Muskan ek adhuri prem kahani - 33 in Hindi Love Stories by DINESH DIVAKAR books and stories PDF | मुस्कान - एक अधूरी प्रेम कहानी - 33

Featured Books
  • మీ టూ

    “సుకుమారమైన పువ్వుకి కూడా తుమ్మెద బరువు కాదు. మీరు మరీ అంత బ...

  • నెవెర్ జడ్జ్ ఏ Women - 5

    మౌనిక: రష్యా వెళ్లేముందు సార్ నాతో  చాలా మాట్లాడారు.ఒక వైపు...

  • ఆ ఊరి పక్కనే ఒక ఏరు - 23

    ఆ ఊరి పక్కనే ఒక ఏరు (ఏ స్పైసీ హాట్ రొమాంటిక్ థ్రిల్లర్) శివ...

  • నెవెర్ జడ్జ్ ఏ Women - 4

    సూర్య ఇండియాకి వస్తుంది.తనకి తెలియకుండా కొంతమంది తనని Airpor...

  • మన్మథుడు

    "ఇక చెప్పింది చాల్లే అమ్మాయ్.. నీకు ఎంతవరకు అర్ధమయిందోకాని మ...

Categories
Share

मुस्कान - एक अधूरी प्रेम कहानी - 33

दिनेश शरारत भरी मुस्कान से बोला "फिर सेकंड नाइट का क्या विचार है मैडम जी"

हैप्पी- बातें ही करेंगे... ओके वेट वह आ गया है

दिनेश- ओके सॉरी बोल देना उसे एक बार... बोलने में क्या जाता है उसका गुस्सा ठीक हो जाएगा

हैप्पी- क्यों मुझे नहीं बोलना उसे कुछ भी है

रात के 9 बजे

हैप्पी- खाना खाया.... क्या कर रहे हैं

दिनेश- हा खा लिया... कुछ नहीं है बैठा हूं... आपकी फोटो देख रहा हूं मोबाइल में

हैप्पी- मेरी फोटो आपके पास कहां से आई🧐

दिनेश- जादू से....

हैप्पी- बताओ भी

दिनेश- फेसबुक में रिक्वेस्ट भेजा हूं आपने देखा नहीं

हैप्पी- नहीं मुझे कोई रिक्वेस्ट नहीं आया

दिनेश- तो भेजो ना रिक्वेस्ट

हैप्पी- नहीं पिक कहां से आई वह बताओ

दिनेश- अपने ही सेंड किया था

हैप्पी- कब आपने स्क्रीनशॉट लिया है क्या

दिनेश- और नहीं तो क्या

हैप्पी- पर क्यों

दिनेश- कभी फोटो भेज दूं करके सोचा है

हैप्पी- आगे से कोई पिक नहीं मिलेगी

दिनेश- क्यों... डालना तो पड़ेगा

हैप्पी- आपके पास है ना वही देखो

दिनेश- नहीं मुझे तो न्यू वाली भी देखनी है

हैप्पी- नहीं

दिनेश- अब नखरे ना करो नहीं तो पप्पी ले लूंगा फिर 10 मिनट तक छोडूंगा नहीं.... क्यों क्या हुआ... बोलती बंद हो गई मैडम की.... अरे बाबा मेरे पास कोई फोटो नहीं है... मैं तो वह प्रोजेक्ट बना रहा था.... आपने पूछा तो बोल दिया मस्ती करने के लिए

हैप्पी- खाओ मेरी कसम

दिनेश- सारा काम खत्म करके बेड पर लेटा हूं

हैप्पी- मैं भी आऊं

दिनेश- हमें तो आपको खाना है मेरी जान

कुछ देर तक हैप्पी का मैसेज नहीं आता

दिनेश- ओहो जा रहा हूं मैं अब सोने😏

हैप्पी- सो गए क्या... वैसे वह बंदर यही है

दिनेश- यह कोई टाइम है आने का कब से वेट कर रहा हूं और क्या बोल रहा है वह

हैप्पी- प्यार की बातें कर रहा है

दिनेश- वाह

हैप्पी- यार कैसे बॉयफ्रेंड हो आप

दिनेश- मैं तो बोल रहा था वाह हमसे ना करो कभी बात और उससे कर रहे हो

अगले दिन, 1 म‌ई

हैप्पी- सॉरी वह बंदर पास ही था... भाई भी थे तो मैसेज नहीं कर पाई

दिनेश- चलो कोई ना... क्या बोल रहे थे दोनों

हैप्पी- कुछ नहीं... क्या कर रहे हैं आप.. सच सच बताओ मेरी पिक है ना आपके पास

दिनेश- हद है हैप्पी छोड़ो ना यार

हैप्पी- क्या हुआ

दिनेश- वह लड़का आ गया

हैप्पी- अभी तो गया है

दिनेश- ओह क्या हुआ कुछ बताओ भी... साले साहब भी आए थे ना... क्या बोल रहे थे वो

हैप्पी- भाई की मंगेतर का फोन आया था तो वह उनके साथ बात कर रहे थे तो वह बंदर मेरे पास आया... फुल और चॉकलेट लाया था... मैंने बोला मुझे कुछ नहीं चाहिए... मुझे बोलता है कि मैं इतनी आंकड़ों क्यों हूं... शादी के बाद यह सब नहीं चलेगा.... तो मैंने कहा किस दुनिया में हो आप... आपको लगता है वह दिन कभी आएगा... गाली देने वाली थी मैं लेकिन उसने मेरे मुंह पर हाथ रख दिया... इतना गुस्सा आया बाई गॉड😤

दिनेश- वह कौन होता है मेरी हैप्पी पर हुकुम चलाने वाला और मेरा बच्चा अच्छे बच्चे गाली नहीं देते

हैप्पी- मैं कौनसी अच्छी हूं

दिनेश- हा पता है

हैप्पी- मुझे बोला शादी के बाद पता चलेगा मैं क्या हूं... मैंने बोल दिया उसको फिर.... बेटा भगवान को बोल दो हमारी शादी ना हो अगर गलती से हो गई तो.... तेरा तो जीना इतना हराम करूंगी कि बाद में बहुत पछताएगा

दिनेश- ओहो मेरे गब्बर सिंह... आप भी ना हैप्पी बेचारे बच्चे को डरा कर ही मार दोगे

हैप्पी- हा हा हा डरने वालों से वह भी नहीं है दोनों बराबर टक्कर के हैं.... बचपन से ही ख्वाब देख रहा है मुझसे शादी करने का

दिनेश- क्या बात है महाभारत चलेगा लगता है

हैप्पी- पता नहीं.... आपको पता है कोई भी मेरे पास हो... वह बस मुझे ही देखता रहता है.... भाई को बोला मैंने कि मेरे फेस पर कुछ लगा है क्या मुझे ऐसे देखता रहता है... तो भाई बोले डॉल तु इतनी प्यारी हैं कोई भी अपनी नजर नहीं हटा सकता तेरे ऊपर से.... भाई की बात सुनकर मुझे हंसी आ गई.... तब भी वह देखे जा रहा था नॉनस्टॉप बंदर कहीं का

दिनेश- 😜🤭 सही कहा मेरे साले साहब ने

हैप्पी- क्या सही कहा आपके साले साहब ने

दिनेश- कि आप डॉल जैसी इतनी प्यारी हो कि कोई भी अपनी नजर नहीं हटा सकता

हैप्पी- ओहो आप तो हटा लेते हो

दिनेश- हटाना पड़ता है कहीं आपकी आंखों की रोशनी मेरी आंखों को अंधा ना कर दे इसलिए

हैप्पी- ओके मैं फ्रेश होकर आती हूं बहुत भूख लगी है

दिनेश- हा जाओ खा कर आना और दवाई भी खा लेना... किसी को बुला लो नर्स होगी पास में उसको

हैप्पी- जी

कुछ देर बाद

हैप्पी- हेलो कहां गए.... फिर नजर हटा लिए ना आपने

दिनेश- अरे नहीं बाबा.... कपड़े धोने गया था फिर नहाया बहुत जोर की भूख लग रही थी

हैप्पी- खाना खा लो फिर

दिनेश- खा लिया आपने खाया ना

हैप्पी- हम्म

दिनेश- अच्छा तो बातें शुरू करें फिर

हैप्पी- कौन सी

दिनेश- जो मेरी हैप्पी को पसंद हो

हैप्पी- अभी नहीं... अभी ड्रेस चेंज करनी है पास में कोई नहीं है.. नर्स को बुलाया है

दिनेश- वीडियो कॉल करो ना फिर

हैप्पी- नहीं

दिनेश- आपके दर्शन तो करा दो

हैप्पी- ना

दिनेश- करो ना बाबा

हैप्पी- नहीं चलो बाद में बात करती हूं नर्स आ गई

दिनेश- ओके जल्दी आना

हैप्पी- यार वह फिर आ गया

दिनेश- वह शीट

हैप्पी- कपड़े चेंज करने वाले रूम में गई थी... नर्स को बुलाया की टॉवल से बॉडी साफ कर दो... तो हमने डोर लॉक कर लिया था तभी दरवाजे पर दस्तक हुई तो मुझे लगा मम्मी आ गई.... मैंने नर्स को बोला जाओ देखो मम्मी होगी... तो उसने देखा कि बंदर है तो उसने बोला मैम ड्रेस चेंज कर रही है... तो वह बोला मैं बाहर वेट कर रहा हूं

दिनेश- ओह फिर

हैप्पी- मुझे जब नर्स ने बताया इतना गुस्सा आया फिर मैं बेड पर आ गई... नर्स ने दरवाजा खोल दिया मैंने नर्स को बोला जब तक मम्मी नहीं आ जाती तब तक मेरे पास रूको तो वह रुक गई मैंने बोला मेरे बाल ठीक कर दो

दिनेश- किया उन्होंने

हैप्पी- हा वह जैसे ही मेरे बाल कंघी करने लगी तभी वह अंदर आ गया नर्स को जाने के लिए बोलने लगा मैंने बोला नहीं जाएगी वह.... मेरे बाल ठीक कर रही है तो उसने बोला इतनी सी बात... उसने नर्स के हाथ से कंघी लेकर उसे बाहर जाने को बोला

दिनेश- यह कमीना पीछा क्यों नहीं छोड़ता

हैप्पी- मुझे न लाइफ में पहली बार डर लगा

दिनेश- मैं हूं ना मेरी बच्ची डरती क्यों हो

हैप्पी- उसने मेरे बाल ठीक किया तो मैंने दोबारा अपने बालों को खराब कर दिया तो मुझे गुस्से से देखने लगा

दिनेश की हंसी छूट गई- हैप्पी आप भी ना यार बिल्कुल बच्ची हो.... फिर क्या हुआ

हैप्पी- भाई को फोन किया की कब आ रहे हैं करके वह बोले थोड़ी देर में आ रहा हूं

दिनेश- ओके

हैप्पी- तो वह मुझे देखता रहा और बोलने लगा... यार क्या हो गया है तुझे... तुम तो बचपन से मुझे पसंद करती थी अब क्या हो गया तुम्हें.... तुम्हें तो मेरे साथ रहना अच्छा लगता था

दिनेश- फिर आपने क्या बोला

हैप्पी- मैंने बोला तब हम बच्चे थे अब बड़े हो गए हैं अब बात अलग है... फिर वह बोला मैं नहीं बदला मैं तो आज भी तुम्हारे साथ रहना चाहता हूं... शादी की शॉपिंग भी शुरू कर दी मैंने तो मैंने बोल दिया किसी और से प्यार करती हूं और उसी से शादी भी करूंगी

दिनेश- तो क्या बोला फिर उसने

हैप्पी- कुछ नहीं चुपचाप चला गया... अब यह तूफान के आने से पहले की शांति है अब आगे क्या होगा मुझे भी नहीं पता

दिनेश थोड़ा परेशान सा- ओहो क्या जरूरत थी हैप्पी बताने की

हैप्पी- यार पीछा ही नहीं छोड़ रहा था तो क्या करती शादी के बाद वहां जाएंगे यह करेंगे वह करेंगे मुझसे और बर्दाश्त नहीं हो रहा था😒

दिनेश- वह भी आपसे प्यार करता है तो सपने भी देखता होगा खैर जो होगा देखा जाएगा

हैप्पी- और वैसे भी सच तो यही है कि मैं आपसे प्यार करती हूं

दिनेश- लव यू मेरी बच्ची 😘

हैप्पी- मूड ऑफ है बनी

दिनेश- ओके चलो आपका मूड ठीक किया जाए फिर

हैप्पी- वह कैसे

दिनेश- आप बताओ क्या करूं जिससे आपका मूड ठीक हो जाए

हैप्पी- पहले एक बात बताओ सच्ची सच्ची

दिनेश- हा बोलो ना

हैप्पी- आपको बुरा नहीं लगता कि कोई और मुझे टच करता है प्यार की बातें करता है

दिनेश- सच कहूं तो लगता है हैप्पी लेकिन आपकी लाइफ बन जाए इसलिए कुछ नहीं बोलता

हैप्पी- मेरी लाइफ अब आपके साथ जुड़ चुकी हैं अब आपके हाथ में है क्या करना है

दिनेश- ओह मेरी बच्ची आपको ऐसा नहीं करना चाहिए

हैप्पी- हम्म पर अब तो हो गया है

दिनेश- धीरे-धीरे भूल नहीं सकते मुझे... आपको बाद में तकलीफ होगी हैप्पी इसीलिए बोल रहा हूं

हैप्पी- नहीं भूलना है मुझे... अब किस्मत पर छोड़ दिया है सब... अगर हमारा मिलना लिखा है तो आप कुछ नहीं कर सकते.... अगर नहीं लिखा होगा तब भी चाहे कुछ भी कर लूं मिल नहीं पाएंगे.... इसलिए अब जो होगा देखा जाएगा... इतना पता है अगर हम एक होते हैं ना तो आपको और आपके परिवार को बहुत खुश रखूंगी

दिनेश- ऐसा ना हो आपको बाद में पछताना पड़े हैप्पी

हैप्पी- कोई बात नहीं

दिनेश- ओह मेरी बच्ची.... ओके इन सब बातों को अभी साइड में रखते हैं आप बताओ आपके मूड को ठीक करने के लिए मैं क्या करूं

हैप्पी- जो आपको अच्छा लगे

दिनेश- एबीसीडी आती नहीं हैप्पी जी पढ़ाती नहीं... चाय ले लो पति ले लो हैप्पी जी की पप्पी ले लो

हैप्पी- 😂😂😂😂

दिनेश- 😘😘

हैप्पी प्यार से- अच्छा सुनो

दिनेश- हा

हैप्पी- फर्स्ट नाइट पर गिफ्ट भी देते हैं ना पति देव

दिनेश- हम्म

हैप्पी- अरे वाह फिर मुझे क्या दोगे आप

दिनेश- आपको क्या चाहिए

हैप्पी- आप और एक आपके जैसा प्यारा सा बेबी 😘

दिनेश- अच्छा जी वह कैसे आएगा बताओ जरा डिटेल्स 🙈

हैप्पी शर्माते हुए "डॉक्टर आप हो मेरे, तो आप बताओगे मुझे"

दिनेश- शादी की पहली रात आप बिस्तर में पूरी तैयार होकर बैठी हो मेरा इंतजार करते हुए... रात के 11 बज चुके हैं.... आपने बगल के टेबल में एक गिलास केसर बादाम का दूध रखा हुआ है.......

हैप्पी- हा फिर

दिनेश- आप उसे हाथ में लेकर थोड़ा सा पी लेते हो दूध को मीठा बनाने के लिए

हैप्पी- ओके फिर

दिनेश- मैं बाहर सबका मेहमान नवाजी में बिजी हूं कि तभी मेरी सभी साली साहिबा आती है और मुझे पकड़ लेती है और बोलती हैं "अरे जीजा जी आप यहां क्या कर रहे हो जीजी आपका रूम में कब से इंतजार कर रही है जाइए अंदर"

हैप्पी- अच्छा जी फिर

दिनेश- मैं बोलता हूं मेरी प्यारी सारी साहिबाओ आज रात आपके साथ नहीं रह सकता क्या

हैप्पी- दांत तोड़ दूंगी आपका

दिनेश- वह लोग मुस्कुराते हुए बोलती है "आज नहीं वरना जीजी हमारा मर्डर कर देगी" मैं बोलता हूं "चलो ठीक है फिर किसी दिन"

हैप्पी- अच्छा

दिनेश- वह मुझे पकड़कर रूम के अंदर ले जाती हैं मैं रीमा को पकड़कर बोलता हूं "रीमा मुझे अकेले ना छोड़ो गब्बर सिंह मुझे जिंदा खा जाएगी" रीमा बोलती है "मैं रहूंगी तो मेरी खैर नहीं सॉरी जीजा जी आप ही संभालो अपनी हैप्पी को"

हैप्पी- ओहो वाव

दिनेश- वह मुझे अंदर छोड़कर दरवाजा बंद करके चली जाती है मैं आपके पास आता हूं और आपके सामने बैठकर आपके चेहरे से घूंघट उठाता हूं

हैप्पी- 😍😍

दिनेश- तो आपका सुंदर चेहरा दिखाई देता है हिरनी जैसी आंखें... कोमल होंठ... नजरें झुकी हुई बिल्कुल नाजुक सी कली लग रही हो आप😘

मैं आपके होठों को चूमना चाहता हूं तो आप रोक देते हो धीरे से बोलते हो "दूध तो पी लीजिए" आप दूध का गिलास मेरे हाथों में थमाने लगते हो तो मैं बोलता हूं "अपने प्यारे हाथों से ही पिला दो ना" आपकी सांसे बहुत तेज चल रही होती है आप मुझे दूध पिलाने लगते हो तो मैं आपके हाथ से दूध का गिलास लेकर आपको पिलाने लगता हूं

हैप्पी- 🙈

दिनेश- आप पूरा दूध अपने मुंह में भर लेते हो और फिर मैं आपके होठों से अपने होंठ को लगाकर दूध पीने लगता हूं

हैप्पी- फिर

दिनेश- पीने के बाद मैं आपके पास होता हूं तो आप उठ कर बिस्तर से दूर चली जाती हो मैं आपके पास आकर बोलता हूं "क्या हुआ मेरी जान"

हैप्पी- ओह फिर

दिनेश- आप धीरे से बोलती हो "एक अजीब सी करंट सा फील हो रहा है पूरे बॉडी में, अजीब सी फीलिंग हो रही है" मैं बोला इसे होने दो हैप्पी

हैप्पी- हम्म फिर

दिनेश- मैं आपको गोद में उठा कर बेड पर ले जाता हूं

हैप्पी- उठा लिए हो ना मुझे... ज्यादा भारी तो नहीं हू ना मैं

दिनेश- नहीं आप तो फूल सी हो

हैप्पी- अच्छा जी फिर

दिनेश- फिर मैं आपको बिस्तर में बिठा देता हूं और आपकी गोद में लेट जाता हूं आप मेरे बालों को सहलाने लगते हो और मैं आपको निहारने लगता हूं

हैप्पी- फिर

दिनेश- मैडम अब कुछ आप भी बोलो मैं थक गया हूं

हैप्पी- बोलो ना यार बहुत अच्छा लग रहा है, ऐसा लग रहा है बस सुनते जाऊं

दिनेश- आप मुझे अपनी लाइफ के पुरानी यादों को बताने लगते हो और मैं सुनता जाता हूं

हैप्पी- मेरी गिफ्ट कब दोगे

दिनेश- कौन सा गिफ्ट

हैप्पी- फर्स्ट नाइट पर जो देते हैं पतिदेव वह गिफ्ट

दिनेश- हम्म

हैप्पी- अब बताओ कब मिलेगा

दिनेश- क्या चाहिए मेरी हैप्पी को

हैप्पी- आपके जैसा प्यारा सा बेबी 🙈

दिनेश- वह भी मिलेगा थोड़ा वेट तो करो

हैप्पी- ओके

दिनेश- काफी देर तक आपकी बातें खत्म नहीं होती तो मैं आपके होठों पर अपनी उंगली से बंद कर देता हूं फिर गोद से उठकर आपके सामने बैठ जाता हूं

हैप्पी- फिर

दिनेश- फिर मैं आपके कोमल होंठ को किस करने लगता हूं आप भी मेरा साथ देने लगते हो... काफी देर तक हम किस करते रहते हैं लेकिन मन नहीं भरता.... मैं धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगता हूं और..... और फिर हम एक दूसरे के बाहों में सो गए

हैप्पी- ऐसा लग रहा था जैसे सच में हो रहा है थैंक्यू बनी

दिनेश- मैंने दरवाजा बंद करना भूल गया था रीमा सुबह जगाने अंदर आई तो आपने मुस्कुराते हुए बोला "आना तेरे जीजू और मेरे बगल में सो जा" रीमा अपनी आंखें बंद करते हुए बोली "धत पागल कुछ तो शर्म कर" यह बोलकर वह चली गई और आप मेरे बाहों में मुस्कुराते हुए फिर से सो गए

हैप्पी- वाव... यह सच में जब होगा तब कितना मजा आएगा ना बनी

दिनेश- हम्म..... मैं तो लिखते लिखते थक गया रे बाबा

हैप्पी- ओहो अभी से थक गए आप जब करोगे तब क्या होगा 😉

दिनेश- डोंट वरी बच्चा उसके लिए तो हरदम रेडी रहता हूं

हैप्पी मुस्कुराती हुई "अच्छा जी"

किसी की नजर ना लगे हैप्पी और दिनेश को.....

®®®DINESH DIVAKAR "MASTER"

कमेंट करके जरूर बताइएगा कि यह भाग कैसी लगी आपको, साथ ही अपने दोस्तों के साथ शेयर किजिए, प्रोत्साहन के लिए सिक्के भी भेजिएगा शर्माने की जरूरत नहीं है 😁 मिलते हैं अगले भाग में....... धन्यवाद 😊🤙