My Love Is My Passion My Love Is My Life - 1 in Hindi Fiction Stories by CHANCHAL PAREEK books and stories PDF | My Love Is My Passion My Love Is My Life - 1

Featured Books
Categories
Share

My Love Is My Passion My Love Is My Life - 1

रात के अँधेरे में एक कार मुंबई कि सुनसान सडको पर बड़ी तेजी से दौड़े जा रही थी | उस कार मे एक आदमी, एक औरत और उस औरत कि गोद में एक छोटी सी बच्ची थी | जिसे उस औरत ने अपने हाथो में कसकर पकड़ा हुआ था | वो आदमी और औरत काफी घबराए हुए लग रहे थे और बार – बार कार के रेयर व्यू मिरर से अपनी कार के पीछे सड़क पर चल रही चार से पांच काली कारो को ही देख रहे थे |

उनकी कार के पीछे कई और कारे बड़ी ही तेजी से दौड़ रही थी | ऐसा लग रहा था कि वो सभी कारे उस कार को रोकने के लिए उसका पीछा कर रही है |

  तभी कार के अन्दर बैठी औरत ने अपने बगल वाली ड्राइविंग सीट पर बैठे अपने पति से कहा – “ आकाश.... वो लोग कही हमे पकड़ तो नहीं लेंगे ना | मैं अपनी बच्ची से दूर नहीं होना चाहती | वो मेरी बच्ची को मुझसे छीन लेंगे | वो लोग हमारी चाहना को हमसे छीन लेंगे | मैं अपनी बच्ची चाहना के बिना मर जाउंगी आकाश.... | प्लीज... प्रॉमिस करो कि तुम हमारी बच्ची को किसी भी कीमत पर उनके हाथ नहीं लगने दोंगे | तुम हम दोनों को सही सलामत यहाँ से कही बहुत दूर ले जाओगे... |“

   तभी वो आदमी जिसका नाम आकाश था | वो अपनी पत्नी से बोला – “ कुछ नहीं होगा नित्या... तुम इतना घबरो मत | मैं हू ना... मैं तुम्हे और हमारी बच्ची को कुछ नहीं होने दूंगा | कोई भी हमारी बच्ची को हमसे नहीं छिन्न पायेगा | तुम जानती हो ना कि मैं तुमसे कितना ज्यादा प्यार करता हू और तुम्हारी ख़ुशी के खातिर कुछ भी कर सकता हू | तो बस तुम मेरे उसी प्यार पर विश्वास रखो | मैं तुम्हे और हमारी बच्ची को कुछ नहीं होने दूंगा | और हम तीनो यहाँ से सही सलामत कही दूर चले जायेंगे | जहा हम तीनो एक नये तरीके से अपनी दुनिया बसायेंगे | जहा ये लोग हमारे और हमारी बच्ची के आस – पास भी नहीं भटक पायेंगे | मैं अपनी बच्ची कि ऐसी परवरिश करूँगा... जिससे वो कभी भी ऐसे लोगो से घबराएगी नहीं बल्कि डट कर ऐसे लोगो का सामना भी करेगी और उन्हें मुह तोड़ जवाब भी देगी | तुम बस भगवान् पर विश्वास रखो... बाकी मैं तो हू ही तुम्हारे साथ |”

अपने पति आकाश कि बात सुनकर नित्या ने हां में अपना सर हिलाया और फिर वो अपने हाथ में पकड़ी हुई अपनी बच्ची कि तरफ बड़े प्यार से देखने लगी | वही उसके हाथ में वो बच्ची अपनी छोटी – छोटी नीली आँखों से अपनी माँ को बड़ी मासूमियत से देख रही थी |

वही उस कार के पीछे चल रही काली गाडियों में कई आदमी में मौजूद थे जिन्होंने काले कपडे पहने हुए थे | तभी उनमे से एक आदमी ने कार कि विंडो से अपना हाथ बाहर निकाला | उसने अपने उस हाथ में गन पकड़ी हुई थी |

अपने साथी के हाथ में खिड़की के बाहर गन पकडे देख... उसके दुसरे साथी ने उससे कहा – “ क्या कर रहा है तू ? तू जानता है ना.... कि बॉस ने उस बच्ची को सही सलामत लाने को कहा है | पहले वो बच्ची हमारे हाथ आ जाये... उसके बाद उस आदमी और औरत को तू खुद अपने हाथो से मार देना | “

अपने साथी कि बात सुनकर वो आदमी अपने साथी से बोला – “ दिखाई नहीं दे रहा है तुझे... कि वो कार हमसे कितनी दूर है... और तू भूल रहा है... उस कार में उस बच्ची और उस औरत के साथ जो आदमी बैठा है ना वो कौन है ? वो जितना सटीक तरीके से बन्दूक से निशाना लगाने में और अपने दुश्मनों को मार – मारकर धुल चटाने में एक्सपर्ट है ना... वो वैसे ही कार ड्राइव करने में भी एक्सपर्ट है... आखिरकार वो पांच साल पहले  एक कार रेसिंग चैपियन रह चूका है  | वो हमारे हाथ आ जाये ये तो इम्पॉसिबल है | लेकिन अगर हम अभी उस कि कार पर गन से शूट करके उसकी कार के टायर्स पंचर कर दे तो शायद वो तीनो हमारे हाथ आ जाये | “

तभी उस आदमी का एक और साथी बोला – “ लेकिन ये तो पहाड़ी इलाका है | अगर बुलेट से टायर पंचर हो गया और कही गाडी का बैलेंस बिगड़कर गाडी खाई मे गिर गयी तो बच्ची भी उन दोनों के साथ मारी जायेगी | फिर हम बॉस को क्या जवाब देंगे ?”

तभी वो आदमी बोला – “ बॉस के लिए उस आदमी का मरना जितना जरुरी है ना उतना उस बच्ची को हासिल करना जरुरी नहीं है | वो बच्ची अगर यहाँ नहीं मरी ना... तो बॉस वैसे भी उस बच्ची को मार ही देंगे | लेकिन अगर आज ये तीनो हमारे हाथो से बचकर निकल गये ना तो... बॉस हम में से किसी को नहीं छोड़ेंगे | “

अपने साथी कि बात सुनकर वो दोनों आदमी भी सहमत हो गये | क्युकी वो जानते थे कि उनके बॉस ने साफ़ – साफ़ शब्दों में उन सभी से कहा था कि वो उस आदमी कि मौत देखना चाहते है... | तभी उन सभी ने देखा कि आकाश कि कार एक बड़े से पूल से होकर गुजर रही थी |

ये देखकर उस आदमी ने जिसने खिड़की से अपना हाथ बाहर निकला हुआ था... उसने अपनी गन से आगे चल रही आकाश कि कार पर फायरिंग करनी शुरू कर दी | वही कार ड्राइव कर रहे आकाश को जब एहसास हुआ कि उसकी कार पर अब गन से फायरिंग कि जा रही है तो वो थोडा सा घबरा गया | उसे अपनी चिंता नहीं थी | उसे अपनी बीवी और बच्ची कि चिंता थी | क्युकी वो जानता था कि वो जहा है वो एक पहाड़ी इलाका है और अभी उसकी कार एक पूल पर है | अगर यहाँ कार का बैलेंस बिगड़ा तो उन तीनो का बचना बहुत मुश्किल हो जाएगा | वही कार पर गन फायरिंग कि आवाज सुनकर नित्या काफी डर गयी और उसने अपनी बच्ची को कसकर अपने सीने से लगा लिया | वही वो बच्ची गन कि आवाज सुनकर जोर – जोर से रोने लगी | तभी पीछे कि कार से गन चला रहे आदमी ने एक बुलेट सीधे आकाश कि कार के टायर पर मारी... जिससे टायर पंचर हो गया और उसकी हवा निकलने लगी | वही आकश के हाथो कार अब कण्ट्रोल से बाहर जा रही थी | कार पुलिया पर अपना बैलेंस खोते हुए कभी – इधर जाती तो कभी उधर... वही नित्या अपनी बेटी को अपने सीने से लगाए आंसू भरी निगाहों से आकाश कि तरफ देख रही थी | वही आकाश भी काफी कोशिश करने के बाद भी कार को कण्ट्रोल नहीं कर पा रहा था और फिर वो भी नित्या कि तरफ देखने लगा | वही पीछे आ रही कार में बैठे लोगो ने देखा कि आकाश कि कार कि हेडलाइट्स जो अभी तक चालु थी वो भी बंद हो चुकी है | इसलिए उन सभी को आकश कि कार दिखाई नहीं दे रही थी | इसलिए वो सभी अपनी कार कि स्पीड और तेज करने लगे | तभी आगे जाकर उन सभी को आकाश कि कार दिखाई दी | उन सभी ने देखा कि वो कार अपना बैलेंस खोती हुई बड़ी ही तेजी के साथ उस पूल से सीधा नीचे खाई में गिर गयी | वही पीछे आ रही कारो में मौजूद आदमियों ने अपनी आँखों से आकाश कि कार को खाई में गिरते देखा तो उन लोगो ने भी जल्दी से अपनी – अपनी कारे रोक दी | वो सभी जल्दी – जल्दी अपनी कारो से बाहर निकलकर उस पुलिया पर जाकर खड़े हो गये जहा से वो कार खाई में गिरी थी | उन सभी ने देखा कि कार सीधा खाई में मौजूद नदी में गिरी थी | अँधेरा होने कि वजह से उन लोगो को कुछ भी साफ़ – साफ़ नहीं दिखाई दे रहा था | तभी उनमे से एक आदमी जो कि उन सभी का सीनियर था उसने जल्दी से अपने मोबाइल से अपने बॉस को कॉल किया और उन्हें सारी बात बता दी | उसके बाद उस आदमी ने कॉल डिसकनेक्ट किया और अपने आदमियों के साथ वापिस अपनी कार कि तरफ जाने लगा | फिर वो सभी अपनी – अपनी कार में बैठकर वहा से चले गये |