Palayan - 3 - Last part in Hindi Moral Stories by राज कुमार कांदु books and stories PDF | पलायन - 3 - अंतिम भाग

Featured Books
  • चाळीतले दिवस - भाग 6

    चाळीतले दिवस भाग 6   पुण्यात शिकायला येण्यापूर्वी गावाकडून म...

  • रहस्य - 2

    सकाळ होताच हरी त्याच्या सासू च्या घरी निघून गेला सोनू कडे, न...

  • नियती - भाग 27

    भाग 27️मोहित म्हणाला..."पण मालक....."त्याला बोलण्याच्या अगोद...

  • बॅडकमांड

    बॅड कमाण्ड

    कमांड-डॉसमध्ये काम करताना गोपूची नजर फिरून फिरून...

  • मुक्त व्हायचंय मला - भाग ११

    मुक्त व्हायचंय मला भाग ११वामागील भागावरून पुढे…मालतीचं बोलणं...

Categories
Share

पलायन - 3 - अंतिम भाग

पत्र समाप्त करके उस युवा ने अपना हाथ अपनी आँखों पर फेरा, शायद आँखें भर आईं थीं उसकी। कुछ पल वह खामोश रहा और फिर कहना शुरू किया, "साथियों, अभी हमने परसों ही उत्तर प्रदेश के एक युवा दुकानदार और उनकी पत्नी की दर्दनाक आत्महत्या की वीडियो देखी, और आज यह दिल दहला देनेवाला खत। इन सभी दिवंगत आत्माओं को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि लेकिन क्या आप लोग जिंदगी से पलायन कर जाने के इस युवक के फैसले को सही मानते हैं ? आप लोग अपने विचार कॉमेंट बॉक्स में अवश्य लिखिएगा लेकिन वीडियो अंत तक जरूर देखिएगा जिसमें आगे है इस घटना को लेकर मेरा नजरिया। मेरा मानना है कि उस युवा का जिंदगी से पलायन का यह कृत्य उसके बेहद कमजोर होने की निशानी है।
पहले चर्चा कर लेते हैं फेसबुक पर लाइव आत्महत्या करने वाले युवा दुकानदार की। बताया जाता है कि कारोबारी समस्या की वजह से वह काफी आर्थिक संकट का सामना कर रहे थे। कर्ज काफी बढ़ गया था। अरे भई व्यापार जब कर रहे हो तो आपको पता होना चाहिए कि लाभ के साथ ही हानि भी इसका दूसरा पक्ष होता है और अगर आप ईमानदारी और अपनी पूरी क्षमता से अपना कार्य करते रहे तो एक दिन जरूर आप हानि को लाभ में बदलते देखेंगे। इसी समाज में हमारे आसपास ऐसे ढेरों उदाहरण हैं जब व्यवसायी बर्बादी की कगार पर पहुँच कर फिर से बुलंदियों तक पहुँचे हैं। अगर कर्ज अधिक बढ़ गया था और अदायगी इतनी ही जरूरी थी तो इन्हें अपनी संपत्ति बेचकर कर्ज चुका देना चाहिए था। और कोई संपत्ति नहीं थी तो वह दुकान बेचकर ही कर्ज चुका देते और जुट जाते जीवनयापन के दूसरे तरीकों की ओर। मेहनत मजदूरी करके भी सम्मान से गुजरबसर करते हैं लोग। बिना संपत्ति के हमारे देश में क्या नहीं हैं लोग ? आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं।
अब आते हैं आज की खबर पर ! माना कि इन्हें पश्चात्ताप है गलत सरकार चुनने का, हो सकता है और भी बहुत से लोगों को यह शिकायत हो अपनेआप से लेकिन इसका यह मतलब तो नहीं कि आप खुद को ही समाप्त कर लें। सरकारें आती जाती रहती हैं और उसी के अनुसार नीतियाँ बदलती हैं जिसका व्यापक असर देश व आम जनों पर पड़ता है। पढ़े लिखे युवा को क्या इतना भी नहीं पता कि हम एक लोकतंत्र में रहते हैं जहाँ अन्ततः जनता की ही चलती है ? कोई भी सत्ता स्थायी नहीं होती। यदि सरकार आपकी अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरती तो उसके लिए खुद को मिटा लेना कहाँ की समझदारी है ? क्या इन पढ़े लिखे जिंदगी के सफर में सुख दुःख रूपी धूप छाँव आते जाते रहते हैं लेकिन जिंदगी का सफर कभी भी थमता नहीं। यह पल पल चलता रहता है अपनी मंजिल की तरफ।
जीवन, फिर वह चाहे किसी का भी हो, बेहद संघर्षपूर्ण होता है। कहा भी गया है, 'जीवन - एक संघर्ष ' ! और इसी संघर्ष से दो दो हाथ करते हुए ईश्वर की इच्छा अनुसार जिंदगी जीना ही सही मायने में पुरुषार्थ है जिसका प्रयास सभी करते हैं व जिंदगी के इस विशाल रंगमंच पर अपना अपना किरदार निभाकर ईश्वर की मर्जी से इस नश्वर शरीर रूपी पात्र का परित्याग करते हैं।
प्रिय दर्शकों ! अंत में मेरी आप सभी से हाथ जोड़कर गुजारिश है कि ऐसी नकारात्मक खबरों का असर अपने दिल और दिमाग पर बिल्कुल भी न होने दें और इनसे सबक लेते हुए हमेशा अपनी बेहतरी के बारे में सोचें। निराशा को कभी अपने पास न फटकने दें। जिंदगी आपकी है, आप ही इसके निर्णायक हैं और हमेशा यह याद रखें कि जिंदगी अनमोल है , फिर कभी न मिलेगी दुबारा ! बस इतना ही, खुश रहें और देखते रहें 'जन की बात !' नमस्कार !'

******************इति श्री**********************