Meri Dusri Mohabbat - 65 in Hindi Love Stories by Author Pawan Singh books and stories PDF | मेरी दूसरी मोहब्बत - 65

Featured Books
Categories
Share

मेरी दूसरी मोहब्बत - 65

Part 65: Honeymoon

पवन और अवनी दोनों इटली में रोम और वेनिस जाने का plan बनाते हैं | दोनों फ्लाइट से इटली में लैंड करते हैं और वहां उनका गाइड उनका वेलकम करता है|

गाइड – are you Mr. Pawan ?

पवन – Yes, and are you Mr. Rahul ?

गाइड – जी मैं हूँ राहुल! नाम तो सुना होगा ! Sorry I was just making you more comfortable | Welcome to Italy Pawan and Awani .

पवन और अवनी दोनों हस्ते हैं |

पवन – no, no its totally fine.

गाइड – ok मेरे साथ आईये |

अवनी – इसे इतनी अछि हिंदी कैसे आती है ?

पवन – actually, राहुल पिछले 5 साल से यहाँ गाइड का काम कर रहा है | ये भी इंडियन है बट इसकी वाइफ इटली की है इसलिए ये भी यहीं रहता है |

अवनी – और तुम्हे ये सब कैसे पता ?

पवन – ये मेरे फ्रेंड का रिलेटिव है, उसी ने बताया था मुझे इसके बारे में |

तीनो टैक्सी में बैठ जाते हैं

राहुल – वैसे इटली एक बहुत ही romantic जगह है | हर कोई यहाँ नही आ पाता, आप लोग बहुत ही लकी हो |

अवनी – लकी तो आप हो राहुल | आप तो यही रहते हो, आप तो रोज़ इतनी खुबसूरत जगह के नज़ारे लेते होगे |

राहुल – नज़ारे लेने का टाइम ही कहाँ है अवनी जी ! रोज़ काम पे निकलना पड़ता है | खैर, आपलोगों का होटल आ गया है आपलोग फ्रेश हो जाईये उसके बाद हम लोग घूमने चलेगे |

पवनं और अवनी होटल में अपने रूम में जाते है |

अवनी – wow पवन ! कितना सुन्दर रूम है |

तभी उनकी नज़र होटल के नरम गददे वाले बेड पर जाती है और दोनों बच्चो की तरह शोर मचाते हुए उसके ऊपर कूदने लगते है |

अवनी ( हस्ते हुए ) –कितना मजा आ रहा है ना | वैसे तुमने कभी होटल के बाथरूम से शैम्पू और लोशंस चुराए है ?

पवन – नही ! अभी तक तो नही पर अब तुम्हारे साथ तो मैं चोर बनने को भी तयार हूँ wifey जी !

अवनी – अच्छा मेरे प्यारे husband जी अभी हम फ्रेश हो जाते है, बहुत जोरो की भूक लगी है, फिर कुछ खाने चलेंगे |

पवन – ok baby!

तभी राहुल की कॉल आती है -

राहुल – sorry पवन ! मेरी वाइफ का accident हो गया है, मुझे हॉस्पिटल जाना होगा |

पवन – क्या ? तुम नही आ पाओगे ?पर हमने तुम्हे already पे कर दिया है उसका क्या ?

राहुल – उसकी चिंता आप मत कीजिये, मैंने एक गाइड से बात करली है वो आपको एक घंटे में होटल के बाहर मिलेगा |

इससे पहले की पवन कुछ कह पाता, राहुल फ़ोन कट कर देता है |

अवनी कपडे चेंज कर के आती है तो पवन को परेशान देख कर उससे पूछती है की क्या हुआ ?

Awani- तुम ready क्यूँ नही हुए अभी तक |

पवन सारी बात बताता है |

अवनी – ओफो ! तो उसकी मजबूरी थी तभी तो नही आया ना और उसकी जगह दूसरा गाइड आ रहा है | चलो ready हो जाओ |

पवन – पर अवनी वो सबसे बेस्ट गाइड था | मुझे डर लग रहा है की हमारा हनीमून खराब ना हो जाये |

अवनी – नही होगा I promise, हम बहोत सारा प्यार करेगे और बहोत साड़ी मस्ती करेगे | हनीमून एक ही बार होता है husband जी इसलिए आप ready हो जाओ |

पवन – ok, वैसे क्या मैंने तुम्हे एक बात बताई है ?

अवनी- क्या ?

पवन – तुम बहुत ही खुबसूरत हो !

अवनी (शर्माते हुए) – खुबसूरत का तो नही पता ! पर मैं लकी बहुत हूँ, जो मुझे तुम जैसा पार्टनर मिला |

पवन और अवनी फिर ready हो जाते हैं तभी राहुल की कॉल आती है और वो बताता है की उनका गाइड होटल के बहार आ चुका है, अवनी – पवन दोनों होटल के बाहर जाते है | पर वहां उन्हें कोई गाइड नही दिखता | वहां बस एक बच्चा खड़ा होता है | उसने ब्लैक कलर के गॉगल्स पहने होते हैं और वो उन्ही को देख रहा होता है |

पवन राहुल को कॉल करता है पर वो कॉल नही उठाता |

पवन – ये राहुल कॉल क्यों नही उठा रहा | कहीं इसने हमारा पागल तो नही बना दिया |

तभी वो बच्चा उनके पास आता है और हेल्लो बोलता है |

अवनि – hello kid, whats your name ?

वो बच्चा बताता है - My name is Jacob . are you Indians ?

अवनी - Yes how did you come to know that ?

जैकब - I am also Indian, whats your name ?

अवनी - I am awani and he is my husband pawan

जैकब – ओह तो आप हो पवन और अवनी ? मैं आपका ही वेट कर रहा था | मुझे राहुल ने भेजा है |

पवन और अवनी confuse हो के एकदूसरे को देखते है |

पवन – लगता है गाइड ने तुम्हे यहाँ भेजा है और खुद नही आ पाया, कहाँ है हमारा गाइड ?

जैकब अपने चश्मे उतारता है और बोलता है – well, आपका गाइड आपके सामने खड़ा है |

पवन और अवनी इधर उधर देखने लगते है |

जैकब – इधर उधर कहाँ देख रहे हो ? I am your गाइड

पवन – what ! तुम तो बच्चे हो, तुम गाइड कैसे हो सकते हो ?

जैकब – क्यूँ किसी रूल बुक में लिखा है की बच्चे गाइड नही बन सकते ?

पवन – तुम रहने दो ! हम दूसरा गाइड hire कर लेंगे

जैकब – इस वक़्त कोई गाइड नही मिलेगा आपको, चॉइस आपकी है |

अवनी- चलो इसी के साथ चलते हैं पवन, वैसे भी ये कितना cute है |चलो जैकब !

जैकब उन्हें कोलोसियम ले जाता है जहाँ 80 main एंट्री गेट्स होते है | वो उन्हें वहां के फेमस restaurant में पिज़्ज़ा भी खिला के लाता है | 4 दिन तक वो उन्हें कई जगह घुमा के लाता है |

पवन और अवनी को वो बहोत पसंद आता है |

अवनी जैकब से – जैक ! तुम इंडियन हो तो तुम्हारा नाम अंग्रेजी कैसे हुआ ?

जैकब – मेरी माँ इंडियन है और पापा इटली के, इसलिए उन्होंने ही मेरा नाम जैकब रख दिया |

जैक बताता है कि उसके पापा का एक एक्सीडेंट में पैर कट गया इसलिए वो और उसकी माँ अब काम करते है |

अवनी और पवन को ये सुन के बहुत दुःख होता है और वो उसके मम्मी पापा से मिलने के लिए बोलते है |

जैक – why not, मैं कल आप लोगो को मेरे घर ले के चलूँगा |

अवनी और पवन होटल में आ जाते है और दोनों साथ में लेट जाते है |

अवनी- पवन जैक कितना cute है ना |

पवन – हाँ बहुत जादा cute है | पर इतनी सी उम्र में उसको ये सब करना पड़ रहा है |

अवनी – इतने दिनों में वो हमारी family जैसा बन गया है, इंडिया जाके उसकी बहुत याद आयेगी |

पवन अवनी के माथे पर चूमता है और कहता है की वो बिलकुल फिकर ना करे, यही ज़िन्दगी है और भगवान अछे लोगो के साथ कभी बुरा नही करता |अगले दिन अवनी और पवन दोनों तैयार हो जाते है और अवनी जैकब के माँ बाप के लिए गिफ्ट भी खरीद लेती है |जैकब उन्हें लेने आता है | वो अवनी को उछल कर गाल पर किस करता है

पवन – अरे ! she is my wife, तुम कहीं मेरी अवनी को मुझसे मत चुरा लेना |

अवनी – मैं तो ख़ुशी ख़ुशी जैक के साथ शादी कर लुंगी | I have no problem

जैकब शर्मा जाता है | फिर वो लोग वहां से जैकब के घर जाते है |

उसके घर के पास काफी भीड़ होती हैं, इसलिए दूर से ही जैकब उन्हें अपना घर दिखाता है | वहां जैक की माँ, बालकनी में खड़ी होती है| जैकब दूर से ही अपनी माँ को बुलाता है और हाँथ हिलाता है और उसकी माँ बालकनी से हाँथ हिला रही होती है | अवनी और पवन उन्हें देख के बहुत खुश हो जाते है |

जैकब अपने घर की ओर भागता है तभी उसके घर की बिल्डिंग गिरने लगती है | ख़ुशी का मंज़र अचानक डर और दुःख में बदल जाता है, चारो तरह लोग भागने लगते है| अवनी भाग के जैक को अपनी बाहों में पकड़ लेती है, और पवन अवनी को| जैकब माँ-माँ कर के चिल्ला रहा होता है और अवनी रोते रोते उसे कहती है कि सब ठीक हो जायेगा|

कुछ देर बाद वहां एम्बुलेंस आ जाती है और डॉक्टर्स जैक के माँ बाप को मृत घोषित करदेते है|

जैकब अपनी माँ और पापा को पकड़ के रोता है और अवनी से पूछता है – क्या माँ पापा अब कभी नही आयेगे ?

अवनी – नही जैक, भगवान को अछे लोगो की जरूरत होती है और वो उन्हें वहां बहुत प्यार करते हैं| तुम रो मत वरना उन्हें दुःख होगा | अवनी जैक को गले से लगा लेती है |

अवनी – पवन ? अब हम क्या करेगे

पवन – पता नही अवनी ! मुझे नही पता !

तीनो एक दुसरे को पकड़ के बैठ जाते है |