई तो ।
आप ओर हम तो चीज ही क्या है ।
कोई भी गंदी हरकत करके आपका चहेरा लगा शकते है ।
दुशरा रोबोट आज कल सब जगह मशीन आ गए है ।
धीरे - धीरे आदमी आलशी ओर बेरोजगार होता जा रहा है ।
अगर अब टेकनोंलोजि को नहीं रोका तो ये तय है की ।
अगले दस - बीस साल मे आदमी की जगह रोबोट ले लेंगे ।
इंशान का दिमाग धीरे - धीरे काम करना बंध हो जाएगा ।
ओर हर घर मे एक या अनेक पागल दिखाई देंगे ।
क्युकी जो अभी स्मार्ट फोन है ।
वो एक दिन आपके लिए मृत्यु बन जाएगा ।
यू मानो की आप पूरी तरह टेकनोंलोजि पे डिपेंड हो जाओगे ।
आपका अपना कोई मूल्य नहीं रहेगा ।
सब जगह बस मशीन ओर रोबोट ही होंगे ।
ओर जो कंपनिया इसे चलाती है ।
वो आपका भविष्य तय करेगी ।
आज आपको पोस्ट डालने के लिए जो कंपनी रुपया दे रही है ।
कल उन्ही पोस्ट को डिलेट करने के लिए आप उस कंपनी को रुपया दोगे ।
अपनी सुरक्षा के लिए ।
ये साइबर युद्ध की सरुआत होगी ।
वैसे तो ओर भी कई बाते है पर फिलहाल इतना ही कहेना था ।
की अपना भविष्य खतरे मे है ।
तो बेवजह किसी टेकनोंलोजि का सिर्फ टाइम - पास के लिए उपयोग ना करे ।
हा थोड़ा इंटेरटैनमेंट जरूरी है पर पूरा दिन नहीं ।
ये सब फेसबूक , इंस्टाग्राम , सनेप - चेट सब की सब कंपनिया आप पे नजर ताने बैठी है ।
वरना वो आपकी पसंदी का वीडियो ही क्यू सजेसन मे बताते है ।
इसका मतलब उन्हे सब मालूम है ।
आप कॉनसी वीडियो देख रहे हो ।
किसे लाइक कर रहे हो ।
कितना घंटा देख रहे हो सब कुछ ।
इनसे बचना है तो इनका इस्तेमाल बहुत ही कम करे ।
कोई पोस्ट डालने से पहले सो बार सोचकर ही पोस्ट करे ।
ओर कभी प्राइवेट पोस्ट सोसियल मीडिया पे ना डाले ।
ओर सबसे महत्वपूर्ण बात अपना अकाउंट प्राइवेट रखे ।
फॉलोवर के चक्कर मे उसे पब्लिकली न रखे ।
"SO TAKE CARE BY AND SEE YOU AGAIN"