अध्याय 6
गज्जू- रितु घर नहीं चलना क्या ट्रेन मिश हो जायेगी
रितु- नहीं यार हमने अभी तक यह टाउन ठीक से देखा भी नहीं है और लारा भी उदास हो गयी है हम अभी कुछ दिन रुकने वाले हैं
आदित्य- सच में!! मैंने भी कभी टाउन नहीं घूमा है
रितु- हम चलेंगे कल पूरा टाउन देखने
लारा- क्या प्लानिंग चल रही है मेरे बिना
रितु- लो लारा भी आ गयी
गज्जू- ( वो तो मुझे पता है रितु क्युं रुक रही है लेकिन अरविंद अभी भी अनु को मिश कर रहा है उसके चेहरे से मानो जैसे मुशकुराहट ही चली गयी है क्या ऐसे में हमारा घूमने फिरने जाना सही भी है )
रात का समय
सभी सो जाते हैं लेकिन विद्युत अभी जगा हुआ है और खुले आसमान के नीचे बैठकर तारे देख रहा होता है और अरविन्द विद्युत की बातें सुन रहा होता है
विद्युत- मैंने आखिर इतने सालों की मेहनत के बाद आदि को ठीक कर ही दिया मेरा मकसद पुरा हुआ अब मुझे इस लैब को हमेशा के लिए बंद कर देना चाहिए या जला देना चाहिए मुझे अब खुद को भी खत्म कर देना चाहिए आखिर मैं ही तो वो गुनहगार हूँ जिसकी गलती की सजा दुनिया ने भुगती थी |
मैं और मेरे साथी दूसरी दुनिया का रास्ता खोल रहे थे और उसी दौरान हमने हमारी जिंदगी की सबसे बङी भूल की "द टूथ ओफ डेविल" को इस दुनिया में लाकर | सरकारी एजेंट हमें मारने आ गये टूथ को मैंने एक बच्ची को दे दिया और मैं अपनी जान बचाने के लिए लैब की टाइम मशीन से समय में आगे आ गया जहाँ मुझे आदि मिला
अरविन्द- (गुस्से से विद्युत के पास जाते हुए) फिर तुमने उस शैतान को पाला और उसकी कीमत मेरी अनु को चुकानी पङी...
कहते हुए अरविन्द ने विद्युत के सीने में खंजर भोंक दिया विद्युत जमीन पर गिर पङा
विद्युत- ... हाँ मैं तुम्हारा गुनहगार हूँ..... लेकिन इसमें उस...बच्चे की कोई गलती नही है...
अरविन्द अपने कोट से वह बोक्स निकालता है जिसमें टूथ ओफ डेविल रखा था
विद्युत- .....ये तुम क्या...क्या ... कर रहे हो.....
अरविंद उस टूथ को निगल लेता है
अरविंद- तुम झूठ बोल रहे थे ये वो ताकत थी जिसे तुम्हारी टीम हाशिल करना चाहती थी लेकिन तुमने सरकारी एजेंट्स को रिपोर्ट करी ताकि तुम्हारी टीम पकङी जाये तुमने उस बच्ची को वो टूथ दिया क्योंकि तुम उसे उस समय निगलने की हालत में नहीं थे तुम बीमार थे और एजेंट्स से बचने के लिए तुमने टाइम ट्रैवल किया लेकिन तुम कुछ ज्यादा ही आगे आ गये फिर तुम्हें वो बच्चा मिला जिसने फिर तुम्हें बदल दिया
विद्युत- तुमने मेरी डायरी पढी.......
अरविंद का शरीर हैवान जैसा होने लगता है लेकिन वह उस पर काबू कर लेता है और खंजर पर जोर से पैर मारता है
इससे विद्युत की चीख निकल जाती है
इससे सब की नींद खुल जाती है
लारा- ये तो सर की आवाज है
सब भागते हुए वहाँ पहुँच जाते हैं अरविंद विद्युत को मारने ही वाला होता है कि लारा ट्रांसफोर्म हो जाती है और एक चमगादड़ जैसे बीस्ट में बदल जाती है तेजी से उङते हुए विद्युत को बचा लेती है
रितु- ये क्या है!!!
आदित्य- लारा इस दुनिया की नहीं है वह उस हार्ट के साथ ही यहाँ आयी थी
गज्जू अरविंद के पास जाता है और पूछता है
गज्जू- ये तुम क्या कर रहे हो ये सब करने से अनु वापिस नहीं आने वाली!!!
अरविंद को गुस्सा आ जाता है और वह उसका सिर फोङ डालता है
लारा- रितु जल्दी से आदित्य को लेकर निकलो यहाँ से ये अब होश में नहीं है!!!!
वे दोनों भागते हैं लेकिन अरविंद आदित्य को पकङ लेता है
रितु- अरविंद प्लीज छोड़ दो उसे
अरविंद- तुम भूल गयी यही वो शैतान है जिसने अनु को मारा था
रितु- नहीं तुम गलत हो , आदि उस समय शैतानी दांत के वश में था ये इसकी गलती नहीं है
अरविंद- इसे अब मरना होगा मैं इसे वैसे ही मारूंगा जैसे इसने अनु को मारा था
रितु- नहीं!!!! , मैं एक कदम भी हिल नहीं पा रही हूँ ये कैसी ताकत है
लारा उसको रोकने के लिए उसके सिर पर हथोड़े से वार करती है लेकिन अरविंद को उससे ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचता
बाद में अरविंद लारा को दीवार पर दे मारता है जिससे वह बेहोश हो जाती है
मौका पाकर रितु और आदित्य वहाँ से निकल कर लैब में आ कर छुप जाते हैं लेकिन अरविंद उनको वहाँ भांप लेता है और लैब में घुस आता है
रितु और आदित्य उस पर कैमिकल्स फेंकते हैं जिससे उसकी चमङी जल जाती है
गुस्से से आग बबूला होकर अरविंद का शरीर बङा हो जाता है और वह एक शैतान में तकदील हो जाता है वह उन दोनों का गला पकङ लेता है और कसने लगता है
तभी पीछे से विद्युत आता है और अरविंद पर पेट्रोल डालकर आग लगा देता है वह उन दोनों को दूर फेंक देता है और चिल्लाने लगता है
लैब में आग लग जाती है और दरवाजा ब्लॉक हो जाता है
विद्युत अरविंद के साथ लङ रहा होता है और वह उन दोनों को टाइम मशीन के बारे में बताते हुए वहाँ से निकलने के लिए कहता है
आदित्य- लेकिन हम आपको यहाँ अकेला छोङकर नहीं जा सकते
विद्युत- आदि!!! और कोई रास्ता नहीं है तुम्हें जाना ही होगा
रितु और आदित्य जल्दी से टाइम मशीन तक पहुँचकर उसमें एमरजैंसी बटन दबा देते हैं , टाइम मशीन चलने लगती है और
वहाँ से गायब हो जाती है!!!
अध्याय 6
समाप्त