Rebirth Of My Rowdy Wife - Chapter 6 in Hindi Fiction Stories by Vedika Awasthi books and stories PDF | Rebirth Of My Rowdy Wife - Chapter 6

Featured Books
Categories
Share

Rebirth Of My Rowdy Wife - Chapter 6

लीना की बात पर सिर्फ रेयान ही नहीं हैरान था, बल्कि वहा खड़ी हर मेड उसकी बात सुन हैरान हो गई।
क्यूंकि वहा खड़ी हर मेड लीना के बारे में जानती थी कि उसने कैसे उनके रेयान सर से शादी की थी।
जब रेयान ने सभी मेड को अपनी ओर देखते हुए देखा तो उसने सभी मेड को वहा से जाने के लिए कह दिया।
फिर रेयान लीना को अपनी गहरी नजरों से देखने लगा।
लीना को डाइवोर्स के बारे मे बात करने के बाद इतना शान्ती से खड़ा देख रेयान को दोबारा अपने दिल में गुस्सा और खालीपन की मिक्स फिलिंग आने लगती है जो उसे आफिस में आ रहीं थीं।
ये मिक्स फिलिंग रेयान को रह रहकर परेशान कर रही थी।
जिससे परेशान होकर रेयान ने लीना से मजाकिया लहजे में कहा , “ओह! क्या ऐसा है!?”
रेयान की बातों में एक ताना था, जिसका लीना ने बुरा नहीं माना क्योंकि वह असली लीना के कामों के बारे में भी जानती थी। जिससे अब कोई उसकी बातों पर यकीन नहीं करेगा।
इसलिए लीना ने रेयान से कहा, “मुझे पता है कि मैं हमेशा तुम्हारा पीछा करने के लिए बहुत जिद करती थी लेकिन मुझे अपनी गलती का एहसास हो गया है इसलिए , मैंने तुम्हें डाइवोर्स देने का फैसला किया है , मैं जानती हूं कि इस पर यकीन करना मुश्किल है फिर भी मैं अपने कामों से तुम्हें साबित करने की कोशिश करूंगी।“

लीना ने रेयान को अपनी बात इमानदारी से कहीं।
जिससे रेयान को लीना पर डाउट हुआ, हालांकि, उसने सोचा कि यह लीना की एक और चाल है, लेकिन लीना की ईमानदार आंखों ने उसे लीना की बात को सच मानने पर मजबूर कर दिया।

रेयान अपने मन में सोच रहा था , “अगर लीना सचमुच मेरे बारे में अपनी राय बदल चुकी है, तो यह मेरे लिए ही अच्छा होगा लेकिन इस बात को सुनकर मुझे खुशी महसूस होने के बजाय, मेरे दिल में कुछ चुभने जैसी फिलिंग महसूस हो रही है “

रेयान ने अपनी दिल की फिलिंग को इग्नोर कर लीना को जवाब दिया, “अगर आप सच में वह करती हैं जो आपने अभी कहा, तो यह मेरे लिए और आपके लिए ही बेहतर
है।“
लीना ने रेयान से आगे कहा, “ लेकिन मेरी एक शर्त है इसके लिए।“

रेयान ने लीना से कहा , “क्या आप वाकई इसमें भी कोई शर्त रखने की बात कर रही हैं?”

लीना ने रेयान को अपनी बात समझाया, “ जब हम दोनों डाइवोर्स के लिए रेडी हो गये है , तो हम दोनों एक- दूसरे की personal life में दखल नहीं देंगे, अभी तक हमारी शादी पब्लिक नहीं हुई है तो हम अपनी शादी को बाहर पब्लिक नहीं करेंगे इस शादी के बारे में केवल आपकी और हमारी फैमिली को पता होगा।“

लीना ने रेयान से आगे कहा, “क्योंकि हम एक-दूसरे के लिए किसी भी तरह का कोई कर्ज़ नहीं रखते,और मैं किसी को भी नहीं सहती जो मेरी इंसल्ट करता है,
चाहे वो आपके रिलेटिव हो , आपके मम्मी-पापा हो ‍,या फिर आपके फ्रेंड हो।
मैं उम्मीद करती हूँ कि आप वही करेंगे जैसा पहले करते थे, यानी जब मैं उनसे लड़ूंगी , तो प्लीज़ आप इंटरफियर न करें।
लीना की बात सुनकर रेयान हैरान रह गया।
रेयान ने लीना से पूछा , “क्या मेरी फैमिली ने आपके साथ कुछ किया है?”
लीना ने रेयान के सवाल को इग्नोर कर दिया , और कहा , “यह अब इतना जरुरी नहीं है, अब जरुरी यह है कि मेरे सामने से कुछ कचरे को हटाना है।“
रेयान ने अपनी आइब्रो सिकोड़कर अपनी नजर वहां मोड़ी, जहां लीना की आंखे देख रही थीं।
जिस चीज़ को रेयान ने देखा, वह थी किरण आंटी , घर की हाउसकीपर ।

रेयान समझ नहीं पाया और हैरानी से लीना की ओर देखा, फिर लीना ने जारी रखा, “कुछ लोग ऐसे होते हैं जो मुझे परेशान करते हैं और मेरे लिए दिखावा करते हैं, मैं इन लोगों पर भरोसा नहीं कर सकती, ‌मैं चाहती हूं कि आप इन लोगों को दूर रखें।ये मेरी पहली शर्त है।“

“मेरी दूसरी शर्त मैं अपनी पढ़ाई को जारी रखूंगी, आपको कोई हक नहीं है कि आप मुझे रोकें, मैं यकीन दिलाती हूं कि मैं बच्चे की अच्छी तरह से देखभाल करूंगी।
मैं आपसे उम्मीद करती हूं कि आप किसी को मेरी सेफ्टी के लिए भेजेंगे
क्योंकि आपकी वजह से मुझे कॉलेज में बहुत सारी परेशानियाँ हुई थीं, जो मुझे आगे नहीं चाहिए।
मैं नहीं चाहती कि मेरे और मेरे बच्चे के साथ किसी तरह का कोई एक्सीडेंट हो।“
रेयान ने लीना से बोला, “तुम्हें ऐसा क्यू लगता है कि मैं तुम्हारी शर्तों को मान लूंगा।“
लीना ने भी हार नहीं मानी और रेयान से आगे कहा , “इससे हम दोनों को फायदा होगा तो आप मेरी शर्तों से क्यू नही एग्री करेंगे। “
रेयान ने अपनी आइब्रो उठाई और अपनी नजर लीना पर लगातार बनाए रखी जिससे वह लीना की किसी चाल को समझ सके,
लीना ने भी रेयान को खुले दिल से खड़ा होने दिया और तब रेयान धीरे से बोला, “मैं कैसे यकीन कर सकता हूं कि तुम कभी फिर से वैसे ही नहीं बन जाओगी, जैसे पहले थी?”
लीना ने कहा, “मुझे पता है कि कोई शब्द तुम्हें यकीन दिलाने के लिए काफी नहीं होंगे, लेकिन मैं केवल अपने एक्शन से आपको साबित कर सकती हूं।“
मैं केवल तुम्हें कह सकती हूं कि मैं पहले जैसी नहीं बनूंगी बल्कि मैं पहले से भी बिल्कुल अलग बनूंगी जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।
रेयान लीना की बात सुन इस टाइम बहुत अलग महसूस कर रहा था इसलिए रेयान ने डिसाइड किया कि वह लीना एक चांस देगा। इसलिए रेयान लीना की बात से एग्री हो गया।
लीना को जो चाहिए था उसे वो मिल गया। इसलिए उसने मेड को आइसक्रीम लाने को कहकर वह अपने रुम में चली गई‌।
रेयान वहा खडा होकर लीना की सभी छोटी से छोटी हरकतो को देख रहा था। लीना में आए बदलाव को समझ पाने में रेयान को अभी भी प्रोब्लम हो रही थी।
मुझे लगता है कि टाइम आने पर ही मुझे सच पता चलेगा। फिर रेयान कम्पनी चला गया।
लीना आइसक्रीम खाते हुए ऊपर चली गई,
उसने एक लैपटॉप खोला और डिजाइनिंग के लिए एक फेमस वेबसाइट खोजी।
लीना ने सारी तैयारी कर ली थी, बस अगर कोई उसके डिजाइन देख ले और उसके साथ काम करने के लिए तैयार हो जाए। लीना को यहा से निकलने में आसानी होगी।
जब लीना अपनी फ्यूचर की प्लानिंग कर रही थी तब उसका फोन रिंग हुआ। लीना ने फोन उठाया तो उसने contact name पर शायना नाम शो हो रहा था।
शायना असली लीना की best friend है।
शायना असली लीना की स्कूल की फ्रेंड है जब असली लीना को बुली किया जाता था तो शायना असली लीना को हमेशा प्रोटेक्ट करती थी।
शायना असली लीना की सच्ची और इकलौती फ्रेंड है इसलिए लीना उसे इग्नोर नहीं कर सकती थी।
लीना ने फोन पिक किया वह कुछ बोलती की फोन से
चिल्लाने की आवाज आई।
“लीना, तुम कैसी हो मैंने तुम्हें कई बार फोन किया? तुम फोन क्यों नहीं उठाती?”
क्या ऐसा इसलिए है क्योंकि मैंने कहा था कि रेयान आपके प्यार के लायक नहीं है और मैंने उसे डांटा था?! मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मैं तुम्हें दर्द में नहीं देखना चाहती थी।
अब से मैं कभी भी ऐसा कुछ नहीं कहूंगी जिससे तुम्हें बुरा लगे। क्या हम फिर से पहले की तरह रह सकते हैं।
I am so sorry लीना।
शायना की बातचीत सुनकर लीना का दिल खुश हो गया, वह रियल में एक अच्छी फ्रेंड है,
सायना ने हमेशा उसके साथ अच्छा बिहेव किया, उसको हर तरह से प्रोटेक्ट किया।
असली लीना और शायना की फाइट सिर्फ रेयान के कारण हुई थी।
रेयान को एक लड़की पर क्रश था जो रेयान की बचपन की sweetheart थी, रेयान और वह लड़की दोनों बचपन से प्यार में थे, उनके बीच कुछ हुआ था इसलिए वे कुछ टाइम के लिए अलग हो गए थे।
इसी दौरान लीना और रेयान की शादी हो गई।
क्या किस्मत थी कि वही लड़की लीना की सीनियर बन गयी।
लीना ने उस लड़की के साथ कभी कुछ नहीं किया,
यहां तक कि लीना को रेयान और उस लड़की के बीच की स्टोरी भी पता थी।
लेकिन वह लड़की हमेशा लीना की मदद के नाम पर लीना के पास आती थी और हमेशा लीना को परेशानी में डाल देती थी।
जिससे कॉलेज में लीना के बारे में सभी ने ग़लत राय बना ली।
रेयान ने भी अपने मन में लीना के लिए ग़लत राय बना ली ,
रेयान को ये बातें बच्चे के सेफ्टी के लिए रखे उसके‌ bodyguard से पता चली।
रेयान को केवल उस लड़की की परवाह थी, लेकिन लीना की नहीं,
रेयान लीना से केवल यह पूछता था कि , “क्या वह खाना खाती है और क्या उसकी हेल्थ अच्छी है।“
लेकिन भोली-भाली लीना ने सोचा कि यह असल में उस लड़की की नहीं बल्कि उसकी गलती है, क्योंकि वह लड़की उसकी बहुत केयर करती थी,
असली लीना उन लोगों के लिए सोफ्ट काॅनर रखती थी जो उसके प्रोब्लम में होने पर उसकी केयर करते थे।
सायना ने लीना को कई बार warn किया था कि वह उस लड़की पर trust न करे क्योंकि उसे लगता है कि वह लड़की लीना के साथ कोई साजिश रच रही है।
लीना ने शायना की कभी नहीं सुनी बल्कि शायना के साथ लड़ाई कर ली क्योंकि शायना ने लीना से कहा था कि रेयान उसके लायक नहीं है, यही लीना की दुखती रग थी। इसे याद करते हुए लीना ने शांति से फोन पर कहा “मुझे पता है, कि तुम मेरे लिए दुखी हो मैं भी तुमसे माफी मांगती हूं।
फिर लीना ने आगे कहा, “जैसा कि तुमने कहा था कि रेयान मेरे प्यार के लायक नहीं है, इसलिए मैंने उसे छोड़ कर , अपनी लाइफ अपनी तरह जीने का डिसाइड किया है।“
लीना शायना के कुछ बोलने का इन्तजार कर रही थी लेकिन उसे तब तक कोई रियेक्सन नहीं मिला जब तक कि उसने फोन से एक तेज चीख नहीं सुनी “ क्या बकवास है? लीना क्या तुम सच बोल रही हो।“
तुमने सच में रेयान को छोड़ने का डिसाइड किया है ,मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं।हम इसके लिए celebrate क्यू नही करते।
मैंने दिल को छू लेने वाली मुस्कान सुनी।
लीना का दिल तुरंत सोफ्ट हो गया, शायना बहुत cute है”ठीक है, ज्यादा excited मत हो, exam आ रहे हैं, तुम्हारी तैयारी कैसी चल रही है।
तभी लीना ने शायना को कहते सुना “लीना, क्या तुम पार्टी बिगाड़ने वाली बनना बंद नहीं कर सकती , तुम उन भयानक चीजों का जिक्र करके मेरा मूड क्यों खराब कर रही हो, मेरा छोटा सा दिल सूज टूट जाएगा। “
लीना ने एक स्माइल के साथ कहा, “ ठीक है पेपर की अच्छी तैयारी करो, एक बार exams हो जाए तो हम पार्टी के लिए जाएंगे, ठीक है। “
लीना ने शायना की कोई आवाज नहीं सुनी तो उसने कहा, “सायना, सायना क्या हुआ, हैलो “
तभी सायना अपनी हैरानी से बाहर आई और बोली, “लीना, क्या यह सच में तुम हो, तुमने पहली बार मुझसे इतनी फ्रेंडली बात की है, क्या यह हमारी आखिरी कॉल है, क्या तुम मुझे अलविदा कह रही हो, इसीलिए मुझसे अच्छे से बात करना चाहती हो।“ आख़िरी बार “मैंने एक दबी हुई आवाज़ सुनी शायद रोने की
लीना ने आह भरी और शायना को समझाया, “आजकल तुम किस तरह के drama देख रही हो। “
घर पर कुछ हुआ है जब मैं तुम्हें मिलूंगी तो तुम्हें explain करूंगी। ज्यादा मत सोचो
हम बहुत अच्छे से exams देंगे और अपने कॉलेज को एक साथ पूरा करेंगे और हमेशा के लिए हम दोस्त रहेंगे।
सायना ने लीना से कहा “ लीना तुम्हें क्या कुछ हो गया है क्या तुम ठीक हो।
लीना ने शायना से कहा, “मैं ठीक हूं तुम चिंता मत करो।
सायना ने लीना से कहा “ठीक है फिर मैं कॉलेज में तुम्हारा इंतजार करूंगी, आओ और मुझे समझाओ, तुम्हारी बात सुनने के लिए मेरे पास सभी कान हैं , जैसा तुमने कहा था।
शायना ने लीना से कहा, “ अगर तुम मुझे नहीं चाहोगी तो भी मैं हमेशा तुम्हारी दोस्त रहूंगी।“
लीना शायना से बहुत प्रभावित हुई और लीना ने शायना को bye कहा।
सायना ने लीना से , “बाय बाय डार्लिंग” कहकर दोनों ने फोन रख दिया।
उन दोनों को नहीं पता था कि कोई दरवाजे से उनकी बातचीत सुन रहा था।
रेयान sad feeling के साथ दरवाजे पर खड़ा होकर लीना को एकटक देख रहा था।