No 1 Busisnessman - Part 13 in Hindi Love Stories by Black Racer books and stories PDF | No 1 Busisnessman - Part 13

Featured Books
Categories
Share

No 1 Busisnessman - Part 13

शुभम की ओर उन दोनो ने देखा


शुभम को पहले से ही पता था की कोई न कोई उसके office में गद्दार निकलेगा
Pm ने कहा शुभम आप ने हमे जो offer दिया हे वही same offer Power Group ने भी दिया शुभम ने PM से कहा इसी लिए मेने अपना मास्टर प्लान छुपा कर रखा था My HP
My Hitler Project इसमें भी एक हिटलर होगा जो स्कूल और हॉस्पिटल की कमियों मे सुधार करेगा इसके अलावा हर जिले में 3 Big Hitler Hunter रखे जायेगे जो जिले के सभी छोटे बड़े Hitler पर नजर रखेगा इसके साथ हम ये चाहते हे की Hitler को सभी गवर्मेंट ऑफिस में भी पावर दी जाए जिससे सभी बेईमान लोगो पर एक दबाव रहेगा
अब उनकी सैलरी का इंतजाम SKS Group करेगा उसमे सरकार को अपनी तरफ से कोई पैसा नहीं देना हे पर फिर भी अगर हमारे काम को आप पसंद करे तो हमे दे सकते हे
शुभम की इस बात को सुन कर PM थोड़ा मुस्कुराए
शुभम , राधिका और यश को नही पता था की बाकी मंत्री भी इस प्रोजेक्ट में दिलजस्पी दिखा रहे थे और वो उनकी सभी बातो पर ध्यान दे रहे है
Pm ने कहा आप ने बिल्कुल सही कहा अगर हमे आप को प्रोजेक्ट लगा की लोगो के काम आने वाला है तो सरकार आप की मदद करेगी आप आगे बताइए अगर सरकार ने पैसे नही दिए तो आप उनकी सैलरी केसे निकलेंगे
शुभम ने कहा Sir हमने स्कूल और हॉस्पिटल से कुछ फीस चार्ज करेंगे जो स्कूल के लिए 150₹/Month और हॉस्पिटल के लिए 20₹/Patient लेंगे
इसके अलाव हम सरकार की खाली जमीनों का use कर उसपे कुछ कंपनी या फैक्ट्री डालने का सोच रहे हे जिसमे सरकार का भी फायदा हे
1) SKS Group बेरोजगार लोगो को रोजगार देगे । जिससे बेरोजगारी दूर होगी और नाम सरकार का होगा
2) आप सरकार की खाली जमीन को SKS Group को lease पर दे सकते हे जिससे सरकार को उस खाली जमीन की कुछ कीमत मिल जायेगी ।
3) Most Important हम अपने Profit के कुछ भाग से सभी Hitler or Hunter की सैलरी दे देंगे
PM ने कहा ये ऑफर अच्छा है पर में 5 मिनट इसपर विचार करना चाहूंगा
ये कह के वो बाकी मंत्री और सलहा करो के पास गए

इधर यश ने शुभम से पूछा Sir आप ने ये प्लान कब बनाया और आप को पता कब चला की हमारे ऑफिस में कोई गद्दार हे
शुभम ने कहा हमारे office में अभी हाल ही में 10 % नए लोग आए हे । जाहिर हे की में इतनी आसानी से किसी पर भी भरोसा नहीं करता नए लोगो की तो बात ही दूर हे
राधिका ने कहा Sir ये आप का बैकअप था लोग सही कहते हे आप जिस चीज में हाथ डालते हो उसे पा कर ही रहते हो इसी कारण आप पर सभी भरोसा करते हे

Pm ने मीटिंग में सभी मंत्रियों से परामर्श लिया
किसी को कोई आपत्ति नहीं हुई पर उन्होंने lease का टाइम मांगा
Pm ने कहा तो चलिए हम सब उनसे कुछ बाते करते हे
शुभम ने देखा PM के साथ सभी मंत्री आ रहे थे उन्होंने SKS को Congratulations कहा और उनसे Lease का समय पूछा
शुभम ने कहा 50 Year
उन्होंने कहा सरकार आप को इतना समय नहीं दे सकती
SKS ने कहा आप को 30 साल तो देना ही होगा हम हर 15 सालो में Contract को Renew करेगे जिससे आप का भी कोई घाटा नही होगा और हमारा भी
सभी ने सोचा और SKS को ये deal दे दी
और उनसे कहा ऐसी deal तो हमे कोई भी नही दे सकता जिसमे सरकार का भी फायदा हो

Deal मिलने के बाद शुभम और उसकी team ने सभी लोगो को party में invite किया और सभी मंत्रियों ने हा कर दी

वहा से होटल जाते समय शुभम ने यश से कहा तुम्हे पता हे ना क्या करना हे
यश ने कहा हा मुझे पता हे
राधिका कुछ समझ नही पाई और उसने पूछा यश Sir आप क्या समझ गए मुझे भी बताइए
यश ने कहा मीटिंग में सभी काम के लोगो के Contents लेना हे जिससे हमे आगे कोई दिक्कत नही हो
फिर वो होटल पहुंच गए वो आज 7 स्टार होटल में रूखे थे वो होटल बहुत ही बड़ा था
वहा पर रुकने के बाद जब party का time आया तब
शुभम ने यश से कहा चले
यश ने कहा भाई अभी भाभी नही आई हे उनका इंतजार तो करना ही पड़ेगा ना ( मजाकिया अंदाज में )
शुभम ने यश से कहा बात तो सही हे
और इतना कहते ही राधिका अपने रूम से अपना ड्रेस सही करते हुए बाहर निकली उसने एक patchwork cocktail black dress ( Short dress ) पहनी थी उसकी ड्रेस में छोटे छोटे सितारे चमक रहे थे ।
शुभम राधिका को देखता ही रहा गया
शुभम ने यश से कहा भाई में कोई सपना तो नहीं देख रहा
यश ने शुभम से कहा चिमटी खोलू क्या
शुभम ने यश की ओर देखा और कहा नही उसकी जरूरत नहीं हे
शुभम ने कहा अगर सब हो गया हे तो हम चले
पार्टी में सभी एक दूसरे से बाते कर रहे थे और वहा पर शुभम भी अपने आने वाले Plan को Discuss किया
राधिका शुभम के साइड में ही खड़ी थी कुछ लोगो ने कहा आप की जोड़ी काफी अच्छी हे इस पर शुभम ने कोई जवाब नही दिया और पार्टी खत्म हो गई
अगले दिन वो तीनो ही वापस आ गए
आने के बाद शुभम को उसके Dad ने कॉल किया
Dad ने कहा आज हमारे घर पर एक पार्टी हे जिसमे तुम्हे उन दोनो को भी ले कर आना हे
शुभम ने कहा आप का हुकुम में टाल ही नही सकता Dad में उन्हे ले कर आ जाऊंगा
शुभम ने उन दोनो से कहा आज dad ने हमारी कामयाबी के लिए एक पार्टी दी है जिनमे तुम दोनो को आना हे
में तुम्हे अभी अपने घर छोड़ देता हु और 7 बजे तैयार रहना में तुम्हे लेने ड्राइवर को भेज दुगा
दोनो ने Yes Sir… कहा
शुभम ने यश से कहा ऑफिस के Employees को भी पार्टी और एक Suprise देना बनता हे
ड्राइवर गाड़ी को ऑफिस ले चलो
ऑफिस जाने के बाद शुभम अपने Arrogance Attitude वापस आ गया
यश ने कहा आज तो कोई ना कोई काम से गया
शुभम ने office में Entry करी और कहा सभी लोग मेरी बातो को थोड़ा ध्यान से सुनना आज प्रोजेक्ट MY HP Project की कामब्याबी पे आप सभी को Company की तरफ से बोनस और एक पार्टी दी जाती हे जिसमे आप चाहे तो अपने परिवार को भी ला सकते हे वो भी आप की कामब्याबी का आनंद ले सकते हे
और एक खास बात एक Special इंसान के लिए एक खास Gift भी उसी पार्टी में दिया जायेगा जिसने कम्पनी को अपना माना हे ( मन में उस गद्दार को उस पार्टी में सबके सामने सजा मिलेगी जिसने लाखो लोगो की मेहनत को यहीं किसी और के हाथो में सौप दिया ) उसी की वजह से हमे ये प्रोजेक्ट मिला हे So आज रात 7 बजे आप सब आ जाना office से आज जल्दी छुट्टी मिल जायेगी , फिर पार्टी में मिलते हे
शुभम को इस बात कर राधिका ने यश से कहा आप तो कह रहे थे की Boss आज किसी को निकल देंगे पर यहां तो सब उल्टा हो गया
यश ने कहा मुझे बहुत अच्छे से पता हे Boss क्या सोचते हे , में बचपन उनके साथ ही रहा हु वो एक पक्के Business Man है वो अपने Emotions और अपने इरादों को अच्छी तरह से छुपा सकते हे
फिर शुभम ने यश और राधिका को घर छोड़ा और अपने घर चला गया ।
घर जाते ही शुभम ने उस Red बॉक्स की Business file को देखना शुरू किया उसने उस Business में कुछ Change किया और उसे अप्लाय करने के लिए कल से 2 महीने के लिए वो देश के बाहर Russia जाने का Deside किया उसने किसी को कॉल किया और उससे कुछ बात करी उसने कहा Sir आप का काम हो जायेगा । ये कंपनी एक loss marking कंपनी थी इसी कारण Sks को कम कीमत में मिल गई हे
जो Business अभी उन्हे loss में दिख रहा हे दरअसल वो mineral industry Business हे जिसे स्वामी कई साल से पाने के लिए तैयारी कर रहा था और आखिर कर कुछ समय पहले ही उसे ये बिजनेस मिल गया । जो हाल ही में SKS ने बहुत कम कीमत में खरीदा था
SKS Minerals Business से SKS Group's का Profile हर साल 47% से बढ़ता जायेगा
Minerals Business से उसे Diamonds ,Gold , Iron ore, Chromium, Manganese, Titanium , Copper, lead आदि Minerals मिल जायेगे। इंडिया में SKS की टक्कर का और कोई बिजनेस मैन नही हे उसके पास अभी 15,899 करोड़ USD की संपत्ति हे ओर स्टॉक मार्केट मे 28.17% भागीदारी ।

स्वामी पार्टी के लिए तैयार हो कर पार्टी में गया वहा उसके Mom Dad और कम्पनी के Employees थे जो अपने परिवार के साथ आए थे ।
शुभम ने कंपनी से सभी Employees को पार्टी enjoy करने को कहा
शुभम की Mom ने शुभम से पूछा तुमने राधिका को invite किया तो हे ना
शुभम ने mom से कहा अभी वो आती ही होगी
शुभम ने कहा Mom कल मुझे रूस जाना हे
Mom ने कहा कल नही तुम परसो के दिन जाना अभी अभी तो तुम आए हो ट्रिप से
शुभम mom की बाते नही मान रहा था
SKS ने कहा mom जाना जरूरी हे
Mom ने कहा शुभम के Dad जरा सुनना
शुभम को बस अपने घर में अपने Dad का ही खोफ हे
शुभम ने कहा Mom मुझे लगता हे आप सही कहा रही हो में परसो को ही जाता हु
Mom ने कहा अब आ गया न लाइन पे
और शुभम वहा से जल्दी से निकल गया
वही पर राधिका की Entry होती है और शुभम अपनी Mom से दूर जा रहा था उसका ध्यान सामने से आती राधिका पर नही था
SKS सामने से आती राधिका से टकरा गए टकराने से राधिका का बैलेंस बिगड़ गया जिससे वो गिरने ही बाली थी तभी शुभम ने राधिका को फिल्मी स्टाइल से पकड़ लिया शुभम और राधिका को ऐसा देख कर सभी employees हैरान हो गए
Employees ने आपस में बाते करना शुरू कर दिया आज तो हमारे boss इस की छुट्टी कर ही देगे
शुभम के Mom Dad आपस में बात करते हे , कितनी अच्छी जोड़ी लग रही हे तभी
शुभम के Dad उसकी Mom से कहते हे जोड़ी तो बहुत अच्छी हे पर ये अनजाने में बनी हे
Mom ने पूछा अनजाने में आप का मतलब क्या हे
Dad ने कहा मैने शुभम की मजे लेने के लिए ये कहा था की राधिका इसकी Girlfriend है
Mom ने कहा ( रोते हुए ) मुझे लगा नही था की आप मुझसे इतना बड़ा झूठ बोलोगे , मैने राधिका को अपनी होने वाली बहु तक मन लिया था ।
Dad , Mom को रोता देख कर बोले नही Darling मैने कोई भी झूठ नही बोला तुमसे तुम्हे क्या लगता हे शुभम ने तभी सारा सच बाहर क्यू नही बताया अगर उसे वो लड़की पसंद नही होती तो वो हमे तभी सच बता देता पर ऐसा कुछ भी नही हुआ इसका तो एक ही मतलब हे की हमारा बेटा भी उसे मन ही मन बहुत चाहता हे तुमने कभी देखा की हमारा लड़का किसी लड़की पर एक रुपए भी खर्च करता हे कल मैने उसके खर्चों की लिस्ट देखी तो मेने उसमे देखा इसने लड़कियों के कपड़े खरीदे हे
इससे मेरे सक और यकीन में बदल गया की ये राधिका को चाहता हे (Dad गर्व से कहते हे) अरे चाहेगा भी क्यू नही हमारी भी कुछ मुलाकाते इसे ही हुई हे
ये बाते सुन कर मोम खुश हो गई और Dad से कहा अगर ये झूठ हुआ तो में तुमसे बात नही करूगी
Dad ने कहा अरे ये कोन सी बात हुई लड़की उसकी , प्यार उसका और तुम बात मुझे नही करोगी तुम फिक्र मत करो बस जैसा चल रहा हे वैसा चलने दो