अंतिम भाग Part 6
बॉलीवुड के भूले बिसरे संगीतकार और उनके गाने 6
19 . आदि नारायण राव
आदि नारायण राव तेलगु फिल्मों के प्रसिद्ध संगीतकारों में एक हैं . उन्होंने कुछ बेहतरीन गाने हिंदी फिल्मों के लिए भी दिए हैं .
आदि नारायण राव के कुछ गाने -
आ भी जा रसिया .. फिल्म फूलों की सेज - 1964
आज की रात मोहब्बत का नशा .. फिल्म फूलों की सेज - 1964
मुझे न बुला छुप छुप …फिल्म स्वर्ण सुंदरी - 1958
राम नाम जपना पराया माल अपना .. फिल्म स्वर्ण सुंदरी - 1958
हट हट हट जा रे नटखट … फिल्म स्वर्ण सुंदरी - 1958
कुहू कुहू बोले कोयलिया … फिल्म स्वर्ण सुंदरी - 1958
बॉलीवुड के भूले बिसरे संगीतकार और उनके गाने
20 . एस मोहिंदर
बख्शी मोहिंदर सिंह सरना भारतीय फिल्म जगत के अच्छे संगीतकार थे . बॉलीवुड में वे एस मोहिंदर नाम से विख्यात हुए . उनका एक गाना ‘ गुजरा हुआ ज़माना आता नहीं दुबारा … ‘ भूले से भी कोई भूल नहीं सकता है . उन्होंने 50 - 60 के दशक में लगभग 20 से ज्यादा फिल्मों में 200 से ज्यादा गाने दिए हैं .
एस मोहिंदर के कुछ गाने -
गुजरा हुआ ज़माना आता नहीं दुबारा …फिल्म शीरीं फ़रियाद - 1956
हजारों रंग बदलेगा ज़माना …. फिल्म शीरीं फ़रियाद - 1956
सुनाऊं किस से अफसाना … . फिल्म शीरीं फ़रियाद - 1956
आ जा ओ जाने वफ़ा … . फिल्म शीरीं फ़रियाद - 1956
आँख शरमाने लगी ज़ुल्फ़ लहराने लगी … फिल्म कैप्टेन शेरू - 1963
इस बेवफा जहाँ का दस्तूर है पुराना … फिल्म नाता - 1955
एक मुद्द्त से दीवाना दिल … फिल्म नाता - 1955
फिर तेरी याद नए गीत सुनाने आयी …फिल्म बेखबर - 1965
मेरी ज़िंदगी है तू मुझ से तेरी जुस्त जु … फिल्म पापी - 1953
गर तुम बुरा न मानो ….फिल्म महलों के ख्वाब - 1960
दीप गगन के तुम हो ..फिल्म ज़मीं के तारे - 1960
शमा से कोई कह दे … फिल्म जय भवानी - 1961
बर्बाद मेरी दुनिया पल भर में हो गयी … फिल्म नीली - 1950
बॉलीवुड के भूले बिसरे संगीतकार और उनके गाने
21 . स्नेहल भाटकर - स्नेहल ने 1940s - 60s के दौरान कई हिंदी और मराठी फिल्मों में संगीत दिए हैं , उनके कुछ गीत -
कभी तन्हाईयों में भी हमारी याद आएगी .. फिल्म हमारी याद आएगी -1962
दिल तोड़ के जाना है तो … फिल्म हमारी याद आएगी -1962
फरिश्तों की नगरी में … फिल्म हमारी याद आएगी -1962
मिला ले हाथ बन गयी बात ..फिल्म छबीली - 1960
लहरों पे लहर … फिल्म छबीली - 1960
ऐ मेरे हमसफ़र ले रोक अपनी नजर … फिल्म छबीली - 1960
हाल ए दिल उनको सुनाना था सुनाया न गया … फिल्म फरियाद -1964
तूने तेरी नजर ने काफिर बना दिया .. फिल्म फरियाद -1964
लट उलझी सुलझा जा मेरे बालमा … फिल्म गुनाह - 1953
कई साल बीते कई राज बदले …फिल्म गंगा की लहरें - 1958
तेरे बिन मेरी जिंदगी किस काम की .. फिल्म सुहाग रात - 1948
जाओ न सताओ न … फिल्म सुहाग रात - 1948
वो चली गम की हवा - फिल्म आज की बात - 1955
बॉलीवुड के भूले बिसरे संगीतकार और उनके गाने
22 . सुधा मल्होत्रा
1959 की फिल्म “दीदी “ का सदाबहार गाना ‘तुम मुझे भूल भी जाओ ये हक़ है तुमको … “ को कौन भूल सकता है . इस गाने को सुधा मल्होत्रा और मुकेश ने गाया था . वैसे तो फिल्म में संगीत एन दत्ता ने दिया है पर शायद ही कुछ लोग जानते होंगे कि फिल्म के इस गाने को संगीतबद्ध कर स्वयं सुधा मल्होत्रा ने गाया था . सुधा के संगीत निर्देशन में इस गाने को आशातीत अपार सफलता मिली और यह गाना बॉलीवुड के आल टाइम सुपरहिट गानों में एक है . यूं तो सुधा ने हिंदी फिल्मों में अनेक हिट गाने और कव्वाली गाये हैं पर संगीत सिर्फ एक इसी गाने में दिया है .
अंत में चलते चलते - जब संगीतकार ने खुद अपने गाने गाये
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसे भी संगीतकार हुए हैं जो गायक भी रहे हैं पर उन्होंने खुद के धुन पर गाये हैं किसी अन्य संगीतकार के लिए नहीं -
1 . नाशाद - चली वो नसीब की आंधियां .. 1955 फिल्म ‘बारादरी ‘ संगीतकार और गायक - नाशाद
2 . सचिन देव बर्मन - उन्होंने ने काफी फिल्मों में अपनी आवाज दी जिनके संगीतकार वे खुद थे , उनके कुछ गाने -
मेरे साजन हैं उस पार … - 1963 फिल्म बंदिनी
वहां कौन है तेरा मुसाफिर … 1965 फिल्म गाइड
अल्लाह मेघ दे ..... 1965 फिल्म गाइड
सफल होगी तेरी अराधना … 1969 फिल्म अराधना
डोली में बिठाई के कहार… 1972 फिल्म अमर प्रेम ( इस गाने की धुन उनके पुत्र राहुल देव बर्मन ने बनाई थी )
3 . राहुल देव बर्मन - राहुल ने भी अपने बनाये गाने खुद गाये हैं , कुछ उदारहण -
ओ मेरी जान मैंने कहा … 1970 फिल्म द ट्रेन
मेहबूबा मेहबूबा … 1975 फिल्म शोले
धन्नो की आँखों में रात का सुरमा .. 1977 फिल्म किताब
4 . सी रामचंद्र - सी रामचंद्र ने भी अपनी धुनों पर कुछ गीत स्वयं चितलकर नाम से गाये हैं और बहुत लोकप्रिय हुए हैं , जैसे -
शाम ढले खिड़की तले … 1951 फिल्म अलबेला
शोला जो भड़के दिल मेरा .. 1951 फिल्म अलबेला
दाने दाने पे लिखा है खाने वाले का नाम .. 1957 फिल्म बारिश
कदम कदम बढ़ाये जा … 1950 फिल्म समाधि
कितना हसीं है मौसम … 1955 फिल्म आज़ाद
5 . रवि - रवि शंकर शर्मा ने हिंदी फिल्मों में रवि नाम से म्यूजिक दिया है और अपने कुछ गाने खुद गाये हैं हालांकि हेमंत कुमार के संगीत निर्देशन में उन्होंने कोरस गाया है - नौजवान और आनंदमठ फिल्मों में .
रवि की आवाज में कुछ गाने -
किस्मत के खेल निराले मेरे भैया - 1969 फिल्म एक फूल दो माली
मेरा दिल है प्यार का आशियाँ ..1962 फिल्म उम्मीद
इसी का नाम दुनिया है … 1962 फिल्म इसी का नाम दुनिया है
6 . अनिल विश्वास - अपने समय के मशहूर संगीत निर्देशक थे , साथ में एक गायक भी . उनके अपने गाये कुछ गाने ( हालांकि उन्होंने इक़बाल कुरैशीऔर बप्पी लहरी के लिए भी गाया है )-
जमुना तट श्याम खेले होली … 1940 फिल्म औरत
सुनाई दे न दे तुमको … 1966 फिल्म लाल बंगला
मेरा छलिया बाबू आया .. 1965 फिल्म फैसला
7 .रोबिन बनर्जी - खुद का संगीतबद्ध रोबिन का एक सोलो सांग्स
कितने हैं दिल में दाग … 1961 फिल्म वज़ीर ए आलम
समाप्त
नोट - त्रुटि संभावित . सुधार का स्वागत
=============================