Hasy ka Tadka - 7 in Hindi Comedy stories by Devaki Ďěvjěěţ Singh books and stories PDF | हास्य का तड़का - 7

Featured Books
  • आखेट महल - 19

    उन्नीस   यह सूचना मिलते ही सारे शहर में हर्ष की लहर दौड़...

  • अपराध ही अपराध - भाग 22

    अध्याय 22   “क्या बोल रहे हैं?” “जिसक...

  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

Categories
Share

हास्य का तड़का - 7

🤑🤑इंसान : भगवान, लड़कियां हमेशा इतनी प्यारी और बीबी इतनी खतरनाक क्यों होती हैं ?🤔

भगवान : क्योंकि लड़कियाँ मैं बनाता हूं
और उन्हें बीवी तुम बनाते हो,

तुम्हारी समस्या तुम ही झेलो
🤪🤪🤪🤪🤪



🤑🤑तितली तीसरी बार ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट देने पहुंची

अफसर : अगर आपके एक तरफ आपका भाई हो दूसरी तरफ आपके पति हो तो आप क्या मारोगी ।
🤔🤔🤔

तितली : पति

अफसर : अरे मैडम ! मैं आपको तीसरी बार बता रहा हूँ कि आप 😡😡
ब्रेक मारोगी .... ब्रेक
🤣🤣🤣🤣🤣🤣



🤑🤑एक्सीडेंट के बाद

अमेरिकन : तुम ठीक हो ?

ब्रिटिश : मुझे माफ़ करना

ऑस्ट्रेलिया : कोई चिंता की बात तो नहीं है ?

जर्मनी : आप ठीक तो हैं ?

इंडिया : अंधा हैं क्या बे...

ढक्कन की तरह चला रहा हैं
अक्ल के दुश्मन , साले
तेरे बाप की रोड हैं क्या ?
बाहर निकल
देख तेरी
कैसे बजाता हूं ...
🤣🤣🤣🤣🤣🤣



🤑🤑एक बुढ़िया बस में हर रोज कन्डक्टर को बादाम दिया करती थी खाने के लिए...
:
एक दिन कन्डक्टर ने पूछा माँ जी आप मुझे रोज बादाम क्यूं देती हैं ????

:
:
क्या करूं बेटा दांत नहीं हैं इतने महंगे बादाम को चूस के फेंक देना अच्छा नहीं लगता।
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣



🤑🤑मम्मी : बेटा ! स्कूल जाओ
.
बच्चा : नहीं जाऊंगा

मम्मी : क्यूँ ??!!
.
बच्चा : जॉब कर लूंगा..

मम्मी : नालायक बेशरम..
KG 2 पढ़ के क्या जॉब
करेगा.. ?? 🤔
बच्चा : KG 1 की लड़कियों को ट्यूशन
पढ़ाऊँगा ..
😁😁😁😁😁😁😁



🤑🤑अंधेरे में एक साया

चुपके चुपके से

मेरे पीछे - पीछे आया

होले - होले से

उसने डराया

डरा के उसने

मुझे तेज भगाया

और मेरे नाजुक

दिल को

200 की स्पीड

में धड़काया

भागते-भागते मैं

थक कर

चूर हो गई

तो जैसे तैसे

हिम्मत कर के

सांसो को थोड़ा

काबु में करके

होले - होले

ड़रते सहमते

जैसे- तैसे

पीछे मुड़ी

तो देखा !

ये कमबख्त तो

हैं मेरा ही साया 🙉🙉

जिसने मुझे

इतना डराया 😏😏

और मेरा बैंड बजाया
🤣🤣🤣🤣🤣🤣



🤑🤑एक मोटी औरत ने चोर पकडा और उस पर बैठ गयी..

फ़िर नौकर से बोली, जा पुलिस को
बुला ला..

नौकर : मेरी चप्पल खो गई हैं
चोर चिल्लाया !"साले मेरी
पहन ले पर जल्दी जा "
😝😝😝😝😝😝😝



🤑🤑दिल तो पागल हैं


🥰शादी के बाद था
🥰वो प्रथम अलगाव
🥰चले थे हमें ट्रेन से
🥰हमारे पति महोदय छोड़ने
🥰उन्हें जाना था पंजाब
🥰और हमें छोड़ना था आगरा
🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀

🥰घरवालों को कर दिया मना
🥰आप न होवे परेशान
🥰हम छोड़ देंगे रास्ते में साथ
🥰आ जाना स्टेशन आप
🥰और ले जाना अपनी बिटिया को साथ
🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀

🥰दिमाग में था तो बस
🥰मजनू की तरह एक बात
🥰बीवी का हो साथ
🥰जो हर घड़ी हर पल हो पास
🥰अब बातें करते करते
🥰लो आ गया स्टेशन पास
💞💞💞💞💞💞💞💞

🥰20 मिनट का था स्टॉपेज
🥰भाई बोले! तुम दोनों करो बात
🥰मैं आता हूँ थोड़ा टहल कर आस-पास
🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀

🥰ट्रेन ने दिया खुलने का सिग्नल
🥰और था यह हमारे बिछड़ने का सिग्नल
🥰हमारे पति महोदय ने
🥰न आव देखा न ताव
🥰न देखा लोगों का जमावड़ा
🥰भरी भीड़ में स्टेशन पर
🥰बिल्कुल एक मजनू की तरह
🥰सरेआम लिया हमें
❤❤कसकर गले लगाए ❤❤
🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀
Happy Hug Day
💞💞💞💞💞💞💞💞💞

🥰कैसे भूल जायें
🥰वो यादगार लम्हा
🥰जिसने दिया हमें
🥰लैला मजनू बनाये
😜😜😜😚😚😜😜😜