No 1 Busisnessman - Part 11 in Hindi Love Stories by Black Racer books and stories PDF | No 1 Busisnessman - Part 11

Featured Books
Categories
Share

No 1 Busisnessman - Part 11

SKS ने राधिका के जाते ही किसी को कॉल किया और कुछ बाते करी , फिर नीचे आ गया


SKS ने ड्राइवर से कहा एक जगह का Address मेने तुम्हे मेसेज send किया हे , वहा चलो
ड्राइवर ने कहा Yes Sir
राधिका को पता नही था की SKS उसे कहां लेकर जा रहा हे
कुछ देर बाद
ड्राइवर ने गाड़ी को एक बड़े से मॉल के सामने खड़ी कर दी और फिर SKS और राधिका दोनो उस मॉल के अंदर जाते हे पर एक बात अजीब थी इतने बड़े मॉल में कोई भी भीड़ नही थी ये बात राधिका को थोड़ी अजीब लगी तभी मॉल का जनरल मैनेजर आ जाता हे
और उसने कहा Sir , हमे Boss के ऑफिस से कॉल आ गई थी आप के लिए हमने पूरा मॉल खाली करवा दिया हे
SKS ने मैनेजर से कहा इन्हें कुछ traditional Dresses दिखाओ
मैनेजर ने राधिका से कहा मेम आप मेरे साथ चलिए
राधिका ने कई dress देखी उसे कुछ ड्रेस पसंद आई उधर से शुभम ने राधिका को एक साढ़ी गिफ्ट में दी थी राधिका को नही पता था , की उस गिफ्ट में क्या हे ?
शुभम ने राधिका से कहा जो कपड़े तुम्हे अच्छे लगे वो पहन के आ जाना ।
शुभम ने राधिका से कहा में तुम्हे तुम्हारे घर छोड़ के अपने घर चला जाऊंगा।
राधिका ने अपना सिर हां में हिलाया ।
और कुछ देर बाद वो उसके घर पहुंच गया
SKS ने फिर से उस बेकरी पर ध्यान दिया वहा से आती मेहक उसे बार बार उस तरफ बुलाती है

SKS अपनी कार से उतरा और उस बेकरी के owner के पास गया । अकड़ के उनसे कहा , में आप को में एक job offer देता हु
Shop owner ने SKS से उसी के अंदाज में उससे मना कर दिया
SKS ने उनकी तरफ देखा और उन्हें अपना Business card दे कर कहा अगर आप का मुंड बदले तो इस नंबर पर कॉल कर लेना क्योंकि में चाहता हु की आप मेरे लिए काम करे और इतना कह के वो अपनी अकड़ में वहा से चला गया ।
और कार के पास जा कर देखता ही की राधिका फिर वहा से गायब हो गई पर इस बार शुभम ने ड्राइवर से कुछ नही पूछा और अपने घर चला गया घर जाने के बाद उसने अपने Dad और Mom के साथ dinner किया , dinner पर
dad ने उससे कहा Congratulations बेटा और कल PM से बाते करते समय डरना बिलकुल नहीं ।

शुभम ने कहा Dad आप भी ना , अब में वो शुभम नही हू जो पहले हुआ करता था ( हल्की सी मुस्कुराहट के साथ ) अभी आप SKS से बात कर रहे हो

Dad ने कहा हां , हां मालूम हे । पर शुभम हो या SkS दोनो ही हो तो मेरे ही बच्चे क्यू शुभम की mom
Mom ने कहा हा आप बिलकुल सही कहा रहे हो बच्चे कितना ही बड़े क्यू ना हो जाए मां बाप के लिए तो हमेशा बच्चे ही रहेंगे ।
शुभम ने अपने Mom की बात से Agree किया और उनसे कहा मुझे कुछ काम हे इस लिए में कल थोड़ा लेट उठुगा और उनसे good night कह कर चला गया
शुभम अपने रूम में गया और Hitler project की file ओर red box file दोनों को देखने लगा
उसने file's को लगा तार 4 घंटे तक देखने और समझने के बाद उसने उनमें कुछ बदलाव किए और सो गया
सुबह होते ही
यश और राधिका दोनो ही शुभम के घर के बाहर आ गए उसे लेने , पर उन्हें नही पता था की शुभम अभी उठा नही था यश ने उसे कॉल किया पर Sks का फोन silent था तब यश को शरारत सूझी और उसने राधिका को ऑडर देते हुए कहा जाओ Sir को ले कर आओ
राधिका ने यश से कहा घबराते हुए Si... Sir मुझे जाना होगा
यश ने कहा नही में तुम्हारा जूनियर हु , में जाता हु उन्हे लेने
राधिका ने जल्दी से कहा नही Sir में जा रही हु
यश ने थोड़ी ऊंची आवाज में कहा , तो फिर जाओ ना
राधिका पहली बार शुभम के घर में जा रही थी उसने अनजाने में ही अपना दायां पर अंदर कर के घर में प्रवेश किया । घर में उसे कोई दिखाई नही दे रहा था। वो अनजाने में ही Sir , sir करते हुए शुभम के रूम के पास जाती जा रही थी
शुभम अपने bed पर गहरी नींद में सो रहा था
राधिका शुभम के रूम के पास आ कर बोलने ही वाली थी की उसे कोई सोता हुआ दिखा वो वहा से भागने वाली ही थी की वो सोता हुआ लड़के ने अपनी करवट बदली जिससे राधिका ने उसका चेहरा देखा
वो लड़का और कोई नही SKS ही था जिसे राधिका ढूंढ रही थी
फिर वो Sks के रूम में गई और उसने कहा Sir उठ जाइए , सुबह हो गई है ( कह कर उठाने लगी )
उसके कई बार उठाने पर शुभम जब नही उठा तब उसने शुभम को हिला कर उठाने का सोचा और जैसे ही वो उसे उठाने के लिए अपना हाथ उसकी और बढ़ाया शुभम ने उसका हाथ को पकड़ लिया और उसे अपने पास खींचा
उधर यश ये सोच रहा था की राधिका को इतना time क्यू लग रहा था तब उसने राधिका को कॉल किया
शुभम को अपना इतना करीब देख कर राधिका उसे देखते ही रह गई वो भूल गई थी की उसने हाथ शुभम को उठाने के लिए बढ़ाया था उसके साथ रोमांस करने के लिए नही
तभी यश का कॉल आता हे और राधिका के मोबाइल की आवाज से शुभम की नींद खुल जाती है राधिका ने शुभम का हाथ पकड़ा हुआ होता है और जल्दी जल्दी में फोन उठा लेती है
शुभम देखता है की राधिका ने उसका हाथ पकड़ा रखा हे । तो वो भी उसका हाथ नही छोड़ता
राधिका यश से फोन पर बात करते हुए धीमी आवाज में कहती है , boss तो अभी तक सो रहे हे
यश ने उससे धीमी आवाज में कहा तो तुम उन्हे उठा रही हो या सुला रही हो ओर इतनी धीमे आवाज मे बात क्यू कर रही हो
राधिका ने यश से कहा में तो उठा ही रही थी Sir , लेकिन कह के उसने पीछे देखा तो शुभम उसकी सारी बाते सुन रहा था उसे देख कर राधिका जोर से चिल्ला उठी
उसने इतनी जोर के चिल्लाया की वो आवाज पूरे घर में गूंजी
राधिका को फोन पर चिल्लाते सुन यश भी जल्दी से शुभम के पास पहुंचा
घर में इतनी जोर के आवाज आई की शुभम के DAD or Mom जो पीछे गार्डन में चाय की चुस्की ले रहे थे । वो भी हड़बड़ते हुऐ देखने आए की ऐसा हो क्या गया और किसने इतनी जोर से चिल्लाया ?
उधर शुभम ने राधिका के मुंह पर हाथ रखा और शुभम को नजर उसकी आंखो पर पड़ी जो shock के कारण बड़ी हो गई थी और वो उन आखों में खो गया
यश जल्दी जल्दी भाग के में शुभम के रूम में आया और उसने देखा शुभम और राधिका दोनो ही Romance कर रहे हे हाथ में हाथ , आखों में आंखे और फिर भी इतनी जोर से चिल्लाया की पूरा घर कुछ देर में यहां आ ही जायेगा उससे पहले मुझे इन्हें इनकी Romantic दुनिया से बाहर निकलना पड़ेगा
यश ने दोनो के पास जा कर उनके Face के आगे अपना हाथ लाया पर वो दोनो नही उठे उसने दोनो को जोर से कहा Mom , Dad आप यहां
शुभम ने जल्दी से राधिका का , को छोड़ा और अपने बेड से नीचे खड़ा हो गया मानो कुछ हुआ ही नहीं
वहा पर अपने Mom Dad को नही पा कर शुभम यश पर गुस्सा करने लगा उसने कहा आज के बाद ऐसा मजाक किया तो में तुम्हे छोडूंगा नहीं
यश ने कहा OK Sir जल्दी से कुछ करो नही तो तुम्हारे Mom Dad यहां सही में आ जायेगे
शुभम ने यश से कहा अरे don't worry यार इतनी जोर के भी नही चिल्लाया होगा
यश ने शुभम से कहा अरे जितनी कमजोर ये दिखती है उतनी हे नही पूरे घर में आवाज गई हे इसकी , में बाहर पार्किंग से आया हु। इतनी जोर के आवाज आई थी।
शुभम ने राधिका की ओर देखा और उससे कहा घर मेरा , रूम मेरा यहां तक bed भी मेरा फिर भी चिल्लाया तुमने , जबकि मुझे तुम्हे यहाँ अपने रूम में देख कर Shock होना था और तुम मुझे मेरे ही रूम में देख कर shock हो रही हो ।
राधिका ने कहा S… Sir में जब फोन पर बात कर रही थी और आप को एक दम से जागा देख कर में शॉक हो गई थी Sorry Sir
यश ने कहा अभी बाते करने का Time नही हे जल्दी कुछ सोचो
शुभम के Mom Dad ने वहा घर के सभी नौकरी को बुला लिया और उनसे पूछा क्या हुआ था किसने इतनी जोर के चिल्लाया
किसी को भी नही पता था की चिल्लाया किसने पर पीटर ने कहा मेम ये आवाज शुभम Sir के रूम से आ रही थी में जब उनके किए कॉफी बना रहा था तब मुझे ऐसा लगा
Mom और dad दोनो ने सभी को कहा जाओ अपना काम करो सब हम देख लगे
और वो शुभम के रूम की तरफ चले गए
उधर यश परेशान हो रहा था की हम अंकल आंटी को क्या कहेंगे
शुभम ने यश की तरफ एक आंख मार के कहा तू इतना परेशान क्यू हो रहा थे तू तो मेरा दोस्त हे तू तो कभी भी मेरे रूम में आ सकता हे सोचना ही हे तो ये सब राधिका को सोचना चाहिए
राधिका शुभम की ओर Shocking look देते हुए कहते हे Si…… Sir में भी तो आप की Employee हूं ना
शुभम ने कहा हो ना , बिलकुल हो
राधिका खुश हो गई
शुभम ने कहा पर सिर्फ Office में घर पर नहीं
तभी शुभम के Mom DAD आ जाते हे