The Author Wow Mission successful Follow Current Read खूबसूरत परी - 1 By Wow Mission successful Hindi Adventure Stories Share Facebook Twitter Whatsapp Featured Books अनोखा विवाह - 10 सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट... मंजिले - भाग 13 -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ... I Hate Love - 6 फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर... मोमल : डायरी की गहराई - 47 पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती... इश्क दा मारा - 38 रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है... Categories Short Stories Spiritual Stories Fiction Stories Motivational Stories Classic Stories Children Stories Comedy stories Magazine Poems Travel stories Women Focused Drama Love Stories Detective stories Moral Stories Adventure Stories Human Science Philosophy Health Biography Cooking Recipe Letter Horror Stories Film Reviews Mythological Stories Book Reviews Thriller Science-Fiction Business Sports Animals Astrology Science Anything Crime Stories Novel by Wow Mission successful in Hindi Adventure Stories Total Episodes : 3 Share खूबसूरत परी - 1 (3) 2.4k 6.5k रोहन नाम का एक लड़का जंगल में जा रहा था।वहां वह खूब घूमता है,और शाम को वह जब घर लौटता है। तो उसे रास्ते में एक प्यारा सा बॉक्स मिलता है वह उस बॉक्स को जब खोलता है तो वह देख कर हैरान हो जाता है ।🤯😲 वह देखता है की उस बॉक्स के अंडर एक डरावना रिंग होता है। वह दर के मारे उस रिंग को वहीं फेंक देता है और वहां से भाग जाता है 🏃🏃जब वह घर आता है,तो चुप चाप आकर सो जाता है। फ़िर अगली सुबह जब वो स्कूल को जाता है तो ,कुछ गुंडे उसके पीछे पर जाते हैं। और मौका मिलते ही, सभी बदमाश गुंडे रोहन को पकड़ लेते हैं।🤐🤫😱 और उसे एक जंगल में ले जाते हैं। जंगल में रोहन देखता है की वह रिंग उसे फिट दिखाई दिया । जो उसने उस दिन फेक कर भाग आया था।😠😒 अब रोहन कुछ सोच पाता की उससे पहले उन बदमाशों ने रोहन को रस्सी की सहायता से ,एक पेड़ में बंध दिए।रोहन रोता है चिल्लाता है, मदद केलिए पुकारता है पर उसकी आवाज़ कोई नहीं सुनता है। और सभी गुंडे वहां से ये कहते हुए चले जाते हैं।की मूर्ख बच्चे यहां तुम्हारी मदद करने को कोई नहीं आयेग ।😂😅😁और सभी हंसते हुए और बच्चों को बंदी बनाने चले जाते हैं।तभी रोहन चुप चाप बे उम्मीद पेड़ों से बंधा रो रहा होता है की, उसे एक आवाज़ सुनाई देती है। रोहन डरो मत मैं रींग में से बोल रही हूं। तुम मुझे अपनी उंगली में पहन लो मैं तुम्हे बचा लूंगी।😍यह सुनकर रोहन दर जाता है लेकिन अब उसके पास बचने का कोई और रास्ता भी नहीं था। वो कहते हैं न मरता क्या न कर्ता,आखिर रोहन डरते डरते उस अंगूठी की और अपनी उंगली बढ़ाता है, तभी वह डरवाना अंगूठी हवा में उर्रते हुए उसकी उंगली में आ जाता है। जैसे ही रोहन के उंगली में वो रिंग आता है।। रोहन को उसकी ऊंगली में जलन होना लगता है।ऐसा लगता है जैसे उसकी ऊंगली जल रहा हो, वो जलन को बर्दाश्त नहीं कर पाता है।😰😓 और जैसे ही उस रिंग को उतारने की कोशिश करता है, उसमे से धुंवा निकलने लगता है। और उसमे से एक बहुत ही सुंदर परी निकलती है 😍💝 रोहन इतनी खुबशुरत परी देख कर वो खुद को भूल जाता है कि उसे उस जंगल से निकल कर 10वीं कक्षा का परीक्षा देने जाना है,😴🤔 तभी वो सुंदर परी निकलती है और रोहन को उसके कैद से आजाद कर देती है। रोहन खुश हो जाता है, वो पुछता है, तुम कौन हो 🤔वो बोलती है, 😍 मैं पड़ीलोक की महारानी पड़ी की बेटी मोहिनी परी हूं, मुझे एक जादूर सैतान ने मेरे ही रिंग में कैद कर दिया था।,🥺😟 लेकिन तुमने मुझे आजाद कर दिया 😍😁 बोलो तुम क्या चाहते हो मैं तुम्हारी 3 wish पूरी कर सकती हूं। रोहन को मोहिनी बहुत पसंद थी उसने एक ही विश मांगा की मेरी पहली विश है की तुम हमेशा मेरे साथ रहो 😍🤭 क्यूं की रोहन उसे खोना नहीं चाहता था अब आगे,,,,,,,,,,,,, Part2 coming soon 🙌👍👍 Hello doston to apko kahani kaisi lagi.Agar pasand ayi to hame support KarenPart2 jald hi lekar aarahe h Thank you 😌🙂❤️💕 › Next Chapter खूबसूरत परी - 2 Download Our App