My Soul Lady - 44 in Hindi Love Stories by Iffat fatma books and stories PDF | My Soul Lady - 44

Featured Books
Categories
Share

My Soul Lady - 44

सारा के बेहोश होने से सना और आर्यन दोनों ही परेशान हो गए थे और आर्यन ने उसके चेहरे पर थपथपाते हुए कहा , , , " हे सारा क्या हुआ तुम्हें देखो मैंने छोड़ दिया तुम्हारी बहन को अब यह सब नाटक करने की जरूरत नहीं है , , , " पर सारा होश में नहीं आ रही थी…… तभी सना ने उसे उठाते हुए कहा , , दी उठो व्हाट हैपेंड आपको यह क्या हुआ अचानक से उसने चिंता जताते हुए , किसी को कॉल किया और कहा , हे वेद डॉक्टर लेकर जल्दी घर पहुंचो , दी को कुछ हो गया है मैं अभी घर पहुंचती हूं उसने चिल्लाते हुए कहा , , , ,






लेकिन तभी आर्यन ने उससे फोन छीनते हुए गुस्से से चिल्लाते हुए कहा , , , जो भी हो तुम सुनो डॉक्टर लेकर ओबरॉय मेंशन पहुंचाओ अभी सारा यही है…. आर्यन ने कहा और फोन कटकर सारा को अपने बाहों में उठा लिया और उसे कमरे की तरफ ले जाने लगा पर सना गुस्से में उसके पीछे सारा को आर्यन से छुड़ाने के लिए जाने लगी तभी अखिल ने उसे पीछे से अपनी हाथों के घेरे में उसे फंसा लिया और उसे शांत कराते हुए कहा…..मिस खान गुस्सा कंट्रोल करो क्योंकि अभी डॉक्टर कहीं भी आए उससे कोई भी लेना देना नहीं है इलाज तुम्हारी बहन का ही होना है……





अच्छा पहले तो तुम मुझे छोड़ो तुम्हारे भाई का मैं रत्ती भर भी भरोसा नहीं कर सकती क्या पता यहां से उठाकर गायब हो जाए मेरी दी को , उसने गुस्से में कहा और अच्छे से छूटकर आर्यन के पीछे गई…..




कुछ समय बाद डॉक्टर सारा को चेक कर रहे थे और सना , आर्यन और अखिल बाहर खड़े थे….. क्योंकि वेद ने डॉक्टर को तो भेज दिया था पर वह नहीं आ पाया था क्योंकि उसे स्वाति को छोड़ने घर जाना था और तभी सना ने अपनी गर्दन को छुआ और मन में खुद से कहा , , , आज ना सही क्योंकि मेरी शक्तियां मेरे पास नहीं है पर जल्द ही तुम लोग मरोगे आखिरकार बुरा का अंजाम बुरा ही होता है और तुम लोगों ने तो , मेरे इतने समझाने के बावजूद मुझ पर हमला किया , मेरी दी को कैद करने की बात कही…..यह सब सोचना ही बुराई की निशानी है जिसके लिए सना ना सही माया तुम लोगों को सजा जरूर देगी वह भी अपने हाथों से उसने आर्यन को घूरते हुए कहा…..





तभी डॉक्टर कमरे से बाहर आई और उन्होंने थोड़ा गुस्से में पूछा , अखिर इसके पति कौन है , आर्यन कुछ कहता उससे पहले सना ने कहा , कोई नहीं कुछ दिन पहले ही उनका डिवोर्स हो गया है ,





तब तो बिल्कुल सही हुआ है , ऐसे जालिम के साथ रहने से अच्छा है कि दोनों अलग ही रहे , डॉक्टर ने सना को देखते हुए कहा , लेकिन उसे नहीं पता था कि आर्यन उसे ही गुस्से में घूर रहा है ,




हा वो तो है पर मेरी दी को क्या हुआ है ये तो मुझे बताइए सना ने परेशान होते हुए कहा , , , , सॉरी जी वो उनके शरीर के निशानों को देख कर मुझे थोड़ा गुस्सा आ गया था , उनका डिवोर्स हो गया है तब तो यह बात उनके लिए थोड़ा परेशानी की है डॉक्टर ने कहा……



हम देख लेंगे क्या सही है क्या गलत अब आप बोलेंगी सना ने गुस्से में चिल्लाते हुए कहा , , , , वो आपकी दी , she is pregnant.....




यह सुनते ही कुछ समय के लिए वहां सन्नाटा ही छा गया , " Than abort the child " , तभी एक गुस्से भरी आवाज वहा गूंज गई , जो कि किसी और की नहीं सना की थी और आर्यन , अखिल के साथ वो डॉक्टर भी उसे हैरानी से देखने लगा ,


क्या दिमाग ठिकाने पर है कि नहीं तुम्हारा , आर्यन ने गुस्से में कहा ,



तुम्हें क्य़ा मुझे देख कर लाग रहा है कि मैं मजाक करने वालों में से हू सना ने गुस्से में कहा,



लेकिन तुम्हें पता है ना तुम एक बच्चे को मारने का कह रही हो अखिल ने उससे हैरानी से पूछा ,




हा पर एक बच्चे को नहीं एक शैतान को जो कि बिल्कुल तुम लोग कि तरह होगा और क्या पता आगे चलके तुम जैसा किसी लड़की की जिंदगी बर्बाद करदे सना ने गुस्से में कहा ,




तुम्हें देख कर लग रहा है तुम ऐसे मानने वालों में से नहीं हो , अब तो तुम अपनी बहन से कभी नहीं मिल पाओगी आर्यन ने गुस्से में कहा और सना के साथ साथ उस डॉक्टर को भी वहां से गायब कर दिया ,




कुछ देर बाद जब सना होश में आयी तो वो अपने घर में थी औऱ उसे आर्यन पर बहुत गुस्सा आ रहा था , तुम मुझे वापस भेज दोगे तो मैं क्या तुम तक पहुंच नहीं सकती , मैं आ रही हू अपनी दी को लेने , इतना कहकर वो घर से बाहर निकल गई ,




जब सना , ओबेरॉय मेशन पहुची तो वो अंदर जा नहीं पा रही थी , आपने जादू का इस्तेमाल किया है ना तुमने मुझे रोकने के लिए ताकि मैं अंदर ना आ पाउ , , , लेकिन मुझे यह पता है कि इस जादू को कैसे तोड़ना है इतना कहकर वो वहा से चली गई ,




ओबेरॉय मेशन में , , , ,


आर्यन स्टडी रूम में बैठा था , और तभी अखिल उसके पास आया , क्या हुआ भाई आप सारा के पास क्यु नहीं गए , अखिर कार अब आपके मकसद पूरा जो होने वाला है , कुछ ही महीने में उसने गंभीर स्वर में कहा , ,



हा अखिल , पर मैं नहीं जाना चाहता उसके पास जा कर भी अब क्या करूंगा कुछ ही महीने की बात है वो वैसे भी मारी जाएगी और मेरा बच्चा उसे एक हफ्ते तक होश में आने नहीं देगा , उसने कुछ सोचते हुए कहा ,



यह तो मैं समझ गया कि सारा को एक हफ्ते बाद होश आएगा , पर इतने सोच में क्यु गुम हो...




मैं सना का सोच रहा हू अखिर उसने अंश को ऐसा क्या दिया था जिसे मेरी शक्तियां तक पता नहीं कर पायी , उसने गंभीर स्वर में कहा , हा यह बात थोड़ा अजीब है भाई , मुझे तो वो लडकी ही पूरी अजीब लगती है कुछ तो है जो हमें नहीं पता उसके बारे में , अखिल ने सना को याद करते हुए कहा.....





जहा यह दोनों सना के अस्तित्व को लेकर परेशान थे वही , सना स्वाति के साथ बैठी कुछ बात कर रही थी , सना तू तो जानती है ना कि वैंपायर अपने रक्षा कवच को खुद ही भेद सकते है , जब तक वो खुद तुझे उस घर में नहीं बुलाते तू वहा नहीं जा सकती , स्वाति ने कुछ सोचते हुए कहा ,




तू तो सही कह रही है , इसका मुझे कुछ तो सोचना होगा पहले तू यह बता की मायावन में क्या हुआ था तेरे साथ और तुझपर हमला किसने किया...और अखिर हमारी क़ीमती चीज कौन ले गया....





सना हमला तो मुझपर एक वैंपायरों के झुंड ने ही किया था , पर किसने यह मुझे नही पता पर हा उसके पास वो नीलम की अंगुठी थी , जो बस वैंपायर के राजा को मिलती है , जिसका मतलब है शायद वो आर्यन ही होगा क्युकी अगला वैंपायर किंग्स वही है , स्वाति ने कुछ सोचते हुए कहा , , ,




और हा तुझे पता है ना कि अब इस दुनिया के साथ साथ हमारे वंश भी संकट में है और तुझे किसी भी हाल में उस चीज को वापस से मायावन में लगाना होगा वरना वो जंगल अपना मायावी खेल शुरु करेगा जो कि इस दुनिया को नष्ट करने के लिए आएगी , स्वाति ने कहा , , ,




इसका मतलब है अब मुझे किसी भी हाल में ओबेरॉय मेंशन जाना ही होगा वो भी किसी भी तरह क्युकी अब माया की दो क़ीमती चीज वहा है , एक मेरी दी और दूसरी वो दुनिया को बचाने का द्वार , हमारी दूसरी क़ीमती चीज , पर कैसे.....