Indian - 3 in Hindi Spiritual Stories by Dikshadixit books and stories PDF | इंडियन - 3

Featured Books
Categories
Share

इंडियन - 3

नोट माफ करिएगा सुरु में कहानी में बहुत उलट फेर होगा। अगर आप लोग सुरु से भाग भाग पढ़े तो अच्छी लगेगी,

" खुश के भाग जाने के दस साल बाद"
सी बी आर कॉलेज ऋषिकेश

लवी: कॉलेज मेस में अपने दोस्तो के पास अति हुए कहती है,

लवी: तुम लोगो ने कुछ सुना इस बार कॉलेज कैंप पर मुंबई हमारी टीम जायेगी। इससे अच्छी खबर किया हो सकती है की रोहन की टीम गोवा जायेगी और हम लोग मुंबई ।

अनिल: तो चलो इस बात पर एक पार्टी हो जाए।

लवी: क्यू नही सब लोगो को आने दो सबको एक एक प्लेट मसाला बिट खिलाऊंगी ।


माला: और कुछ नही मिला तुमको यही खायेंगे किया

लवी: अरे मजाक कर रही हूं, सब लोग कहा है बताओ आज कोई नही है किया, बस आज हम तीन ही है संजू नील कमलजीत शोर्य कहां हैं सब आज कोई नही दिख रहा मुझे लगता है य लोग आज कल कुछ ज्यादा ही लापरवाह हो गए है
सर से बोलना ही होगा।

माला: कह तो सही रही हो लवी पर आज के दिन भी सब कहां चले गए हैं कुछ अता पता नही रहता इन लड़कों का।

लवी: लड़के तो लड़के ये इंडियन भी तो ना है इसको किया हुआ है तीन दिन से कॉलेज नही आई।

अनिल : लवी को छेड़ते हुए आज कल संजू इंडियन बहुत बिजी रहते है।
पता नही किया खिचड़ी पक रही है दोनो में लवी तुमको कुछ पता है।

लवी : मुझे किया पता बह अच्छे दोस्त है साथ रहते हैं तो मैं किया उनके पीछे लग जाऊ।

माला : ओहो अब सब चुप रहो, आज पार्टी का दिन है और किया फालतू बात कर रहे हो अनिल इंडियन को फोन लगा कर देखो कहां है।

अनिल: अरे फोन ही किया इसको मिलने चलते है बह आश्रम में ही होगी तुमको याद नही कल रागिनी का बर्थडे है।

लवी: अरे हां मैं भूल गई दादू का कॉल आया था ।बह सबको बुलाए थे और हम ही नही गए हो सकता है सब बही हों

अनिल : तो चलो सब जल्दी
सब आश्रम की तरफ चल देते हैं।

दादू: अरे बच्चो आ गए सब कब से तुम लोगो का इंतजार हो रहा है इंडियन अकेले ही सब कर रही है, चलो सब उसकी मदत करो ।

लवी: पर दादू इंडियन है कहां दिखाई नही दे रही।

दादू: वो देख वो रही

अब थोड़ा इंडियन के बारे में जान लें

इंडियन एक बहुत ही अच्छी लड़की है जो सादा सिंपल लाइफ पर ही यकीन करती है, बह अपने दोस्तों पर जान देती है और सबको खुश रखती है,
बह सब दोस्तो में सबसे खूबसूरत है पूरा कॉलेज उस पार अपनी जान देता है, बह अभी बीस साल की ही है अपनी क्लास में सबसे खूबसूरत और होसियार होने के कारण सब लोगो और टीचर की चहेती है। हर साल उसकी टीम जहां भी जाती है वहां से जीत कर ही आती है, इसी कारण बह और कॉलेज में भी अपना नाम रोशन कर चुकी है बह अनाथ लड़की है, जो दादू के आश्रम में रहती है दादू के आश्रम का खर्चा भी बही उठती है, आज आश्रम में एक छोटी लड़की का जन्मदिन है उसकी पार्टी में लगी इंडियन बहुत खुश है,
उसके काफी दोस्त है कॉलेज में जो उससे मिलने आए है पार्टी में उसकी मदत करने आए दोस्त लवी, संजू, अनिल, माला, कमलजीत, नील, अदिति, और निशा।


क्रमश: