No 1 Businessman - 8 in Hindi Motivational Stories by Black Racer books and stories PDF | No 1 Busisnessman - Part 8

Featured Books
Categories
Share

No 1 Busisnessman - Part 8

SKS के इस व्यवहार को राधिका समझ नही पाई
राधिका ने कहा कल तक तो ये इतना अच्छी बाते कर रहा था और आज कितना गुस्सा दिखा रहा हे
यश ने राधिका को कहा अभी चुप चाप चलो में बाद में सब कुछ बताता हु
राधिका यश की बात सुन कर उनके साथ चली जाती है ।
मीटिंग रूम में SKS सभी पर गुस्सा कर रहा था
SKS ने कहा एक दम से वो लोग स्ट्राइक केसे करने लगे।
मीटिंग में बैठे लोगो ने कहा sir हमे नही पता
SKS ने उनसे चिल्ला के कहा तो फिर पता करो में तुम्हे काम करने के पैसे देता हु टाइम पास करने के लिए नही अगले 1 घंटे में मुझे उनकी कमजोरी ,ताकत और मांगे सभी चीजों का पता चाहिए ।
मीटिंग ओवर जल्दी से काम पर लगो।

मीटिंग खत्म होने के बाद SKS अपने केबिन में बैठने के लिए जाने लगा और राधिका से कहा एक कप कॉफी मेरे केबिन में ले आना ।
राधिका ने जल्दी से बोला जी sir
और SKS अपने केबिन की ओर चला गया
SKS के जाने के बाद यश ने राधिका को बताया की होटल और मॉल वाले प्रोजेक्ट में वर्करों ने स्ट्राइक कर दी है और हमे इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द करना है क्योंकि हमारे boss ने किसी को वादा किया है ( यहां पर यश उस बूढ़े आदमी की बात कर रहा था जिसने होटल के लिए जमीन दी थी )
राधिका ने यश से कहा फिर तो Sir पर इंवेस्टर का बहुत प्रसार होगा
यश ने राधिका से कहा तुम्हे लगता हे की उसे कोई फर्क पड़ता है उसे अपने आगे और कुछ नही दिखाई देता है
और ये बात इंवेस्टर को भी पता है उन्होंने इस प्रोजेक्ट में पैसे इस लिए डाले क्योंकि इस प्रोजेक्ट को SKS खुद लीड कर रहा हे
SKS भले ही किसी से अच्छे से बाते नही करता पर वो एक पक्का Business Man है 8 सालो में कोई इतना बड़ा साम्राज्य बनाने के बारे में कोई सोच भी नही सकता पर SKS ने उसे बना कर दिखाया

जब आप के पास सब कुछ हो
पैसा , प्रोपेटी , ताकत और दिमाग
तो आप में अभिमान आना स्वाभाविक है
और इस Arrogance के कारण ही उसने कभी हार का मुंह नही देखी उसके पास back-up का भी Back-up होता हे ।
यश ने राधिका से कहा अब जल्दी से उसे कॉफी दो नही तो वो तुम्हे अपने Arrogance के दर्शन करवायेगा।
राधिका जल्दी से SKS के लिए कॉफी बनाने गई
SKS कंप्यूटर पर अपना कुछ काम कर रहा था और राधिका ने केविन के गेट को दो बार नोक किया
SKS ने कहा come in राधिका केबिन में आई और SKS को कॉफी दे कर वहा से चली गई
राधिका अपने डेस्क पर गई और उसमे शुभम को जानने के लिए उत्सुकता बड़ने लगी उसने यश से पूछा मुझे sir के बारे में और कुछ बातो ना
SKS पहले से ही इतना Arrogance आदमी नही था मुझे आज भी याद हे उसने कंपनी के काम करने के तरीके को समझने के लिए अपने Dad की कंपनी में काम किया वो बहुत ही जल्दी सारे काम सीख रहा था वो सभी के साथ friendly हो कर बाते करता था इसी करण कोई भी उसकी ज्यादा इज्जत नहीं करता था जिसे जो लगता था उसे बोल देता था भले ही वो उस कंपनी के General manager के पद पर हो
उसके इतने अच्छे व्यवहार के बाद भी उसको कोई भी general manager नहीं मानता था उसके दिए गए कामों को कोई भी महत्व नहीं देता था उसके पीठ के पीछे उसकी बुराई करते थे
लोग उसके पीछे कहते थे शुभम जो भी हे उसके Dad की वजह से हे कल तक जो हमारे साथ काम करता था आज वो हमे बताएगा की हमे क्या करना है वो GM तो बन गया पर कंपनी के Boss में जो बात होती है वो उसमे नहीं boss अपना काम करना जानते है पर शुभम दूसरो के काम भी खुद करता हे वो इस Attitude के साथ कभी भी एक अच्छा Business Man नही बन पाएगा
लेकिन ये बाते शुभम ने सुन ली थी ये बाते सुन के उसे बहुत बुरा लगा वो मेरे घर आ कर रात भर रोया और उसे रोते देख कर मुझसे रहा नही गया में अपने दोस्त को इस उदासी में डूबते हुए नही देख सकता था इस कारण मेने उसके गुरु को बुलाया
राधिका ने यश से कहा शुभम sorry… Sir का कोई गुरु भी हे
यश ने कहा कोई बात नही , हा तुम्हारे sir और मेरे गुरु एक ही हे शुभम के Dad कृष्णा स्वामी ही हमारे गुरु हे मेरे दोस्त को उदासी के समुंदर से बाहर निकला और उसमे इतना आत्मविश्वास भरा और उसी से शुभम ने अपने आप का अभिमान बढ़ाया पहले वो सब की सुनता था और गलत फैसले ले लेता था पर अब वो सिर्फ अपनी ही सुनता हे और अपने हर फैसले पर अकेला खड़ा रहता है अब वो फैसले लेता है और फिर उन्हे सही साबित करता है।
तब से आज तक उसने कई डूबी हुई कंपनी को खरीदा और लोगो ने उसे गलत कहा उससे बोला तुमने गलत कंपनी खरीद ली पर उसके Arrogance के आगे उसने कुछ नहीं सुन और लोगो को गलत साबित कर उन कंपनियों को profits में करा , यही कारण है की उसने इतनी जल्दी इतनी कामब्याबी को हासिल किया

तुमने देखा होगा चाहे सब उसपर गुस्सा करे पर उसके उसकी कही हुई बात और उसका लिया गए फैसले पर कोई उंगली नही उठा सकता
यश ने राधिका से कहा चलो मीटिंग का टाइम हो गया बाकी बाते फिर कभी बताऊंगा
राधिका ने Sks के केबिन में नोक किया और कहा sir आप की मीटिंग का टाइम हो गया
और वो तीनो मीटिंग के लिए गए वहा पर बताया की कुछ वर्कर इस लिए स्ट्राइक कर रहे हे क्योंकि उनकी सेलरी काम हे बच्चो की पढ़ाई नही हो पाती घर में बीमार परिवार का इलाज नही हो पाता जिस कारण उनेह सेलरी बड़वानी ही

कुछ वर्कर को शक्ति group ने खरीद लिया हे उन्होंने ही सभी को हमारे खिलाफ भड़काया हे और इसी मांगे रखी हे जिन्हें शक्ति group भी पूरा नही कर सकता
SKS ने पूछा कोन सी हे वो मांगे जो में पूरी नही कर सकता अगर आदमी काम का हो तो सब कुछ मिलेगा और काम का नही हो तो कुछ भी नही में काम को देखता हु , पैसे को नही
मुझे उनकी मांगे बताओ बस
To Be Continues…….

आगे जो हुआ उसके लिए पड़ते रहे No 1 BusinessMan और आगे के CHAPTER के लिए follow करे , अपने दोस्तों के साथ शेयर करे please