Saat fere Hum tere - 72 in Hindi Love Stories by RACHNA ROY books and stories PDF | सात फेरे हम तेरे - भाग 72

Featured Books
Categories
Share

सात फेरे हम तेरे - भाग 72

विक्की ने ये दावा किया था कि वो लेडिस संगीत में आयेगा और वो आ गया था।
विक्की अब रूकने वाला कहां था?
दिलवालों दिल मेरा सुनने को बेकरार है।।

सितारों की महफिल में गूँजेगा तराना
के होठों पे आया है दिल का फसाना
अरे दिल ने दिल को पुकारा
लो मैं आया मिलने दोबारा
मंजिल प्यार तुम्हारा
मैं हूँ सागर, तुम हो किनारा

सितारों की महफिल में गूँजेगा तराना
के होठों पे आया है दिल का फसाना
अरे दिल ने दिल को पुकारा
लो मैं आया मिलने दोबारा..

अजब शाम है ये प्यार की
पहलू में सब के यार हैं
अजब रात है जज़्बात की
दिल में प्यार ही प्यार है


प्यार तुम्हारा, ये प्यार हमारा
है खूब नजारा
जमाना उसी का है सारा ज़माना
कि जिसने भी सीखा है प्यार निभाना

अरे दिल ने दिल को पुकारा
लो मैं आया मिलने दोबारा
मंजिल प्यार तुम्हारा
मैं हूँ सागर, तुम हो किनारा..

कदम आएँ हैं उस मोड़ पे
हम तुम हैं जहाँ सामने
नजर से नजर करने अब लगी
बातें बड़े ही राज से

ये राज़ तुम्हारा, ये नाज हमारा
करे है क्या इशारा
निशाने पे दिल है, के दिल पे निशाना
दीवाना है अपनी ही धुन में दीवाना

अरे दिल ने दिल को पुकारा
लो मैं आया मिलने दोबारा
मंजिल प्यार तुम्हारा
मैं हूँ सागर, तुम हो किनारा

सितारों की महफिल में गूँजेगा तराना
के होठों पे आया है दिल का फसाना
सितारों की महफिल में गूँजेगा

अतुल,बिमल, और नैना को भी विक्की ने स्टेज पर ले जाकर डांस करने पर मजबूर कर दिया।
फिर सबने ताली बजाकर खुशी जाहिर किया।

अब विक्की ने सागर को स्टेज पर खिंचा।
अब सागर की बारी थी। उसने गाना शुरू किया।महेदी लगा के रखना डोली सजाकर रखना।
लेने तुम्हें ओ गौरी आएंगे तेरे सजना।
सब डांस करने लगे। नैना ने माया को भी खींच लिया।
अब अगला कदम था मेहंदी का । इन्तजार तो हर किसी को होता है उस पल का जब उसके हमसफ़र का नाम लिखा जाता है।
माया को भी पहला महेदी सागर की बहन ने लगाया।
फिर प्रोफेशनल मेहंदी आर्ट वाली मैम आ गई थी और फिर वो मेहंदी लगाने लगी।
नैना ने गाना शुरू किया।
हाथों में इन हाथों में लिख दे मेहंदी से सजना।।

हाथों में इन हाथों में
लिख के मेंहदी से सजना का नाम
लिख के मेंहदी से सजना का नाम

हाथों में इन हाथों में
जिसे पढ़ती हूँ मैं सुबह-ओ-शाम
जिसे पढ़ती हूँ मैं सुबह-ओ-शाम

हाथों में इन हाथों में
लिख के मेंहदी से सजना का नाम
लिख के मेंहदी से सजना का नाम

याद मुझे जब उनकी आये
आये रे हाय बड़ा सताये
याद मुझे जब उनकी आये
आये रे हाय बड़ा सताये
देखूं सूरत मैं उनकी सुबह-ओ-शाम
देखूं सूरत मैं उनकी सुबह-ओ-शाम

हाथों में इन हाथों में
लिख के मेंहदी से सजना का नाम
लिख के मेंहदी से सजना का नाम..

अब उसके बिन लागे ना मन
वो जोगी है मैं हूँ जोगन
अब उसके बिन लागे ना मन

फिर सब मिलकर मेहंदी लगाने लगे।
नैना को भी मेहंदी लगाने लगी।
विक्की ने इशारे से कहा कि वी लिखवाएं।
नैना ने कहा ओह ना जी ना।
जब तक शादी नहीं होती तब तक ।
विक्की गुस्सा हो कर बैठ गया।
माया को दोनों हाथों में मेहंदी लग चुकी थी।
नैना को भी मेहंदी लग रही थी।
कुछ देर बाद ही खाना पीना होने लगा।
सागर ने खाने की प्लेट सजा कर माया के पास जाकर बैठ गया और फिर माया को खिलाने लगा।
विक्की ने कहा अरे वाह क्या बात है रोमांस।। फिर सब फोटोग्राफी होने लगा।।।

माया बहुत ही मजे से खाने लगी थी और थोड़ा सा शरमा भी रही थी।
नैना ने कहा अरे वाह कितना अच्छा है सागर जी माया दी को खिला रहें हैं मुझे कौन खिलाएगा।
विक्की ने कहा अगर इजाजत हो तों मैं खिला देता हूं।
नैना ने कहा ना जी ना मुझे शर्म आती है।
बिमल ने कहा नैना मैं तुम्हें खिला देता हूं।
नैना ने कहा नहीं नहीं।
विक्की ने कहा खाना तो मैं हाथों से ही होगा जाना।।
और फिर इस मेहंदी का रंग भी तो देखना है।
किसका नाम लिखा है।।
नैना हंसने लगी और फिर बोली अरे बाबा भूख लगी है मैं खुद ही खा लेती हुं।
विक्की ने कहा बहुत जिद करती हो। रुको मैं अभी आता हूं।
विक्की ख़ाना लाने चला गया।
कुछ देर बाद ही खाना लेकर आ गया।
नैना ने कहा अब जल्दी से खिलाओ ना। विक्की ने कहा बाबा गर्म है ये लो कह कर एक निवाला खिला दिया।
नैना ने खाते हुए कहा तुम खा लिए।
विक्की ने कहा नहीं नहीं अभी नहीं।।
नैना ने कहा ओह माई डार्लिंग मेरे लिए अभी तक बैठे हो । विक्की ने कहा हां और क्या? तभी अतुल ने आकर कहा अरे विक्की तेरा आधा-अधूरा प्लेट तो वहां पर रखा है। नैना ने कहा हां झूठे कहीं के।।

विक्की ने कहा ओह ये अतुल भी ना, सही समय पर सब कुछ गड़बड़ कर दिया।
नैना ने कहा जाओ अब मुझे और नहीं खाना है।
विक्की ने कहा बेबी खा लो अब।
नैना ने कहा नहीं बस।
सागर ने कहा अरे दोस्त कुछ पाने के लिए कुछ तो खोना पड़ता है जैसे देखो मैं पहले माया को खिलाया अब खुद जा रहा हुं खाने।
माया ने कहा थैंक यू।
सागर की बहन सपना आ कर बोली देखो भाभी भाई तो अभी से।
सागर ने कहा नहीं ये अभी से नहीं पन्द्रह साल पहले से।

माया ने कहा हां ठीक कहा तुमने।
फिर सब लोग खाना खाने के बाद माया के पास आकर बातें करने लगे।
फिर काफी देर तक गाना डांस मेहंदी चलता रहा।
अब क्या करें। अतुल ने कहा मैं तो जा रहा हुं सोने।
बिमल भी बोला हां हम चलते हैं। सागर ने कहा हां ठीक है सब जाकर सो जाओ कल जल्दी उठकर तैयार हो कर नीचे पहुंच जाना।
फिर धीरे धीरे सब लोग चले गए।
नैना ने कहा ओह क्या उलझन हो रही है मैं चली धोने। विक्की ने कहा नखरे मत दिखाओ आओ मैं तुम्हारे बालों को संवार देता हूं कह कर नैना को थोड़ा सा साईड में ले गया और फिर उसके जुल्फों को अपने हाथों से संवारने लगा।

नैना भी गुस्से से उसे देखे जा रही थी और फिर बोली क्या कर रहे हो सब देख रहें हैं कोई आ गया तो।
विक्की ने कहा जिसे आना है आने दो मुझे क्या करना है।
माया ने कहा अरे ये नैना कहां गई।
नैना ने कहा विक्की छोड़ो मुझे जाने दो दीदी बुला रही है।
विक्की ने कहा छोड़ दिया।
फिर नैना सबकी नजर बचाकर बाहर आ गई।


माया ने कहा अरे बाबा कहां गई थी चल अब।
नैना ने कहा हां ठीक है चलो।
विक्की ने कहा अरे दीदी हम भी आ रहे हैं।
फिर सागर ने उनको कल जल्दी आने के लिए कहा। माया ने कहा हां ठीक है एक बज रहा है कल मिलते हैं।
फिर सब मिलकर अपने कमरे में जाने लगें।
विक्की ने कहा नैना को बाहर बुलाया और कहा कल मैं सबसे पहले तुम्हारी मेहंदी देखूंगा और नाम भी। नैना ने कहा पर नाम तो है ही नहीं।
विक्की ने कहा ऐसा कैसे मैंने तो उस मैम को।
नैना ने कहा क्या तुमने कहा था उस मैम को।
विक्की ने कहा अरे बाबा नहीं। चलो ठीक है मैं जाता हूं। नैना ने कहा अच्छा बहाना अच्छा है।
विक्की ने कहा तुम्हारे पास आने के लिए मुझे किसी बहाने की जरूरत नहीं है।
नैना ने कहा लव यू।
विक्की ने कहा क्या कहा फिर से कहो।
नैना ने कहा कुछ नहीं कहा ओके।


विक्की चला गया। नैना ने कहा पागल हो गया है सच में।
माया ने कहा हां तेरे प्यार में।
नैना ने कहा मुझे डर लगता है दी उसे मिशन पर जाना होगा पर क्या वापस आएगा।
माया ने कहा ऐसा मत बोलो क्यों नहीं आएगा। अपने प्यार पर विश्वास नहीं है तुझे।
नैना ने कहा हां है पर डर लगता है कि कहीं कोई अनहोनी हो गई तो।
माया ने कहा अच्छा सोचो अच्छा होगा।
नैना ने कहा हां मैं समझ नहीं पाती हुं कि।
माया ने कहा हां ठीक है चलो अब सो जाओ।
नैना ने कहा हां दीदी ठीक है। माया ने कहा कल तेरे मेहंदी के रंग से पता चलेगा कि विक्की तुझे कितना चाहता है।
नैना ने कहा हां उस पल का इंतज़ार है बस।
नैना ने अपनी आंखें बंद कर दिया।
उधर विक्की भी कल का बेताबी से इंतजार कर रहा था कि नैना की मेंहदी का रंग चढ़ेगा या नहीं।

क्रमशः।