Mathematical 34 in Hindi Science by Dhruv Prajapati books and stories PDF | Mathematical 34

Featured Books
  • You Are My Choice - 40

    आकाश श्रेया के बेड के पास एक डेस्क पे बैठा। "यू शुड रेस्ट। ह...

  • True Love

    Hello everyone this is a short story so, please give me rati...

  • मुक्त - भाग 3

    --------मुक्त -----(3)        खुशक हवा का चलना शुरू था... आज...

  • Krick और Nakchadi - 1

    ये एक ऐसी प्रेम कहानी है जो साथ, समर्पण और त्याग की मसाल काय...

  • आई कैन सी यू - 51

    कहानी में अब तक हम ने देखा के रोवन लूसी को अस्पताल ले गया था...

Categories
Share

Mathematical 34

-:Mathematical 34:-

(ये है mathematical नगरी जिसमे रहते है राजा यानी mathematical राजा ओर अब देखते ही आगे की और दो teacher लोग आज जाने वाले है इस नगरी में अब आगे......)

राहुल: आज यार mathematical नगरी चलते है और राजा से प्रश्न पूछते है
नकुल: किस बारे में?
राहुल: यार सभी बच्चे का maths ka सिलेबस तो पूरा हो चुका है लेकिन कोई बच्चा ध्यान देके अपनी बात नही सुनता है...
नकुल: हा यार मेरा भी यह प्रोब्लम ही तो चले mathematical नगरी की और....
राहुल: हा यार...

(दोनो mathematical नगरी की और चले जाते है नगरी के द्वारपाल उनको रोकते है और कहते है )
दिनेश: ये है mathematical नगरी ये देखो बोर्ड...
राहुल: ठीक है ठीक है हमे महाराजा से मिलना हे
दिनेश: उनकी में परमेसन लेके आता हु
राहुल: कितनी देर लगेगी यार !(नकुल से कहता है)
दिनेश: जरा सी भी नही महाराजा ने आपको mathematical नगरी में आने की परमिशन दे दी हे
नकुल: लगता है हमारा भाग्य आज अच्छा लगता है
दिनेश: चलो में आपको महाराजा के पास ले के चलता हु
नकुल: अरे महाराजा सिंहासन के उपर नही है कहा गए?
ध्रुव: हम हे यहां ! कोन आया ही भे.....
दिनेश: ये कुछ teacher लोग आए ही आपसे बात करने के लिएआए है..
ध्रुव : उनको आसन दिया जाए...
(उनको आसन दिया जाता हे महाराजा आते ही और सिंहासन पर बैठते है)
ध्रुव: क्या हुआ teachers लोग सिलेबस कम पड गया क्या मैथ्स का.....
नकुल: नही महाराज..
ध्रुव: तो फिर क्या हुआ ....
राहुल: महाराज वो हमने सिलेबस तो खत्म कर दिया लेकिन बच्चो को हम बोरिंग लगते हे और कोई बच्चा ध्यान से पढ़ता नही है ऐसा कोई जादू करो महाराज ....जिससे बच्चो को पढ़ते में मन लगे...
ध्रुव: mathematical राजा हु में मैथ्स की ही बात करूगा तो teachers लोग आज में आपको maths का जादू करके दिखाऊंगा...
(नकुल और राहुल चौक जाते ही और पूछते हे maths ka जादू!)
ध्रुव : हा आज में आपको maths ka जादू सिखाऊंगा ,सैनिक लोग वो व्हाइट बोर्ड लेके आओ जिसके उपर लिखा जाता हे
(सैनिक बोलते हे लेकिन महाराज हमारे पास पैसे नहीं है)
ध्रुव: अरे मूर्खो वो पुराना लेके आओ गधों.....
(सैनिक लेके आए हे)
ध्रुव: इसको आप लेके बैठो टीचर लोग ..
(दोनो बोलते हे ठीक है)
ध्रुव: ये में आपको एक पेज देता हु इस पेज को तभी खोलना जब में कहूं..
(दोनो बोलते हा महाराज)
ध्रुव: अब आपको 55 से 100 में से एक नंबर चुन लो
( दोनो बोलते हे चुन लिया महाराज)
ध्रुव: अब आगे उसमे 66 को प्लस करो
अब उसमे तीन अंक आए हो गै।।
(दोनो बोलते हे हा महाराज आए हे)
ध्रुव: अब उसमे से पीछे के दो अंक को k चुन लो
(दोनो बोलते हे हा महाराज हमने चुन लिया)
ध्रुव: अब आप उस 55 से 100 में से जो अंक चुना था वो उसमे से k को बाद कर लो कितने आए??
(नकुल और राहुल कहते है महाराज 34 आए हे)
ध्रुव: अब आप मेने जो पेज दिया था उसे पेज को ओपन करलो
(दोनो पेज को ओपेन करते हे)
नकुल: महाराज इसमें 34 लिखा है और हमारा जवाब भी 34 हे
(दोनो कहते है महाराज ऐसा कोई दूसरा जादू दिजियेना)
ध्रुव: तो चलो अभी दूसरा जादू दिखाता हूं आप मैं maths के teacher हे ना
(दोनो बोलते हे "हा")
ध्रुव: तो आपके पास कैल्क्युलेटर तो होगा ही।
(दोनो बोलते हे हा महाराज ये तो हमारा शस्त्र हे
ये हम साथ लेके ही घूमते हैं)
ध्रुव: तो calculator में आप 777 टाइप करो
( दोनो टाइप करते हे /)
ध्रुव: अब आप उसमे अपनी उम्र को टाइप करे
अब आप 777 ×16×13 करे।।
(दोनो कहते ही की हमारी उम्र तीन बार आई है)
ध्रुव: तो केसा लगा maths का जादू।
.............................