Oppenheimer in Hindi Film Reviews by Prahlad Pk Verma books and stories PDF | Oppenheimer - फिल्म समीक्षा

Featured Books
  • अनोखा विवाह - 10

    सुहानी - हम अभी आते हैं,,,,,,,, सुहानी को वाशरुम में आधा घंट...

  • मंजिले - भाग 13

     -------------- एक कहानी " मंज़िले " पुस्तक की सब से श्रेष्ठ...

  • I Hate Love - 6

    फ्लैशबैक अंतअपनी सोच से बाहर आती हुई जानवी,,, अपने चेहरे पर...

  • मोमल : डायरी की गहराई - 47

    पिछले भाग में हम ने देखा कि फीलिक्स को एक औरत बार बार दिखती...

  • इश्क दा मारा - 38

    रानी का सवाल सुन कर राधा गुस्से से रानी की तरफ देखने लगती है...

Categories
Share

Oppenheimer - फिल्म समीक्षा

फिल्म समीक्षा
फिल्म ओपेनहाइमर
डायरेक्टर ,,,,,क्रिस्टोफर नोलन
किरदार....
Cilline Murphy,,,Robert Downey jr,,,,Mat Doman,,,Florence Pugh ,,,Emily Blunt etc

श्रेणी...वार ड्रामा

दुनिया के सबसे बेस्ट फिल्म डायरेक्टर में से एक क्रिस्टोफर नोलन को उनकी एक से बढ़कर एक फिल्मों के लिए जाना है वो हर बार एक अलग कॉन्टेंट को लेकर फिल्म बनाते हैं,,,,जो चाहे The Dark Knight सीरीज हो,या प्रेस्टीज,Iception, Interstellar, Tenet जैसी फिल्में क्यों न हो।


ओपेनहाइमर भी एक मास्टर पिस फिल्म हैं जो आपको फिल्मों की दुनिया एक नया ही अनुभव दिखाती हैं
इसमें हमें परमाणु हथियार के जनक रॉबर्ट ओपेनहाइमर को स्टोरी को दिखाया गया है।
इस फिल्म को मुख्य पृष्ठ ओपेनहाइमर पर लगे देशद्रोह के बारे मे हैं जिसे रूस का जासूस मान कर उस पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया गया

आपको सुनने में स्टोरी आसान लगेगी एक बार आप इस फिल्म को देखने लगेगो तो आप एक दम इस खो जाओगे
आप सोचने में मजबूर हो जाओगे क्या दिमाग हैं डायरेक्टर के ,,जिसने किस तरह एक आसान स्टोरी को किस तरह प्रकट किया है

फिल्म का म्यूजिक आपको एक मिनट के लिए भी बोर नही होने देगा और आपको हर मोमेंट में एक नया एहसास दिलाएगी ,,आप को सीन के हिसाब से कभी धीमा तो कभी तेज म्यूजिक फिल्म से बांधे रखेगा स्टोरी की तरह

फिल्म में दिखाया गया है कि ओपेनहाइमर और उसकी टीम ने किस प्रकार परमाणु हथियार को बनाया और उससे किस तरह विनाश हुआ

इंटरवल तक आपको स्टोरी उलझा के रखेगी ,आपको ऐसा लगेगा कि स्टोरी में हो क्या रहा है,,, कभी वर्तमान तो कभी पास्ट तो कभी भविष्य की झलक देखने को मिलेंगे

रॉबर्ट ओपेनहाइमर के किरदार इतना बेखूबी दिखाया गया है आप किरदार में पूरी तरह घुल जाओगे ,,शुरू शुरू में आपको ओपेनहाइमर आपको विलेन जैसा लगेगा ,लेकिन जैसे जैसे फिल्म आगे बढ़ती है आपको किरदार से लगाव हो जायेगा

ओपेनहाइमर के परमाणु हथियार की खोज के बाद उसका पछतावा और हाइड्रोजन बम या कहो तो हथियार का विरोध करना ,,,उसका कभी परमाणु हथियार के लिए ऊर्जावान किरदार तो कभी पछतावे का किरदार आपको फिल्म से जोड़े रखता है

फिल्म आपको फिजिक्स में उलझाए रखेगी ,,बीच बीच में एलबर्ट आइस्टिन से ओपेनहाइमर से वार्तालाप
तो कहीं कहीं ओपेनहाइमर पर चल रहे देशद्रोह की सुनवाई आपको एक नया एहसास दिलाएगी

आप फिल्म के असली विलेन को जानने के इंतजार करेंगे कब असली विलेन आएगा ,आप हर किरदार पर शक करने लगेंगे

फिल्म में एक एक किरदार को इतने बेखूबी से फिल्माया गया है कि आप अंत तक फिल्म को नहीं छोड़ पाओगे

फिल्म समीक्षा
1 फिल्म की स्टोरी बेहतरीन,सस्पेंस वाली हैं
2 फिल्म का बैक ग्राउंड म्यूजिक बहुत तेज हैं
3 फिल्म के किरदार इमोशली आपको अटैच करने वाले हैं
4 फिल्म आपको साइंस से जोड़ती हैं आपको
5 फिल्म से आपको परमाणु हथियार का विनाश और उसके परिणाम और भविष्य को चिंता का पता चलता है
6 फिल्म का एंड बेहतरीन है

मैं इस फिल्म को 5 स्टार देता हूं और मानता हूं कि ये मेरी आज देखी गई फिल्मों से आज तक बेस्ट फिल्म थी और मुझे लगता हैं कि ये ऑस्कर पुरस्कार में ये फिल्म इतिहास रचेगी