The Time in Hindi Motivational Stories by Shivam Rajput books and stories PDF | The Time

Featured Books
Categories
Share

The Time

The time =समय बहुत ही कीमती और बलवान होता है. इसका हमें सदुपयोग करना चाहिए समय हमारे जीवन का सबसे मूल्यवान कीमती हीरा है अगर हम अपने समय का सदुपयोग कर उसे अच्छे कार्य और अच्छे कर्म की ओर हाथ बढ़ाएं तो हमें समय का सदुपयोग करने से जीवन में सभी कठिनाइयों और असंभव कार्य को भी हम आसानी से पूर्ण कर सकते हैं जैसे कि हमारा विद्यार्थी जीवन जिसमें हम बचपन से कुछ ना कुछ बनने की चाह रखकर अपने भविष्य का निर्माण अपने व्यवहार अपने कर्म अपने कार्य से खुद के भविष्य का निर्माण करते हैं इसी प्रकार हम जब विद्यार्थी जीवन में होते हैं तब हमें आगे बढ़ने का मार्ग हमारे शिक्षक और माता पिता बताते हैं उसी प्रकार हमारा विद्यार्थी जीवन धीरे-धीरे जब आगे बढ़ने लगता है. जब हमें समझ आने लगती है जब गुरु का उद्देश्य माता-पिता का उद्देश्य का हम उनका सही अनुसरण कर अपना सही मार्ग चयन कर विद्यार्थी जीवन में जब हमारा जीवन का आखिरी पड़ाव आता है विद्यार्थी जीवन का तो सभी विद्यार्थियों की इच्छा होती है कि हम कुछ ना कुछ बने जैसे कि इंजीनियर. कलेक्टर. डॉक्टर .और अधिकारी और नेता. कोई एक्टर. सिंगर शायर. लेखक आदिl हम सबका विद्यार्थी जीवन से कुछ ना कुछ सभी विद्यार्थियों में बनने की कुछ करने की चाह होती है इसी प्रकार कई विद्यार्थी ऐसे होते हैं जो अपने मार्ग से भटक जाते हैं समय का सदुपयोग नहीं कर पाते और समय को समझ नहीं पाते समय के अनुसार कार्य नहीं कर पाते परिश्रम नहीं कर पाते और समय को दोष देते हैंlu आलसी होते हैं ऐसे विद्यार्थी समय का सम्मान नहीं करते तो इन्हें विद्यार्थी जीवन से निकलने के बाद जब विद्यार्थी जीवन से बाहर आने के बाद इन्हें सफलता नहीं मिलती तो ऐसे विद्यार्थियों को बाद में पछतावा होता है की हमें समय मिला था हमें समय का सदुपयोग और परिश्रम करना था हमारा विद्यार्थी जीवन में हमें सही समय का उपयोग कर जीवन में आगे बढ़ने का मौका मिला था लेकिन हम मौके का फायदा उठा नहीं पाए और समय का सदुपयोग नहीं कर पाए तो ऐसे विद्यार्थियों को बाद में बहुत ही तकलीफ होती है. ऐसे विद्यार्थी सिर्फ पछताते रहते हैं और कुछ ऐसे विद्यार्थी होते हैं जो अपने समय का सदुपयोग कर मेहनत कर परिश्रम कर अच्छे कर्म कर अच्छे कार्य कर समय का सही उपयोग कर समय का सम्मान कर अपना पूर्ण मन लगाकर पढ़ाई कर और उनको जो करना है उन क्षेत्र में 100 परसेंट फोकस कर निरंतर मेहनत करते रहते हैं अपने क्षेत्र पर उन्हें जीवन में सफलता मिलती है .और उन्हें समय का महत्व पता रहता है और उन्हें उनकी मंजिल मिल जाती है और वह अपनी जीवन में आगे बढ़ जाते हैं इसलिए हमेशा समय का सदुपयोग करना चाहिए जिससे हमारा भविष्य उज्जवल हो l इसी प्रकार (The time )के अनुसार हमें यह प्रेरणा मिलती है की हमें समय का सदुपयोग करना चाहिए जिससे हमें जीवन में किसी भी प्रकार का पछतावा ना हो और हम समय के अनुसार अपना कार्य लक्ष्य आसानी से पूर्ण कर सके अपने भविष्य का सही से निर्माण कर सकें l (The time )हमें हमारे समय के सदुपयोग के बारे में प्रेरित करती है l