सना सारा को लेकर घर आ चुकी थी और कमरे में उसके साथ ही बैठी थी , क्योंकि सारा अब भी बेहोश थी लेकिन तभी सारा को होश आने लगा और उसने सना को अपने पास देख उसे गले लगा लिया…..
दी घबराओ मत वह अब तुम्हें लेने नहीं आएगा मैं आज ही उसका फैसला करूंगी जिसके बाद उसे आपको छोड़ना ही होगा सना ने गुस्से में कहा , , , और वहां से निकल गई और सारा उसे रोकने के लिए उसके पीछे भागी और सना ने उसे कमरे में ही लॉक कर दिया था क्योंकि सना किसी भी तरह अपनी दी को आर्यन से आजाद करना चाहती थी जिसके लिए उसे आज कुछ तो करना था , , ,
Hospital main , , ,
स्वाति को होश आ चुका था और सना के जादू की वजह से पहले से ज्यादा रिकवर हो चुकी थी तभी वेदांश उसके पास आया और उसके बगल में ही चेयर पर बैठे हुए उसने कहा , , ,
क्या तुम अब ठीक हो स्वाति और तुम्हारे साथ यह सब किसने किया था बताओ मुझे वेदांश में चिंता जताते हुए पूछा , ,
लेकिन स्वाति ने उसे डायरेक्ट ही पूछ लिया वेद यह सब छोड़ो और मुझे यह बताओ कि क्या तुम मुझसे प्यार करते हो , , ,
स्वाति का यह पूछना था कि वेदांश थोड़ा हैरान हो गया और उसने पूछा तुम्हें कैसे पता क्या तुमने सब कुछ सुना था…
हां , , तो प्लीज मुझे यह सब क्लियर करो
स्वाति मैंने तुमसे जो कुछ भी कहा था सब सही था क्योंकि मैं तुमसे सच में बहुत ज्यादा प्यार करता हूं और तब से जब से मैंने तुम्हें लाइब्रेरी में किताबे रखते हुए देखा था उसकी बात सुनकर स्वाति उस दिन को सोचने लगती है जब वह और वेद मिले थे , ,
जब लाइब्रेरी में हर बार की तरह सना और स्वाति बैठे किताबें पढ़ रही थी और तभी एक लड़के ने आकर वहां रखी सारी किताबें जमीन पर गिरा दी और सना ने गुस्से में उस लड़के को बहुत ज्यादा मारा था और स्वाति उस वक्त वहां बैठ गिरी हुई किताबों को ही उठा रही थी और तभी वेद गलती से उससे टकराकर जमीन पर गिर गया था और शायद ही तब से उसे स्वाति से पहली नजर का प्यार हो गया , , ,
पर मैं तुम्हें एक बार क्लियर कर देती हूं वेद मैं तुमसे प्यार नहीं करती तो प्लीज अगली बार से यह सब मत करना वरना इसका असर हम सब की दोस्ती पर हो सकता है स्वाति ने उसे समझाते हुए कहा…..
उसकी बात से वेद का दिल तो दुखा था पर वह इस बात को आगे बढ़ा कर अपनी दोस्ती खराब नहीं करना चाहता था और वह स्वाति का दोस्त बनकर ही खुश रहना चाहता था ताकि वह कम से कम उसे देख तो सके…..
ठीक है मैं अब से उस बात का जिक्र नहीं करूंगा तो अब जब तुम ठीक हो तो मैं डॉक्टर से बात करके आता हूं….
उसके जाते ही स्वाति ने खुद से कहा , , , सॉरी वेद पर तुम नहीं जानते यहां क्या हो रहा है तुम्हारे शरीर में वह निशान मौजूद है जो शायद से तुम्हारे पास नहीं होना चाहिए था अगर ऐसा होता तो शायद मैं आज तुम्हें अपने दिल की बात बता देती पर नहीं यह जानते हुए भी मैं सना के दिल के साथ नहीं खेल सकती , , वह लगभग 20 साल से रुद्र को ढूंढ रही है और इतने सालों में मैं थी उसके साथ किसने उसे हर रात और दिन रूद्र के याद में तड़पते देखा है , , , रूद्र माया के लिए क्या है तभी मुझे पता चला था और प्यार क्या है मैंने माया से ही तो सीखा है ऐसे में मैं मैं उसके रास्ते में नहीं आ सकती तो मुझे माफ करना स्वाति ने खुद सही कहा और उसकी आंखों में नमी आ गई……
Oberoi mansion , , , , ,
आर्यन विला से वापस आ गया था और अखिल और वह साथ में बैठे सारा की गायब होने वाली बात को लेकर परेशान थे तभी उनके असिस्टेंट रोहित वहां आया और उसने कहा , , सर पता चल गया है सारा कहां है उसे धुंध दानव अपने साथ ले गया था किसी मार्शल नाम के राक्षस के पास , आपके वैंपायरो ने यह बात पता लगाई है लेकिन सारा अब वहां नहीं है रोहित ने परेशान होते हुए कहा
यह सुनकर तो अखिल हैरान था और तभी उसने कुछ सोचते हुए कहा , , रक्षा का राजा यहां पर कैसे क्या वही जानता है कि सारा को अपने पास रखने में हमारा क्या मकसद है , , , और आखिर सारा को वहां से कौन लेकर गया है अमित का पता तो हमें लगाना होगा….
मुझे तो लग रहा है शायद उन्हें हमारे काम का अंदाजा हो चुका है तभी तो वह मेरे विला में आराम इंटर कर गया क्योंकि मेरी शक्ति जो वह नहीं थी मेरे पास और लगता है उसने मुझ पर पहले से अपनी नजर बना रखी है आर्यन ने गुस्से में कहा , , , , ठीक नहीं किया इन राक्षसों ने , अब देखो इनके साथ में क्या करता हूं
नहीं भाई आप भूल रहे हो कि उनकी रक्षक कौन है मायाना की महारानी और हम उससे नहीं जीत सकते अखिल ने परेशान होते हुए कहा……. लेकिन हम एक काम कर सकते हैं मार्शल को यही इस दुनिया में कैद कर सकते हैं जिससे कि उनकी महारानी उनको ना बचा पाए अखिल ने एक डेविल स्माइल के साथ कहा , ,
हां बिल्कुल सही तो कौन जा रहा है यह करने तू या मैं , , , हम दोनों में से कोई नहीं क्योंकि उन्हें मैं यहीं से बहुत ही आसानी से कैद कर सकता हु आपको पता है ना , अखिल ने कहा और दोनों भाइयों के चेहरे पर एक शैतानी मुस्कान आ गई…..
उसके बाद अखिल ने अपनी आंखें बंद की और एक चुटकी बजाए जिसके बाद देखते ही देखते मार्शल और उसके सभी बॉडीगार्ड एक साथ ही पत्थर की मूर्ति बन गए और यह सब अखिल अपनी आंखें बंद कर देख पा रहा था…
वहीं दूसरी तरफ सना भी ओबरॉय मेंशन पहुंच चुकी थी लेकिन वह अंदर जाती उससे पहले ही उसे कुछ आभास हुआ और जब उसने अपनी आंखें बंद की तो उसे मार्शल पत्थर के रूप में कैद दिखा , जिसको देखकर वह गुस्से में लाल हो गई और उसने बस एक बार अपने बालों को सहलाया जिसके बाद मार्शल और उसके सभी आदमी वापस से अपने रूप में आ गए और सना ने खुद से कहा , , , किससे मार्शल पर जादू किया यह तो मुझे पता करना होगा आखिरकार मेरे लोगों पर हमला का अंजाम उन्हें भी तो पता हो इतना कहकर सना अंदर जाने लगी……
और अखिल को जब यह पता चला कि उसका जादू टूट गया है जिसको जाने के बाद वह हैरानी से आर्यन को देखने लगा……क्या हुआ तू इतना परेशान क्यों है अखिल आर्यन ने चिंता से पूछा , ,
भाई मेरा जादू ब्रेक हो गया है इसका मतलब मायाना की रानी भी यही इसी दुनिया में है उसने परेशान होते हुए कहा , , , , तब तो लगता है कि सारा को अपने साथ वही लेकर गई है आर्यन ने गुस्से में कहा पर उठ कर वहां से जाने को हुआ तभी उसे पीछे से एक गुस्से भरी आवाज आई , , , कहां चले आर्यन ओबरॉय अब किसी और लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाने जैसे भी लगता है दोनों ही भाइयों को यही आता है बस , , ,सना ने गुस्से में कहा…..
उसकी बात सुनकर अखिल और आर्यन ने उसे एक नजर देखा उसे इग्नोर कर वहां से जाने लगे तभी एक बड़ा सा चाकू उनके चेहरे के कुछ दूरी से गुजरा और जाकर वही दीवार पर लग गया ऐसा होते ही आर्यन गुस्से में एक पल में उसके पास पहुंच गया उसका गला पकड़ते हुए गुस्से में कहा , , , आर्यन ओबरॉय से पंगा ले रही हो तुम बेकार में जान से हाथ धो दोगी….
लेकिन इससे सना बिल्कुल नहीं डरी और उसने भी गुस्से में उसका गला पकड़ते हुए कहा तो क्या मुझे अपने जैसा कायर समझ लिया है क्योंकि मेरे पास इतना दम है कि मैं जो करती हूं लोगों के मुंह पर करती हूं तुम्हारी तरह नहीं जो किसी लड़की के बेहोशी का फायदा उठाकर खुद को मर्द कहता हो….. सॉरी उफ्फ्फ……वैंपायर कहता हो , ,
उसकी बात सुनकर आर्यन उसका गला छोड़ देता है और कन्फ्यूज्ड होते हुए पूछता है , तुम्हें कैसे पता कि मैं वैंपायर हूं आखिर कौन हो तुम…….