Muskan ek adhuri prem kahani - 13 in Hindi Love Stories by DINESH DIVAKAR books and stories PDF | मुस्कान - एक अधूरी प्रेम कहानी - 13

Featured Books
  • మీ టూ

    “సుకుమారమైన పువ్వుకి కూడా తుమ్మెద బరువు కాదు. మీరు మరీ అంత బ...

  • నెవెర్ జడ్జ్ ఏ Women - 5

    మౌనిక: రష్యా వెళ్లేముందు సార్ నాతో  చాలా మాట్లాడారు.ఒక వైపు...

  • ఆ ఊరి పక్కనే ఒక ఏరు - 23

    ఆ ఊరి పక్కనే ఒక ఏరు (ఏ స్పైసీ హాట్ రొమాంటిక్ థ్రిల్లర్) శివ...

  • నెవెర్ జడ్జ్ ఏ Women - 4

    సూర్య ఇండియాకి వస్తుంది.తనకి తెలియకుండా కొంతమంది తనని Airpor...

  • మన్మథుడు

    "ఇక చెప్పింది చాల్లే అమ్మాయ్.. నీకు ఎంతవరకు అర్ధమయిందోకాని మ...

Categories
Share

मुस्कान - एक अधूरी प्रेम कहानी - 13

दिनेश- ऐ हैप्पी सुनो तो

हैप्पी- हां क्या है बोलों 🙄

दिनेश- घर जाकर तो फ्री रहूंगा दिन भर बात होगी आपसे

हैप्पी- नहीं बात तो हम रोज करते हैं पर घर आप कभी कभी ही जाते हो तो अपना सारा टाइम फैमिली के लिए देना

दिनेश- चल झूठी ब्लाक करके रखती हो तो कहा दिन भर बात करते हैं

हैप्पी- जब भाई के पास मोबाइल होता है तब ब्लॉक कर देती हूं

दिनेश- मैंने बोला ना आपके लिए टाइम निकाल लूंगा आप चिंता ना करो

हैप्पी- हम्म

दिनेश- और साले साहब को बोलो अपना मोबाइल यूज करें मेरे हैप्पी का नहीं

हैप्पी- साले साहब को पता है आपके बारे में

दिनेश- हैप्पी अच्छा नहीं लग रहा है यार मैं आंख बंद करके बैठा हूं इससे अच्छा लगेगा थोड़ा

हैप्पी- अच्छा ख्याल रखो अपना

कुछ देर बाद

हैप्पी- लगता है लड़की के चक्कर में मुझे भूल गए हेलो लड़की को देखना बंद करो और मुझे देखो वरना मुंह तोड़ दूंगी आपका 👊

दिनेश- ओहो ऐसा है क्या दिखाओ फिर आप

हैप्पी- क्या

दिनेश- वही जिससे मुझे चक्कर आना बंद हो जाए

हैप्पी- अभी भी चक्कर आ रहे हैं

दिने-श हां थोड़ा-थोड़ा आंख बंद करके बैठा हूं तो अच्छा लग रहा है गर्मी बहुत ज्यादा है ना उपर से दोपहर का समय इसलिए ज्यादा लग रहा है

हैप्पी- कब तक घर पहुंच जाओगे

दिनेश- अभी 20 मिनट में बस से उतर जाऊंगा फिर 10 मिनट में घर, भाई लेने आ रहा है मुझे

हैप्पी- भाई को बता दिया आपके बारे में

दिनेश- फिर क्या बोले वो ?

हैप्पी- कुछ नहीं बोले बात करा उससे मैंने आपका नाम नहीं बताया, ना ही पता कि कहां रहते हैं बस इतना बोला कि मैं किसी को पसंद करती हूं वह जो लड़का आया था देखने मैंने मना कर दिया उसे तो मोम डैड डांटने लगा फिर भाई ने पूछा मुझसे कि क्यों नहीं पसंद तो मैंने बोल दिया कि किसी और को पसंद करती हूं फिर मॉम डांटने लगे तो मैंने भाई और मॉम से यह भी बोला कि आप शादी नहीं कर सकते मेरे साथ

तो भाई बोले ऐसा कैसे फिर मुझे झूठ बोलना पड़ा कि मैं अब आपसे बात नहीं करती तो भाई बोले फिर शादी क्यों नहीं कर लेती, मैंने बोल दिया कि अगर वह नहीं तो कोई भी नहीं भाई बोले ओके... हेलो कहां गायब हो गए जनाब

दिनेश- यही हूं बस से उतर गया हूं अभी प्यास लग रहा था तो माजा लेकर बैठा हूं अब अच्छा लग रहा है थोड़ा अभी भाई नहीं आए हैं तो वेट कर रहा हूं उनका

हैप्पी- ओके मुझे पता है उनके मन में क्या चल रहा है पर आप टेंशन मत लो आपको कुछ नहीं बोलेंगे आपको पता है मेरी बेस्ट फ्रेंड को भी अब पता है आपके बारे में जब भाई बात कर रहे थे तब वह पास थी

दिनेश- ओह अच्छा

हैप्पी- इतना दिमाग खराब कर रखा है पूछो मत नाराज भी हो गई कि मैंने कुछ बताया नहीं उसे नाम भी पूछ रही थी आपका

दिनेश- आपको टेंशन है कहीं वह भी चांस ना मार ले मुझ पर

हैप्पी- इतनी हिम्मत नहीं है उसमें उसको पता है क्या हाल होगा उसका

दिनेश- मर्डर 2.0

हैप्पी- और वैसे भी उसकी शादी हो गई है

दिनेश- ओके कहां रहती हैं वह आपके घर के आसपास

हैप्पी- हां लव मैरिज की है उसने

दिनेश- वाह बढ़िया देखा वहां के लड़के भी बढ़िया हैं

हैप्पी- हम्म वह मुझे हर बात बताती है

दिनेश- कौन सी बात फर्स्ट नाइट वाली

हैप्पी- नहीं जब से उसकी लव स्टोरी स्टार्ट हुई थी तब की और मैं उसे वो सब बातें करने ही नहीं देती मेरे सामने

दिनेश- ओहो क्यों आपको भी वह सब फील ना होने लगे इसलिए

हैप्पी- उसकी पर्सनल लाइफ के बारे में मुझे जानने में कोई इंटरेस्ट नहीं है

दिनेश- ओके साले साहब का भी कहना अपने तरफ से सही है हैप्पी

हैप्पी- क्या सही है

दिनेश- मां-बाप का काम होता है बच्चों को पढ़ाना लिखाना खुश रखना और बड़े हो जाने पर शादी कर देना

हैप्पी- अगर मेरी किस्मत में शादी हुई तो हो जाएगी अगर अकेले लिखा है तो अकेले ही सही

दिनेश- हां यह बात भी सही है लेकिन अगर आप घरवालों को मना ही कर दोगे तो शादी कैसे हो पाएगी

हैप्पी- वह पता नहीं

दिनेश- रहने दो आप से बात करना ही बेकार है

हैप्पी- भाई भी यही बोलते हैं

दिनेश- देखा मेरे और साले साहब की सोच कितनी मिलती जुलती हैं

हैप्पी- हम्म

दिनेश- फिर कब फोन लगा रहे हो

हैप्पी- किसको

दिनेश- अपनी जान को

हैप्पी- अब कभी नहीं

दिनेश- क्यों

हैप्पी- ऐसे ही

दिनेश- हूह

हैप्पी- एक बात अभी बोल देती हूं जब भी आपकी शादी हो जाएगी तब मैं आपसे बात नहीं करूंगी अगर कभी भगवान ना करें आपके सामने भी आई तो अजनबी बन जाऊंगी सोचा तो है एक बार जरूर देखूंगी आपको फेस टू फेस

दिनेश- अरे मेरी अम्मा अभी तो काफी टाइम है तबतक तो कर सकते हो ना

हैप्पी- हम्म

दिनेश- फेस टू फेस सच में वह कैसे

हैप्पी- क्यों बताऊं अभी बहुत टाइम है

दिनेश- ओके बट कॉल तो कर सकती हो ना... बोलो कहां चली गई हैप्पी की बच्ची

हैप्पी- आपके दिल में देखने गई थी

दिनेश- क्या दिखा

हैप्पी- वह बस वाली लड़की तो नहीं है करके

दिनेश- कौन लड़की

हैप्पी- जिसकी बात कर रहे थे आप, उसको देख रही थी

दिनेश- वह ऐसे ही नहीं दिखेगा उसको लॉकर में रखा है मैंने

हैप्पी- अच्छा बाय अब उससे ही बात करो 🙄

दिनेश- अरे मैं तुम्हारी बात कर रहा हूं पागल तुम किस लड़की की बात कर रहे हो

हैप्पी- यार ऐसा मत किया करो ना सच्ची में बताओ कोई और है आपकी लाइफ में

दिनेश- अरे बाबा कोई नहीं है बस मेरी क्रश के अलावा

हैप्पी- खाओ मेरी कसम

दिनेश- आप ही कसम

हैप्पी- क्रश कौन

दिनेश- जॉब और कौन

हैप्पी- सच्ची में

दिनेश- वही तो चाहिए मुझे

हैप्पी- ओके

दिनेश- अच्छा भाई आ गए

हैप्पी- भाई को बोलो बहू नमस्ते बोल रही है 🤗

दिनेश- अच्छा जी बहू😉

हैप्पी- ना होने वाली बहू 🙈

दिनेश- अभी तो शक कर रही थी अब क्या हो गया

हैप्पी- ठीक है यार जिससे चाहे बात करो नहीं बोलती कुछ

दिनेश- कॉल पर बात करो तो बताऊंगा

हैप्पी- भाई को यह भी बोला कि आप एज में छोटे हैं

दिनेश- फिर

हैप्पी- भाई हंसने लगे

दिनेश- 😅

हैप्पी- क्या अब आप भी

दिनेश- ओके ओके आपको बोलना चाहिए था क्या मैं उससे बात कर सकती हूं फोन पर

हैप्पी- बोलेंगे सीधा शादी कर लो आप से

दिनेश- बोलना वह पहले से शादीशुदा है

हैप्पी- अच्छा और कुछ

दिनेश- आपने मेरा फोटो दिखाया या नहीं

हैप्पी- नहीं नाम भी नहीं बताया

दिनेश- ओके तो बस एक हैंडसम लड़के की फोटो दिखा कर बोलो की इनकी शादी हो गई है अभी 1 महिने पहले यह है मेरा बायफ्रेंड

हैप्पी- हां तब बोलेंगे उसने कर लिया और तू ऐसी ही बैठी है फिर कुछ नहीं बोलेंगे सीधा शादी ही करा देंगे

दिनेश- ओह

हैप्पी- भाई ने पूछा था कॉल पर बात की कभी मैंने बोला नहीं

दिनेश- आप बोलना मैं कॉल पर बात करके ही खुश हो जाऊंगी

हैप्पी- भाई बात ही नहीं करने देंगे बोलेंगे अगर शादी हो गई है तो उसकी लाइफ में इंटरफेयर मत करो

दिनेश- पुराने फिल्म के सी ग्रेड विलन

हैप्पी- नहीं बहुत अच्छे हैं उदाहरण पता क्या देंगे अगर उस लड़की की जगह तुम होती जिसका पति किसी और से बात कर रहा हो तो मेरी बोलती बंद हो जाएगी

दिनेश- अरे भाई भाई आपकी फैमिली को प्रणाम

हैप्पी- गॉड ब्लेस यू

दिनेश- आप अपनी बेस्ट फ्रेंड के मोबाइल से कॉल कर सकते हो

हैप्पी- पक्का तो नहीं हूं करके देखूंगी

दिनेश- अरे बेस्ट फ्रेंड और किस दिन काम आएंगे

हैप्पी- यार मेरे को किसी की लाइफ में पंगा नहीं डालना

दिनेश- फिर क्या करना है आपको

हैप्पी- शादी करना है आपसे

दिनेश- हां आ जाओ यह पहले कर लेते हैं

हैप्पी- सीरियस हूं मैं

दिनेश- आपको तो बताया है ना हैप्पी सबकुछ और क्या आप अपनी जान से बात नहीं करना चाहते कॉल कर

हैप्पी- मन तो बहुत होता है जान आपको वीडियो कॉल करूं बट बाद में आपको प्रॉब्लम होगी इसलिए कॉल नहीं कर सकती अब तो बिल्कुल नहीं भाई को पता है हमारे बारे में इसलिए जैसे चल रहा है वैसे चलने दीजिए

दिनेश- ओके मेरी अम्मा जैसी आपकी मर्जी

हैप्पी- यार एज मैं आपसे बड़ी हूं तो अम्मा बोलोगे यह गलत बात है

दिनेश- अरे नहीं मेरी जान यह तो प्यार जताने का तरीका है मेरा

हैप्पी- अच्छा जी

दिनेश- हां दादी अम्मा नानी अम्मा मैं ऐसे ही बोलता हूं जो मुझसे बहुत करीब होते हैं उनको

हैप्पी- अच्छा घर पहुंच गए आप 😂

दिनेश- अभी पहुंचा थोड़ी देर पहले

हैप्पी- कैसा लग रहा है घर आकर

दिनेश- अच्छा लग रहा है बहुत ज्यादा अच्छा, शकुन मिल रहा है मन को शांति भी 😇

हैप्पी- हम्म

दिनेश- खाना खाया आपने

हैप्पी- अभी नहीं

दिनेश- खाना बनाना आता है ना आपको

हैप्पी- हां

दिनेश- क्या क्या बना लेते हो मुंह बनाने के अलावा

हैप्पी- सब कुछ

दिनेश- और नॉन वेज भी

हैप्पी- नहीं

दिनेश- वेज हो आप भी

हैप्पी- हां आप लोगों की तरह

दिनेश- बढ़िया है किस्मत वाला होगा आपका हीरो

हैप्पी- ना ना उसकी किस्मत अब सो गई है

दिनेश- क्यों

हैप्पी- पता नहीं, आपने खाना खाया

दिनेश- नहीं अभी बन रहा है नेटवर्क इशू है इधर थोड़ा सा

हैप्पी- ओके

दिनेश- हां अब बताओ

हैप्पी- क्या

दिनेश- आप इतनी पगलू क्यों हो.. अभी अभी हुए हो या बचपन से हो... आप को किस चाहिए था ना वह भी सर पर याद है

हैप्पी- बचपन से ही पागल हूं भाई पता क्या बोलते हैं मुझे.. नहीं रहने दो किसी और दिन बताऊंगी और सर पर किस वह तो अभी भी चाहिए

दिनेश- पहले क्या बोलते हैं वह बताओ

हैप्पी- नहीं

दिनेश- बताओगे या घुसा खाओगे मेरे हाथों से

हैप्पी- पागल औरत मतलब हम सबको आदत है यह बोलने की कोई भी लड़की हो उसे हम ऐसे ही बोलते हैं

दिनेश- ओके 🤭🤭🤭

हैप्पी- हां आपको समझ नहीं आएगा

दिनेश- समझाने की कोशिश करोगे तो क्यों समझ नहीं आएगा

हैप्पी- ओके आप बहुत अच्छे हैं

दिनेश- पता है अभी आपके साथ क्या करने का मन हो रहा है

हैप्पी- क्या

दिनेश- बहुत जोर से हग करने का

हैप्पी- मेरा भी

दिनेश- बहुत बहुत बहुत जोर से पकड़ कर हग करने का

हैप्पी- अच्छा जी

दिनेश- हां और मैं अच्छा हूं वह कैसे

हैप्पी- मुझे झेल रहे हैं इसलिए, मेरा पागलपन झेलने के लिए

दिनेश- झेल नहीं रहा मैं चाहता हूं आपसे बात करना वह लोग बहुत खुशनसीब होते हैं जिन्हें जान से ज्यादा प्यार करने वाला मिलता है और वह आप हो 😘

हैप्पी- यही बातें आपकी बहुत अच्छी लगती हैं 🤗 एक ही तो दिल है कितनी बार जीतोगे

दिनेश- हजार बार😘

हैप्पी- आई लव यू जान

दिनेश- आई लव यू जानू... कोशिश करना अगर आपकी बेस्ट फ्रेंड का पति ना हो तो कॉल करने का ओके डिनर टाइम हैप्पी बाय

हैप्पी- गुड नाइट जान

दिनेश- घर के खाने में अलग ही स्वाद होता है आप भी खा लेना जल्दी से कल मिलते हैं हैप्पी गुड नाइट

हैप्पी- ओके मिस यू जान आप इतने अच्छे क्यों हो

इनका प्यार देखकर मुझे जलन‌ हो रहा है.......

®®®DINESH DIVAKAR"MASTER"

कमेंट करके जरूर बताइएगा कि यह भाग कैसी लगी आपको, साथ ही अपने दोस्तों के साथ शेयर किजिए, हैं अगले भाग में....... धन्यवाद 😊🤙