No 1 Businessman - 9 in Hindi Motivational Stories by Black Racer books and stories PDF | No 1 Busisnessman - Part 9

Featured Books
Categories
Share

No 1 Busisnessman - Part 9

मीटिंग में बैठे आदमी ने कहा sir उनकी पहली मांग हे
उन्हे 8 घंटे ही काम करना है ।
दूसरी मांग हे उनकी सैलरी बढ़ाई जाए।
और तीसरी उन्हे permanent worker बनाया जाए।
SKS ने यश से कहा मुझे अभी सारे worker's से बात करनी हे एक वीडियो कॉन्फ्रेंस अरेंज करो ।
यश ने SKS से कहा Yes Sir
2 मिनट बाद SKS ने worker's से वीडियो कॉन्फ्रेंस पर बात करी और कहा में आप को एक ऑफर देता हु और , आप को अच्छा लगे या बुरा ये मेरा लास्ट ऑफर हे ।
मीटिंग में बैठे लोगो ने SKS की तरफ आंखे फाड़ कर देखा । उन्हे समझ नही आ रहा था की वो करना क्या चाहता है ।
SKS ने वर्करों से कहा में तुम्हे permanent worker बना दुगा ।
आप के बच्चो की 12 वी तक की पढ़ाई SKS Group करवायेगा इसके अलावा
आप का या आपके परिवार में किसी का भी 100,000₹ तक का इलाज कंपनी अच्छी सुविधा के साथ कराएगी ।
इससे अच्छा ऑफर और कोई कंपनी आप को नही देगी अगर आप चाहे तो सोचने के लिए में आप को 2 मिनट देता हु अगर आप ऑफर को स्वीकार करते हे तो ठीक नही तो मुझे दूसरे वर्कर को बोलना पड़ेगा कल से वो आप की जगह कम करेगे इसी ऑफर पर
आप के 2 मिनट चालू होते है अब में 2 मिनट के बाद फिर आऊंगा ।
और वीडियो कॉल कट गई
मीटिंग में बैठे लोग SKS से पूछना चाहते थे अगर हमारे पास दूसरे वर्कर थे तो हमने इतना time इन पर क्यू खर्च किया , पर उनमें इतनी हिम्मत कहा की वो शेर के मुंह में हाथ डाल सके ।
यही सवाल राधिका के मन में भी उमड़ रहा था पर SKS ने आज उससे जिस तरीके से बात की थी उसके बाद उसकी भी हिम्मत नही हुई । तो उसने
यश से पूछा , जब हमारे पास दूसरे वर्कर थे तो हमने इतनी मीटिंग क्यू की सीधे उन्हे ही बुला लेते
यश ने राधिका से पूछा अच्छा , तुम्हे किसने कहा हे की हमारे पास दूसरे वर्कर हे
राधिका ने यश से कहा अभी Sks sir ने कहा तो था आप ने सुना नही ।
यश ने राधिका से कहा अच्छा , तुम उसकी बात कर रही हो , उसने उनसे झूट कहा हे उन्हे डराने के लिए टाइम लिमिट भी इस लिए धारी हे ।
राधिका समझ नही पाई
यश ने कहा तुमने कभी डिजिटल मार्केट पर देखा होगा की दुकानदार समान को जल्दी बेचने के लिए उस पर timer और quantity लिखता हे वो इस लिए नही लिखता की उसके पास वो समान कम हे ये एक marketing strategy हे । timer और quantity कम होता देख कर customer कुछ भी सोचता नही और उस समान को खरीद लेता है।
यही technique SKS ने यह पर लगाई हे अब तुम देखना 2 मिनट होते ही वो वर्कर उसे हा कर देंगे।

और दो मिनट खत्म हो गए SKS वापस वीडियो कॉन्फ्रेंस पर गया और वर्करों से पूछा आप सब का फैसला क्या है 99.2 % वर्कर SKS के ऑफर के साथ थे 0.8 % ने ऑफर को माना कर दिया
SKS ने उन्हें बिना सोचे निकल दिया और कहा तुमने शक्ति से हाथ मिला कर मुझे धोका दिया हे और SKS सब कुछ शह सकता हे पर धोका नही अब तुम्हे में क्या कोई भी अपने यह नोकरी पर नही रखेगा क्योंकि SKS Group ने जिसका साथ छोड़ा उसे किसी ने भी सहारा नही दिया चाहे वो हमारा दुश्मन ही क्यू ना हो

उन 56 लोगो ने SKS से माफी मांगी , उसके सामने गिड़गिड़ाए , उससे कहा हमारे परिवार को कोन पलेगा ।
और SKS ने कॉल कट कर दी ।
उनकी बाते सुन कर राधिका को बहुत बुरा लगा ।
SKS ने कहा मीटिंग खत्म , और अपने केबिन में चला गया उसने राधिका की तरफ देखा उसे लगा राधिका को कुछ Problem हे ।
SKS ने राधिका से कहा मेरे केबिन में एक गिलाश ठंडा पानी ले कर आओ
राधिका ने कहा जी Sir
और SKS अपने केबिन में चला गया
राधिका को एक अच्छा मोका दिखा उसने सोचा की अब तो में उनसे पूछ ही लुंगी SKS के केबिन के बाहर राधिका ने 2 बार नोक किया
SKS ने कहा अंदर आ जाओ
राधिका अंदर तो आ गई उसने SKS की डेस्क पर पानी रखा और वहा खड़ी हो गई उसकी हिम्मत नही हो रही थी आज जो सुबह हुआ था उसके बाद
SKS समझ गया था की राधिका को उससे कुछ पूछना था SKS ने राधिका की तरफ देखा और उससे कहा तुम्हे कुछ पूछना हे तो बैठ जाओ में 30 सेकेंड बाद उसका जवाब दुगा
राधिका को कुछ समझ नही आ रहा था की ये आदमी हे क्या , कभी गुस्सा कभी प्यार , लड़के भी ना by God समझ नही आते
वो 30 सेकेंड राधिका के लिए 30 मिनट लगे उस पूरे टाइम उसने SKS को ही देखा उसके लहराते बाल वो सुंदर आंखे हीरो जैसा कटीला बदन
30 सेकेंड होने के बाद शुभम ने राधिका से कहा
पूछो तुम्हारा क्या सवाल था

राधिका SKS को ही देख रही थी वो उसे इस कदर घूर रही थी की उसकी पलके भी नही झपक रही थी
और SKS राधिका को देख कर ये सोच रहा था की जब इससे 10 साल पहले मिला था तब मुझे इस तरह से नही देखा , अरे देखा क्या भाव भी नही दिया और आज ताड़े जा रही है तू भी ताड़ ले तेरे लिए ही तो ये मुकाम हासिल किया है

और केबिन में यश आ गया यश के आते ही दोनो होश में आ गए और SKS ने यश से कहा केबिन में आने से पहले नोक तो करना चाहिए

यश ने कहा Sir मेने 4 बार नोक किया और यार अपने यार , दोस्त , बंधु , सखा , के केबिन में आने के लिऐ दुनिया के किसी भी दोस्त को पूछने की जरूरत नहीं हे अरे अगर मेरे दोस्त के केबिन में आने के लिए मुझे पूछना पड़े तो ललात है मेरी दोस्ती पर

SKS मन में बोल रहा था जॉब भी इससे कुछ कहो ये दोस्ती को बीच में ले आता है । अगर तू मेरा दोस्त नही होता तो इस कंपनी में सबसे पहले तेरी ही जॉब जाती

SKS ने कहा ok sir गलती हो गई अब दोस्ती को साइड में करो अभी हम office में हे

और राधिका ये सब देख कर मन में हस रही थी उसकी हल्की हल्की मुस्कुराहट में ये साफ नजर आ रहा था

SKS ने राधिका से पूछा तुम्हे क्या पूछना था । पूछो मुझे

To Be Continues…….

आगे जो हुआ उसके लिए पड़ते रहे No 1 BusinessMan और आगे के CHAPTER के लिए follow करे , अपने दोस्तों के साथ शेयर करे please