THE MISSING MAN...(MR. KEISUKE ) PART - 2 in Hindi Short Stories by Bhumesh Kamdi books and stories PDF | THE MISSING MAN...(MR. KEISUKE ) PART - 2

Featured Books
Categories
Share

THE MISSING MAN...(MR. KEISUKE ) PART - 2

THE MISSING MAN...(MR. KEISUKE ) PART-2

Continued...

 

 

चहेरे अलग है , लोग भी अलग है और दुनिया शायद वो भी अलग है और शायद हमारी इस दुनिया में कोई आगया था .

आगे की कहानी अब आगे.. 

 

पिछले भाग मे.. कैसे अजीब व्यक्ति को कोल्कता airport पर देख वहा पर present सारे passengers दंग रह जाते है . अजीब सी costume में दिखने वाला वो व्यक्ति जब

immegration अधिकारी से जब मिलता है और बताता है की वो आधे घंटे पहले ही एक फ्लाइट से आया है और वो Tawang नाम के एक देश का रहने वाला है. पर बहोत खोजने के बाद भी

ना immegration अधिकारी को कोई ऐसी flight मिलती है और नहीं ऐसा कोई देश . हालाकि उस व्यक्ति का passport एकदम ठीक दिखता था, जब सीनियर police officer चौधरी उस

व्यक्ति से पूछताछ करते है तो पता लगता है की उस व्यक्ति की बुकिंग पास के ही hotel में है . कुछ देर पूछताछ के बाद अमित चौधरी अपने दो officers  के साथ उस व्यक्ति को hotel भेज

देते है और खुद भी उसपर नजर रखते है. सबका आश्चर्य का ठिकाना तब नहीं रहता जब वो व्यक्ति washroom में जाता है और वहा से गायब हो जाता है . बोहोत खोजने के बाद भी जब वो

व्यक्ति नहीं मिलता तो सीनियर officer चौधरी और immegration officer vipin singh उसका पता लगाने के लिए अपने दोस्त Ex. SPY Officer Vijay D. से मदद मांग लेते है .

 

खबर मिलते ही officer Vijay अपने partner सैम के साथ सीधे hotel mystic villa चले आते है .

hotel की उचाई तो काफी लगती है, लगभग 20 floor की होगी... officer Vijay ने कहा 

और information ये भी है की MR. KEISUKE यानि वो व्यक्ति 12th floor पर रुका था ... सैम ने कहा 

इतनी उचाई से किसी का निकल जाना impossible है.  इतना कहा और officer vijay अन्दर hotel चले जाते है. hotel के लॉबी में सीनियर officer चौधरी और immegration officer

vipin singh उनका इंतज़ार कर रहे थे .

 

Hello officer vijay... अमित ने हाथ बढ़ाते हुए कहा 

Hello officer.. लम्बे समय बाद याद किया... vijay ने हाथ मिलाते हुए कहा 

हा ..इसबार केस ही कुछ एसा है, अमित ने थोडा समय लेते सारी घटनाये officer vijay को बता दी .

मतलब वो MR. KEISUKE एकदम से गायब हो गये?? ... officer vijay ने कहा 

जी .. अमित ने सर हिलाते हामी भरते कहा 

क्या में वो रूम देख सकत हूँ ..vijay ने कहा 

अमित चौधरी उनको रूम तक लेके आये

अन्दर घुसते ही vijay अचानक कुछ देर ठहर गए .

क्या हुआ ..? उनके partner सैम ने कहा .

यहाँ एक अलगसे Perfume की महक है , जबकि पुरे hotel में ऐसी महक है ही नहीं . यानि उस व्यक्ति ने एक strong Perfume लगाया था . vijay उस Perfume को तुरंत चारोऔर

सुंगने लगे पर उसकी Trail बस रूम तक ही थी .

वो व्यक्ति रूम से बाहर नहीं गया, अगर वो जाता तो इस perfume की महक रूम के बाहर भी होती .

वो गायब कहा से हुआ ..? vijay ने पूछा 

अमित ने इशारा करते हुए कहा ... इस washrom से 

Are You Sure..? officer ने बड़ी हैरानी से कहा .. यहाँ तो चारो और सिर्फ दीवार है और यहासे बाहर जाने का कोई रास्ते नहीं . यहासे कैसे कोई गायब हो सकता है..ये नामुमकिन है!! 

CCTC footage यही बताती है और मेरे साथी यही बाहर खड़े थे... अमित ने कहा 

vijay ने सारी footage देखी.

 

ऐसा लगता है इस आदमी ने phone पहली बार देखा और इसकी भाषा भी एकदम अलग है . मेने आजतक ऐसी भाषा नहीं सुनी ... vijay ने कहा 

( रुस्पम-कमाता-चिन्कम-अरावत ) पर आदमी ये शब्द बार-बार क्यूँ दौरा रहा है ... vijay ने ध्यान से ऑडियो सुनते हुए कहा 

कुछ देर बाद vijay और सैम hotel से बाहर आगये .

यहाँ कोई Library है क्या ..? जहा पुराने अकबार देखे जा सकते हो .. पता नहीं मुझे क्यूँ याद आरहा है मेने कही पढ़ा था की कुछ साल पहले एक आदमी एक एअरपोर्ट पर ऐसे ही पाया गया था

जिसका नाह तो कोई देश मिल पाया और नाही उसकी कोई भाषा समज पा रहा था ... vijay ने कहा 

हां .. 10 km दूर ...सैम ने कहा 

 

दोनों तुरंत वहा पहुच गये. vijay ने पुराने अकबार देखने शुरू कर दिए. लगभग 3 घंटे धुंडने के बाद अचानक vijay की नजर एक 20 साल पुराने अकबार पर पड़ी. जिसमे एक अजीब से

आदमी की तस्वीर छपी थी और लिखा था ."THE MAN FROM NOWHERE" जब vijay ने और पढ़ा तो पता चला उसे पागल करार कर दिया गया था और उसे किसी Mental

asylum में रखा गया है .

देर रात vijay जब केस में घुसने लगे तो उन्हें एक बात खटकी.. जब वो व्यक्ति हिंदी बोल सकता था तो किसीसे phone पर उसने अजीब सी भाषा में बात क्यों की ..? यानि उसकी भाषा

समझने वाला यहाँ कोई है . कई 20 साल पुरानी घटना का आज की इस घटना से कोई लिंक तो नहीं ??

 

ये सोचते हुए vijay ने तुरंत सैम को कॉल लगाया ... सैम तुम्हे याद है आज ही अकबार में पढ़ा था की 20 साल पहले एक आदमी ठीक ऐसेही आया था ..

हा.. हा मुझे याद है... सैम ने कहा 

मुझे उस पागल खाने का no चाहिए जहा वो भरती है... ठीक है में कल तक arrange करता हूँ.... सैम ने कहा 

 

अगले दिन जब सैम vijay से मिले तो उन्हें उस पागल खाने का address दे दिया . vijay ने तुरंत गाड़ी निकाल सैम के साथ उस पागल खाने गए .

वहा पहुचते ही उन्होंने वहा Reception पे बैठी महिला से पूछा ...यहाँ कोई MR. KWAN है ??

महिला ने officer vijay की और आश्चर्य से देखते हुए कहा ... MR. KWAN ..? भला उस व्यक्ति से यहाँ मिलने कौन आ सकता है . वो सिर्फ पागल ही नहीं बहुत खतरनाक भी है .लोगो ने

उसे उड़ते हुए देखा है और कहते है उसमे भुत का वास है. वो पिछले 20 साल से बिना कुछ खाए ही जिंदा है . वो सिर्फ पानी पिता है .

 

मुझे उससे मिलना है , मेरे पास उससे मिलने की police permission भी है ... vijay ने जोर देते हुए कहा 

ठीक है !! आपकी मर्जी , पर आप उससे बात कैसे करेंगे ? वो तो हिंदी जानता ही नहीं ? 

officer vijay ने जब थोडा घुर कर देखा तो फिर उस महिला ने कहा...  ठीक है.. जैसी आपकी मर्ज़ी .. हमारा काम तो सिर्फ आपको चेतावनी देना है .

कुछ देर बाद उस महिला ने कहा ... आप सामने वाले रूम में चले जाइये ! वो व्यक्ति वही बैठा है .

 

officer vijay तुरंत उस और बढ़ गए वहा पहुचते ही officer vijay जैसे एकदम शॉक रह गए ... "MR. Keisuke"

वहा बैठा आदमी बिलकुल MR. Keisuke की तरह दिख रहा था और अपनी बड़ी नीली भूरी आंखोसे vijay को देखता . उसके दोनों हाथ बन्दे हुए थे और वो 7 फूट लम्बा व्यक्ति अजीब सी

आवाज में बार-बार कुछ बडबडा रहा था. 

सैम ने धीरे से vijay के कान में कहा ... ऐसे कैसे हो सकता है ? records के हिसाब से तो ये व्यक्ति पिछले 20 सालों से यहाँ है .! MR. Keisuke वो तो कल ही गायब हुए है, ये बस

सिर्फ MR. Keisuke के तरह दिखता है .

vijay उस व्यक्ति के और बढ़ ठीक उसके सामने बैठ गए और पूछा... MR. KWAN यही नाम है आपका ..? aah ..मैं कुछ जानकारी लेने आया हूँ .

पर वो व्यक्ति अजीब सी शकल बनाये vijay को बस देख रहा था .

मुझे पता है आपको हिंदी आती है .. vijay ने कहा 

जब उस व्यक्ति ने कोई जवाब नहीं दिया तो vijay ने वही दोहराया ...जो MR. Keisuke बार-बार phone पर बोल रहे थे   

 

( रुस्पम-कमाता-चिन्कम-अरावत ) ये सुनते ही वो व्यक्ति तुरंत बोला... ooh.. तो तुम MR. Keisuke से मिल चुके हो .

मैं तो नहीं लेकिन police मिल चुकी है ...officer vijay ने कहा 

पर वो गायब हो चुके है .. और मुझे उनका पता लगाना है . मुझे ये भी जानना है की आजसे २० साल पहले जैसे आप airport पे मिले थे वैसे ही ठीक MR. Keisuke भी मिले थे पर वो गायब हो

गए और में यही रह गया ... MR. KWAN ने कहा 

 

मतलब..?? vijay ने कहा 

मतलब में तुम्हे बादमे बताऊंगा पहले मुझे कागज और कलम चाहिए यही कहते है ना यहाँ आपके वहा ...!

vijay ने हैरानी से MR. KWAN को एक पेपर और पेन देते हुए कहा ...आपके वहा मतलब..? 

पहले मेरे हाथ तो खोल दो...MR. KWAN ने कहा 

 

तभी सैम ने कहा... vijay हम अपना time waste कर रहे है .. ये आदमी पागल है और तुम इसके हाथ तो बिलकुल मत खोलना .. सुना है इसमें भुत है ..!!

vijay ने बिना समय गवाए MR. KWAN के दोनों हाथ खोल दिए . हाथ खोलते ही उस व्यक्ति की दोनों आँखे कुछ पल के लिए नीली हो गयी और तेजी से वो पेपर पर कुछ लिखने लगा .

लिखते-लिखते वो जमीं से लगभग 2 फीट ऊपर आ चुका था ऐसा लग रहा था जैसे की वो उड़ रहा हो .

 

vijay और सैम को ये सब सपने जैसे लग रहा था . अचानक.. अचानक सब कुछ normal हो गया और वो व्यक्ति हस्ते हुए बोला.. हम कौनसे floor पर है ..?

4th ... vijay ने कहा 

7th floor पर चले.. में वहा आपको सब कुछ बता दूंगा .

नहीं vijay ये रिस्क होगा... सैम ने जोर देते हुए कहा पर vijay भला किसकी सुनने वाले थे .

वो तुरंत MR. KWAN के साथ 7th floor पर पोहोच गए .. और वहा पहुचते ही उस व्यक्ति ने तुरंत सामने की balcony का दरवाजा खोल दिया और vijay का हाथ पकड़ उनके हाथ में वही

कागज देते हुए कहा ...

 

कौन है इस दुनिया का रखवाला ,

हम जहा वहा कोई नहीं सताने वाला ,

हम सभी एक, और एक ही दिखते एक 

 

इतना कह वो आदमी 7th floor से निचे कूद गया. तभी vijay कुछ समझ पाते उनके partner सैम तेजी से निचे की और दौड़ गए .

सैम को दौड़ता देख वहा मोजूद सभी लोग वहा इकट्ठे हो गए, पर उन्हें वहा कोई नहीं दिखा जब vijay निचे आये तो सभी लोग शॉक से ऊपर-निचे देखने लगे 

तभी सैम ने कहा... MR. KWAN उपरसे निचे कूदे तो पर यहाँ निचे नहीं आये ..! क्या वो हवा में गायब हो गए ..??

 

तब vijay ने कहा ... हमें हमारी दुनिया मुबारक.. उन्हें उनकी !

 

मुझे कुछ समझ नहीं आया?? ... सैम ने कहा 

 

vijay ने वो कागज खोलते हुए कहा... MR. Keisuke यानि वो व्यक्ति जो hotel से गायब हो गया था MR. KWAN का साथी था . दोनों scientist थे और parallel universe पर

Experiment करते थे . उसही Experiment के दौरान  MR. KWAN हमारे दुनिया में आगये पर वापस नहीं जा पाए. शायद उन्हें वापस जाने का रास्ता नहीं मालूम था और वो 20 साल तक

यही फसे रहे .

पर दोनों कैसे गायब हो गए ..? सैम ने पूछा 

 

MR. Keisuke MR. KWAN को लेने आये थे पर उन्हें पता नहीं था की MR. KWAN कहा है और उन्हें भी हमारी दुनिया कैद कर लेती. इसलिए उन्होंने phone पर जो शब्द बोले वो यहासे

बाहर निकलने के coordinates थे . जब मेने hotel के phone details निकाले तो पता लगा उन्होंने उस दिन किसीको phone किया ही नहीं बल्कि वो शब्द बार-बार बस दौराए, उन्हें पता

था की हम उनपे निगरानी रखे हुए है और उनके गायब होते ही हम MR. KWAN तक जरुर पहुचेंगे और ये शब्द उनको जरुर बोलेंगे 

 

इसका मतलब क्या है ..?? सैम ने दिमाग पर जोर देते हए पूछा .

 

वो शब्द का मतलब कुछ खास नहीं , बस details थी की minimun height कितनी होनी चाहिए, हवा का रुख क्या होना चाहिए, कूदने का angle क्या होना चाहिए और समय क्या होना

चाहिए ..? यदि वो इसके अनुसार कूदे तो वापस वो टाइम में स्लिप कर अपनी दुनिया में पहुच जायेंगे .

 

पर जाते जाते MR. KWAN ने ये शब्द क्यूँ बोले... कौन है इस दुनिया का रखवाला ..और वो लाइन ..?

 

इसका मतलब उनके दुनिया में कोई रोक-टोक नहीं .. और वहा किसीको कैदी नहीं बनाया जाता यानि सब आज़ाद है और शायद सभी एक ही जैसे दिखते है

इसका मतलब तुम जानते थे ? ...सैम ने कहा 

 

हाँ .. इतना तो मैं जान गया था पर मुझे ये नहीं पता था की मै ही MR. KWAN के जाने का जरिया बनूँगा .

जाने कितने लोग parallel universe से हमारी दुनिया में आकर वापस चले जाते होंगे पर हम उन्हें पहचानते नहीं ..

हां अब parallel universe पे बादमे चर्चा बादमे करेंगे पहले यहाँ लोगो को समझा ले की वो दोनों आखिर गायब कहा हो गए .

 

THE  END..

Note :- यह कहानी का part-1 जापान में हुए एक अजीब व्यक्ति का एअरपोर्ट स्टेशन से रहस्यमय गायब होने वाली सच्ची घटना से प्रेरित है जो "Man From Taured incident" नाम

से मशहुर है और बाकि पूरी कहानी बस एक रचनात्मक काल्पनिकता है. 

(Thanking You To All Readers >>> LOVE)