My Soul Lady - 16 in Hindi Love Stories by Iffat fatma books and stories PDF | My Soul Lady - 16

Featured Books
  • నిరుపమ - 7

    నిరుపమ (కొన్నిరహస్యాలు ఎప్పటికీ రహస్యాలుగానే ఉండిపోతే మంచిది...

  • అరె ఏమైందీ? - 20

    అరె ఏమైందీ? హాట్ హాట్ రొమాంటిక్ థ్రిల్లర్ కొట్ర శివ రామ కృష్...

  • మనసిచ్చి చూడు - 6

                         మనసిచ్చి చూడు -06అప్పుడే సడన్గా కరెంట్...

  • నిరుపమ - 6

    నిరుపమ (కొన్నిరహస్యాలు ఎప్పటికీ రహస్యాలుగానే ఉండిపోతే మంచిది...

  • అరె ఏమైందీ? - 19

    అరె ఏమైందీ? హాట్ హాట్ రొమాంటిక్ థ్రిల్లర్ కొట్ర శివ రామ కృష్...

Categories
Share

My Soul Lady - 16







सना तरकस के बात सुनकर कुछ सोचती है और फिर वहां से जाने लगती है तभी तरकस उसे रोकते हुए कहते हैं महारानी मुझे पता है कि आप सभी क्या करने जा रही है लेकिन अगर आप यह काम करेंगे तो आप की शक्तियां कुछ दिनों के लिए कमजोर पड़ जाएंगी और कुछ दिनों तक आप एक नॉर्मल इंसान की जिंदगी जिएंगे लेकिन हर अमावस की रात की तरह आपको उस पीड़ा और असहनशील दर्द को हर रात सहना पड़ेगा यह कम नहीं होगी







तभी सना उससे कहती है मुझे पता है तरकस लेकिन एक रानी के तौर पर मुझे अपने दुनिया के लोगों को सुरक्षित रखना मेरी जिम्मेदारी है और अभी वैसे भी मेरे पास कम शक्तियां बची है क्योंकि स्वाति को जो जिम्मेदारी मैंने सौंपी है उसके लिए उसकी शक्तियां काफी नहीं है जिसके लिए मुझे उसे अपनी आधी शक्तियां देनी पड़ी है और मेरी बची हुई शक्तियां मुझे अपनी दुनिया को सुरक्षित रखने के लिए यूज़ करनी पड़ेगी । लेकिन तुम मुझे यह बताओ कि मेरी शक्तियां कितने दिन के लिए गायब रहेंगे तभी तरकस कुछ सोचते हुए कहता है 15 दिन के लिए







और इस 15 दिन के लीए आपको सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि अगर हमारे दुश्मनों को यह पता चल गया कि हमारी दुनिया के लोगों ने निंद्रा ध्यान में गए हैं और रानी महल में नहीं है तो वह लोग जरूर आप पर हमला करेंगे तभी सना हंसते हुए कहती है तुम्हें क्या लगता है








अगर मेरे पास शक्तियां नहीं होगी तो वह लोग फिर भी मुझे हरा सकते हैं कभी नहीं क्योंकि वह लोग कभी मुझे ढूंढ ही नहीं पाएंगे और आत्मा को खाने वाली मेरी भूख कभी खत्म ही नहीं होगी तो जो मेरे पास आएगा मारा जाएगा इतना बोल कर सना वहां से निकल जाती है








और उसके जाते ही तरकश खुद से कहता है वह तो है महारानी जी लेकिन जो मुसीबत मुझे आती हुई दिख रही है वह बहुत ही ज्यादा खतरनाक है और अगर आप उससे नहीं बची तो हमारी दुनिया का अंत शुरू हो जाएगा और आप और हम चाह कर भी कुछ नहीं कर पाएंगे इतना सोचते हुए तर्कस वहां से गायब हो जाता है ।





वहीं दूसरी तरफ सारा अपने कमरे में कुछ सोचते हुए चक्कर काट रही थी और आज उसने ऑफिस भी छुट्टी ले रखी थी थोड़ी देर बाद जब सारा घूमते घूमते थक जाती है तो बेड पर जाकर बैठ जाती है और खुद से कहती है अच्छा मुझे यह बात सना को बतानी चाहिए लेकिन अगर गुस्सा हो गई तू और वैसे भी उसका गुस्सा आउट ऑफ कंट्रोल हो जाता है







, , , , नहीं मुझे पहले जाकर पता करना पड़ेगा कि मैं जो सोच रही हूं और जो मैंने देखा है वह सही है कि गलत इतना बोल कर वह झट से खड़ी हो जाती है और खुद को मोटिवेट करते हुए कहती है , हां सारा एक बार पता करने में कोई परेशानी नहीं है इससे तुम कंफर्म हो जाओगी कि तुम जो सोच रही हो वह गलत है और एक मिसअंडरस्टैंडिंग है इतना बोल कर सारा घर से बाहर निकल जाती है




हॉस्पिटल में ,

सारा आपने निशानों के बारे में पता करने आई थी क्योंकि वो रात भर किसी के बारे में सोचते सोचते परेशान और सो नहीं पाई थी क्योंकि उसे जानना था कि अचानक उसके शरीर में यह सारे निशान कैसे आए और ऐसा क्यों है कि उसे इस बारे में कुछ भी याद नहींयही सोचते हुए सारा डॉक्टर के केबिन के बाहर खड़ी थी ,







क्योंकि उसमें अंदर जाने की हिम्मत नहीं थी वह मन ही मन यह सोच रही थी कि कहीं अगर इन लोगों ने उसकी बातों पर यकीन नहीं किया और उसे पागल कहा था वो ऐसा सोच रही थी कि तभी उसके पास एक नर्स आती है और पीछे से उसके कंधे पर हाथ रखते हैं जिससे सारा बहुत डर जाते हैं और अचानक से पीछे मूर्ति है और उस नर्स को देखकर उसकी जान में जान आती है







तभी

वह नर्स सारा से कहती है मैम आप ठीक तो है ना आपको किसी चीज की जरूरत है और डॉक्टर अंदर ही है आप जा सकती हैं उसकी बात पर सारा अपनी गर्दन हम हिला देती है और डॉक्टर के केबिन में अंदर चली जाती है अंदर जाकर देखती है कि डॉक्टर की रिपोर्ट को पढ़ रही है तभी वह डॉक्टर सारा को देखकर अंदर आने को कहती है ।







लेकिन सारा घबराहट की वजह से वही खड़ी रह जाती है तभी वह डॉक्टर अपनी जगह से उठकर सारा के पास जाती है और उसे लाकर चेयर पर बैठ आती है वो डॉक्टर लगभग 30 से 40 साल की महिला थी वह सारा से पूछती है बेटा आप ठीक तो है ना आपको क्या प्रॉब्लम है तभी सारा डर से ही घबराते हुए से पूछती है मैम अगर मैं आपको कोई बात बताऊं तो आप मेरी बात पर भरोसा करेंगे ना तो डॉक्टर सारा के सर पर हाथ रखती है और उससे कहती है हां करूंगी बताओ क्या बात है , , ,





तभी सारा उस खुफिया कमरे में हुई सारी बातें उसे बता देती है और यह भी कि उसने एक खूंखार वैंपायर को वहां देखा उसकी यह सारी बातें सुनकर डॉक्टर मन में सोचती है लगता है यह बच्ची डिप्रेशन की शिकार है तभी मन में ही कहानियां बुन रही हो







मुझे इसे अच्छे से हैंडल करना पड़ेगा तभी वह डॉक्टर में चेहरे पर मुस्कान लाते हुए सारा से कहती है ठीक है मैंने तुम्हारी बात पर यकीन कर लिया लेकिन तुम यहां पर क्यों आई है तभी सारा अपने कुर्ते की स्लिप ऊपर करती है और डॉक्टर को वह सारे निशान दिखाती है जो उस खुफिया कमरे से बाहर आने के बाद उसके बदन पर उभरे थे । ।





उन निशानो को देखकर डॉक्टर को कुछ अटपटा सा लगता है और वो सारा के हाथ को पकड़ कर उसने शाम को चेक करते हैं जिसके बाद उनके चेहरे का रंग उड़ जाता है और वह सारा से कहते हैं बेटा क्या तुम्हारे साथ किसी ने जबरदस्ती करने की कोशिश की है डॉक्टर की यह बात सारा को समझ नहीं आती और वह कहती है मैम आप क्या कहना चाहती हैं मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा । ।