The losers of the mind and the winners of the mind... in English Short Stories by Purnima Kaushik books and stories PDF | मन के हारे हार और मन के जीते जीत...

Featured Books
Categories
Share

मन के हारे हार और मन के जीते जीत...

हम सभी ने अपने जीवन में न जाने ऐसे कितने लोगों की कहानियां पढ़ीं होगी, सुनी होगी और कहानियों और जीवनगाथाओ से प्रेरणा ली होगी | वो ऐसे लोग हैं, जिन्होंने अपने शरीर में आए किसी विकार से परेशान नहीं हुए बल्कि उसे अपनी ताकत बनाया और यह साबित किया कि व्यक्ति अगर चाहे तो बड़े से बड़े चट्टान को हिला देने की हिम्मत रखता है | बस उसे जरूरत है, अपने अंदर लक्ष्य को प्राप्त करने करने की जिद और जुनून जो उसे सफलता दिला ही देता है |

इंसान के जीवन में हमेशा कोई न कोई समस्या आती ही रहती है, लेकिन उससे डर जाना किसी भी समस्या का हल नहीं होता | किसी भी परेशानी से तभी राहत मिल सकती है जब हम अपने मन और मस्तिष्क दोनों से मजबूत हो | वो कहते हैं न, मन के हारे हार है और मन के जीते जीत...... व्यक्ति यदि अपने मन से मजबूत होगा तभी वह हर समस्या से निजात पा सकता है इसके अतिरिक्त अगर मन से कमजोर है तो कभी अपने लक्ष्य को नहीं पा सकेगा

डॉ० हरिवंश राय बच्चन जी की कविता की यह पंक्ति तो सबने कई बार सुनी होगी, पढ़ी होगी कि........ नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है | चढ़ती दीवारों पर सौ बार फिसलती है || मन का साहस रगों में हिम्मत भरता है | गिरकर चढ़ना, चढ़ना न अखरता है || मेहनत उसकी बेकार नहीं जाती| मेहनत करने वालो की कभी हार नहीं होती|| इसी कविता की पंक्तियो को ही अपने जीवन का आधार बनाना चाहिए |

अरुणिमा सिन्हा, जिनके एक रेल हादसे में पैर कट गए थे लेकिन वो फिर भी अपने शरीर में आई परेशानी से निराश नहीं हुई बल्कि उन्होनें उसे अपनी ताकत बनाया और हिम्मत व लक्ष्य को पाने की जिद और जुनून ने उन्हें सफलता के उस सर्वोच्च शिखर पर पहुंचा दिया जहां पहुंच पाना सभी के बस में नहीं होता | सफलता के उस शिखर का नाम है माउंट एवरेस्ट | जिसे दुनिया की सबसे ऊंची चोटी कहा जाता है |

सफलता का एक और नाम याद आता हैं ........ इरा सिंघल, जिन्होंने 2015 में देश की सबसे कठिन परीक्षाओ में से एक कही जाने वाली संघीय लोक सेवा आयोग की परीक्षा सबसे उत्तीर्ण स्थान प्राप्त किया था | वह परीक्षा जहां हजारों की संख्या में छात्र छात्राएं इस परीक्षा में भाग लेकर सफलता पाना चाहते हैं, वहां इरा सिंघल ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से इस परीक्षा में प्रथम श्रेणी प्राप्त कर खुद को साबित किया और सबको यह बताया कि मेहनत और लगन से सबकुछ प्राप्त किया जा सकता है |

ऐसे और भी कई प्रेणदायक लोग हैं जिन्होंने अपनी जीवनगथाओ से सभी को प्रेरित किया हैं | उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से प्राप्त हुई सफलता से सभी को चौंका दिया | वे हमेशा यह बताते हैं कि इंसान के अंदर यदि अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का जुनून हो तो कुछ भी हो सकता है |

यदि सूरज जैसा बनना हैं तो, उसके जैसा तपना भी होगा.........
यदि फूलों की तरह खिलना है, तो उनकी तरह हर मुश्किलों से जूझते हुए मुस्कुराना भी होगा |


हमेशा मुस्कुराइए..........