Ishq Hona hi tha - 6 in Hindi Love Stories by Kanha ni Meera books and stories PDF | इश्क़ होना ही था - 6

Featured Books
  • My Wife is Student ? - 25

    वो दोनो जैसे ही अंडर जाते हैं.. वैसे ही हैरान हो जाते है ......

  • एग्जाम ड्यूटी - 3

    दूसरे दिन की परीक्षा: जिम्मेदारी और लापरवाही का द्वंद्वपरीक्...

  • आई कैन सी यू - 52

    अब तक कहानी में हम ने देखा के लूसी को बड़ी मुश्किल से बचाया...

  • All We Imagine As Light - Film Review

                           फिल्म रिव्यु  All We Imagine As Light...

  • दर्द दिलों के - 12

    तो हमने अभी तक देखा धनंजय और शेर सिंह अपने रुतबे को बचाने के...

Categories
Share

इश्क़ होना ही था - 6

**"ओम नमः शिवाय**


** इश्क़ होना ही था part-6 **

अभी तक हमने देखा की मिताली अक्षत के रूम में जाकर उसे जगती है और बहोत कोशिश के बाद जब मिताली दिया का नाम लेती है तो अक्षत उठ जाता है और जल्दी से तैयार होने के लिए चला जाता है...

मिताली अक्षत के रूम से निकल कर आपने रूम में आ जाती है जहा दिया और अहाना मस्ती कर रही थी...

मिताली भी आकर उनमे जुड़ जाती है और थोड़ी देर बाद अक्षत वहा आ जाता है...

" वो आ गया...? "

अक्षत मिताली को बोलता है...

" नहीं अभी तक तो वो नहीं आया... "

मिताली बोलती है...

" अच्छा हुआ तुम आ गए...

अब जाओ तुम और दिया को जाना है... "

मिताली बोलती है...

" चलो दिया हम दोनों संगीत की तैयारी करने जाते है... "

अक्षत बोलता है और दिया उसके साथ चली जाती है...

मिताली और अहाना वहा दूसरे कामो में लग जाते है...

मिताली सोचती है की वो अक्षत और दिया को साथ में डान्स करवाना चाहती थी और इसी लिए वो सोच रही थी की क्या करे जिससे वो दिया को अक्षत के साथ डांस करने के लिए मना सके...

वह इस विचार में ही खो जाती है, फिर उसे एक आईडिया आता है, जिसमें वह अक्षत के पास जाती है,जहा अक्षत और दिया संगीत की तैयारी कर रहे थे...

मिताली अक्षत को बुलाती है और धीरे से कुछ कहने लगती है...

मिताली की बात सुन कर अक्षत के फेस पर भी एक स्माइल आ जाती है...

" अब तुम जाओ और पहले ये काम करना... "

मिताली बोलती है और वहा से चली जाती है...

अक्षत दिया को थोड़ी देर में आता है, कह कर वहा से चला जाता है...

अक्षत सीधे डांस सिखाने वाले शिक्षक के पास जाता है, और वह उसे कुच समझाने लगता है...

अक्षत फिर दिया के पास आ जाता है और दोनों काम करने लगते है...

थोड़ी देर बाद दोनों सारी तैयारी करने के बाद मिताली के पास जाते हैऔर वह सब किस गाने में डांस करेंगे वो सोच रहे थे...

सभी बात ही कर रहे थे तभी वहा एक लड़का आता है और मिताली के आँखों पर पीछे से हाथ रखता है...

" शिव भाई मुझे पता है आप ही हो... "

मिताली बोलती है...

" तुम हर बार कैसे पता चल जाता है... "

शिव मिताली के सामने आ जाता है और बोलता है...

" जाओ मुझे आपसे कोई बात नहीं करनी है कोई अपनी बहन की सादी में इतना देर से आता है... "

मिताली आपने मुँह फुला कर बोलती है...

" अरे मीतू तुम मुझे कुछ मत कहो , तुम अक्षत से ही पूछो वो तो खुद यहाँ आ गया और मुझे काम के लिए बहार भेज दिया... "

शिव मिताली के सामने अपने कान पकड़कर बोलता है...

" हा चलो अब जल्दी आप जाकर फ्रेश हो जाओ और सबको थोड़ी देर में डांस की प्रैक्टिस करने के लिए जाना है... "

मिताली बोलती है...

" चल भाई मेरे साथ... "

अक्षत बोलता है और वो दोनों भाई आपने रूम में जाते है...

( आज जुड़ने वाला एक नया पात्र जिसका नाम शिव है और वह मिताली के बुआ का बेटा है...

अक्षत और शिव दोनों हैदराबाद में रहते है और मिल कर आपने बिज़नस करते है...

शिव जो कुछ काम से आने में थोड़ा लेट हो गया... )

*****

शिव और अक्षत आपने रूम में बैठ कर बात कर रहे थे तभी अक्षत के फोन की रिंग बजती है...

अक्षत फोन उठाता है और बात करने के बाद शिव के पास आ जाता है...

" चली डांस टीचर का कॉल आया था और वो हमे डांस की प्रैक्टिस करने के लिए बुलाया है... "

अक्षत बोलता है और दोनों वहा से चले जाते है...

अक्षत ने पहले ही मिताली को बोल दिया था सब को वहा आने के लिए...

उन दोनों के वहा पोछते है सब लोग भी वहा आ जाते है...

डांस टीचर जिनका नाम आरुष है जो सभी की राह देख रहा था...

" सभी कपल में आइए.... "
आरुष बोलता है....

आरुष के बोलने से सब कपल में आ जाते है अभी सिर्फ चार लोग ही बाकी थे....अहाना, दिया, शिव, और अक्षत...

अक्षत जो दिया के पास जाने ही लगता है तभी शिव उसके पास चला जाता है और उसे दिया के पास देख कर, अक्षत वही रुक जाता है...

शिव जब मिताली के घर पर आता है तो उसने कई बात दिया को भी देखाथा...

दिया एक दिन कही जा रही थी और वहा रस्ते में ही उसकी एक्टिवा बगड़ी जाती है, जब वहां से शिव गुजरता है, वह दिया को देखकर उसके पास जाता है...

" Hi, तुम दिया होना , मिताली की दोस्त...? "
शिव दिया के साथ जाकर बोलता है...

"हां, पर तुम कौन हो...."
दिया बोलती है.....

" मैं मिताली का भाई हूं....शिव....
तुम्हारी एक्टिवा में क्या हुआ... "
शिव बोलता है......

" पता नहीं में कब से कोशिश कर रही हु पर कब से चालू ही नहीं हो रही..... "
दिया बोलती है....

शिव एक्टिवा चालु करवा नी कोशीस करता है, थोडी वार बाद चालु हो जाती है...

" thank you शिव ... "

दिया बोलती है और दोनों वहा से चले जाते है...

बस इस प्रकार दिया और शिव की पहली मुलाकात हुई होती है....

"Hello...दिया कैसी हो...? मुझे पहचाना ...?"
शिवदिया के पास जा कर बोलता हैं...

"बस मैं तो मस्त हूँ... और तुम कब आये...? मुझे तो तुम्हें पहचान लिया है... और इतना लेट कैसे हो गया तुम्हे...?"
दिया बोलती है...

"थोड़ा काम था वह पूरा करने में ही लेट हो गया..."
शिव बोलते हैं...

अक्षत जो उन दोनों को ही देख रहा था और यह सोच रहा था की ये दोनों एक दूसरे को कैसे जानते है...

" क्या तुम मेरे साथ डांस करोगी...? "

शिव बोलता है...

" क्या अक्षत और दिया दोनों साथ में डांस कर पाएंगे...? "
" दिया अगर शिव के साथ डांस करने के लिए चली गई तो ...? "

"इस सब में मिताली कुछ कर पायेगी ...? "

ये जाने के लिए बने रहिये मेरे साथ....

इश्क़ होना ही था....
अगर मेरी कहानी आपको पसंद आये तो मुझे कमेन्ट कर के जरूर बताना...

इश्क़ होना ही था का part-7 आपके सामने 7 October को आ जायेगा...