Muskan ek adhuri prem kahani - 18 in Hindi Love Stories by DINESH DIVAKAR books and stories PDF | मुस्कान - एक अधूरी प्रेम कहानी - 18

Featured Books
  • మీ టూ

    “సుకుమారమైన పువ్వుకి కూడా తుమ్మెద బరువు కాదు. మీరు మరీ అంత బ...

  • నెవెర్ జడ్జ్ ఏ Women - 5

    మౌనిక: రష్యా వెళ్లేముందు సార్ నాతో  చాలా మాట్లాడారు.ఒక వైపు...

  • ఆ ఊరి పక్కనే ఒక ఏరు - 23

    ఆ ఊరి పక్కనే ఒక ఏరు (ఏ స్పైసీ హాట్ రొమాంటిక్ థ్రిల్లర్) శివ...

  • నెవెర్ జడ్జ్ ఏ Women - 4

    సూర్య ఇండియాకి వస్తుంది.తనకి తెలియకుండా కొంతమంది తనని Airpor...

  • మన్మథుడు

    "ఇక చెప్పింది చాల్లే అమ్మాయ్.. నీకు ఎంతవరకు అర్ధమయిందోకాని మ...

Categories
Share

मुस्कान - एक अधूरी प्रेम कहानी - 18

दिनेश अपने परिवार के साथ पिकनिक पर आया था जब उसने यह पढ़ा तो बेचैन हो उठा उसे हैप्पी को इस हालत में देखकर रोना आ रहा था कि मेरी हैप्पी के साथ ही ये होना था वह मैसेज करने लगा

हैप्पी वह फेक डॉक्टर है उसे कुछ नहीं आता मैं आपका डॉक्टर हूं मुझे पता है आपको कुछ नहीं होगा जो होगा साथ में देख लेंगे आप ऐसे ना जाओ, मम्मी पापा और अपने भाई को संभालो यह ऐप डिलीट मत करो मुझे आपकी और टेंशन होने लगेगी.... मैं आपसे आखरी बार बात करना चाहता हूं... तैनू ये क्या हो गया हैप्पी, हे वाहेगुरु ये तुसी क्या कर दिए... आपको मेरी हैप्पी ही मिली थी 🥺🥺

मैं आपका हमेशा वेट करूंगा और रही बात हमारी स्टोरी की तो मैं जरूर लिखूंगा आपके लिए आपकी यह विश में जरूर पूरी करूंगा आई लव यू हैप्पी। मेरी बात हमेशा याद रखना जब तक जान है फेस पर स्माइल रखना और हो सके तो मुझसे बात कर लेना मैं यही आपका इंतजार करूंगा कभी अलविदा ना कहना

हैप्पी रोते हुए बोली- यार टेस्ट करवाया था शुक्रवार को उसकी रिपोर्ट पर डॉक्टर ने जो ट्रीटमेंट बोला है वह बहुत महंगी है मम्मी पापा तो घर तक बेचने को तैयार हो गए हैं पर डॉक्टर बता रहे हैं कि बचने की गारंटी नहीं है बस कोशिश कर सकते हैं तो मैंने मम्मी पापा को बोल दिया कोई जरूरत नहीं है घर बेचने की... मरना तो 1 दिन सबको है फिर क्यों आप इतनी टेंशन ले रहे हो आप भी टेंशन मत लो अब मुझे हंसी खुशी अलविदा कहो ताकि मैं खुशी से जा सकूं 😶

दिनेश- ऐसा क्यों बोल रहे हो अभी तो आपसे बहुत सारी बातें करना बाकी है मैं आपसे फोन पर बात करना चाहता हूं

हैप्पी- अब यह पॉसिबल नहीं है

दिनेश- ऐसा मत कहो हो सके तो मुझसे बात कर लेना मैं आउट ऑफ स्टेशन हूं इसलिए बात नहीं कर सकता आप चिंता मत करो हम कल बात करते हैं

हैप्पी- मैं नहीं चाहती अगर बाद में कोई मेरा फोन यूज करें तो आपको कोई प्रॉब्लम हो इसलिए अब मैं मैसेज नहीं करूंगी आप प्लीज ख्याल रखना और मुझे मैसेज मत करना आई लव यू जान आपको मैं बहुत प्यार करती हूं

दिनेश- आई लव यू टू हैप्पी... मुझे यकीन है आपको कुछ नहीं होगा प्लीज शांत हो जाइए सब ठीक हो जाएगा

हैप्पी- बाय ब्लॉक कर रही हूं आपको

दिनेश- मत जाओ मैं आपको भगवान के पास नहीं जाने दूंगा प्लीज मैं आपके बिना नहीं रह पाऊंगा

हैप्पी- यार ऐसा मत बोलो... रहना पड़ेगा आपको

दिनेश के आंखों से लगातार आंसू निकल रहे थे वह खुद को संभाल नहीं पा रहा था उसके परिवार वाले उसे ना देख ले इसलिए वह दूर चला गया रात के 11 बजे रहे थे दिनेश अकेला बैठा रो रहा था और तभी उसने मुझे फोन करके सारी बात बताई मैंने पहले उसे शांत कराया और बोला की चिंता मत कर भगवान अच्छे लोगों के साथ हमेशा अच्छा ही करता है सब ठीक हो जाएगा कुछ नहीं होगा तुम्हारी मुस्कान के साथ अब रोना बंद कर और अपने परिवार के पास जा अच्छा लगेगा तुम्हें

दिनेश काफी देर रोने के बाद शांत हुआ और वापस अपने परिवार के पास चला गया... खाना भी उससे खाया ना गया और वह ऐसे ही सो गया

अगले दिन, 18 अप्रैल

हैप्पी ने सुबह 11 बजे के आसपास मैसेज किया

हैप्पी- आप ठीक तो हैं जान
बताओ ना यार क्या हुआ
बोलो भी यार बताओ कुछ
ठीक तो हो आप
यार टेंशन हो रही है मुझे कुछ बोलो
मत करो बात, बाय

दिनेश घर से वापस पढ़ाई के लिए अपने रूम जा रहा था करीब 1 बजे के आसपास वह अपने रूम पहुंचा उसका मन उदास था वहां पहुंच कर उसने हैप्पी का मैसेज देखा और रिप्लाई दिया

दिनेश- आपके बिना हम कैसे रह सकते हैं खैर आप बताओ आप कैसे हो, घर वाले सब ठीक हैं डॉक्टर ने कुछ बोला। अब तो हैप्पी हो ना सबको रुला कर जाने में मजा आ रहा होगा ना पहले चुपके चुपके दिल में जगह बनाए फिर अचानक से गायब होना चाहते हो पता है ना हमने 3 इयर्स का कांट्रेक्ट किया है उसमें ना आप मुझे छोड़कर जा सकते हो और ना मैं आपको छोड़कर जाने दूंगा

हैप्पी- यार मुझे बात नहीं करनी

दिनेश- मैं अभी अपने रूम पहुंचा हूं मॉर्निंग से कुछ खाया नहीं बस मैं भी अच्छा नहीं लग रहा था कल मैं आउट ऑफ स्टेशन था फैमिली के साथ जैसे ही आपने वह बताया और चले गए, मेरे आंखों से आंसू रुक नहीं रहे थे मम्मी पापा ना देख ले कर के मैं बार-बार चुप होने की कोशिश कर रहा था पर कमबखत रुक ही नहीं रहे थे

हैप्पी- खाना खाओ चुपचाप और ख्याल रखना आपना.. किसने कहा था प्यार करने के लिए

दिनेश- नहीं खाना मुझे आप तो जा रहे हो फिर कौन खिलाएगा मुझे और आपने ही बोला था प्यार करने के लिए

हैप्पी- नहीं, मैंने बोला था प्यार करने को ओके अब मैं ही बोल रही हूं मत करो प्यार

दिनेश- अच्छा बताओ मम्मी पापा और मेरे साले साहब कैसे हैं

हैप्पी- ठीक नहीं है कोई भी

दिनेश- कितना पैसा लग रहा है एक बार ट्राई तो कर सकते हैं ना... भगवान अच्छे लोगों के साथ बुरा नहीं होने देता

हैप्पी- नहीं करना ट्राई

दिनेश- तुम्हारी बात किसे जाननी है साले साहब को बुलाओ बोलो जान बुला रहे हैं ट्राई करने को

हैप्पी- नहीं

दिनेश- किसी बड़े हॉस्पिटल में जाकर डॉक्टर को दिखा सकते हो क्या पता वह बेकार डॉक्टर हो

हैप्पी- नहीं

दिनेश- चुप हो जा पागल क्यों कर रहे हो ऐसा मैं इजाजत नहीं देता मैं आपको नहीं जाने दूंगा यही कैद करके रखूंगा जिंदगी भर

हैप्पी- मैं जा रही हूं

दिनेश- प्लीज हैप्पी ऐसे मत बोलो अपने भाई का तो सोचो मम्मी पापा सब कैसे जी पाएंगे अपनी डॉल के बिना जिसको उन्होंने फूल की तरह पाला एक आंच तक नहीं आने दिया वह क्या खुशी से रह पाएंगे... क्या मिलेगा आपको स्वर्ग में क्या आपको जान से ज्यादा प्यार करने वाले मम्मी पापा मिलेंगे मेरे साले साहब मिलेंगे जो आपको जान से भी ज्यादा प्यार करते हैं और क्या मैं मिलूंगा जो आपको हमेशा परेशान करता हूं ओह हैप्पी सारे पुराने दिन याद आ रहे हैं हमारा मिलना बातें करना प्लीज ना जाओ 😓

हैप्पी- यार क्यों कर रहे हैं आप ऐसा मेरा क्या मन है जाने का... मेरे दिल पर क्या बीत रही हैं कभी सोचा जिसको यह भी नहीं पता कि कौन सी रात उसकी आखिरी रात होगी... कौन सा पल है जिसके बाद वह कभी देख नहीं पाएगी जाना तो मैं भी नहीं चाहती पर भगवान ने जो करना है वह होकर ही रहता है आप क्यों प्यार में पड़े हैं जबकि आपको पता था कि हम एक कभी नहीं हो सकते... गलती आपकी है अब सजा भी मिलेगी मत करो ऐसा हैप्पी के लिए हैप्पी रहो प्लीज 😐

दिनेश- मैं आपका दर्द समझ रहा हूं हैप्पी.. आई नो मौत कब आ जाए इसका दर्द सबसे भयानक होता है मुझे पता है मेरे से ज्यादा आपको दुख हो रहा है मैं अपने आपको संभाल लूंगा आपके लिए हैप्पी रहूंगा लेकिन मैं भी चाहता हूं जब तक आप तो कम से कम तब तक तो मैं आपको हैप्पी रखूं

आपको मेरे से बात करना अच्छा लगता है, मैं वही चाहता हूं कि जब तक आप हो तब तक मैं आपको हंसी मजाक गुस्सा सब दूं उससे आपका जो दर्द है वह कम हो जाए.. हैप्पी एक दिन तो सबको जाना है बट मैं आपके साथ आखरी सांस तक रहना चाहता हूं इतना तो इजाजत दो ना इतना तो अधिकार है ना मुझे

हैप्पी- नहीं क्या चाहते हैं आप

दिनेश- मैं चाहता हूं आपकी खुशी और थोड़ा सा यह भी कि जब तक आप हो एक-दो मैसेज कर देना या मन हुआ तो अपनी दिल की बात बता देना... बस मैं यही चाहता हूं कि मेरी हैप्पी हमेशा हैप्पी रहें और कुछ नहीं मैंने आपके ठीक होने के लिए भगवान से मन्नत मांगा है मुझे पूरा भरोसा है वह आपको बिल्कुल ठीक कर देंगे कुछ नहीं होगा आपको

हैप्पी- 😐

दिनेश- खाना खाया आपने आओ खाते हैं

हैप्पी- हम्म

दिनेश- क्या कर रहे हो हैप्पी अभी

हैप्पी- कुछ नहीं आप क्या कर रहे हो

दिनेश- खाना बना रहा हूं आओ खाओगे मेरे हाथों से

हैप्पी- हां 😓

दिनेश- आ करो मैं खिलाता हूं

हैप्पी- हम्म

दिनेश- सब ठीक हो जाएगा हैप्पी भगवान पर भरोसा रखो अभी तो आपको मुझे बहुत बार भाड़ में जाओ बोलना है ऐसे ही थोड़ीना चले जाने दूंगा किसमें इतनी हिम्मत है जो मेरी हैप्पी को मेरे से दूर ले जाए

हैप्पी- यार क्यों करते हो इतना प्यार

दिनेश- हमारी मर्जी आपको तो यही चाहिए था ना

हैप्पी- हम्म

दिनेश- हैप्पी मेरी चिंता बिल्कुल भी ना करो मैं ठीक हूं ओके आप बस हैप्पी रहो, रोने से कुछ बदल नहीं जाएगा बस हैप्पी रहो जिसे भगवान भी मजबूर हो जाए बोले यह तो बहुत ज्यादा हैप्पी है इसे ले जाना ठीक नहीं है

हैप्पी- भाई कल से घर नहीं आए

दिनेश- ओह कहां गए हैं कुछ पता है

हैप्पी- दोस्त के घर पर हैं मेरे सामने नहीं आ रहे और ना ही बात कर रहे हैं

दिनेश- ओह छोटे वाले या बड़े वाले

हैप्पी- छोटे वाले

दिनेश- बोलते हैं छोटा भाई अपनी दी को सबसे ज्यादा प्यार करता है

हैप्पी: हम्म

दिनेश- वह भी बहुत दुखी होगा आ जाएंगे मेरे साले साहब सब ठीक हो जाएगा

हैप्पी- हम्म

दिनेश- आप बस दवाई टाइम पर लेते रहो खाना टाइम पर नींद भी पूरी लो और टेंशन बिल्कुल ही मत लो, बस लाइफ का हर पल को खुल कर जिओ अपने परिवार के साथ

हैप्पी- हम्म

दिनेश- अपनी जान को कुछ भी बोल सकते हो आप कोई भी बात बताना चाहती हो जिससे मन हल्का हो पुरानी यादें

हैप्पी- स्टोरी सुनाओ ना

दिनेश- जो हुकुम राजकुमारी जी

हैप्पी- हम्म

दिनेश- तो हम कहां पर थे स्टोरी में

हैप्पी- पिकनिक प्लेस पर गए पहुंच गए थे

दिनेश- ओके फिर मैं और रथ वाला सारा सामान बाहर निकालते हैं जिसमें आप भी मेरी मदद करने लगते हो तो पापा आपको डांटने लगते हैं बोलते हैं एक नौकर का काम कर रहे हो वह दोनों है ना वह कर लेंगे छोड़ो तुम उसे

यह सुनकर आप गुस्सा होकर वहां से कहीं चले जाते हो आपके दोनों भाई आपके पीछे जाने लगते हैं बहुत ढूंढने के बाद आप नदी किनारे मिलते हो

हैप्पी- फिर

दिनेश- आपके दोनों भाई आपको किसी तरह मना कर अपने साथ वापस लाते हैं वहां पर आपको मनाने के लिए दोनों भाई आपके पापा की आवाज निकाल कर आपको हंसाने की कोशिश करने लगते हैं जिससे आप खुश हो जाती हो

हैप्पी- फिर

दिनेश- फिर आप वापस पिकनिक स्पॉट पर आते हो पापा आप से बोलते हैं सॉरी बेटा जी हमारी रानी बिटिया को जो पसंद है वह करो हम कुछ नहीं कहेंगे ठीक हैं आप हां में सर हिलाते हुए मुस्कुराती हों

हैप्पी- फिर

दिनेश- फिर मैं और रथ वाला दोनों मिलकर खाना बनाने लगते हैं हमारे साथ आपके दोनों भाई भी आ जाते हैं आपको भी खाना बनाना बचपन से पसंद था इसलिए आप भी जबरदस्ती खाने बनाने लगते हो हमारे साथ। इस बीच हम दोनों की बातें होने लगती है मैं आपको बताता हूं कि कैसे मैं आपसे मिलने के लिए राजमहल आया था लेकिन मिल नहीं पाया था लेकिन आज आपसे मुलाकात हो ही गई मुझे यह बिल्कुल सपने जैसा लग रहा था

हैप्पी- फिर

दिनेश- लेकिन आप मेरी बातें ना सुनकर मेरी आंखों को देखने लगते हो मैं यह देख कर थोड़ा शर्मा जाता हूं फिर आपको हल्की सी आवाज में बोलता हूं राजकुमारी जी जिससे आप अपने ख्याल से बाहर आती हो और फिर बोलती हो कि मुझे गहरे झरने को देखने जाना है मैं बोलता हूं कि अभी आपके पापा को आने दो उन्हें बता कर फिर चले जाएंगे

लेकिन आप बोलते हो रहने दो मैं अकेले चली जाऊंगी अगर तुम नहीं जाना चाहते हो तो, ऐसा कह कर आप अकेले चली जाती हो जिससे मुझे भी आपके पीछे जाना पड़ता है कुछ ही देर में हम झरने के पास पहुंच जाते हैं वहां का नजारा बहुत ही ज्यादा खूबसूरत होता है

हैप्पी- फिर

दिनेश- हम उस मनमोहन झरने के पास अपनी मस्ती में घूम रहे होते हैं कि तभी आप मेरे हाथों को पकड़कर अपने हाथ में ले लेते हैं जिससे मैं उन नजारों को छोड़कर सिर्फ आपको देखने लगता हूं ऐसा लग रहा था उस उम्र में भी मुझे कुछ हो सा रहा गया है शायद उसी को लव एंड फर्स्ट साइट बोलते हैं

हैप्पी- हम्म फिर

दिनेश- फिर मुझे पता नहीं अचानक से क्या हो जाता है मैं अपने हाथ को छुड़ाता हूं जिसे आपने पकड़ रखा था मैंने आपके दोनों हाथों को पकड़ लेता हूं जिससे आप मुझसे लिपट जाते हो मुझे पता नहीं क्या हो जाता है मैं आपको बेतहाशा चूमने लगता हूं फिर कुछ देर बाद मुझे एहसास हुआ तब मैं आपसे दूर होकर बोलता हूं माफ कीजिए राजकुमारी मुझे पता नहीं क्या हो गया था मैं यह गुस्ताखी कभी नहीं करना चाह रहा था मुझे माफ कर दीजिए

आप बोलती हैं कोई बात नहीं गलती मेरी थी और मैं चाहती हूं यह गलती बार-बार हो यह बोलकर आप मुस्कुराते हुए वापस चले जाते हो मुझे कुछ देर तक समझ नहीं आता फिर जब समझ में आता है तब मैं भी बड़ी सी स्माइल अपने चेहरे पर लाता हुआ आपके पीछे पीछे जाने लगता हूं

हैप्पी- बहुत अच्छी थी जान, खाना खाया आपने

दिनेश- हां जस्ट अभी बनाया हूं थोड़ी देर में खाऊंगा

हैप्पी- कोचिंग क्लास जाओगे

दिनेश- आज ही तो आया हूं थकावट लग रहा है आकर रूम की साफ-सफाई भी किया अब जाकर फ्री हुआ हूं खाना खाऊंगा और सोऊंगा थोड़ी देर

हैप्पी- हम्म

दिनेश- आपने खाया

हैप्पी- आप खिलाओ ना

दिनेश- ओके चलो मुंह खोलो मैं आपको अपने हाथों से खाना खिलाऊंगा। सबसे पहले यह मैंने आपके मुंह को साफ किया और यह रोटी का पहला निवाला आपके मुंह में डाल दिया पर यह क्या गंदी बच्ची मेरी उंगली ही काट लिया आपने

हैप्पी- हां बहुत परेशान करते हैं ना इसलिए

दिनेश- अच्छा बेटा यह लो इसकी सजा के रूप में मैंने आपके गले पर किस किया

हैप्पी- 🙈

दिनेश- फिर दूसरा निवाला आपके मुंह में डाला और यह तीसरा वाला पर आपने रोक क्यों दिया

हैप्पी -आप ही खाओ चलो यह आप खाओ

दिनेश- हम्म पर

हैप्पी- अब चलो खाना खाओ बाकी सब बाद में

दिनेश- आपने अभी तो खिलाया और कितना खाऊंगा मोटा हो जाऊंगा ज्यादा खाने से

हैप्पी- नहीं होओगे, चुप चाप खाओ नहीं तो दांत तोड़ दूंगी

दिनेश मुस्कुराते हुए बोला दांत तोड़ दोगे तो खाना कैसे खाऊंगा... अच्छा चलो आपकी बात सर आंखों पर.. खा लेता हूं दांत नहीं तुड़वाना हमें..........

भगवान करे हैप्पी ठीक हो जाएं...........

®®®DINESH DIVAKAR "MASTER"

कमेंट करके जरूर बताइएगा कि यह भाग कैसी लगी आपको, साथ ही अपने दोस्तों के साथ शेयर किजिए, प्रोत्साहन के लिए सिक्के भी भेजिएगा शर्माने की जरूरत नहीं है 😁 मिलते हैं अगले भाग में....... धन्यवाद 😊🤙