Towards the Light – Memoirs in Hindi Motivational Stories by Pranava Bharti books and stories PDF | उजाले की ओर –संस्मरण

Featured Books
Categories
Share

उजाले की ओर –संस्मरण

-----------------------------------

स्नेहिल नमस्कार

मित्रों को

आज आप सबसे एक कहानी साझा करना चाहती हूँ। आप सब महाकवि कालिदास से परिचित हैं।

कालिदास बोले :- "माते! पानी पिला दीजिए बड़ा पुण्य होगा।"

स्त्री बोली :-" बेटा! मैं तुम्हें जानती नहीं. अपना परिचय दो।मैं अवश्य पानी पिला दूंगी।"

कालिदास ने कहा :-" मैं पथिक हूँ, कृपया पानी पिला दें।"

स्त्री बोली :- "तुम पथिक कैसे हो सकते हो? पथिक तो केवल दो ही हैं सूर्य व चन्द्रमा, जो कभी रुकते नहीं हमेशा चलते रहते हैं। तुम इनमें से कौन हो? सत्य बताओ।"

कालिदास ने कहा :-" मैं मेहमान हूँ, कृपया पानी पिला दें।"

स्त्री बोली :-" तुम मेहमान कैसे हो सकते हो ? संसार में दो ही मेहमान हैं।

पहला धन और दूसरा यौवन। इन्हें जाने में समय नहीं लगता। सत्य बताओ कौन हो तुम ?"

(अब तक के सारे तर्कों से कालिदास पराजित हताश तो हो ही चुके थे)

कालिदास बोले :-" मैं सहनशील हूँ। अब आप पानी पिला दें।"

स्त्री ने कहा :-" नहीं, सहनशील तो दो ही हैं। पहली, धरती जो पापी-पुण्यात्मा सबका बोझ सहती है। उसकी छाती चीरकर बीज बो देने से भी अनाज के भंडार देती है, दूसरे पेड़ जिनको पत्थर मारो फिर भी मीठे फल देते हैं। तुम कैसे सहनशील हो सकते हो? सच बताओ तुम कौन हो ?"

(कालिदास लगभग मूर्च्छा की स्थिति में आ गए और तर्क-वितर्क से झल्लाकर बोले)

कालिदास बोले :-" मैं हठी हूँ ।"

स्त्री बोली :-" फिर असत्य, हठी तो दो ही हैं- पहला नख और दूसरे केश, कितना भी काटो बार-बार निकल आते हैं। सत्य कहें ब्राह्मण कौन हैं आप ?"

(कालिदास अब पूरी तरह अपमानित और पराजित हो चुके थे। )

कालिदास ने कहा :"ठीक है, फिर तो मैं मूर्ख ही हूँ ।"

स्त्री ने कहा :- "नहीं, तुम मूर्ख कैसे हो सकते हो? मूर्ख दो ही हैं। पहला राजा जो बिना योग्यता के भी सब पर शासन करता है, और दूसरा दरबारी पंडित जो राजा को प्रसन्न करने के लिए ग़लत बात पर भी तर्क करके उसको सही सिद्ध करने की चेष्टा करता है।"

(कुछ बोल न सकने की स्थिति में कालिदास वृद्धा के पैरों पर गिर पड़े और पानी की याचना में गिड़गिड़ाने लगे)

वृद्धा ने कहा :-" उठो वत्स ! (आवाज़ सुनकर कालिदास ने ऊपर देखा तो साक्षात माता सरस्वती वहाँ खड़ी थीं। कालिदास पुनः नतमस्तक हो गए)

माता ने कहा :-" शिक्षा से ज्ञान आता है न कि अहंकार । तूने शिक्षा के बल पर प्राप्त मान और प्रतिष्ठा को ही अपनी उपलब्धि मान लिया और अहंकार कर बैठे इसलिए मुझे तुम्हारे चक्षु खोलने के लिए ये स्वांग करना पड़ा।"

कालिदास को अपनी गलती समझ में आ गई और भरपेट पानी पीकर वे आगे चल पड़े।

तो मेरे स्नेही मित्रों!

इससे हमें यह शिक्षा प्राप्त होती है कि

विद्वत्ता पर कभी घमण्ड न करें, यही घमण्ड विद्वत्ता को नष्ट कर देता है।

एक और महत्वपूर्ण बात - - -

दो चीजों को कभी व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए.....

अन्न के कण को

और

आनंद के क्षण को...

(साभार

स्त्रोत ज्ञात नहीं।)

मिलते हैं, अगली बार फिर ने विचार के साथ।

आनंदित रहें।

आप सबकी मित्र

डॉ.प्रणव भारती