Bhooto ka Dera - 14 in Hindi Horror Stories by Rahul Kumar books and stories PDF | भूतों का डेरा - 14

Featured Books
  • ભાગવત રહસ્ય - 68

    ભાગવત રહસ્ય-૬૮   નારદજીના ગયા પછી-યુધિષ્ઠિર ભીમને કહે છે-કે-...

  • મુક્તિ

      "उत्तिष्ठत जाग्रत, प्राप्य वरान्निबोधत। क्षुरस्य धारा निशि...

  • ખરા એ દિવસો હતા!

      હું સાતમાં ધોરણ માં હતો, તે વખત ની આ વાત છે. અમારી શાળામાં...

  • રાશિચક્ર

    આન્વી એક કારના શોરૂમમાં રિસેપ્શનિસ્ટ તરીકે નોકરી કરતી એકત્રી...

  • નિતુ - પ્રકરણ 31

    નિતુ : ૩૧ (યાદ)નિતુના લગ્ન અંગે વાત કરવા જગદીશ તેના ઘર સુધી...

Categories
Share

भूतों का डेरा - 14

वो तरहा तरहा की अवाज में आपको अपने लक्ष से हटाने की कोशिश करेंगें और भूलकर भी पलट कर नहीं देखना जेसे ही ये सब याद आया तो वो सीधा अपने काम में लग गया ऊपर से थोड़ी खुदाई करने पर उसको एक कंकाल दिखा और उसके हाथ में एक तलवार थी इल्या ने वो तलवार को देखा तो उसको लगा इस तलवार को अपने पास रखना चाहिए फिर इल्या ने अपने मन की सुनी और तलवार को अपने पास रखकर तेजी से खुदाई करने लगा और थोड़ी ही देर में उस उसको एक रोशनी सी दिखाई देने लगी वो रोशनी इतनी तेज थी कि मानो किसी को भी अंधा करने के लिए काफी थी इल्या ने और देर ना करते हुए काफी तेजी से खुदाई करनी सुरु कर दी जेसे ही और मट्टी हटी तो एक सीडी से बना रास्ता दिखने लगा वो सीडियां नीचे की ओर जा रही थी इल्या उस तलवार को लेकर उस रास्ते से नीचे उतरने लगा जेसे ही वो नीचे की ओर जाता जा रहा था अंधेरा उतना ही घना हो रहा था उसको कुछ समझ नहीं आ रहा था कि ऊपर तो इतनी जादा रोशनी दिखाई दे रही थी और यहां रोशनी का नामों निसान नहीं है मे तों अपने आप को भी नहीं देख पा रहा हू तभी अचानक कहीं से बहुत सारे संप एक साथ आवाज करते हुए उसके सामने आ जाते है इतने जादा अंधेरे में उसको कुछ समझ नहीं आ रहा था फिर वो अपनी तलवार निकाल लेता है जेसे ही वो तलवार को हाथ में पकड़ता है तलवार से बहुत सारी रोशनी निकलने लगती है और पूरी गुफा में दिन जेसा प्रकाश फेला दिया जेसे ही तलवार को इल्या ने संपौन की दिशा मे क्या तो सारे संप ग़ायब से हो गये इल्या वहा से आगे की ओर चलने लगा उसको पता नहीं था आगे क्या होने बाला था जेसे ही इल्या ने वो गुफा पार की तो उसको एक तालाब दिखने लगा और उस तलाब के पास एक पेड़ खड़ा था जो कि बहुत ज्यादा सूखा हुआ लग रहा था मानो केई दशकों से उस पेड़ को पानी ना मिला हो उसपर ये सब देखा ना गया और वो पानी लेने के लिए जेसे ही अपने हाथो को नीचे की ओर कर्ता है तो पानी मे एक अलग सा परिवर्तन सा होने लगा और पानी अपने आप नीचे हो गया जेसे ही इल्या पानी के लिए अपने हाथ नीचे कर्ता तो पानी भी नीचे हो जाता पानी इस तरह से हरकत कर रहा था मानो तलाब एक तलाब ना होकर कुछ और है

फिर अचानक उस पेड़ से रोने की आवाजें आने लगी इल्या जेसे ही उस पेड़ के पास जाता है तो वो पेड़ बोलने लगता है बेटा तुम इस जगह कैसे फाँस गये ये गुफा कोई मामूली गुफा नहीं है इस गुफा नाम लाल घाटी है और ये गुफा एक तिलिस्म से बनी है यहा पर एक बहुत खतरनाक दानव रहता है वो बहुत ही जादा खतरनाक है

To be continue

अगर स्टोरी आपको अच्छी लग रही होतो
Like, Comment, Shere and follow जरूर करे