Muskan ek adhuri prem kahani - 38 in Hindi Love Stories by DINESH DIVAKAR books and stories PDF | मुस्कान - एक अधूरी प्रेम कहानी - 38

Featured Books
  • ખજાનો - 86

    " હા, તેને જોઈ શકાય છે. સામાન્ય રીતે રેડ કોલંબસ મંકી માનવ જા...

  • ફરે તે ફરફરે - 41

      "આજ ફિર જીનેકી તમન્ના હૈ ,આજ ફિર મરનેકા ઇરાદા હૈ "ખબર...

  • ભાગવત રહસ્ય - 119

    ભાગવત રહસ્ય-૧૧૯   વીરભદ્ર દક્ષના યજ્ઞ સ્થાને આવ્યો છે. મોટો...

  • પ્રેમ થાય કે કરાય? ભાગ - 21

    સગાઈ"મમ્મી હું મારા મિત્રો સાથે મોલમાં જાવ છું. તારે કંઈ લાવ...

  • ખજાનો - 85

    પોતાના ભાણેજ ઇબતિહાજના ખભે હાથ મૂકી તેને પ્રકૃતિ અને માનવ વચ...

Categories
Share

मुस्कान - एक अधूरी प्रेम कहानी - 38

अगले दिन, 3 म‌ई, सुबह का समय.......

दिनेश- गुड मॉर्निंग हैप्पी

हैप्पी- गुड मॉर्निंग डियर कहां हैं आप

दिनेश- आपके दिल में

हैप्पी- अच्छा जी क्या कर रहे हैं वहां पर

दिनेश- खाना बना रहा हूं मेरी जान आप बताओ

हैप्पी- ओके कॉलेज नहीं गए आप आज

दिनेश- ना आपसे बात करने के लिए रुक गया आज का सारा दिन आपका

हैप्पी- सच्ची में

दिनेश- हा

हैप्पी- यू तो रोज बात होती है फिर हॉलीडे करने की जरूरत क्या है बेबी

दिनेश- कल आपका मूड खराब हो गया था ना इसलिए रुक गया

हैप्पी- थैंक यू

दिनेश- बस नहाया और खाना बनाना बचा है

हैप्पी- अच्छा कल हॉस्पिटल क्यों नहीं गए

दिनेश- जाएंगे अभी कुछ दिन के बाद

हैप्पी- ओके

दिनेश- हा खाना खाया आपने

हैप्पी- हा रात को फीवर तो नहीं हुआ आपको

दिनेश- नहीं शाम को लग रहा था फिर आपसे बात किया तो ठीक हो गया

हैप्पी- ओहो

दिनेश- आज सुबह से बहुत गर्मी लग रहा है हैप्पी अब तो सुबह से

हैप्पी- लाइट है

दिनेश- हा है ना बट फिर भी लग रहा है

हैप्पी- ओह

दिनेश- हा पंजाब में तो रेगिस्तान होंगे ना आप कभी घूमने गए हो

हैप्पी- नहीं

दिनेश- ओके भूख लगी है मैं नहा कर आऊ

हैप्पी- हा जाइए

कुछ देर बाद

दिनेश अपने बालों को झटकारता हुआ आया "नहा लिया अब खा लेता हूं"

"फोटो सेंड करिए जनाब बिना शर्ट वाली" हैप्पी मुस्कुराते हुए बोली🤔

दिनेश- ओहो कौन सी फोटो 😋

हैप्पी- अच्छा जी भूल गए 😏

दिनेश- याद है बाबा देता हूं खाना खाने के बाद

हैप्पी- हम्म

दिनेश- चलो आता हूं वैसे आपने खाना खाया ना

हैप्पी- हा

दिनेश- और दवाई भी लिया कि नहीं

हैप्पी- हा ले लिया है

दिनेश- सच्ची में ना

हैप्पी- नहीं

दिनेश- अब जल्दी खाकर आओ तभी मिलेगा फोटो

हैप्पी- हम्म

दिनेश- टाइम में खाना खाना चाहिए समझ में आया

हैप्पी- जी बाबा जी

दिनेश- मेरी हैप्पी को फिट रहना है तभी तो फाइट कर पाएगी

हैप्पी- हम्म

दिनेश- चलो मैं आता हूं

हैप्पी- हा

कुछ देर बाद दिनेश खाना खाकर वापस आया

दिनेश- हैप्पी मैं आ गया कहां हैं आप

हैप्पी- यहीं हूं

दिनेश- क्या कर रहे हो आप

हैप्पी- कुछ नहीं

दिनेश- मूड ठीक हुआ आपका

हैप्पी- हैरी कल रात से घर नहीं गया पता नहीं कहां है

दिनेश- ओ जानू आपको उसको ज्यादा नहीं बोलना था ना बच्चा

हैप्पी- हम्म

दिनेश- उसे मैसेज कर दोना एक बार सॉरी बोल दो

हैप्पी- नहीं मुझे नहीं बोलना कुछ

दिनेश- सारी बोलने से हम छोटे नहीं हो जाते

हैप्पी- ना

दिनेश- बच्चों जैसे जिद नहीं करते हैं हैप्पी

हैप्पी- भाई को बोला है अगर मिल जाए तो मेरे पास लेकर आना... बचने नहीं वाला वो

दिनेश- ओहो जाने भी दो ना हैप्पी

हैप्पी- ना

दिनेश- शराब पीता है वो

हैप्पी- नहीं

दिनेश- फिर अपने दोस्त के घर गया होगा

हैप्पी- हम्म कोई नहीं आने तो दो फिर देखना

दिनेश- अच्छा अब मेरी फोटो देखो

हैप्पी फोटो देख कर आती हैं "नाइस बेबी"

दिनेश- देखा बोला था ना सिक्स पैक नहीं बनाया है अभी

हैप्पी- आप इसमें भी बहुत अच्छे लग रहे हो

दिनेश- थैंक यू

हैप्पी- चलो अब टॉवल भी हटा दो 😉

दिनेश- अच्छा जी ना मुझे शरम आती है

हैप्पी- चलो भी हटाओ अब

दिनेश- नहीं ना

हैप्पी- हम्म

दिनेश- पता है आज मैं बहुत बुरा सपना देख रहा था

हैप्पी- ओह

दिनेश- रोने का मन कर रहा था

हैप्पी- क्यों रो रहे थे

दिनेश- मैं घर में था मम्मी पापा के साथ तभी मुझे दिखाई दिया कि मेरे फेस पर चिकन पॉक्स हो रहे हैं

हैप्पी- अच्छा फिर

दिनेश- मैं घबराकर मम्मी के पास गया और उन्हें बताया उन्होंने बोला "यह तुम्हें कैसे हो गया बेटा, पापा को आने दो पापा आए तो उन्हें बताना"

पापा भी परेशान थे और मैं तो रो रहा था उसके बाद आगे क्या हुआ कुछ याद नहीं है। एक दो सपने और देख रहा था पर क्या था याद नहीं आ रहा पर यह अजीब है बहुत दिन बाद मुझे सपना दिखाई दिया और वह भी ऐसा

हैप्पी- ओह चिंता मत करो बनी सब ठीक हैं सपने तो ऐसे ही आते हैं डोंट वरी

दिनेश- पता है मैं घर में बहुत फाइट करता हूं छोटा हूं ना सब से इसलिए..... लेकिन फिर भी सब बहुत प्यार करते हैं मुझसे..... बहुत मिस करते हैं मुझे

हैप्पी- हा सबसे छोटे और लाडले जो हो आप और बहुत प्यारे भी

दिनेश- अच्छा जी..... कुछ बोलो ना मैं बस सुनना चाहता हूं

हैप्पी- क्या बोलूं कुछ भी पूछो आप

दिनेश- अपने से बताओ जो मन हो मैं बस सुनूंगा

हैप्पी- ओके बचपन की बात बताती हूं आपको... जब मैं छोटी थी ना तो मासी के घर हॉलिडे में गए थे भाई भी साथ में थे दोनों... साथ में हैरी भी था.... तब मुझे वह अच्छा लगता था तो हम साथ में ही खेलते थे.... एक दिन वहां पर मेला लगा था तो मैंने भाई को बोला "मुझे भी जाना है" तो भाई बोले "हां चलते हैं" फिर हम सब गए बहुत इंजॉय किए हैरी भी साथ गया था

दिनेश- अच्छा

हैप्पी- वहां पर खिलौने की दुकान थी फिर मुझे वहां पर ना दूल्हा दुल्हन की डाल मिली तो मैंने भाई को बोला कि "मुझे वह चाहिए" तो भाई ने मुझे वह दिला दिया.... फिर मैं उनके साथ खेलती रहती थी... फिर वह हम लोग वापस आ गए थोड़े दिनों बाद.... तो हमारे घर के पास शादी थी

दिनेश- अच्छा फिर

हैप्पी- तो मैंने भाई से बोला कि "भाई यह तो डॉल जैसे लग रहे हैं जो दूल्हा-दुल्हन थे" तो भाई बोले "हां इनकी शादी है ना इसलिए"

दिनेश- हम्म

हैप्पी- तो मैंने बोला "यह डॉल की भी शादी हुई है" भाई बोले "हा" तो मैंने बोला "मेरी कब होगी शादी"

दिनेश- 😁

हैप्पी- तो भाई हंसने लगे बोले "डॉल जब आप बड़ी हो जाओगी तब आपकी भी शादी हो जाएगी"

दिनेश- 😇

हैप्पी- मैंने बोला "नहीं मुझे अभी शादी करनी है" तो भाई बोले "किससे शादी करनी है, कोई दूल्हा भी तो होना चाहिए ना" फिर मैंने बोला "हैरी से करनी है" भाई हंसने लगे बोले "ठीक है जब आप बड़ी हो जाओगी तब हैरी ही आपका दूल्हा बनेगा" तो मैं खुश हो गई फिर मैंने बोला "भाई आप मुझे डॉल बुलाते हो ना तो मेरे दूल्हे को डोलू बोलना आप" भाई बोले ओके "मेरी डॉल"

दिनेश- हम्म

हैप्पी- भाई हैरी को तब से डोलू ही बुलाते थे.... तो अब जब भाई उसे डोलू बुलाते हैं मुझे बहुत गुस्सा आता जाता है... तब यार मैं छोटी थी..... मुझे नहीं समझ थी उस समय कुछ भी.... अब वही बेवकूफी पर मुझे खुद पर भी बहुत गुस्सा आता है

दिनेश- ओह साले साहब ने उसे ही दूल्हा मान लिया है उस टाइम से

हैप्पी- हा क्योंकि उनकी फैमिली बहुत अच्छी है मासी के रिलेटिव है तो ज्यादा टेंशन की बात नहीं है

दिनेश- हा वे सभी चाहते हैं कि उनकी बेटी अच्छे घर में जाए इसलिए वह आपकी शादी उससे करवाना चाहते हैं जिससे आपको कोई प्रॉब्लम ना हो

हैप्पी- और मुझे प्रॉब्लम है

दिनेश- मेरे कारण

हैप्पी- नहीं

दिनेश- यही सच है हैप्पी मैं ना होता तो आप शादी कर लेते हैं ना

हैप्पी- हमम

दिनेश- फिर पहले क्यों नहीं किए जब मैं नहीं था

हैप्पी- तब हैरी यहां नहीं था जब आप से बात होनी स्टार्ट हुई तभी वह भी आ गया

दिनेश- एक थप्पड़ लगाना उसको और बोलना इतने दिन कहां थे हिटलर कहीं के

हैप्पी- हा हा हा

दिनेश- क्या हो अगर मैं चला जाऊं.... आप सब बुलाकर उससे....

हैप्पी- चुप एकदम

दिनेश- ओके.... मैं आपको कमजोर तो नहीं बना रहा हैप्पी

हैप्पी गुस्से से "क्या यार... लेट से ब्रेकअप हा"

दिनेश- मेरी लड़की मैं आपको खुश देखना चाहता हूं इसलिए पूछा गुस्सा ना होना

हैप्पी- हम्म

दिनेश- अभी दुनियादारी नहीं समझता लेकिन मेरी हैप्पी खुश रहे यही चाहता हूं

हैप्पी- हम्म

दिनेश- अच्छा सुनो ना

हैप्पी- जी

दिनेश- मूड ठीक है ना

हैप्पी- नहीं अभी मूड नहीं है

दिनेश- कॉल करो मूड ठीक करता हूं आपका

हैप्पी- नहीं.... कुछ सोच रही हूं

दिनेश- क्या

हैप्पी- यही कि आप से ब्रेकअप कर लूं

दिनेश- अच्छा उसके बाद

हैप्पी- उसके बाद शादी कर लू

दिनेश- उसके बाद

हैप्पी- उसके बाद कुछ नहीं

दिनेश- एक बात पूछूं

हैप्पी- हम्म

दिनेश- जब उस दिन ब्लॉक करवा कर आप चले गए थे मुझसे..... अगर मैं मैसेज नहीं करता तो आप क्या करते ? सच-सच बताना

हैप्पी- सोचा तो बहुत कुछ था कि घर वालों को आपके बारे में बता दूं और बोल दू शादी करना चाहती हूं आपसे... वह मान भी जाएंगे मेरी खुशी के लिए... पर प्रॉब्लम यह है कि आप बहुत दूर रहते हो... मम्मी पापा और स्पेशली भाई बोलते हैं कि इतनी दूर शादी नहीं करनी

दिनेश- अच्छा 😂

हैप्पी- हा वह आपको बोलते आप हमारे पास आ जाओ... आप क्या बोलते मुझे पता है इसलिए वही सब सोचकर चुप हो गई......

दिनेश- अच्छा

हैप्पी- एक बात पूछूं

दिनेश- हा पूछो ना

हैप्पी- अगर मेरे भाई आपसे बात करते तब भी आप शादी नहीं करोगे

दिनेश- बात नहीं मारने की धमकी देंगे दोनों साले साहब मुझे.... अगर शादी के लिए हा नहीं बोला तो

हैप्पी- नहीं ऐसा कुछ नहीं है

दिनेश- हैप्पी मुझे आपको बार-बार निराश करना अच्छा नहीं लगता मेरी हैप्पी..... बट क्या करूं खैर आप अपना मूड ना खराब करो ना

हैप्पी- जब मैंने भाई को बोला था कि मुझे कोई और पसंद है तो भाई ने एक बात बोली थी कि "अगर रिश्ता निभा सकते हो तो ही उसे आगे लेकर जाओ, अदर वाइज दुख ही मिलेगा" रात को भी वही बात हुई जब हैरी की बात चल रही थी

दिनेश- हम्म उन्होंने सही कहा आप हर पल दुख सह रहे हो

हैप्पी- अब मुझे समझ नहीं आ रहा क्या करूं

दिनेश- हैप्पी मैं इसमें अपनी कोई सलाह नहीं देना चाहता आपकी जिंदगी है आपकी मर्जी.... बस यह याद रखना कि आज की खुशी के कारण पूरे लाइफ की खुशी बर्बाद ना हो

हैप्पी- हम्म

दिनेश- लव यू मेरी लाडली हैप्पी

हैप्पी- लव यू टू

दिनेश "मुझे सोना है हैप्पी आपको गोद मिल जाता तो सुकून से सो पाता....."

®®®DINESH DIVAKAR"MASTER"

कमेंट करके जरूर बताइएगा कि यह भाग कैसी लगी आपको, साथ ही अपने दोस्तों के साथ शेयर किजिए, प्रोत्साहन के लिए सिक्के भी भेजिएगा शर्माने की जरूरत नहीं है 😁 मिलते हैं अगले भाग में....... धन्यवाद 😊🤙