Muskan ek adhuri prem kahani - 30 in Hindi Love Stories by DINESH DIVAKAR books and stories PDF | मुस्कान - एक अधूरी प्रेम कहानी - 30

Featured Books
  • I Hate Love - 11

    दिव्या की बात सुनाने नहीं नहीं मैं ठीक हूं ,,,इसकी कोई जरूरी...

  • My Devil CEO

    तो चलिए शुरू करते है लखनऊ जिसको आप सभी उत्तर प्रदेश की राजधा...

  • प्यार तो होना ही था

    रूचि  .. रूचि  ... मेरी बात तो सुनो बेटा , मैं तुम्हारे भले...

  • आशा की किरण - भाग 2

    अरे, कौफी कहां है, मां?’’ रचना ने आवाज लगा कर पूछा, ‘‘यहां त...

  • शक्तिपुंज

    पृथ्वी से बहुत दूर,क्रॉडियम - पृथ्वी से अलग एक खूबसूरत दुनिय...

Categories
Share

मुस्कान - एक अधूरी प्रेम कहानी - 30

दिनेश- जानू आपको सब कुछ पता है ना यार फिर भी आप मुझे वह याद दिलाते हो

हैप्पी- हॉस्पिटल से निकलकर सबसे पहले शादी करूंगी छोड़ो अब कुछ नहीं बोलूंगी

दिनेश- सच में शादी करोगे उससे

हैप्पी- हा भाई ने अभी फोन किया है उनको

दिनेश- सच में

हैप्पी- हा सच में

दिनेश- मुझ पर एक अहसान नहीं करोगे

हैप्पी- नहीं

दिनेश- आखरी बार प्लीज

हैप्पी- नहीं

दिनेश- इतनी नाराजगी

हैप्पी- नहीं

दिनेश- फिर

हैप्पी- कुछ नहीं

दिनेश- अब कैसे बोलूं आपको

हैप्पी- हम्म

दिनेश- मेरी दो विश पूरी करना हैप्पी पहला एक बार आपसे बात करना चाहता हूं जी भर कर और दूसरा जब तक आपके दिल में हूं तब तक बात कर लेना शादी के बाद तो मेरा सौतन आ जाएगा फिर बोल भी नहीं पाऊंगा

हैप्पी- कोई विश पूरी नहीं होगी अब मन बना लिया है आपसे दूर जाने का

दिनेश- आपने वादा किया था... आप मजाक कर रहे हो ना कोई शादी नहीं कर रहे

हैप्पी निराश स्वर में "यह सच है मम्मी कसम"

दिनेश- फिर आपको मेरी विश पूरी करनी ही होगी

हैप्पी- कभी नहीं

दिनेश- मुझे भरोसा है मेरी हैप्पी पर

हैप्पी- वही तो तोड़ना है अब

दिनेश- आई नो यू लव मी

हैप्पी- ऑफ कोर्स

दिनेश- यू नो आई लव यू

हैप्पी- आई नो

दिनेश- अपनी जान की लास्ट विश आप जरूर पूरी करोगे

हैप्पी- नहीं अब और खुद को तकलीफ नहीं देना है मुझे आप यही चाहते थे ना कि मैं शादी कर लूं


दिनेश- नहीं तो मैं आपके ससुराल पहुंच जाऊंगा और वहां से आपसे बात करूंगा

हैप्पी- ओके एनीटाइम आप आ सकते हैं आप

दिनेश- मैं आपकी खुशी और आपकी फैमिली की खुशी चाहता था

हैप्पी- ओके बस फिर अब खुश हो जाओ

दिनेश- लेकिन सेल्फिश हू ना थोड़ी अपनी भी खुशी चाहता हूं

"ऐसा पहली बार हुआ है मैंने कुछ चाहा और वह मुझे मिला नहीं" हैप्पी अपने आंसू को पोंछते हुए बोली

दिनेश- मैं मजबूर हूं हैप्पी

हैप्पी- ओके मैं भी मजबूर हूं

दिनेश- शादी के बाद जब याद आ जाए गलती से मेरी तो मैसेज करना मैं हमेशा वेट करूंगा

हैप्पी- आपकी याद ही नहीं आएगी तो क्यों करूं मैसेज इतनी हैप्पी रहूंगी तो आपको कौन याद करेगा यार

दिनेश- झूठ बोलना कहां से सीख लिए

हैप्पी- सब आपकी वजह से हुआ है आप को कभी माफ नहीं करूंगी आई हेट यू फॉरएवर 😔

दिनेश- आई नो यू हर्ट.... मैंने पहले ही बोल दिया था हैप्पी मैं बस आपको प्यार दे सकता हूं वह मैंने देने की पूरी कोशिश की

हैप्पी- ओके फाइन मुझे अब सफाई नहीं चाहिए आप सही हो मैं गलत हूं... तो सजा भी मिल चुकी है बात खत्म

दिनेश- आप हमेशा ऐसी हो हैप्पी इसलिए इतनी प्यारी हो कभी किसी की बात नहीं मानते आप हमेशा हैप्पी रहना आपकी खुशी में मैं अपनी खुशी निकाल लूंगा

हैप्पी- खुश तो बहुत हूं मैं... इतना कि बता नहीं सकती

दिनेश- आई लव यू हैप्पी... मिस यू ऑलवेज पता है आप बहुत उदास हूं गुस्सा हो मेरे से

हैप्पी- आपको क्या पता.... सच में अब लगता है ज्यादा दिन जी नहीं पाऊंगी

दिनेश- मैं कैसे समझूगां कभी आपके जैसा किसी को प्यार ही नहीं किया

हैप्पी- ऐसा लगता है जान निकल रही है धीरे-धीरे 😭 आई हेट यू

दिनेश- डोंट वरी मेरी जान... आप जल्दी मुझे भूल जाओगे😶 फिर सब कुछ अच्छा लगने लगेगा

हैप्पी- हा बिल्कुल जैसे आप भूल जाओगे मुझे वैसे ही मैं भी भूल जाऊंगी..... आपको तो पता भी नहीं चलेगा शादी भी कर लूंगी तो

दिनेश- जब आपका मैसेज आना बंद हो जाएगा मैं समझ जाऊंगा मेरी हैप्पी मुझे छोड़ कर चली गई है..... क्या बोलूं यार मैं अपने बारे में यही तो मेरी प्रॉब्लम है कि मैं बहुत ज्यादा बोलता हूं अगर ज्यादा ना बोला होता तो आपको प्यार ही नहीं होता मुझसे और आज आपको इतना दुख भी नहीं होता

हैप्पी- हम्म

दिनेश- माफ नहीं करोगे अपनी जान को

हैप्पी- नहीं कभी नहीं

दिनेश- याद तो रहेंगे ना हम आपको

हैप्पी- नहीं

दिनेश- 🙁

हैप्पी- भाई के मोबाइल पर लड़के की वीडियो कॉल आई है वह बहुत खुश है कि मैंने हां कर दी

दिनेश- और आप😶

हैप्पी- मैं भी बहुत हैप्पी हूं

दिनेश- वह आपको बहुत प्यार करता है आपको मेरे से ज्यादा खुश रखेगा

हैप्पी- हम्म

दिनेश- मेरे पास है ही क्या आपको देने को प्यार के अलावा

हैप्पी- मुझे कुछ और चाहिए भी नहीं था😞

दिनेश- प्यार से ज़िन्दगी नहीं चलती हैप्पी

हैप्पी- आप एक बार बोल के तो देखते कि हैप्पी मुझे भी शादी करनी है पर नहीं

दिनेश- मैं आपको खुश नहीं रख पाता हैप्पी

हैप्पी- कितने दिनों से एक ही सपना आ रहा है

दिनेश- बताओ ना हैप्पी.... कब से सुनना चाहता हूं आपके मुंह से

हैप्पी- सपने में कहीं जा रही हूं पैदल.... पैर में चप्पल नहीं है... बाल बिखरे हुए हैं जैसे एक तरफ से पागल हो गई हूं... अब समझ में आ रहा है उस सपने का मतलब

दिनेश- ओह क्या समझ आया

हैप्पी- कुछ नहीं

दिनेश- कितना कुछ छुपाओगी बताओ ना हैप्पी

हैप्पी- नहीं

दिनेश- दिल में बोझ न रखो हैप्पी जो भी है आज बोल दो जिससे सारी नाराजगी खत्म हो जाए

हैप्पी- अब तो सोच भी नहीं सकती कि कोई बात किसी से शेयर करूंगी मेरी तकलीफ है मुझे ही झेलना है

दिनेश- जितना गुस्सा है निकाल दो मुझ पर

हैप्पी- ऐसा तो सोच भी नहीं सकती

दिनेश- आपको राहत मिलेगा हैप्पी प्लीज मेरी बात मान लो जो भी है मन में सारा बोल दो आज

हैप्पी- राहत ही नहीं चाहिए अब

दिनेश- प्लीज हैप्पी ऐसा ना बोलो

हैप्पी- अब लगता है काश उसी दिन मेरी मौत आ गई होती तो कितना अच्छा होता ऐसे रोज रोज मरने से तो अच्छा था ना😐

दिनेश- मैं जाने देता क्या आपको

हैप्पी- रोक कर भी क्या कर लिया

दिनेश- हैप्पी चिंता मत करो मेरी जान आप मुझे भूल जाओगे एक दो महीने में

हैप्पी- हा एक दो महीने क्या अभी भी नहीं जानती कौन हैं आप

दिनेश- मैं बोल रहा हूं ना एक बार कॉल करना और जो भी गुस्सा है नाराजगी है सब बोल देना जिससे आपको राहत मिल जाएगा

हैप्पी- नहीं अब यही दर्द रखूंगी दिल में आपको भी पता चले क्या खोया है आपने😐

दिनेश- आप मेरी बात क्यों नहीं मानती क्यों देना चाहते हो यह दर्द है अपने आप को

हैप्पी- पता नहीं

दिनेश- मैंने मेरी हैप्पी खोया है जो मुझे अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करती है

हैप्पी- आई हेट यू

दिनेश- आई लव यू टू जब दिल में कोई बोझ लगे मैसेज करना

हैप्पी- नहीं करना मुझे कोई मैसेज... मुझे शादी का गिफ्ट चाहिए अभी के अभी

दिनेश- बोलो क्या चाहिए मुझसे

हैप्पी- प्रॉमिस करो जो मांगूंगी आप दोगे

दिनेश- जो दे पाऊंगा जरूर दूंगा बताओ

हैप्पी- प्रॉमिस करो पहले

दिनेश- हां दे पाऊंगा तो जरूर दूंगा बोलो ना हैप्पी

हैप्पी- आपने प्रॉमिस किया है अब

दिनेश- रुको यह मत बोलना मैसेज मत करना

हैप्पी- आप मुझे अभी इसी टाइम ब्लॉक करोगे और कभी अनब्लॉक नहीं करोगे

दिनेश- नो नेवर... हैप्पी प्लीज ऐसा ना बोलो यार कुछ और मांग लो

हैप्पी- नहीं आपने प्रॉमिस किया है अब

दिनेश- आपने भी तो प्रॉमिस किया था कि मेरी विश पूरी करोगे

हैप्पी- आप गिफ्ट दोगे या नहीं

दिनेश- हैप्पी यह मत समझना मैं आपसे प्यार नहीं करता जब भी मन हो फोन करना या मैसेज करना मैं यही आपका इंतजार करूंगा लव यू मेरी जान

हैप्पी- आई हेट यू😭

दिनेश- आपने एक गिफ्ट मांगा उसे तो पूरी करना ही पड़ेगा

हैप्पी- थैंक्यू

दिनेश- मिस यू मेरी पागल लड़की लव यू सो मच मैं इंतजार करूंगा

हैप्पी- और हा एक बात बताना भूल गई मेरी पहली आई डी पहले वाले मोबाइल के साथ ही डिलीट हो गया है तो इंतजार मत करना कि किसी और आईडी से मैसेज करूंगी भूल जाना मुझे और आगे बढ़ना जॉब करना अच्छी सी लड़की ढूंढ कर शादी भी कर लेना

दिनेश- एक बार वह बोल दो जिसे मैं सुनना चाहता हूं

हैप्पी- नहीं अब नहीं बोलना मुझे कुछ.. आप जा सकते हैं

दिनेश- प्लीज एक बार हैप्पी... पता है ना मैं जाऊंगा नहीं उसे सुने बिना

हैप्पी- और आपको भी पता है ना मेरी जीद

दिनेश- प्लीज यार

हैप्पी- थैंक यू फॉर द लवली गिफ्ट

दिनेश- एक प्रॉमिस आप करोगे

हैप्पी- नहीं जाओ ना यार

दिनेश- शादी के बाद अपने पति के साथ अच्छे से रहना उसे तंग मत करना जैसा मुझे करते थे

हैप्पी- ओके और कुछ

दिनेश- एक बार वह बोलो ना जानू

हैप्पी- नहीं बाय

दिनेश- मैं वेट करूंगा आपका

हैप्पी- यही तो अब नहीं चाहती बाय

दिनेश- आई लव यू

हैप्पी- आई हेट यू

दिनेश- थैंक्यू मैं समझ गया आपने बोल दिया आई लव यू

हैप्पी- बाय

दिनेश- मैं वेट करूंगा हैप्पी आपके मैसेज का

हैप्पी- नहीं करूंगी मैसेज

दिनेश- मेरी विश पूरी कर देना

हैप्पी- कुछ नहीं होगा पूरा आज से सब खत्म कर दिया

दिनेश- मेरा नाम याद है ना दूसरे आईडी से आ जाना आई नो आप मैसेज करोगे

हैप्पी- मेरे पतिदेव आ रहे हैं मिलने बाय

दिनेश- यह तीसरी बार है जब मैं रो रहा हूं😭 अच्छे से रहना
हैप्पी वरना मुझसे बुरा कोई नहीं होगा... उसके साथ वह सब करना जो हमने सोचा था... उसे ही अपनी लाइफ बना लेना... वह आपको बहुत प्यार देगा.... वह आपको बहुत खुश रखेगा

हैप्पी- समझ जाना शादी नहीं मौत को गले लगा रही हूं ब्लॉक कर दो

दिनेश- चुप कर पागल 🥺 प्लीज अच्छे से रहना प्रॉमिस है आपको

हैप्पी- अब टाइम ही बताएगा क्या होता है ब्लॉक कर दो यार प्लीज

दिनेश- फिर मिलेंगे हैप्पी

हैप्पी- कभी नहीं

दिनेश हैप्पी को ब्लॉक कर देता हैं वह काफी उदास हो जाता हैं हैप्पी का भी यही हाल था...........

®®®DINESH DIVAKAR "MASTER"

कमेंट करके जरूर बताइएगा कि यह भाग कैसी लगी आपको, साथ ही अपने दोस्तों के साथ शेयर किजिए