Muskan ek adhuri prem kahani - 24 in Hindi Love Stories by DINESH DIVAKAR books and stories PDF | मुस्कान - एक अधूरी प्रेम कहानी - 24

Featured Books
  • I Hate Love - 11

    दिव्या की बात सुनाने नहीं नहीं मैं ठीक हूं ,,,इसकी कोई जरूरी...

  • My Devil CEO

    तो चलिए शुरू करते है लखनऊ जिसको आप सभी उत्तर प्रदेश की राजधा...

  • प्यार तो होना ही था

    रूचि  .. रूचि  ... मेरी बात तो सुनो बेटा , मैं तुम्हारे भले...

  • आशा की किरण - भाग 2

    अरे, कौफी कहां है, मां?’’ रचना ने आवाज लगा कर पूछा, ‘‘यहां त...

  • शक्तिपुंज

    पृथ्वी से बहुत दूर,क्रॉडियम - पृथ्वी से अलग एक खूबसूरत दुनिय...

Categories
Share

मुस्कान - एक अधूरी प्रेम कहानी - 24

दिनेश- स्कूल में आपको इसका बॉयफ्रेंड बनवाना चाहिए था

रीमा- लड़ाकू विमान थी, आपसे प्यार कैसे हुआ यह समझ नहीं आया

दिनेश- 😊

रीमा- सच में इतनी गालियां देती थी कि पूछो मत

दिनेश- ओह सच। में

रीमा- स्कूल में बिग बॉस बोलते थे सब इसको टीचर भी और तो टीचर से भी नहीं डरती थी

दिनेश- और आज अकेले जीने से डर रही हैं सच कहते हैं जो बाहर से कठोर होता है वह अंदर से बहुत नरम और सॉफ्ट होता है, मेरी हैप्पी भी ऐसी ही है

रीमा- इतनी कमजोर इसे कभी नहीं देखा था

दिनेश- उसने आपको बताया हम कैसे मिले सॉरी इसने मुझे अपने जाल में कैसे फसाया 😁

रीमा- नहीं आपका नाम भी लेती हूं तो गला काटने की धमकी देती है

दिनेश- अरे बाप रे, गब्बर की दादी है यह तो

रीमा- मारपीट की बात हर पल करती हैं

दिनेश- हैप्पी को मेरी एक स्टोरी बहुत पसंद आई थी उसे यकीन नहीं था कि एक 22 साल की लड़के ने ऐसी बेहतरीन स्टोरी लिख दिया

रीमा- हांजी

दिनेश- फिर उसने मेरा बायो पड़ा फिर एक बार मेरे से बात करना चाहा उस टाइम मैंने डीपी हटा दिया था न्यू डीपी डालने के लिए, उससे पहले इस आईडी से मैसेज किया "हेलो सर आप बहुत अच्छी कहानियां लिखते हैं" करके फिर मैंने बोला "थैंक्यू मैम" फिर कुछ दिन बाद अपनी दूसरी आईडी से मैसेज की फिर थोड़ी बात हुई

रीमा- फिर

दिनेश- मैडम को मेरा चेहरा देखना था

रीमा- हाउ स्वीट

दिनेश- बट मैं इनको वेट कराने लगा फिर डीपी लगा दी जिसमें मेरा भाई भी था

रीमा- फिर

दिनेश- मैडम हो गई कंफ्यूज

रीमा- फिर, फिर क्या हुआ

दिनेश- फिर बताया कि यह वाला मैं हूं फिर क्या शुरू हो गई बातें

रीमा- ओके, अभी हबी आ ग‌ए हैं बाद में बात करती हूं बाय

दिनेश- ओके हबी कौन है वैसे 🤔

रीमा- मेरे पति परमेश्वर ☺️

दिनेश- ओह 😊 बहुत स्वीट नाम है साडू साहब का

रीमा- जी, जब तक मैं मैसेज ना करूं मैसेज मत करना जीजू

कुछ देर बाद

दिनेश- ओ हेलो मैडम... नॉक नॉक... उठ जाओ कितनी देर सो गए हो... सोते रहो कुंभकरण की नानी मैं चला पढ़ाई करने

हैप्पी- हम आपको सोते हुए अच्छे लगते हैं, तो भगवान करें हम कभी ना उठे

दिनेश- हट पागल 🙄

हैप्पी- आपने ही बोला था ना और.. मैंने फंसाया है आपको, वाह मुझे नहीं पता था कि यह सोचते हो आप मेरे बारे में

दिनेश- क्या सोचता हूं, मुझे तो पहले से ही पता था वो आप हो, पागल मेरा तरीका मेरे पर डालोगे तो मैं समझूंगा नहीं क्या.. मैं अपनी हैप्पी को पहचानूंगा नहीं क्या

हैप्पी- नहीं सच्ची सच्ची बताओ, मुझे पता है आपको मुझसे प्यार नहीं है

हैप्पी- मैंने ऐसा कब बोला यार मैं तो मजाक कर रहा था आपके साथ, आप सीरियस क्यों हो जाती हो हर बार

हैप्पी- मैं भी इन सब में न‌ई हूं तो पता नहीं चलता क्या समझू

दिनेश- मेरी भोली हैप्पी इसमें समझने वाली क्या बात है, पता है ना जब से आप का ऑपरेशन सक्सेसफुल हुआ है तब से मैं कितना खुश हूं

हैप्पी- मैं भी यार पर अगर कुछ भी है आपके मन में मेरे बारे में तो बताओ ना मुझे

दिनेश- आप मेरी हैप्पी हो और मैं आपकी जान इसमें समझने वाली क्या बात है... आपको पता है मैं उन पलों को कितना याद करता हूं जब हम मिले थे

हैप्पी- पता नहीं पर कभी-कभी आपकी बातें मुझे समझ नहीं आती

दिनेश- क्योंकि हम दिल में आते हैं सनम दिमाग में नहीं

हैप्पी- आप कोई बात छुपा रहे हो कोई बात है जो बताना नहीं चाहते

दिनेश- पूछ लो मैं झूठ नहीं बोलूंगा

हैप्पी- छोड़ो यार मैं भी क्यों पूछ रही हूं

दिनेश- उस दिन मैं बहुत अपसेट था जब आप सब कुछ छोड़ कर चले गए

हैप्पी- एकदम से डॉक्टर का फोन आ गया था तो बताने का टाइम नहीं मिला, रीमा को बोल दिया था आपको बताने का

दिनेश- उस दिन हम फैमिली के साथ पिकनिक गए थे मंदिर साइड, वहां नेटवर्क ना के बराबर था, यह बात कल की नहीं है जब आपने बोला था कि डॉक्टर बोल रहे हैं कि इलाज नहीं हो सकता करके... अब मुझसे बात मत करना कभी ऐसा जब आपने बोला उस दिन, खैर मैं उसको याद नहीं करना चाहता

हैप्पी- बताओ ना बनी

दिनेश- मैं बहुत अपसेट था उस दिन... मुझे दो मिस कॉल आया अंजान नंबर से... मुझे लगा वह आप हो.. जब मैंने कॉल रिसीव की तो वह आप नहीं थे उसके बाद में वही अकेला बैठ कर फिर से आपके मैसेज पढ़ने लगा मेरी आंखें भर आई थी आपको खो जाने के डर से घबराहट सी हो रही थी.... काफी देर तक आंसू निकलते रहे फिर चाचा जी के बेटे ने बुलाया तो मैं अंदर गया है लेकिन वहां भी आंसू रुक नहीं रहे थे बार-बार आंसुओं को पोंछ रहा था

फिर मैंने अपनी आंखें बंद कर ली सच्चे मन से भगवान से प्रार्थना करने लगा की मेरी हैप्पी को कुछ नहीं होना चाहिए आपको उसे बचाना ही होगा... कुछ देर बाद ऐसा लगा जैसे मन को बहुत शांति मिल रही है आंसू बंद हो गए हैं अपने आप चेहरे पर थोड़ी सी खुशी आ गई ऐसा लग रहा था जैसे मेरे आस-पास रोशनी से फैल गई हो जो मुझसे बोल रही हो कि चिंता मत करो तुम्हारी हैप्पी को कुछ नहीं होगा.. तब जाकर थोड़ा अच्छा लगा था मेरे बेस्ट फ्रेंड ने भी मुझे काफी समझाया था उनको कभी भूल नहीं सकता

हैप्पी- मैंने जब यह सब बोला आपको, उस दिन मैंने अपना मोबाइल तोड़ दिया था भाई ने उसी टाइम नया मोबाइल लाकर दिया... अपसेट मैं आपको लेकर थी बट भाई को लगा मोबाइल टूटने से मैं अपसेट हूं

दिनेश- मेरा गुस्सा मोबाइल पर क्यों निकाला

हैप्पी- यार गुस्सा कंट्रोल नहीं होता

दिनेश- तो बोल दिया करो ना सारा गुस्सा निकाल दिया करो

हैप्पी- किस पर

दिनेश- मुझ पर और किस पर

हैप्पी- क्यों

दिनेश- जिससे प्यार करते हैं उस पर गुस्सा प्यार सब कर सकते हैं

हैप्पी- पर मैं ऐसा नहीं करती गुस्सा आने पर या तो तोड़फोड़ करती हूं या फिर कुकिंग यह होता है गुस्से में मेरे से

दिनेश- ओह कुकिंग किया करो तोड़ फोन नहीं

हैप्पी- मोबाइल इसलिए थोड़ा ताकि आप से बात ना हो सके

दिनेश- अच्छा बेटा यह बात है मेरे को लेकर क्यों अपसेट थे

हैप्पी- पता नहीं

दिनेश- नहीं बताना ओके

हैप्पी- हम्म

दिनेश- हार्ट किसका है बताओगे ब्लड किसने दिया

हैप्पी- भाई को पता है, मैंने पूछा था तो बोले तू क्यों पूछ रही है तो मैंने बोला वापस करना है

दिनेश- 🤦

हैप्पी- उसे सुनकर भाई ने सर पर हल्का सा मारकर बोले पागल हो गई है क्या

दिनेश- हाउ स्वीट, मेरे साले साहब हैं ही कमाल के

हैप्पी- हम्म

दिनेश- उनकी शादी हुई है या नहीं

हैप्पी- अभी बस सगाई हुई हैं

दिनेश- बड़े साले साहब की

हैप्पी- हा पर मेरी वजह से लेट हो गई शादी

दिनेश- ओके अब जल्दी करवा दो उनकी शादी बेचारे की रातें कैसे कटती होगी वही जाने

हैप्पी- अच्छा जी

दिनेश- मेरे दोनों प्यारे साले साहब का फोटो क्यों दिखाया नहीं आपने

हैप्पी- ऐसे ही फोटो नहीं लेते हम, लास्ट पता नहीं कब लिए थे

दिनेश- आप भी ना पागल हो एक नंबर की, फोटो लेना चाहिए फैमिली के साथ जब हैप्पी वाला माहौल हो

हैप्पी- उस टाइम इतना होश नहीं रहता है बस डांस करते हैं जब सब खुश होते हैं तो

दिनेश- हद है इधर लोग खाना भूल जाएंगे बट फोटो लेना नहीं

हैप्पी- हम गिल्स ऐसे ही हैं

दिनेश- और उस खुशी को ही तो कैमरे में कैद करना होता है
हैप्पी, जिसे हम बाद में देख सकें

हैप्पी- हम्म बट उस टाइम किसी को होश नहीं होता

दिनेश- खैर अभी बेड पर ही लेटे हो बैठ नहीं सकते

हैप्पी- हां लेटी हूं

दिनेश- दर्द कैसा है डॉक्टर ने बोला ना कि सब नॉर्मल है

हैप्पी- अभी कुछ टेस्ट होंगे फिर कंफर्म होगा कि सब नॉर्मल हैं

दिनेश- ओके सब ठीक ही होगा, आपके डॉक्टर ने पहले ही बता दिया 😚

हैप्पी- जी डॉक्टर साहब

दिनेश- और मेरी साली साहिबा कहां है कहीं मारकर दफना तो नहीं दिया उसे

हैप्पी- अरे नहीं नहीं घर पर हैं दोपहर में आई थी फिर जीजू आए तो उनके साथ ही चली गई

दिनेश- हा पता है मैं उनसे यह बोलना चाहता था की मुस्कान को मेरी तरफ से किस करो फोरहेड पर

हैप्पी- एक बात बतानी थी, बात आपकी रीमा से ही हो रही है बस वह चैट डिलीट करना भूल गई

दिनेश- मेरी रीमा, साली साहिबा है वह मेरी

हैप्पी- आपको कुछ बातें हमारी सेम लगेगी जैसे अभी आपने बोला कि आपको लगा मैं थी बट दोपहर मे रीमा ही बात कर रही थी आपसे मैं नहीं

दिनेश- फिलिंग आई थी कि आप हो पता है किस्सी भी देने वाला था बट लगा कहीं रीमा होगी तो नाराज हो जाएगी

हैप्पी- तो दे देते

दिनेश- अच्छा फिर आप पढ़ लेती फिर मुंह फुला कर बैठ जाते

हैप्पी- अब नहीं रोकूंगी आप कर लो जो करना है

कुछ देर बाद

हैप्पी- क्या कर रहे हैं आप, बिजी हैं

दिनेश- नहीं वो पानी भरने गया था ठंडा वाला भर कर लाया

हैप्पी- ओके

दिनेश- जो करना है आपके साथ ही करूंगा ना 😚 आपसे प्यार गुस्सा, कॉल पर बात और वह सारी बातें बतानी है

हैप्पी- नहीं किसी के साथ भी कर सकते हैं

दिनेश- वह "किसी के साथ" आप हो

हैप्पी- मैं तो पागल हूं कुछ भी बोलती हूं

दिनेश- हा मुझे पागल लोग ही पसंद है, मैं डॉक्टर हूं ना इलाज करूंगा आपका

हैप्पी- आप प्लीज दिल पर मत लगाना

दिनेश- नहीं हैप्पी पागल हो, मुझे पता है आप मेरे से कितना प्यार करते हो

हैप्पी- हा तो पागल तो और भी हैं ढूंढ लो ना

दिनेश- हा बट मेरे प्यार में पागल नहीं है ना कोई आपके अलावा

हैप्पी- हा यही तो बात है

दिनेश- आप मेरी पगलू हो

हैप्पी- इजाजत दो तो मैं खाना खाऊं वरना अपने पगलू को खाना शुरू कर दुंगा

हैप्पी- हा आ जाओ खा लो 😊 क्या बनाया है

दिनेश- फूल गोभी और आलू, चावल के साथ

हैप्पी- ओके

दिनेश- आप चाहती हो मैं आपको खाऊं

हैप्पी- ना

दिनेश- हा अभी पूरी तरह से ठीक हो जाओ फिर बराबरी की फाइट होगी, मैं इधर से चार किस फेक के मारूंगा आप उधर से पांच किस फेक कर मारना

हैप्पी- खाना खाओ चुपचाप ☺️ अब कल बात करेंगे

दिनेश- मन तो आपको खाने का कर रहे हैं.. वैसे कितने बजे आओगे

हैप्पी- पता नहीं

दिनेश खाना खा लेना टाइम पर और दवाई भी खा लेना और डॉक्टर और भैया जो बोले उनकी बात मानना ओके

हैप्पी- हम्म

दिनेश- चलो अपना ख्याल रखना

हैप्पी- लव यू जान

दिनेश- मी टू बाय कल मिलते हैं

हैप्पी- हम्म बाय

हमको मालूम है इश्क मासूम है दिल से हो जाती है गलतियां

®®®DINESH DIVAKAR "MASTER"

कमेंट करके जरूर बताइएगा कि यह भाग कैसी लगी आपको, साथ ही अपने दोस्तों के साथ शेयर किजिए, प्रोत्साहन के लिए सिक्के भी भेजिएगा शर्माने की जरूरत नहीं है 😁 मिलते हैं अगले भाग में....... धन्यवाद 😊🤙