Khubsurat Pari - 3 in Hindi Adventure Stories by Wow Mission successful books and stories PDF | खूबसूरत परी - 3

Featured Books
Categories
Share

खूबसूरत परी - 3

रोहन अब वहां अकेला रहता है। मोहिनी के जाने के बाद रोहन खुदको कमज़ोर महसूस करता है, वह वापस अपने घर की ओर चलता ही रहता है कि कुछ ही दूर पर वे सभी बदमाश गुंडे दिख जाते हैं , रोहन पहले तो खुद को उन गुंडों की नजरों से बचाता है और एक पेड़ के पीछे छुप जाता है।
इधर मोहिनी परी अपने पारीलोक को काल परी से आजाद कराने केलिए परीलोक में प्रवेश करने की कोशिश करती है लेकिन वहां परीलोक के चारो तरफ एक बुराई की जादुई सुरक्षा कवच लगा होता है जिसे मोहिनी तोड़ नहीं पाती है। मोहिनी एक गुप्त द्वार से जाती है , पड़ीलोक के अंदर । लेकिन बदकिस्मती से वहां काल परी उसे देख लेती है और काल परी उसे अपने जादू की मदद से एक बड़ा सा पिंजारा में कैद कर देती है। मोहिनी तब भी खुश रहती है। काल परी को समझ नहीं आता है कि आखिर ये खुश क्यों है?
उसे सक हो जाता है कि मोहिनी इतनी आसानी से तो कैद नहीं हो सकती है । क्यों की जब सारे परियों को कैद किया था तब तो ये भाग गई थी। फ़िर इतनी आसानी से कैद कैसे हो गई ? और इसलिए काल परी उससे पूछती है बताओ तुम डरने और रोने माफी मांगने के बजाए मुस्कुरा क्यों रही हो ? बताओ तभी मोहिनी बोलती है मै इसलिए मुस्कुरा रही हूं क्योंकि अब तुम्हारा अंत निश्चित है। मैने अपना काम पूरा कर दिया है । कालपरी कहती है काम कैसा अपना काम बताओ नहीं तो बिजली के झटके लगेंगे। और मोहिनी पर वार करती है। अपनी जादुई दंड की मदद से और मोहिनी को बिजली के झटके लगने लगती है उसे काफ़ी दर्द होता है । वो दर्द से चीखती चिल्लाती रहती है। इधर सारे परियों को पता चल जाता है कि मोहिनी को भी कैद कर लिया गया है। सारे परियां दुखी हो जाती है लेकिन रानी परी दुखी होने,
की बजाए खुश हो जाते हैं ।।
😍😍😊😊
और वो सभी भी कैद थे जादुई बिजली वाली पिंजरों में कोई भी खुद को आजाद नहीं करा सकती थी क्यों की काल परी की शक्ति काफी ज्याद खतरनाक और ताकतवर थी। उस पिंजरे में कोई भी अच्छी परी का जादू काम नहीं कर सकता था। ।
पूरे परीलोक पर ऐसा जादुई कवच लगाई हुई है। की किसी भी अच्छी परी का जादू काम नहीं करे।
इधर मोहिनी को काल परी ने बहुत सताई और बहुत जुल्म की, तब मोहिनी परी बोलती है जितना सताना है सतालो कालपरी क्यों कि अब तुम्हारी खेल खत्म होने वाली है। क्यों कि जल्दी ही आ रहा है हम सबका रक्षक , योद्धाओं का योद्धा वीरों का वीर सर्व शक्तिशाली महावीर । 🤯🤯😱💪💪
इधर रोहन पेड़ के पीछे छुप कर देखता रहता है,, वह देखता है कि वे सभी गुंडे दो और मासूम लड़की को किडनैप करके ले आता रहता है। यह देख वीर को बहुत गुस्सा आता है 💪😡💪😬
लेकिन वो कर भी क्या सकता था । उन गुंडों से अकेले कैसे लड़ता,, उन गुंडों ने उन दोनो लड़की को वहीं बांध दिया जहां वीर को बांधा था,, लेकिन वीर को वहां नहीं दिखकर वे सभी बहुत गुस्से होते हैं । और वो सभी वीर को खोजने लगते हैं। वीर खुद को कैसे भी करके बचाए रहता है ,, और उन बदमाश गुंडों के जाते ही वीर उन बच्चों के पास जाता है। और उन्हें कैसे भी करके जागते हैं लेकिन बच्चे नहीं जागते हैं। तो वीर सोचता है कि इन्हें भी मेरी तरह बेहोश करके लाया गया है। हमे उन गुंडों को कैसे भी करके रोकना होगा। लेकिन इससे पहले कि वो सभी बदमाश यहां अजाए हमें इन्हें छुपा देना होगा। वीर पास में ही एक घने जंगलों में दोनो को बारी बारी छुपा देता है। फिर वो गुंडे जब वहां पहुंचते। हैं तो वहां एक भी बच्चा नहीं दिखता है यह देख वो सभी गुस्से से आग बबूला हो गाए। पहले वो लड़का गायब हुआ और अब ये दोनो लड़की।😡💪 अगर ऐसा ही चलता रहा तो हम बॉस को क्या जवाब देंगे। उन्हें 10 बच्चे चाहिए किसी भी हाल में।
और ये सब कर कौन रहा है। सभी गुंडे आपस में, बातें करते हुए उनमे से एक बोलता है हो न हो ये उस बच्चे का काम है उसी ने सबको आजाद कराया होगा।। फ़िर सभी बदमाशों ने बोला हां ये हो सकता है। अगर ये सब उस बच्चे का किया धरा है तो पहले उसे पकड़ना होगा
वीर ये सब सुनता रहता है अब वो जल्दी जल्दी उन बच्चों को नींद से जागता है। काफी देर हो चुकी थी बेहोशी के दावा का अशर भी कम हो चुका था। सभी गुंडे आस पास ढूंढ ही रहे थे। की तभी आवाज आया चिलाने का बचाओ बचाओ।
क्यों की वो दोनों लड़कियां कैसे ही जगती है शोर मचा देती है । काफी डरी रहती है लेकिन इससे पहले वीर उन्हे चुप कराता अगले ही पल गुंडे वाहन पहुंच जाते हैं। वीर के गला पर चाकू रख देते हैं। ? सभी
क्या होगा आगे.....
Kya vir ko mardenge
Akhir Mohini or Rani pari muskura kyu rahi thi ...kya hoga aage jaanne Keliye padhte rahiye khubsurat pari 😍😍 part4 coming soon 😊☺️

To doston kaisi lagi
Kahani

Aap hame jitna jada support karenge kahani ka next episode utna hi jaldi aayega...
Thank you ☺️😋