Muskan ek adhuri prem kahani - 34 in Hindi Love Stories by DINESH DIVAKAR books and stories PDF | मुस्कान - एक अधूरी प्रेम कहानी - 34

Featured Books
  • మీ టూ

    “సుకుమారమైన పువ్వుకి కూడా తుమ్మెద బరువు కాదు. మీరు మరీ అంత బ...

  • నెవెర్ జడ్జ్ ఏ Women - 5

    మౌనిక: రష్యా వెళ్లేముందు సార్ నాతో  చాలా మాట్లాడారు.ఒక వైపు...

  • ఆ ఊరి పక్కనే ఒక ఏరు - 23

    ఆ ఊరి పక్కనే ఒక ఏరు (ఏ స్పైసీ హాట్ రొమాంటిక్ థ్రిల్లర్) శివ...

  • నెవెర్ జడ్జ్ ఏ Women - 4

    సూర్య ఇండియాకి వస్తుంది.తనకి తెలియకుండా కొంతమంది తనని Airpor...

  • మన్మథుడు

    "ఇక చెప్పింది చాల్లే అమ్మాయ్.. నీకు ఎంతవరకు అర్ధమయిందోకాని మ...

Categories
Share

मुस्कान - एक अधूरी प्रेम कहानी - 34

दिनेश- हैप्पी ओ हैप्पी

हैप्पी- हा

दिनेश- जानू

हैप्पी- हा

दिनेश- आपको ऐसा नहीं करना चाहिए था

हैप्पी- क्या

दिनेश- अब मुझे आपको देखने का मन हो रहा है

हैप्पी- ओह ना ना बिल्कुल नहीं

दिनेश- अभी ना बाबू प्लीज मुझे आपको देखना है

हैप्पी- ना अभी कुछ ठीक से पहना भी नहीं है सिर्फ टी-शर्ट पहनी है

दिनेश- हा तो क्या होता है आप टीशर्ट पर भी बहुत अच्छी दिख रही होगी

हैप्पी- नई ना बनी

दिनेश- मेरा प्यारा बच्चा कौन है

हैप्पी- मुस्कान

दिनेश- हा तो मेरा कहना मानो

हैप्पी- अभी नहीं ना बनी

दिनेश थोड़ा रूठते हुए बोला "हूह हमेशा ऐसा ही करते हो"

हैप्पी- अच्छा पहले एक बात बताओ सच सच

दिनेश- हूह क्या

हैप्पी- आपके पास मेरी फोटो है ना

दिनेश- मेरे पास नहीं होगा तो और किसके पास होगा... क्यों नहीं होनी चाहिए क्या

हैप्पी- कहां से आई

दिनेश- अरे बाबा आपने पोस्ट किया था वहीं से लिया हूं 1-2 को, जिसमें आप बहुत अच्छी लग रही हो

हैप्पी- कौन सी वाली

दिनेश- एक तो मेहंदी वाली और दूसरी जिसमें आप बहुत हैप्पी लग रहे हो

हैप्पी- ड्रेस कौन सी पहनी है

दिनेश- वाइट कलर

हैप्पी- ओके क्या करते हैं इन फोटो का

दिनेश- सेव करके रखा हूं जब याद आए तो देखने के लिए

हैप्पी- ओके

दिनेश- क्यों नहीं रख सकता क्या

हैप्पी- हा रख सकते हैं

हैप्पी- किसी को दिखाया तो नहीं

दिनेश- नहीं किसी को नहीं दिखाया

हैप्पी- मेरे बारे में किसी को बताया

दिनेश- हा बस एक को, जिस पर मैं भरोसा करता हूं

हैप्पी- कौन है वह

दिनेश- ओके आप बात को पलटो मत टॉपिक यह नहीं है पहले अपनी फोटो दिखाओ फिर बताऊंगा

हैप्पी- यार बताओ ना

दिनेश- पहले दिखाओ फिर बताऊंगा

हैप्पी- नहीं फिर मुझे कुछ बताना है

दिनेश- बताओ

हैप्पी- पहले आप बताओ किसको बताया आपने

दिनेश- पहले आप बताओ

हैप्पी -बताओ ना मेरी बात बहुत ज्यादा बड़ी हो जाएगी इसलिए पहले आप बताओ

दिनेश- जो मुझसे सबसे ज्यादा प्यार करता है वह बताएगा

हैप्पी- आप

दिनेश- बस बात खत्म अब बताओ

हैप्पी- मतलब किसी को नहीं बताया आपने

दिनेश- अरे बताया है ना बाबा पहले आप बताओ फिर बताऊंगा

हैप्पी ओके मैं नहीं बता रही कुछ

दिनेश- हाथ दर्द कर रहा है इसलिए आपको बताने के लिए बोल रहा हूं

हैप्पी- थोड़ी देर में सब कुछ दर्द करने लगेगा अगर अब बताया नहीं तो

दिनेश- क्या करोगे 🙈

हैप्पी- कुछ नहीं बोलो अब

दिनेश- एक वादा करो

हैप्पी- अगर करने लायक होगा तो

दिनेश- कि हमेशा मेरी बात मानोगे

हैप्पी- नहीं

दिनेश- करो ना

हैप्पी- नो नेवर

दिनेश- छोड़ो आप अपनी बात ना बताओ मैं अपनी नहीं बता रहा हूं... मुझे अभी आपको देखना है दिखाओ

हैप्पी- आपको बताना पड़ेगा

दिनेश- मुझे पहले आपको देखना है उसके बाद बताऊंगा

हैप्पी- सोच लो बाद में मत बोलना कि मुझे नहीं बोलना चाहिए था

दिनेश- बताओ ना कभी तो मेरी बात मान लिया करो

हैप्पी- क्यों मानूं.... आप हो ना मेरी हर बात मानने के लिए

दिनेश- आप बोलो ना यार प्लीज

हैप्पी- पहले आप नाम बताओ किसको बताया है

दिनेश- मुझे आपको देखना है

हैप्पी- ओके तो आपकी यही मर्जी है तो ठीक है मैं जा रही हूं फिर बंदर अभी भी यही है

दिनेश- नहीं जा सकते

हैप्पी- उसको एक किस कर लेती हूं

दिनेश- मुंह तोड़ दूंगा आपका👊

हैप्पी- हग भी कर लेती हूं

दिनेश- अच्छा एक प्रॉमिस करो मेरे बताने के बाद आप बताओगे और अपना फोटो दिखाओगे

हैप्पी- हां बताऊंगी प्रॉमिस

दिनेश- ओके चीनू नाम है उसका

हैप्पी- कौन है वो

दिनेश- बेस्टी है

हैप्पी- लड़की है

दिनेश- हम्म 2 साल पहले मिले थे हम

हैप्पी- ओके

दिनेश- हा लेकिन उसके और मेरे बारे में गलत मत सोचना ओके एवरीथिंग उनसे शेयर करता हूं जब उस दिन मैं रो रहा था आपके लिए तो उसी ने मुझे शांत किया था

हैप्पी- ओके उम्र क्या है उसकी

दिनेश- 19 साल की है पर बहुत समझदार लड़की है वह उसे बस पढ़ाई करके सेटल होना है जॉब पानी है

हैप्पी- सही है फिर तो

दिनेश- उसकी लाइफ में BF का कोई रोल नहीं है

हैप्पी- हम्म

दिनेश- मैंने उनको आपके बारे में बताया

हैप्पी- तो क्या बोली वो

दिनेश- ज्यादा कुछ नहीं समझाया बहुत कुछ मम्मी पापा के जैसे फिर बोले कि जैसा आपको ठीक लगे वैसा करो क्योंकि आप पर मुझे पूरा भरोसा है

हैप्पी- और आपको क्या ठीक लगा

दिनेश- चलो अब मेरी बात खत्म अब मैं बस सुनूंगा और देखूंगा आपको

हैप्पी- आपने मुझे पहले क्यों नहीं बताया उनके बारे में

दिनेश- इसलिए कि आप बेकार में शक ना करो और गुस्से में बात करना ना बंद कर दो

हैप्पी- वह तो मैं अब भी कर सकती हूं

दिनेश- मुंह नहीं तोड़ दूंगा अब चलो जल्दी बताओ

हैप्पी- मुझे क्यों लग रहा है जैसे........

दिनेश- ओ पागल लड़की आपको अभी भी मेरे पर भरोसा नहीं है

हैप्पी- ऐसी बात नहीं है

दिनेश- फिर कैसी बात है

हैप्पी- कुछ नहीं छोड़ो

दिनेश- हा छोड़ो उन बातों को आप बताओ क्या बताने वाले थे

हैप्पी- जब ऑपरेशन हुआ था तो दोनों सेंटर में कट लगा था... कट बहुत बड़ा है जिससे बॉडी को देखने पर बहुत अजीब लगता है... आप जिस तरह से मेरे को लेकर सोच रहे हो कि मैं सुंदर हूं.... अब ऐसा नहीं है डॉक्टर ने भी बोला था जब मेरी शादी होगी तो लड़के से यह सब बातें जरूर करना

दिनेश- मेरी बच्ची आप ऐसा क्यों सोच रहे हो मैंने आपसे बोला था ऑपरेशन के बाद फोटो भेजना.... इसका मतलब मैं आपकी खूबसूरती को नहीं आप के दर्द को देखना चाहता था इसलिए फोटो मांग रहा था.... ठीक होकर आप सज धज कर फोटो तो भेजोगे ही उसे देखूंगा ही पर अभी जिस हालत से आप गुजर रहे हो उसे देखना है मुझे

हैप्पी- आपको सच में कोई फर्क नहीं पड़ता

दिनेश- नहीं कुछ भी सोचते रहते हो आप

हैप्पी- नहीं मैं खुद नहीं देखती आपको कैसे दिखाऊं

दिनेश- प्लीज हैप्पी

हैप्पी- मेरा सेल्फ कॉन्फिडेंस खो गया था

दिनेश- कोई ना मैं ला दूंगा

हैप्पी- एक डर था आपको पता नहीं कैसे फील होगा

दिनेश- कैसा डर

हैप्पी- यही कि आप छोड़ दोगे मुझे

दिनेश- हैप्पी ज्यादा सोचा ना करो आप... जैसा पहले थे वैसे ही हो ठीक हो जाओगे

हैप्पी- थैंक्यू बनी

दिनेश- अब रहा नहीं जाता चलो अपनी फोटो दिखाओ आपने प्रॉमिस किया है अभी मना नहीं कर सकते

हैप्पी- ध्यान से देखो मैंने प्रॉमिस सिर्फ बताने के लिए किया था वह मैंने बता दिया

दिनेश- अरे फोटो भी बताने के लिए किए थे

हैप्पी- नहीं

दिनेश- अच्छा बच्चू

हैप्पी- हम्म

दिनेश- मैंने बोला था मेरे बताने के बाद आप बताओगे भी अपनी बात और अपनी फोटो भी दिखाओगे

हैप्पी- मैंने यह बोला था कि बताऊंगी फोटो दिखाऊंगी यह प्रॉमिस नहीं किया

दिनेश- झूठे हो आप मैं जा रहा हूं सोने नाराज हूं आपसे

हैप्पी- मैं भी नाराज हूं मैं भी जा रही हूं

दिनेश- छोटे बच्चे से इतनी बड़ा धोखा

हैप्पी- हा बंदर को हग करने वाली हूं अब बाय

दिनेश- जाओ कर लो उसी से सब कुछ🙄

हैप्पी- हम्म ओके

दिनेश- मेरा तो कोई हक नहीं है ना😐

हैप्पी- ओह

दिनेश- हूह

हैप्पी- अब आपने बोला है तो करना तो पड़ेगा ही... बुला लेती हू फिर उसे

दिनेश- करो जो करना है

हैप्पी- देख लो बाद में मत बोलना

दिनेश- मैं नाराज हूं और आपको देखूंगा तभी मानूंगा

हैप्पी- आपको पता है आपका जन्म क्यों हुआ है

दिनेश- नहीं पता

दिनेश- ओके मैं बताती हूं.... जब मैं नाराज हो जाऊं तो मुझे मनाने के लिए और मेरी नखरे झेलने के लिए हुआ है इसलिए बेबी जिद मत करो😘

दिनेश- हूह लेकिन अभी मैं नाराज हुआ हूं इसलिए वह रूल फालो नहीं होता

हैप्पी- यह गलतफहमी है आपकी नाराज तो मैं भी थी बट मैंने जाने दिया उस बात को

दिनेश- सोने जा रहा हूं मैं... पता है ना कल से फिर टाइम नहीं मिलेगा

हैप्पी- कोई बात नहीं आप टाइम निकाल ही लोगे

दिनेश- अच्छा ठीक है मैं सोने जा रहा हूं फिर

हैप्पी- हा और आपकी यह बात बहुत बहुत बहुत बहुत बुरी लगी है मुझे.... जाने दो सो जाओ आप तब तक यह बंदर मेरा दिमाग खाएगा

कुछ देर बाद

हैप्पी- ओए हेलो ओके जो मर्जी करो बाय.... मैं भी बात नहीं करूंगी... अब करते रहना मैसेज

दिनेश- अब नौटंकी ना करो पहले नाराज करते हो फिर मनाते भी नहीं.... खुद भाग जाते हो फिर मुझे ही मनाना पड़ता है... छोटी बच्चियों हो क्या आप

हैप्पी मुस्कुराते हुए "हम्म आपको पता तो है सब, फिर क्यों नाराज होते हो" 😘

®®®DINESH DIVAKAR "MASTER

कमेंट करके जरूर बताइएगा कि यह भाग कैसी लगी आपको, साथ ही अपने दोस्तों के साथ शेयर किजिए, प्रोत्साहन के लिए सिक्के भी भेजिएगा शर्माने की जरूरत नहीं है 😁 मिलते हैं अगले भाग में....... धन्यवाद 😊🤙