Mahila Purusho me takraav kyo ? - 81 in Hindi Human Science by Captain Dharnidhar books and stories PDF | महिला पुरूषों मे टकराव क्यों ? - 81

Featured Books
Categories
Share

महिला पुरूषों मे टकराव क्यों ? - 81

कस्तुरी की सिसकारियों की आवाज सुन अभय और केतकी दोनों बाहर आगये। अभय ने पुकारा ..मम्मी ! क्या हुआ ? कस्तुरी ने कहा अरे बेटा सुबह सुबह ही नुकसान हो गया । मम्मी क्या हुआ ? आप ठीक तो हैं ? अरे बेटा मुझे क्या होगा मै तो ठीक ही हूँ , पर तेरे नाना की दी हुई घड़ी टूट गयी ..वह उनकी आखिरी निशानी थी । अभय ने कहा मम्मी कहां है घड़ी ? कस्तुरी ने अपने हाथ मे टूटी घड़ी दिखाते हुए कहा ..यह देख ..अभय ने घड़ी हाथ मे लेकर देखा और कहा.. मम्मी ..यह तो ठीक हो जायेगी ..चेन निकली है और शीशा टूटा है दोनों ठीक हो जायेंगे.. ऐसा कहते समय अभय की नजर मम्मी की कलाई पर चली गयी, उसने मम्मी की कलाई को हाथ लगाकर देखा जिसे कस्तुरी ने अपने दाहिने हाथ से पकड़ रखा था ..फिर पूछा हाथ को क्या हुआ ? कस्तुरी के हाथ मे सूजन आगयी थी ..अभय ने कलाई को हाथ लगाया तो कस्तुरी सिसकारने लगी ..ओ..ए..ओ..ए । मम्मी आपके हाथ मे तो मोच आगयी है ..देखो दोनो कलाईयो मे अंतर दिख रहा है । अभय ने अपने पापा को आवाज दी ..उसके पापा जगे हुए थे तुुरन्त उसके पास आगये । अरी भागवान यह क्या कर लिया ? केतकी अपने रूम मे गयी और फस्टेड बॉक्स लेकर आगयी ..अभय ने गर्म पट्टी बांध दी ..
पट्टी बांधकर अभय ने कहा ..मम्मी अब कैसा लग रहा है ? मम्मी ने कहा कुछ ठीक लग रहा है पर दर्द तो है । अभय ने कहा ..मम्मी डॉक्टर को दिखवा दूंगा अभी पांच बजे है .. दिन निकल आये ..अभय कुछ कह ही रहा था कि मम्मी ने कहा .. नही नही ऐसे ही ठीक हो जायेगा , तुम ऐसा करो पडौस से ताई को बुलाकर ले आवो । वह मेरी मोच निकाल देगी । अभय ने बात काटते हुए कहा ..ताई के पास कोई डिग्री है ? उसने कोई डाक्टरी पढी है ? मम्मी ने कहा ठीक है ठीक है..तू दिखा देना । पर' ..अभी तो चाय पिला दे .. यह कहते हुए कस्तुरी बाहर लगी चेयर पर जाकर बैठ गयी । अपनी कलाई को देखते हुए बोली ..यह क्या हो रहा है घर मे .. पहले अभय का एक्सीडेंट हुआ तो इसके भी हाथ मे लगी थी , अब मेरा नंबर आगया। ऊपर से ठंड का मौसम ओर है .. जाडा मे मे तो पहले की गुम चोट भी दर्द करने लग जाती है ।
केतकी चाय बनाने रसोई मे चली जाती है ।
उधर अभय ने मम्मी से पूछा ..मम्मी तुम गिरी कैसे ? मम्मी ने कहा ..फर्श गीला था .. अभय ने कहा फर्श गीला कैसे हुआ ? अभय ने केतकी की ओर प्रश्नवाचक दृष्टि से देखा ? केतकी ने उत्तर दिया शायद पानी की टोंटी ठीक से बंद नही की किसी ने ... कस्तुरी ने बात को संभालते हुए कहा ..कोई बात नही बेटा .. जल्दी बाजी मे शायद मुझसे ही ठीक से बंद नही हुई होगी । ऐसा कहकर बात को खत्म करने के लिए केतकी बेटा तू चाय बनाकर ले आ । मम्मी मै अभी नहाई नही हूँ , अभी 10 मिनट मे तैयार होकर आती हूँ । केतकी जाने लगती है । कोई बात नही तू बाद मे बना लेना । अभय ने कहा मम्मी मै यहा पर आग जला लेता हूँ , तुम कहो तो उसी पर चाय बना ले ..आग से तप भी लेंगे । तभी गेट के बाहर एक कार आकर रूकती है ..