Kismat ki daastan - 1 in Hindi Love Stories by Aliza Khan books and stories PDF | किश्मत की दास्तान - 1

Featured Books
  • દાદા ભિષ્મ

    પૌરાણિક દ્રષ્ટાંત કથા –                      પિતામહ ભીષ્મની...

  • અધુરો પ્રેમ

    જિગ્નાસુ ખુબ જ સરળ અને શાંત છોકરી.... પરીવાર મા વડિલ અને નાન...

  • વહુના આંસુ

    સવીતા રસોડામાં રસોઈ કરતી હોય છે,  ત્યાં જ છાંયા બહેન જોરથી ચ...

  • ભાગવત રહસ્ય - 164

    ભાગવત રહસ્ય-૧૬૪   પિતાજી નામદેવને કહે છે- કે “સવારે વહેલા જા...

  • ભિષ્મ પિતામહ

    पितामह भीष्म अने मकरसंक्राती   રાત્રી નો બીજો પહોર છે... આરત...

Categories
Share

किश्मत की दास्तान - 1

Humari kahani ki suruaat hoti hai ek pyar ki kisi ki tadap kisi ka gussa kisi ki majburi ki please sab support kro.
🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰

Agra city



Jaha Agra ki baat hoti hai waha ki baat me Taj Mahal ka khyal na ho aisa kabhi ho nhi sakta Taj Mahal duniya ke 7ajubo me ek ajuba hai jo nishani hai kisi ki mohhbat kisi ke junun ki humari kahani ki bhi khuch aisi hi daastan hai

यमुना की तट के पास एक प्यारी सी लड़की अपनी ही सोच में गुम है वो इन लहरों को बहते हुए खुद के दिल में जो लहर बह रही वही सोच रही थी। कितनी प्यारी कहानी है इस ताज महल की कितनी मोहब्बत की होगी शहंशा ने अपनी मुमताज से मेरी किस्मत भी कहा लेकर आ गई प्यार जितनी आसानी से मिला उतनी आसानी से खत्म भी हो गया वो अपनी ही सोच में गुम थी उसका दर्द उसकी आंख में दिख रहा था पर शायद ही उसके जिंदगी में कोई था जिसे वो अपना दर्द बयां कर सके।
क्या है वो लड़की कौन है वो जानते है उसके पिछली ज़िंदगी में 🙏

दिल्ली का चांदनी बाजार जहा सुबह सुबह ही बच्चो की आवाज लोगो की चहल पहल औरतों के बात चीत के शोर से गूंजता था एक छोटा घर जो दिखने में जड़ बड़ा नही एक मिडिल क्लास
फैमली के रहने के लिए उच्चतम था किचन से आती भीनी भीनी खुशबू से पूरा घर मोहक महक रहा था एक २३ साल तक की उम्र की दिखने वाली लड़की एक हाथ से पूड़ी और दूसरे हाथ से अपने बालो को हटा रही पसीने की कुछ बूंदे उसके शरीर pr मोती जैसी दिख रही थी तभी एक आवाज उस लकड़ी के कान में पड़ती है शिवली बेटा !

शिवली २३ साल सुंदर रंग गोरा आंखे भूरी घनी पलक फिगर फीट था जो भी देखे मोहब्त करने से रोक न पाए रहम दिल मूडी जब जो मन करे वही करना है गुस्सा कभी-कभी आता है गलत सुन नहीं सकती कभी अपने मां बाप की जान चाचा चाची दादा दादी की लाडली घर की सबसे बड़ी लड़की है।



Shivli Singh 😍
MBA complete
(काल्पनिक फोटो)

घर के बाकी के सदस्य से मिलते है ...
घर के मुखिया दादा जी ( रामलखन सिंह )
उनकी पत्नी दादी जी (सीता देवी सिंह)
शिवली के पिता जी (आदित्य सिंह)
शिवाली के माता ( अर्पिता सिंह)
शिवली के चाचा ( रोहन सिंह)
शिवली की चाची (अंजलि सिंह)

शिवली का बड़ा भाई अरुण सिंह 25 साल
शिवली के चाची चाची की दो बच्चे जुड़वा
नित्या और नित्यम 20 साल



अरुण सिंह
बैंक मैनेजर
हसमुख नेक दिल बहनों की जान।



नित्यम😍😍
कॉलेज स्टूडेंट
फ्लर्टीबॉय
हंडसम पर्सनैल्टी
सपना खुद को अच्छा सिंगर समझना 🤣🤣



नित्या सिंह😍
कॉलेज स्टूडेंट
शिवली की प्यारी बहन
चुलबुली ।🤪

बाकी के कुछ किरदार बाद में आपको देखने को मिलेगा ।

शिवली किचन में खाना बनाती रहती तभी उसकी मां की आवाज आती है वह पीछे देखती है तो अर्पिता जी बोलती है बेटा ये आरती लेलो शिवाली प्यारी सी मुस्कुराहट लिए हुए आरती लेती है और मां के पर छूती है ।
अर्पिता जी बोलती है बेटा कितना काम करोगी हम सब है तुम इतना जल्दी उठ कर यह सब करने की जरूरत नही है शिवली अर्पिता के गले लगते हुए कहती है अरे मां रोज तो आप और चाची जी ही खाना बनाती है एक दिन तो बना लेने दीजिए अगर ससुराल गई और खाना बनाने नही आया तो क्या बोलेंगे ससुराल वाले कैसी मां है जो बेटी को खाना बनाना नही सीखा पाई तो आपकी इंसल्ट नहीं हो जानी है। 🤪🤪
अर्पिता जी हस्ते हुए बोलती है पर मेरी गुड़िया तुमको तो खाना बनाना मुझसे भी अच्छे से आता है में जानती हु तू मेरा अपने पापा की इंसल्ट कभी नही कर सकती जी मां में कभी आपका पापा का सर झुका सकती अर्पिता बोलती है इसलिए तो नाज है तुझपर चल अच्छा बात बाद में करना नाश्ते के लिए अपने कुंभ कारण भाई बहन को बुला ला बाकी का में देख लेती हू शिवली किचन से निकल कर भाई बहनों के कमरे के तरफ जाती है उधर से उसके चाची बोलती है शिवि बेटा जाकर नित्या को देखो ना वो उठ नही रही है। जी चाची मैं नित्या के रूम में ही जा रही हु ।
शिविली नित्या के कमरे जाकर देखती हैं की नित्या अजीब तरीके से सो रही है उसका एक पैर बेड से नीचे झूल रहा हैं उसको देख कर कहती है यह लड़की कभी भी ढग से नही सोती हैं क्या होगा इसका नित्या के पास जाकर बोलती है नित्यू उठ जा बहन नाश्ता नही करना क्या तुमको लेकिन नित्या तो नित्या वह बोलती है अरे शिवी दिदू नाश्ता करते नही खाते बातो में लोजिक लाओ आप बड़ी हो गई हो कब तक बच्चो जैसी हरकत करोगी इतने बोलने पर ही नित्या के कान पकड़ कर बोलती है नित्यु की बच्ची कब से सो रही रात भर तो कोरियन सीरीज देखती है और सुबह देर तक सोती रहती टाइम देखा है 9:00 am बजने को आए उठ वरना पानी डाल दुगी इतने मे नित्या उठ कर शिवि के गले लगती है और गाल पार किस करते हुए बोलती गुड मॉर्निंग दी शिवि बोलती चलो मेडम की गुड मॉर्निग तो हुआ अच्छा सुन जल्दी फ्रेश होकर नीचे ब्रेक फास्ट के लिए आजा में उधर दूसरे लंगूर को तो देख लू नित्या फ्रेश होने के लिए बाथरूम में चली जाती है उधर शिवली नित्यम्म के कमरे में जाकर देखती है उसका छोटा लगूर भाई उठ चुका है और बाथरूम से गाने की आवाजे आ रही है


ठंडे ठंडे पानी से नहाना चाहिए
गाना आये या ना आये गाना चाहिए
बेटा बजाओ ताली
गाते हैं हम कव्वाली
बजने दो एक तारा
छोड़ो ज़रा फव्वारा
में हूं कल का सितारा
गाता हूं गीत प्यारा प्यारा ला ला ला

कुछ इस तरह से गाने की आवाज जब शिवलि ने सुनी हस्ते हस्ते नित्यम के रूम से बाहर निकल रही थी की उसके दादा जी ( रामलखन)मिल गए दादा जी ने बोला क्या हुआ गुड़िया आप ऐसे किस बात पर इतना हस रही है हमे भी बताए जरा शिवि बोलती है अरे दादा क्या बोलू ये लगुर भाई मेरा नहाते हुए ऐसा गाना गा रहा था हसी आनी ही थी इतने में दादा जी बोलते है अरे उनको ये बाथरूम सिंगर की कला हमसे ही मिली है हम भी अपने गाने का रियाज यही बाथरूम में ही करते है बोलिए तो आपको एक अच्छा गीत सुनाते है शिवी बोली नही दादु आप बाद में सुनना मां बुला रही हा मां आईं •••
दादा जी सोचते है आवाज कहा से आई ये सब हमारी संगीत की काला को जानते ही नही है चलो हटाओ ।😏😏😏😏
शिवली वहा से भाग जाती है और सोचती है अच्छा हुआ जो बाल बाल बची वरना आज फिर कान दर्द करता इतना सोच रही थी अगले पल कुछ सोच कर मायूस हो जाती है।

______________To be continued
💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝
आखिर ऐसा क्या था जिससे शिवि सोच कर उदास हो गई जानने के लिए अगली स्टोरी का वेट करे।😌
Guy's meri first story hai khuch galat likha ho to please sorry and support me 🙏🙏🙏