Muskan ek adhuri prem kahani - 3 in Hindi Love Stories by DINESH DIVAKAR books and stories PDF | मुस्कान - एक अधूरी प्रेम कहानी - 3

Featured Books
  • I Hate Love - 11

    दिव्या की बात सुनाने नहीं नहीं मैं ठीक हूं ,,,इसकी कोई जरूरी...

  • My Devil CEO

    तो चलिए शुरू करते है लखनऊ जिसको आप सभी उत्तर प्रदेश की राजधा...

  • प्यार तो होना ही था

    रूचि  .. रूचि  ... मेरी बात तो सुनो बेटा , मैं तुम्हारे भले...

  • आशा की किरण - भाग 2

    अरे, कौफी कहां है, मां?’’ रचना ने आवाज लगा कर पूछा, ‘‘यहां त...

  • शक्तिपुंज

    पृथ्वी से बहुत दूर,क्रॉडियम - पृथ्वी से अलग एक खूबसूरत दुनिय...

Categories
Share

मुस्कान - एक अधूरी प्रेम कहानी - 3

दिनेश- कोई बात नहीं मैं जोड़ दूंगा फिर से

हैप्पी- इतना आसान है क्या

दिनेश- आसान तो नहीं पर अपने हैप्पी की हैप्पी के लिए कुछ भी करूंगा

हैप्पी- आपकी यही बातो से तो दिल घायल हैं

दिनेश- अच्छा दिखाईए जरा हमें भी 😉

हैप्पी- धत्त बदमाश 😋

दिनेश- 😇

हैप्पी- मुझे कुछ बोलना है आपको

दिनेश- हां बोलिए ना

हैप्पी- कल मेरा बर्थडे है

दिनेश- वाह जन्मदिन मुबारक हो एडवांस में

हैप्पी- ना कल ही विश करना

दिनेश- जो हुकुम मेरे आका

हैप्पी- और मुझे गिफ्ट चाहिए आप से

दिनेश- बताइए क्या गिफ्ट चाहिए आपको

हैप्पी- नहीं रहने दीजिए

दिनेश- बताइए भी 🙄

हैप्पी- क्या यार हर बार ऐसे मुंह बनाना जरूरी है

दिनेश- हां बता देते तो हम ऐसे मुंह नहीं बनाते

हैप्पी- सच में बहुत....

दिनेश- सच में क्या

हैप्पी- कुछ नहीं... गिफ्ट में मुझे कल, आपका सारा दिन चाहिए मिल सकता है

दिनेश- क्या करोगे पुरे दिन

हैप्पी- ढेर सारी बातें

दिनेश- बोर हो जाओगे

हैप्पी- कौन मैं

दिनेश- हां पुरे दिन बस बातें करेंगे या कुछ और भी

हैप्पी- और क्या करना है

दिनेश- हम तुम एक कमरे में बंद हो और चाबी खो जाएं

हैप्पी- अच्छा जी

दिनेश- हम्म

हैप्पी- फिर उसके बाद

दिनेश- फिर वही जो आप सोच रहे हो

हैप्पी- मैं जो सोच रही हूं आपके बारे में वो आप कहां सोच सकते हैं

दिनेश- अच्छा आप क्या सोच रहे हैं इस नन्हे बच्चे के बारे में

हैप्पी- आपके बारे में सब कुछ जान लेना चाहती हूं

दिनेश- जान लिजियेगा फिर

हैप्पी- फिर कुछ नहीं

दिनेश- फिर क्या फायदा जानने का

हैप्पी- क्यूं

दिनेश- कुछ नहीं

हैप्पी- बताइए भी

दिनेश का कोई जवाब नहीं आया........

हैप्पी - बताइए भी आप क्या चाहते हैं... ओए मिस्टर नाराज हो गए क्या आप

कुछ देर बाद

हैप्पी- यार फिर से बुखार हो गया बहुत ठंड लग रही है। तेरे बिन नहीं लगता 💟 दिल मेरा ढोलना 😘 सो रहे हो क्या आप, मैं भी आ जाऊं

दिनेश- मैं आ जाऊं गर्मी देने 😉

हैप्पी- कहा थे आप

दिनेश- बैंक आया हुं काम से इसलिए मैसेज नहीं कर पाया

हैप्पी- कितना टाइम लगेगा

दिनेश- यही 1-2 घंटे वैसे ठीक लग रहा है ना आपकों

हैप्पी - नहीं ठंड लग रहा हैं

दिनेश- अच्छा

हैप्पी- मेरे सर पर किस करो ना

दिनेश- 😙 ये लिजिए

हैप्पी- थैंक्यू 😇

दिनेश- सर पर किस ब्लेसिंग के लिए करते हैं ना

हैप्पी- हां पर आपने कहा किया

दिनेश- सर पर ही बाबा क्यूं आपको कहीं और पर चाहिए था क्या

हैप्पी- नहीं 🙈

दिनेश- 😉

हैप्पी- कल मैं घूमने जा रही हूं

दिनेश- वाह किसके साथ

हैप्पी- परिवार के साथ

दिनेश- बढ़िया

हैप्पी- अच्छा सुनो, अपनी सिंगल की फोटो DP में लगाओ ना, जब आपको देखती हूं तो ऐसा लगता है जैसे आपके फैमिली मुझे ही घूर रहे हैं

दिनेश- हां आपको ही घूर रहे हैं आप मुझे खा जाने वाले नजरों से जो देख रहे हो इसलिए 🤭

हैप्पी- खा तो जाऊं पर

दिनेश- पर क्या

हैप्पी- लगाओ ना बाबा अपनी सिंगल फोटो

दिनेश- ठीक है बाबा लो लगा दिया

हैप्पी- वाह बहुत हेंडसम लग रहें हैं आप

दिनेश- थैंक्यू थैंक्यू 🙃

हैप्पी- क्या कर रहे हैं आप

दिनेश- तैयारी कर रहा हूं फाइनली कल वापस ट्रेन से जयपुर जाऊंगा

हैप्पी- क्यूं जाना है

दिनेश- भूल गए, मैं वही पढ़ाई करता हूं

हैप्पी- ओह

दिनेश- हां वहा जाकर समय नहीं मिलेगा आपसे बात करने का

हैप्पी- प्लीज ऐसा मत बोलिए मेरा दिल नहीं लगेगा

दिनेश- ओह ऐसा है क्या

हैप्पी- सुनिए ना मुझे किस चाहिए अभी 😐

दिनेश- सर पर ना लो अभी देता हूं 😙

हैप्पी- नहीं होंठ पर 😢

दिनेश- ओहो... बुखार सर में चढ़ गया है आपके लगता है तभी होंठों पर किस मांग रहे हैं

हैप्पी- नहीं मूड आफ हो गया

दिनेश- अच्छा लो 😘 अब ठीक लग रहा है

हैप्पी- हम्म जन्मदिन का गिफ्ट दें दिया आपने पर मुझे जो चाहिए था वो नहीं दिया आपने

दिनेश- क्या चाहिए आपको

हैप्पी- समय

दिनेश- कब चाहिए

हैप्पी- रोज

दिनेश- देखते हैं यारा

हैप्पी- मैं नहीं जा रही कर घूमने 😐
सो गए क्या
बहुत मिस कर रही हूं आपकों
आप के लिए एक लाईन

आप हमारी जिंदगी में आए बात बन गई
आप हमारी जान बन गए 😚😚😚

अगले दिन 31 मार्च 22

हैप्पी - गुड मॉर्निंग

दिनेश- ओहो जान हा
गुड मॉर्निंग हैप्पी
एंड हैप्पी को हैप्पी बर्थडे 😊

हैप्पी- थैंक्यू डियर 😍😍
कहां है आप
वापस चलें ग‌ए क्या

दिनेश- हम्म... आप बताइए मिस बर्थडे गर्ल

हैप्पी- मिस यू यार

दिनेश- सेम टू यू
क्या कर रहे हो आज
क्या स्पेशल है आज

हैप्पी- नथिंग कुछ भी नहीं

दिनेश- क्यूं क्या हुआ नाराज हो हमसे या कुछ और बात है

हैप्पी- कुछ नहीं

दिनेश- ठीक है नहीं बताना तो मत बताओ वैसे भी हम आपके हैं कौन

हैप्पी- हम भी आपके हैं कौन
क्यूं क्या हुआ अब आप क्यों नाराज हो गए

दिनेश- आप हो मेरे बेस्टी, मैं नहीं हूं नाराज

हैप्पी- ओके मैं भी नहीं हु आपसे नाराज़
आज का दिन ही बेकार था
क्या कर रहे हैं आप

दिनेश- बहुत सारा काम बचा है हैप्पी यारा
छोड़िए इन बातों को यह बताइए
बर्थडे सेलिब्रेट कैसे किया किसके साथ

हैप्पी- किया ही नहीं बर्थडे सेलिब्रेट, मिस यू 😐

दिनेश- क्यों आज का दिन तो सबसे खास होता है

हैप्पी- कल बताऊंगी बाय गुड नाइट

दिनेश- गुड मॉर्निंग हैप्पी

हैप्पी- गुड मॉर्निंग
क्या कर रहे हैं
यार मेरा बिल्कुल भी मन नहीं लग रहा
आज मुझे सारा दिन चाहिए था आपका🙄
‌‌ क्या हुआ बात क्यों नहीं कर रहे
‌ क्या यार कब से वेट कर रही हूं
यार ऐसा करोगे अपनी हैप्पी के साथ
चीटिंग है यह
मुझे गिफ्ट चाहिए था आपका सारा टाइम आज का
बट आपने भी... 😥
मुझसे कोई प्यार नही करता
सबको अपनी-अपनी पड़ी है

दिनेश- कॉलेज में हूं हैप्पी
सॉरी यारा
इसलिए बात नहीं कर पाया

हैप्पी- कभी कहा है आप

दिनेश- दोस्त के रूम में हूं अभी कॉलेज का छुट्टी हुआ अभी तो दोस्त मैगी बना रहा है

हैप्पी- अपने रूम कब जाओगे

दिनेश- बस खाकर जाउंगा

हैप्पी- ओके

दिनेश- नाराज मत होइए रविवार का दिन बस आपका

हैप्पी- नहीं रविवार को मेहमान आ रहे हैं, कोई लड़का है जो मुझे देखने आ रहा है

दिनेश- वाह बढ़िया है लाइफ टाइम BF मिल जाएगा आपको साथ में पति भी

हैप्पी- नहीं चाहिए यार.. मन तो कर रहा है कि सुसाइड कर लूं

दिनेश- ना ना पागल हो क्या ऐसा सोचना भी मत

हैप्पी- आप तो बहुत खुश होंगे अगर मेरी शादी हो गई तो.... कल का सारा दिन खराब कर दिया मेरा... बहुत गुस्सा आ रहा है मुझे

दिनेश- किस पर गुस्सा आ रहा है आपको... हां मैं खुश हूं, इससे आपका अकेलापन दूर हो जाएगा हैप्पी

हैप्पी- नहीं मैं अकेली ही ठीक हूं शादी के बाद बहुत कुछ चेंज हो जाएगा, पति के इशारों पर ही सब काम करना पड़ेगा, खुश हो जाना आप फिर, जब मैं सबके होते हुए भी अकेली हो जाऊंगी

दिनेश- नहीं यार ऐसा क्यों बोल रहे हो ऐसा नहीं होता धीरे-धीरे सब एडजस्ट हो जाता है पति-पत्नी एक गाड़ी के दो पहिए जैसे हैं शादी खट्टी मीठी चाकलेट की तरह होती हैं कभी खट्टी तो कभी मिठी

हैप्पी- मुझे नहीं होना एकजस्ट 🙄 आपको बड़ा पता है आपकी हुईं हैं क्या शादी

दिनेश- नहीं हुई पर मुझे पता है

हैप्पी- हम्म.. पर मैं मना कर दूंगी, अभी शादी नहीं करनी यार जिस इंसान को मैं जानती नहीं उसके साथ शादी कैसे कर सकती हूं

दिनेश- अरे पगलू धीरे-धीरे सब जान जाओगे अभी शादी नहीं करोगे तो कब करोगे, ओके मैं अपने रूम जाकर बात करता हूं आपसे

हैप्पी- हम्म
कितना टाइम लगेगा आपको
बहुत मन है आपसे बात करने का यार
सच्ची सच्ची बताओ
आप सच में चाहते हैं कि मैं शादी कर लूं
पता है इस टाइम मेरा मन क्या करने का कर रहा है
क्या यार आप पर भी अब मुझे गुस्सा आ रहा हैं 😞

दिनेश- ओह सॉरी सॉरी हैप्पी नहा रहा था यार, क्या बोला आपने क्या करने का मन कर रहा है आपका

हैप्पी- रोने का, कोई हो जैसे टाइट हग करूं

दिनेश- मैं हूं ना

हैप्पी- अभी क्या करोगे आप

दिनेश- कल टेस्ट है तैयारी करना है

हैप्पी- मतलब व्यस्त हैं आप

दिनेश- नहीं आप बताओ आपको भी तो टाइम देना है ना

हैप्पी- हम्म... अगर मेरी शादी हो गई तो आपसे बात नहीं होगी फिर

दिनेश- हां क्यूं नहीं होगी जरूर होगी

हैप्पी- नहीं होगी

दिनेश- मैं तो करूंगा आपका पता नहीं, हमें मैसेज करने का टाइम होगा या नहीं आपके पास

हैप्पी- बात टाइम की नहीं है पंजाब के लड़के कभी भी अपनी पत्नी को किसी और से बात करने नहीं देते

दिनेश- सब एक जैसे नहीं होते हैप्पी

हैप्पी- सब एक जैसे ही होते हैं

दिनेश- नहीं यारा, वैसे भी उसे पता थोड़ी ना चलेगा आप किससे बात कर रही हो किससे नहीं

हैप्पी- खुद कुछ भी करें पर वाइफ को घर में कैद ही करना होता है आप बोल रहे हो पता नहीं चलेगा अगर फोन देख लिया तो

दिनेश- नहीं हैप्पी हमारे यहां तो ऐसा नहीं होता

हैप्पी- आपको पंजाब के लड़कों का नहीं पता अगर ड्रिंक करता होगा तब तो हो गया सत्यानाश

दिनेश- आप पहले से ही सब बुरा बुरा सोच रहे हो बी पॉजिटिव

दिनेश- पॉजिटिव तो तब सोचती अगर मुझे सब पता ना होता

दिनेश- मां-बाप बचपन से हमें बेस्ट ही देते हैं उन पर भरोसा रखो वह बेस्ट हसबैंड ही चुनेंगे आपके लिए

हैप्पी- मेरी दोस्त की अरेंज मैरिज हुई है उसकी बातें सुन के मन बैठा जा रहा है तब से सोच रखा है लव मैरिज ही सही है

दिनेश- मेरे पापा के एक दोस्त हैं उन्होंने एक बेटी गोद ले आए जिसे उन लोगों ने बहुत प्यार दिया पढ़ा लिखा डॉक्टर की डिग्री दिलाई लेकिन अपने से दूर नहीं करना चाहते थे इसलिए उनकी एज बहुत ज्यादा हो गई जिसके बाद उनकी शादी की सूची एक लड़का मिला फिर उनकी शादी हो गई आज 2 साल हो गए हैं उनका एक भी बच्चा नहीं है जीजू के मां-बाप भी दी के खिलाफ हैं बोलते हैं दूसरी शादी कर ले लेकिन जीजू ने कभी दी को नहीं छोड़ा वह दोनों अपने एक छोटे से घर में बहुत खुश हैं कम पैसे में भी उनका गुजारा चल रहा है लेकिन उन लोगों ने कभी हार नहीं मानी एक दूसरे की मदद करते हैं। दीदी जो पहले कुछ काम नहीं करते बिल्कुल राजकुमारी की तरह रहती थी लेकिन अब वह बिल्कुल बदल गई है भगवान ने पहले ही हमारे लिए कोई न कोई ढूंढ रखा है इसलिए आप टेंशन ना लो

हैप्पी- मैं कुछ बोलूं

दिनेश- हां बोलिए ना

हैप्पी- आप इसीलिए मुझसे शादी नहीं करना चाहते क्योंकि मैं बड़ी हूं आपसे.....

दिनेश- ना ना पागल वह लोग डॉक्टर के पास जा रहे हैं हो जाएगा उनका बेबी

हैप्पी- और हमारी नहीं होंगे है।

दिनेश- वह हैप्पी कैसे समझाऊं आप को मेरे मॉम डैड ने एक कसम दिया है मुझे

हैप्पी- कैसी कसम

दिनेश- हम तुम्हें जितना पैसा मांगो देंगे, जितना पढ़ना है पढ़ो जो करना है वह करो, बस शादी हमारे मर्जी से करना होगा बस तुमसे बस यही चाहिए हमें।

हैप्पी- समझ गई कोई बात नहीं।

दिनेश- हैप्पी आप गलत समझ रही है।

हैप्पी- बस करो यार नहीं करनी आपसे शादी खुश.. और किसी से भी नहीं करनी.... आप जाओ मुझे अकेला रहना है

पता नहीं क्या होगा इन दोनों की जिंदगी में...........

®®®DINESH DIVAKAR "MASTAR"

कमेंट करके जरूर बताइएगा कि यह भाग कैसी लगी आपको, साथ ही अपने दोस्तों के साथ शेयर किजिए, प्रोत्साहन के लिए सिक्के भी भेजिएगा शर्माने की जरूरत नहीं है 😁 मिलते हैं अगले भाग में.......धन्यवाद 😊