ओबरॉय मेंशन में , , ,
रिया गुस्से से अंश के पीछे दौड़ रही थी और वह अपनी मम्मी से बचने के लिए पूरे घर में भाग रहा था तभी रिया गुस्से में अंश को कहती है रुक जाओ अंश तुम आजकल बहुत बिगड़ रहे हो , तुम पापा से अच्छी चीजें क्यों नहीं सीखते यह सब क्या सीख के रखे हो तभी अंश मासूमियत से कहता है मम्मा आप क्यों मेरे पीछे था दौड़ रही आप थक जाएंगे क्योंकि आप मुझे नहीं समझ सकती तभी रिया अचानक से नीचे बैठ जाती है और चिल्लाने लगती है अ.. अ... अंश मुझे चोट लग गई , अंश रिया को इस तरह दांत में देखकर उसके पास जाता है और प्यार से कहता है सॉरी मम्मा कहां लग गई दिखाओ , तभी रिया अचानक से उसे पकड़ लेती है और कहती है कि मैं तुम्हें पकड़ नहीं पाऊंगी देखा पकड़ लिया ना अगर तुम्हारे पापा तुम्हें यह सिखा सकते हैं कि मम्मा से कैसे बचना है तो क्या मुझे नहीं पता होगा कि तुम्हारे पापा को कैसे पकड़ना है ।
तभी रिया गुस्से से आयुष को आवाज देती है आयुष कहां हो यहां आओ और समझाओ अपने बेटे को , तभी आयुष हड़बड़ी में वहां आता है रिया से कहते हैं क्या हुआ तुम इतनी जोर से क्यों चिल्ला रही हो क्या हो गया और क्या किया इसने तुम ही पूछ अपने बेटे से कि क्या किया इसने तभी आयुष प्यार से अंशु अपने पास बुलाता है और उससे कहता है क्या हुआ हमारी मामा जी लावा की बनी हुई है क्या किया तुमने आज उनके साथ ।
तभी अंश प्यार से कहता है , पापा मैंने कुछ नहीं किया पता नहीं मामा इतना गुस्सा क्यों कर रही है तभी आयुष रिया से कहता है अभी इसे भी नहीं पता कि इस ने क्या किया ' ' तो तुम ही बता दो कि क्या किया इसने , , तभी रिया गुस्से में कहती है पता है अभी इसकी स्कूल से फोन आया था उसकी टीचर ने मुझे क्या बताया कि इसने आज एक लड़की को अपनी गर्लफ्रेंड बनने के लिए प्रपोज किया यह बात सुनते ही आयुष खुशी से अंश को कहता है वाह बेटा तू तो बाप से भी आगे निकला , , अंडे से निकला नहीं कि तूने गर्लफ्रेंड बना ली
आयुष किस तरह कहने से रिया उसे घूर के देखती है और गुस्से में कहती है वाह जब बाप ही वैसा है तब बेटे से क्या उम्मीद करूं आयुष अगली बार से तुमने अगर इसे कुछ भी उल्टा सीधा सिखाया ना तो मैं तुम्हें इसकी आसपास फटकने नहीं दूंगी तुमने बिगाड़ रखा है इसे , , , और तुम अंश चलो यहां से और होमवर्क करो क्योंकि तुम्हारी टीचर ने यह भी कहा कि तुम पढ़ते नहीं हो और अब से तुम्हारा अखिल भाई के साथ बाहर जाना भी बंद रिया की इस तरह कहने से उदास हो जाता है और प्यार से कहता है सॉरी मामा मुझे मामू के साथ बाहर जाने दो ना ,
तभी रिया गुस्से में कहती है नहीं का मतलब नहीं तुम अब कहीं बाहर नहीं जाओगे अरे चुप से जाकर अपने होमवर्क को कंप्लीट करो तभी अंश उदासी से वहां से चला जाता है हरिया भी अपने काम में लग जाती है और आयुष वहां खड़ा होकर उन दोनों को जाते देखता रहता है और खुद से कहता है जब सारा फैसला खुद ही करना था तो मुझे क्यों बुलाया , , , और फिर वह वहीं सोफे पर बैठ जाता है ।
ओबरॉय कंपनी में , , ,
अखिल अपने केबिन में बैठा लैपटॉप पर कुछ काम कर रहा था तभी रोहित उसके केबिन में आया और उससे कहने लगा सर आपने जो इंफॉर्मेशन निकालने को कही थी वह मैंने निकाल दिया तभी अखिल ने अपना ध्यान काम से हटाए बिना कहा बताओ तभी रोहित ने कहना शुरू किया सर वेदांश खुराना , , खुराना ग्रुप ऑफ कंपनी के मालिक नीरज खुराना का इकलौता बेटा है जो पहले इंडिया से बाहर रहता था लेकिन कुछ सालों पहले वह इंडिया में ही शिफ्ट हो गया वेदांश का मीन फोकस अपने पापा का बिजनेस चलाना है ।
लेकिन उसे स्पोर्ट्स में बहुत ज्यादा दिलचस्पी है और खास करके बास्केटबॉल हर इसलिए वह बास्केटबॉल खेलने के लिए शाम को 6:00 बजे घर से निकलता है और लगभग 9:00 बजे घर वापस आता है उसके रूटिंग के बारे में ज्यादा नहीं पता चला है क्योंकि उससे बाहर घूमना कुछ खास पसंद नहीं है लेकिन कभी-कभी वह सना जी के साथ लाइब्रेरी चले जाता है , , ,
सना जी और उनकी दोस्ती लगभग 3 साल पहले एक डांस प्रोग्राम में हुई थी और तभी से सना , स्वाति और वेदांश दोस्त है , तभी अखिल कुछ सोचते हुए रोहित से पूछता है उसकी कोई गर्लफ्रेंड या उसकी कोई मतलब पर्सनल लाइफ इन सब के बारे में कुछ पता चला तभी रोहित कहता है उसकी कोई गर्लफ्रेंड तो नहीं है अब पर्सनल लाइफ की बात है तो वह भी ज्यादा सीक्रेट नहीं है सब ओपन है , , , , तभी अखिल उसे इशारे में वहां से जाने को कहता है और रोहित मां से चला जाता है रोहित की जाते हैं अखिल खुद से कहता है यह वेदांश जरूर मेरी प्लानिंग के बीच में आएगा इसका कुछ तो करना ही पड़ेगा , , , ,
तभी अचानक अखिल के फोन रिंग होता है और जब आखिर अपने फोन को देखता है तो उसमें आर्यन नाम फ्लैश हो रहा होता है तभी अखिल फोन उठाकर आर्यन से कहता है , हां भाई क्या हुआ आपने अचानक क्यों फोन किया तभी आर्यन अखिल से कहता है अखिल सुन मैंने तुझे एक एड्रेस सेंड किया है उस एड्रेस का पता बस तुझ तक रहना चाहिए मॉम , रिया , आयुष , किसी को भी इस एड्रेस की जानकारी नहीं होनी चाहिए , ,
तभी अखिल उस मैसेज को देखता है और आर्यन से कहता है लेकिन भाई आप वहां क्यों गए हैं वहां पर तो आप की शक्तियां काम नहीं करती ना तभी आर्यन से कहता है तू अभी ऐसा छोड़ और इस बात पर ध्यान दें कि किसी को भी पता ना चले कि मैं यहां आया हूं तभी अखिल आर्यन से परेशान होते हुए कहता है लेकिन भाई अब वहां कब तक रहने वाले हो पर आप वहां करने क्या गए हो तभी आर्यन गुस्से में कहता है कुछ ढूंढने आया हूं । । ।