The Hustel 2.0 - Show Of The Review - E 02 S 03 in Hindi Film Reviews by Mehul Pasaya books and stories PDF | The Hustel 2.0 - Show Of The Review - E 02 S 03

Featured Books
  • चाळीतले दिवस - भाग 6

    चाळीतले दिवस भाग 6   पुण्यात शिकायला येण्यापूर्वी गावाकडून म...

  • रहस्य - 2

    सकाळ होताच हरी त्याच्या सासू च्या घरी निघून गेला सोनू कडे, न...

  • नियती - भाग 27

    भाग 27️मोहित म्हणाला..."पण मालक....."त्याला बोलण्याच्या अगोद...

  • बॅडकमांड

    बॅड कमाण्ड

    कमांड-डॉसमध्ये काम करताना गोपूची नजर फिरून फिरून...

  • मुक्त व्हायचंय मला - भाग ११

    मुक्त व्हायचंय मला भाग ११वामागील भागावरून पुढे…मालतीचं बोलणं...

Categories
Share

The Hustel 2.0 - Show Of The Review - E 02 S 03


अब अगला जो रैपर है वो हमारे स्पेक्ट्रा भाई तो चलो इनका जानते ये सेकंड परफॉमेंस है.

जैसे की इस शो में बादशाह भाई ने बोला की एक दम हिला के रख देगा तो हा आपने सही नोटिस किया था शो में इसका परफॉमेंस देख कर हिल जाओगे.

तो चलो शुरू करते है.
________________|
सॉन्ग : काला रिम्स
________________|
रैपर : स्पेक्ट्रा
________________|
म्यूजिक बाय : स्पेक्ट्रा
________________|
राइटेन बाय : स्पेक्ट्रा
________________|

काला रिस्म
बाय स्पेक्ट्रा
__________________________________
|

ये काला नसीब साला काला कलूटा काला साया ये साला रंग साल मुंह पे डक्ट टेप बांध लूं?

गटक लूं कोई टॉनिक करूं कर्फेस वीक हो?

पिलो वीक टर्मरिक है खुदा का शुक्रिया के मेरे मां बाप के बेटे दो कैसे बेटियों के लिए ये तो और भी पथेटिक कैसा पति होगा?

बेटी को दुर्गति का भी प्राइस देना होगा?

श्रीमान सोचा उसकी चोटी सी बेटी को श्रीमती बने के लिया भी बेच देना होगा सिक है ना?

स्तिग्मा ये?

पर सालों का बीज है पैरो के बीच का ये प्रिविलेज अजीब है चिट्ठी कलाइयां वाली बंदिया डिमांड में दिमाग गोता आदमी का आज भी गुमान में


जीनत हर औरत की चमड़ी साफ न बदन पे कोई तिल ना निशान ना दाग काला ये सुरमा, शानी देव, बालाजी का लिबास
अनफेयर लवली न किसी का भी खास नजरें की नजरों में दिखे उन्हें पैराडाइज हसीन चेहरे ना दिखे कौन परसाइट?

कौमी यह मामला दिमागुंका पैरालाइज
साफ ये रंग, ना सुना कभी अपार्थेड

ताने दो ताने 10 ताने भी सुने काले दस्ताने हाथ में कार्लोस की सुने

दास्तान टॉमी,रोडने और फ्लड की सुने सांसें फूल ना जाए कहीं इंसान की सुने किश्तों में धूप लेना

तन ना हो जाए दोस्त केह दो फरिश्तों से वहम न हो जाए दोस्त में भी हूं जिंदा मेरी मौत का ध्यान रख मेरे गुजरने पे कफन का रंग सोच

बुरी नजर वालो का क्यू होता ही है मुंह काला?

करवाए मुंह काला हमारा कहा मुंह मारा काले है काम काला धन ये साला नसीब साला काला कलूटा काला साया ये साला रंग काला
___________________________|

मजा आ गया कसम से इस भाई ने जो लिखा है. में अपनी छाती ठोक कर कह सकता हु की इस मोटिवेशनल परफॉमेंस को देख कर कोई भी बंदा या बंदी ये नही महसूस करेगी/करेगा की ओ में तो काला हु मुझे कोई पसंद क्यू नही करता. दोस्तो जिस तरह इस स्पेक्ट्रा भाई ने जो ये मैसेज दिया है. वो आपको एक बार जरूर अपने अंदर महसूस करना चाहिए.

इस मैसेज में कई सारे ऐसे टॉपिक ऐड है जोकि काफी सिख ने लायक है. और आजमाने के लायक भी है.

और जैसे रेडियो रेडी किया भाई के लिए एक दम दमदार था क्यू जैसे जज ने बताया कि ये रेडियो रेडी जब ऑन करते है. तो ये बीट चारों ओर गूंजती रहती है. मतलब की ये रैप हर जगह सुना जाएगा.

देखा जाए तो अभी सभी जजों काम बेहतर चल रहा है. क्यू की अभी तो शुरुआत है ना. तो पता नही चलेगा कि कौन क्या मिस कर रहा है.

कोई नी वैसे भी देखते है आगे क्या होगा. अगर कुछ गलत होगा तो आपको हम जरूर बताएंगे. इस लिए तो यहा हम बैठे है.

तो दोस्तो आपको ये परफॉमेंस कैसा लगा नीचे कमेंट सैक्शन में जाकर जरूर बताना ताकि हमें भी पता चले आपकी राय के बारे में.

आगे जानने के लिए पढ़ते रहे. ।। द हसल 2.0 ।। शो ऑफ़ द रिव्यू. और जुड़े रहे मेरे साथ.