Meri Kahaani Prem ki Aadi Aadi - 2 in Hindi Love Stories by Roshan baiplawat books and stories PDF | मेरी कहानी प्रेम कि आदि आदि - 2

Featured Books
Categories
Share

मेरी कहानी प्रेम कि आदि आदि - 2

कहानी वहा से ही शुरू करते हैं जहां से हमने छोडी थी
अगर आपने हमारा फर्स्ट भाग नहीं देखा तो वह पढ़ले।
ताकि आप को सब कुछ समझ आ जाए।

फर्स्ट भाग में हमने देखा कि किस तरह हमारे प्यार की शुरुआत हुई थी।
11th पास करके मैं 12th में आ गया था।
उसने 10th में हमारी पूरी स्कूल में टॉप किया था।
फिर कुछ दिनों में हमारे बीच बातें शुरू होने लगती हैं हम स्कूल टाइम में घूमने जाते थे क्लास बंद करके अंजलि के बारे में मेरे सारे घर वालों को पता चल चुका था।
क्योंकि उस ही स्कू
ल में मेरे छोटे भाई बहन भी पढ़ते थे

तो उन्होंने सारे घर वलों को बता दिया
लेकिन मेरा छोटा भाई मुझे हमेशा सपोर्ट करता था।
उसका नाम राहुल था
लेकिन घर वालों ने मुझसे कुछ नहीं कहा। और ऐसे
ही 12th के अंत में आते-आते में एक दन अंजलि
के घर पर चला गया उससे मिलने के लिए।

और यहीं से वह मु
झसे दूर होती चली गई।

यहां पर हुआ यह था।
की अंजलि के घर के पास एक लड़की रहा करती थी
उसका नाम नीला था ।
और उसको भी हमारे बारे में पता चल चुका था
उसने अंजलि की मम्मी को बता दिया। जब मैं अंजलि से मिलने गया तो मेरे साथ मेरा दोस्त भी गया था।
उसको हम c.m बुलाते थे
और जब अंजलि मुझसे मिलने आई। तो उसके पीछे ही उसकी मम्मी भी आ रही थी।
हम दोनों वहां खड़े थ
उसकी मम्मी आते ही मुझे डांट लगाने लग गई।
गांव के सभी लोग वहां इकट्ठे हो गए थे।
यह सब देखकर मेरा दोस्त भी उसकी मम्मी से बिडने लग गया।
1 घंटे तक बहस करने के बाद हम दोनों घर आ गए।
हमारे घर वालों को भी सब कुछ पता चल चुका था।
घर वालों ने हमें अच्छी तरह से धोया।
और हमें अलग-अलग कॉलेज में दाखिला दिला दिया।मेरा दोस्त प्राइवेट कॉलेज में चला गया था।
और मुझे सरकारी कॉलेज मिल चुकी थी।
फिर उसके एक साल तक मुझे अंजलि नहीं दिखी।
फर्स्ट सेमेस्टर खत्म होने के बाद मुझे पता चला। की अंजलि ने अपना एडमिशन भी मेरे दोस्त की कॉलेज में ही ले लिया था
वह रोज घर से अप डाउन करती थी और मैं हॉस्टल में रहा करता था
जब मुझे पता चला कि वह घर से अप डाउन करती है तो मैं भी हॉस्टल छोड़कर घर से ही आना शुरू कर दिया है
और २सेमेस्टर में उसके साथ ही बस में आया करता था ।
लेकिन उसने अभी तक मुझसे बात नहीं की थी
मैं उसके पीछे-पीछे उसकी कॉलेज तक जाता था
कई दफा तो उसकी क्लास में चला जाता था
लेकिन वह मुझसे बात नहीं कर रही थी मैंने उसे मनाने की बहुत कोशिश की।
3 साल गुजरने के बाद भी उसने मुझसे साफ मना कर दिया।
और बोला कि अगर मैं उसके पीछे गया तो वह पढ़ाई छोड़ देगी।
उसका सपना एक सरकारी टीचर बनने का था
मेरे दोस्तों ने भी उसको मनाने की कोशिश की थी।
इसके चलते में सेकंड सेमेस्टर में भी फेल हो गया था।
और घर वालो से भी डाट सुननी पड़ रही थी।
फिर मैंने सोचा कि अगर वह BF नहीं बनना चाहती तो कोई बात नहीं उसे अपनी जिंदगी जीने का पूरा हक है
मैंने वह कॉलेज छोड़कर उससे 110 किलोमीटर आगे शहर में कॉलेज एडमिशन ले लिया था।
वहां पर मेरी कुछ नए दोस्त बने।
लेकिन अंजलि की कमी मुझमें कहीं ना कहीं छुपी रहती थी
लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई
और इसके चलते मुझे शायरी लिखने की आदत हो गई
और मैंने अपने नाम से एक चैनल बनाया
( you tube Roshan baiplawat sad shayari)

(Insta roshan baiplawat)

मैं इस तरह से अपनी जिंदगी गुजारने लगा।
लेकिन एक दिन मुझे अपने पुराने दोस्तों ने कहा की थर्ड सेमेस्टर में अंजलि ने Bf बना लिया।
फिर से 1 साल बाद में उसके सामने गया
तो उसने मुझे पहचानने से इनकार कर दिया।
और फिर से मैं अंदर से पूरी तरह टूट चुका था।
कई महीनो के बाद फिर मेरे दोस्त ने मुझे राजस्थान के जयपुर जिले में कोचिंग के लिए भेज दिया।
मैं जयपुर में आ तो गया लेकिन उसकी यादें मुझमे अब भी खटकती रहती है
और में इन शायरियों के सहारे अपना दुख प्रकट कर देता हु।
फिल्मों में प्यार होने के बाद कैसे भी करके लड़का लड़की एक हो ही जाते है।
लेकिन रियलटी में नहीं हो पाते
फिर उनको अपनी जान गंवानी पड़ती है

प्यार होने से पहले सोचता था कि लोग फांसी से क्यों लटक जाते थे। लेकिन जब खुद पर गुजरी तो पता चला। कि वो क्यों लटक जाते थे।

।। दिया जो जख्म मैं तुझे याद रखुगा।🙁
तुझे भूल जाऊं लेकिन तेरी तस्वीर को साथ रखुगा😓 ।
तू बेशक चली गई किसी और के साथ।💔
लेकिन मैं हमेशा तुझसे प्यार करता रहूंगा❣️।।


??????