Don't stop just keep going..... in English Motivational Stories by Purnima Kaushik books and stories PDF | रुक नहीं बस चलते जाना है.....

Featured Books
Categories
Share

रुक नहीं बस चलते जाना है.....

रुकना नहीं, थमना नहीं ये जीवन कठिन चुनौतियों का सफर हैं, यहां हंसते हुए बस चलते ही जाना है | मुश्किलें तो हर रोज हमारे सामने आकर खड़ी हों जाती हैं लेकिन उन मुश्किलों, समस्याओं से कैसे लडा जाए उनसे कैसे निजात पाई जाए इसके बारे में विचार किया जाना चाहिए | हम अगर किसी भी समस्या से डरकर बैठे रहेगें तो कभी उससे राहत नहीं पा सकेगें बल्कि इसके स्थान पर हमें बिना डरे मुस्कुराते हुए उस समस्या से लड़ना चाहिए |

अकसर देखा जाता है कि व्यक्ति अपने जीवन में आई किसी परेशानी से इतना अधिक परेशान हों जाता है कि वह दोबारा कोशिश करने से डरने लगता है | उसे लगता है कि यदि वह फिर प्रयास करेगा तो कहीं हार न जाए | उस हार से डरकर वह कोशिश ही नहीं करता और जीवन से निराश होकर बैठा रहता हैं | ऐसे निराश होकर बैठ जाने से न तो समस्या का समाधान हो पाता है और न ही व्यक्ति खुश रह पाता है बल्कि अपनी उन समस्याओं पर विचार करके उनमें उलझा सा रहता हैं |

प्रत्येक व्यक्ति को अपना जीवन हंसते, मुस्कुराते हुए बिताना चाहिए | मुश्किलों से डरकर कभी भी खुशहाल जीवन नहीं जीया जा सकता | यदि अपने जीवन को खुश होकर जीना है तो आने वाली मुश्किलों से लडना ही होगा, उनका सामना करना ही होगा | इस संसार में ऐसा कोई नहीं है, जिसने अपने जीवन में कभी समस्याओं को न देखा हों | हर व्यक्ति को, हर जीव को, जीवन में कभी न कभी परेशानी का सामना अवश्य करना पड़ता है | जीवन में आई कोई भी समस्याएं, परेशानी हमें अन्दर से मजबूत बनाती हैं , क्योंकि उनके आने से हमे अपनी आत्मशक्ति का अहसास होता है |

अपने जीवन को ऐसा बनाओ कि आने वाली किसी भी परेशानी, किसी भी दुःख का सामना हम डटकर कर सकें, डरते हुए नहीं | इसके लिए हमें अपने आत्मविश्वास को बढ़ाना होगा और खुद से कहना होगा.....हम कर सकते हैं, बस रुकना नहीं है | मुश्किलों से लड़ने का जो आत्मबल हमें मिलता है इसकी सबसे बड़ी ताकत है हमारा परिवार | जो हमें हर बड़ी से बड़ी मुसीबत से बाहर निकल लाता है | उनसे बात करके हर समस्या का समाधान निकल जाता हैं | मां को बालक का प्रथम गुरु कहा जाता है जो उसकी हर समास्या में, हर दुःख में उसके ढाल बनकर खड़ी रहती हैं | इसलिए व्यक्ति को अपनी हर समस्या को अपनी मां के साथ अवश्य बांटना चाहिए |

कोई भी समास्या कभी भी हमारे जीवन से बड़ी नहीं हो सकती | व्यक्ति यदि ठान लें तो वह कुछ भी कर सकता हैं | अपने आत्मविश्वास के बल पर और अपनी कोशिश तथा मेहनत के जरिए कठिन से कठिन परीक्षा को भी पार कर लेता है | वो कहते हैं न " कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती" | हमें अपने जीवन में ऐसे लोगों से प्रेरणा लेनी चाहिए जिन्होंने समस्याओं से हारकर नहीं बल्कि उनको हराकर खुद को साबित किया है और दुनिया को यह बताया कि दिल में अगर लक्ष्य को पाने का जुनून हो तो सब मुमकिन है |


इस जिन्दगी में कभी रुकना नहीं, थकना नहीं
बस चलते जाना है, चलते जाना है कभी रुकना
नहीं....... जब तक ये जीवन है.......