Sath Zindgi Bhar ka - 50 in Hindi Love Stories by Khushbu Pal books and stories PDF | साथ जिंदगी भर का - भाग 50

Featured Books
Categories
Share

साथ जिंदगी भर का - भाग 50

आस्था अपनी मीटिंग खत्म करके न्यूयॉर्क आने लगी वैसे तो उसने अपने आपको सबके सवालों के लिए prepare कर लिया था

फिर भी वह बेचैन थी और उसकी बेचैनी की बजाए उसके कुंवरजी थे उसे डर था कहीं उसके सामने आते ही मैं अपना सब्र ना खोदे नहीं आस्था यू हैव टू स्ट्रॉन्ग जस्ट रिमेंबर दैट कि उन्होंने तुम्हारी बात नहीं मानी थी

कितनी रिक्वेस्ट की थी तुमने फिर भी उन्होंने किया ना तुम्हें दूर अपने आप से सो यू हैव टो स्टे अवे फ्रॉम हिम

अपने आप से वही बात दोहराई और अपनी आंखें बंद कर ले उसके सामने उसके बीते 5 साल का सफर आ गया रात को वह व्रत के घर से तो बाहर निकल गई थी लेकिन अपने सामने इतना घना अंधेरा देखकर काफी डर चुकी थी

वैसे ही छुपते छुपाते घबराते हुए वह उस अंधेरे में चली जा रही थी कुछ दूर चलने के बाद उसे एक बस स्टॉप दिखाई दिया और वह झट से उस बस में चढ़ गई नहीं पता था कि वह बस कहां जा रही है उसे बस सुबह का इंतजार था

सुबह अपने आप को अनजान सिटी में पाकर पहले तो उसे डर लगा फिर भी उसने हिम्मत करके वहां से राजस्थान के लिए ट्रेन पकड़ी और सीधे वह अपने कॉलेज प्रोफेसर अवस्थी मैम के घर आ गई

अवस्थी mam आस्था ने अपनी प्रोफेसर को आवाज दी आस्था यह सब वह पहले आस्था कर्म देख कर हैरान हो गई लेकिन उसकी हालत देख उन्होंने कुछ भी नहीं पूछना सही नहीं समझा

वह उसे अपने घर ले गई और उसे खाना खिलाया क्या हुआ बताओ मुझे अवस्थी मैंने प्यार से कहा आस्था उनकी सबसे पसंदीदा स्टूडेंट जो थी आस्था में सब कुछ बता दिया उसके बाबा की मौत से लेकर कल वरद से बिछड़ने तक आप क्या सोचा है तुमने

अवस्थी mam को उसके लिए बहुत बुरा लग रहा था हम न्यूयॉर्क जा ना चाहते हैं वो स्कॉलरशिप है ना हमारे पास आस्था वेब एवं ऑर्गेनाइजिंग कॉन्पिटिशन में part लिया था जिसे उसे न्यूयॉर्क के बेस्ट कॉलेज में स्टडी के लिए स्कॉलरशिप मिली थी

लेकिन आस्था ने वहां जाने से मना किया था वह अपने कुंवर जी को छोड़कर जाना जो नहीं चाहती थी वह यह बात उसने घर में किसी को नहीं बताई थी उस कंपटीशन में उसे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा

यह सोचकर उसने पार्ट लिखा था और फर्स्ट भी आई थी चेक करना होगा आस्था तुम्हारे मना करने के बाद शायद अथॉरिटी ने उन्हें मेल कर दिया होगा

अवस्थी मैम आस्था को बुरा लगा आस्था को रोना आ रहा था उस स्कॉलरशिप के सहारे तो उसने इतना बड़ा कदम उठाया था वह सर को हाथ लगाए रो रही थी डोंट वरी आस्था उन्होंने अभी तक मिल नहीं किया है

और मैंने तुम जा रही हो यह बात उन्हें बता दी है और अवस्थी मैम के कहने पर आस्था बहुत खुश हो गई थी मैं आपसे एक रिक्वेस्ट थी प्लीज किसी को मत बताना कि हम आपसे मिले हैं और न्यूयॉर्क जा रहे हैं आस्था तुम्हें लगता है तुम्हें कोई ढूंढने आएगा आई मीन जो रेवा ने कहा उससे मुझे तो नहीं लगता ऐसा कुछ होगा

अवस्थी मैम हम रेवा का नहीं पता मैम लेकिन हम अपने कुंवर जी को जानते हैं वह कभी भी अपनी जिम्मेदारी से मुंह नहीं फिरते यकीनन वह हमें जरूर ढूंढ लेगे आस्था को से अभी एकांश का पूरा भरोसा था

अवस्थी मैम को बुरा लगा आस्था की आंखों में एकांश के लिए उन्होंने बेपनाह प्यार मोहब्बत देखी थी उन्होंने उसे आराम करने को कहा और अगले दिन उसके जाने की सारी फॉर्मेलिटी कंप्लीट कर दी आस्था ने न्यूयार्क बहुत बड़ा है बच्चा रह पाओगी अकेली

अवस्थी मैै हा रह लूंगी अब हमें किसी का तरस या एहसान अपने ऊपर नहीं लेना है आस्था यह कुछ पैसे रख लो काम आएंगे अवस्थी मैंने उसे कुछ कह देना चाहा नहीं मैम हमें नहीं चाहिए ऐसा काम आएंगे बेटा अवस्थी में हमारे पास पहले से ही पैसे हैं

मां की कुछ सेविंग हमें मिली स्कॉलरशिप की अमाउंट हमने लैब असिस्टेंट की तौर पर और प्रोफेसर शर्मा की असिस्टेंट के तौर पर जो काम किया था उसके पैसे भी हमारे पास हैं

आस्था गॉड ब्लेस यू बेटा तुम बहुत तरक्की करोगे अवस्थी मैं उसे ब्लैकिग दे दो दिन बाद आस्था न्यूयॉर्क के लिए आ गई मुश्किल हुई उसके लिए नए देश ने शहर में एडजस्ट होने में टाइम भी लगा

लेकिन एकांश का यू इनकर और रेवा की बातों ने उसे इस कदर तोड़ दिया था कि यह मुश्किल उसे बहुत आसान लगी उसने अपने आप को पूरी तरह से स्टडी में झोंक दिया उसे पता था कि उसके पास यह सेविंग उसके लिए इनफ नहीं है

और कहीं जॉब करने के से उसकी पढ़ाई में काफी इफ़ेक्ट होगा लेकिन उसे कुछ ना कुछ तो करना ही था दूसरी तरफ रूद्र में आस्था और उसका रिलेशनशिप सारा और उनकी फैमिली को बता दिया था

ग्रेस और रिचर्ड भी वही थे डॉल न्यूयॉर्क कैसे आई रूद्र सारा ने हैरानी से पूछा यकीनन वह अब जिस आस्था को जानते थे वह मासूम और क्यूट थी लेकिन उतनी ही जीनियस में थी लेकिन रूद्र के बताए अनुसार आस्था काफी इनोसेंट थी

फिर इतना बड़ा मुकाम वह जानना चाहते थे वह हमें नहीं पता वह मुंबई से कहां गए कुछ पता नहीं चला रूद्र शायद मैं बता सकता हूं रिचर्ड के कहने पर सभी ने उसकी तरफ देखा व्हाट वी आर क्लासमेट यार रिचर्ड ने सबको अपनी और इस तरह देखते हुए देखा पता है

अब आगे का बोल ग्रेस अरे यार हर साल कॉलेज के थ्रू पर वेब ऑर्गेनाइजिंग कंपटीशन होता है खुशी ने उसी कॉन्पिटिशन में पाठ लिया था

उसी के जगह से तो उसे स्कॉलरशिप मिली थी और वह हमारे कॉलेज में आ गए यू नो व्हाट उसने आते ही चेंज और उसकी गैंग से पंगा ले लिया था रिचर्ड ने आस्था का कॉलेज का पहला दिन के बारे में बताया बताना स्टार्ट किया

चेज जो कॉलेज का सबसे फेमस और बिगड़ा हुआ लड़का था लेकिन करना उसका और उसके ग्रुप का सबसे फेवरेट काम था उन्होंने आस्था को देखकर उसकी रैगिंग करने का प्लान बनाया

लेकिन आस्था ने उनके दिया किसी भी टास्क को को करने से मना कर दिया लेक्चर बैल की वजह से वह उस वक्त बच गई थी लेकिन कॉलेज खत्म होने के बाद उन सभी ने आस्था को अपने शिकंजे में ले लिया

नाउ स्वीट हार्ट कैसे बचेगी हमसे चेज ने उस घटिया तरीके से बुरा और आस्था ने अपना मोबाइल उसके सामने दे दिया बहुत क्या है यह चेज खुद देख लो एंड हां हमारा मोबाइल हमें सही सलामत चाहिए

क्योंकि इसकी बहुत सारी कॉपी हमारे पास है आस्था ने उसकी और उसके सारे गैंग के वृक्ष लेते हुए पिक्चर और वीडियो उन्हें दिखा दे कॉलेज के बाकी स्टूडेंट से उसे चेज की आदतों के बारे में पता चल चुका था

उसने बस थोड़ा सा दिमाग लगाकर वहां की रिकॉर्डिंग हासिल की आफ्टरऑल है कि उसका हैकिंग फेवरेट सब्जेक्ट था जिस वजह से उसने एकांश से कई बार डांट भी खाल थी

व्हाट डू यू वांट चेज डर गया उसे पता था यह वीडियो किसी के हाथ लगी तो उसके लिए बहुत मुश्किल होगी कुछ नहीं तुम्हें जो करना है वह करो लेकिन स्टूडेंट की रह गई

और उन्हें परेशान करना तुम बंद करो कि आस्था ओके मंजूर है जींस और एक बात हमने सुना है तुम्हारा और तुम्हारे ग्रुप के प्रोजेक्ट सबमिशन बाकी है आस्था तुम्हें इससे क्या कि जवाब आस्था ने उस मोबाइल दिखाते हुए कहा हां बाकी है लेकिन प्रोफेसर को पैसे देकर हम सब नकली प्रोजेक्ट सबमिट कर देंगे

चेज ने घबराकर कहां जो पैसे तुम प्रोफेसर को दोगे वही हमें दो हम तुम्हारे प्रोजेक्ट तैयार कर देंगे इसमें तुम्हारा भी फायदा है आगे चलकर अगर इंक्वायरी हुई तो तुम सब सेफ रहोगे आस्था ने चेज से कहा वह भी मान गया

वाकई में इसमें उसका भी फायदा जो था आई डोंट नो खुशी ने क्या किया था उसके बाद में कभी भी किसी को परेशान नहीं किया रिजल्ट ने अपनी बात पूरी कि

यह है आस्था का पास्ट इसलिए वह एक एक पल आस्था और रिचर्ड दोनों के हिसाब से लिख रही हूं

यार इसका मतलब उन्होंने यहां आकर भी सब को परेशान करना नहीं छोड़ा रूद्र को पूरा यकीन था कि उसकी भाभी सा मैं जरूर कुछ ना कुछ करामात की होगी आफ्टरऑल वही तो सबसे ज्यादा शिकार हुआ था

आस्था के प्रैंक का वैसे सारा आपकी और भाभी सा की मुलाकात कैसे हुई मतलब तुम लॉयर और वह इंजीनियर कैसे हो हेलो डॉल की पहले उस लॉयर से नहीं बल्कि इस डॉक्टर से मुलाकात हुई थी

ग्रेस ने कहा वह कैसे अवस्थी मैम ने पूछा भले ही वह आस्था के साथ उन पलों को नहीं जी पाया लेकिन उसके बारे में सुनकर वह अपने आप को सेटिस्फाई करना चाहता था

वह ऐसे की डॉल कितनी खूबसूरत है यह तो आप सब जानते हैं लेकिन कॉलेज यूनिफॉर्म में और भी बहुत बहुत बहुत ज्यादा खूबसूरत लग रही थी

इंजीनियर कॉलेज के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज के सारे लड़के भी उस पर फिदा थे

इनफैक्ट सारी गलती उससे ज्यादा jealous करते थे सम टाइम मे भी कभी-कभी jealous हो जाती थी बट यार उसमें कुछ अलग था

मुझे वह बहुत पसंद आ गई लेकिन मैडम को पढ़ाई के अलावा और कुछ दिखाई ही नहीं देता था सो मैंने डिसाइड कर लिया कि बाय हुक ओर बाय क्रुक उससे फ्रेंडशिप करनी है than क्या मैं रोज उसे परेशान करने लगी ताकि वह मुझसे झगड़े और atleast हमारी बात तो हो

लेकिन वह है कि मुझे कोई भाा नहीं देती थी ग्रेस बताते हुए पुरानी यादों में खो गई

ओए हेलो तुझे क्या मैं पागल दिखती हूं क्या ग्रेस ने चिढ़ कर आस्था से कहा हां आस्था ने आराम से जवाब दिया बहुत क्या कहा तुमने ग्रेस चढ़ गई यह जो आप रोज रोज ऐसी हरकतें करते हैं उससे तो हम हैं यह लगता है

आस्था मैं यह सब तुम्हारे लिए करती हूं ग्रेस ने गुस्से से कहा आई नो फ्रेंड्स आस्था ने अपना हाथ उसके आगे बढ़ा दिया इतनी जल्दी ग्रेस को तो यकीन ही नहीं हो रहा था आस्था के कम बोलने की वजह से सब उसे एरोगेंट घमंडी समझते थे

जल्दी सच में आप हमें 3 महीनों से परेशान कर रही हैं और फिर भी आपको जल्दी लग रहा है नहीं बिल्कुल भी नहीं फ्रेंड्स बेस्ट फ्रेंड्स ग्रेस में उसे गले लगा लिया

वैसे डॉल तुम्हारा नाम क्या है ड्रेस वह आप ना जाने तो अच्छा ही है हमारा नाम और खराब नहीं करना हमें आस्था ने मुंह बनाते हुए कहा जानती थी कि उसका नाम इन फिरंगी यों ने कितना बिगाड़ा है यह भी ठीक है तुम्हारा नाम है ही इतना हार्ड कि मुझे भी याद नहीं रहता

तू मेरे लिए डॉल ही ठीक है ग्रीन ग्रीन आइज वाली ग्रेस ने उसके गाल खींचते हुए कहा और उस पर उसे एकांश की याद आ गई

उसके भी तो उसकी नाक खींचना बेहद पसंद था आस्था मुस्कुरा दे उस डॉल तुम जब वो हंसती हो ना सच में बहुत खूबसूरत दिखाई देती हो ग्रेस में कुछ ऐसी नौटंकी करते हुए कहा कि आस्था तक से चला कर हंस दी और बस वहीं मौजूद सभी लड़कों की हार्टबीट गायब हो गई सच में आस्था की हंसी बहुत प्यारी है

उसने हंसने से ही तो हमारे घर की रौनक थी वह क्या दूर हुई सब हंसना ही भूल गए मृणाल जी के आंखों में आंसू आ गए

बड़ी मां अब वह वापस आ गई है ना देख लीजिएगा आप हमारे घर की रौनक भी वापस आ जाएगी सपना बिल्कुल आखिर वह सूर्यवंशी घर की सबसे छोटी लेकिन सबसे बड़ी बहू जो है हमारी छोटी सी भाभी साथ रूद्र ने कहा और सब के सब ने मुस्कुरा कर उसके बाद में सहमति जताई

आस्था का पाठ अभी भी जारी है

तो आप भी जुड़े रहिए

मेरे साथ untill न्यू वन कीप कमेंटिंग

एंड गिव रेटिंग

थैंक यू सो मच