Tum hi to ho - 7 in Hindi Love Stories by Queen of Night books and stories PDF | Tum hi to ho - 7

Featured Books
  • સિંઘમ અગેન

    સિંઘમ અગેન- રાકેશ ઠક્કર       જો ‘સિંઘમ અગેન’ 2024 ની દિવાળી...

  • સરખામણી

    સરખામણી એટલે તુલના , મુકાબલો..માનવી નો સ્વભાવ જ છે સરખામણી ક...

  • ભાગવત રહસ્ય - 109

    ભાગવત રહસ્ય-૧૦૯   જીવ હાય-હાય કરતો એકલો જ જાય છે. અંતકાળે યમ...

  • ખજાનો - 76

    બધા એક સાથે જ બોલી ઉઠ્યા. દરેકના ચહેરા પર ગજબ નો આનંદ જોઈ, ડ...

  • જીવનની ખાલી જગ્યાઓ કોણ પુરશે ?

    આધ્યા અને એના મમ્મી લગભગ પંદર મિનિટથી મારી સામે બેઠેલા હતાં,...

Categories
Share

Tum hi to ho - 7

आगे की कहानी
शुभ कबसे उसे देख रहा था या यू कहे घूर रहा था उसकी बातें सुने जा रहा था उस लड़की के चेहरे पर जो परेशानी नजर आ रही थी उसे शुभ भी बेचैन होने लगा था शायद ही पहली बार वो किसी लड़की को यू देखे जा रहा था उसकी नजर हट ही नहीं रही थीं की

पहली बार किसी चांद को
बारिश में भीगते देखा
उसकी आखें उसका नूर
पहली बार ऐसा लगा
जैसे किसी अप्सरा को देखा

वो खुद ही हैरान था की वो क्या बोले जा रहा है तभी एक आवाज से ध्यान टूटा
सर जी चाय
फिर उसने चाय ली और उसकी और देखने लगा
वो ल़डकि चाय वाले के पास जा कर बोलने लगी अंकल आपके पास फोन है क्या मेरा फोन बंद होगया हैं
वो कहता है नहीं बिटिया हमारे पास तो नहीं है
वो ल़डकि इधर उधर देखने लगी
शुभ चाहता था की वो जाके उसे फोन दे आए पर उसे लग रहा था कि उसे वो गलत ना समझाए
आज पहली बार वो इतना सोच रहा था की कोई उसके बारे में क्या सोच रहा है
वरना उसे कोई क्या बोल रहा है इस बात पे वो ध्यान तक नहीं देता था
उसे खुद पता नहीं था की वो क्यूँ चाहता है की वो ल़डकि उसे गलत ना समझे

ना नाम पता
ना कोई रिश्ता हमारा
फिर भी क्यु तू अपना सा लगा
कैसी ये बेचैनी
जो तेरी परेशानी से हुई
कोई नाता है तेरा मेरा
जो तु अपना सा लगा

वो वहां पर बैठे एक लड़के के पास गयी
और कहने लगी आपके पास फोन है मुझे एक कॉल करना है
ये सब शुभ देख रहा था
उसे अच्छा नहीं लग रहा था वो चाहता था की वो उससे पूछ पर वो कुछ नहीं कर सकता था
वो खुद हैरान था कि आज तक किसी भी ल़डकि को ना देखने वाला चाहता था की वो ल़डकि उससे बात करे
खैर
जब वो ल़डकि उस लड़के के पास गयी और फोन के लिए पूछा तो
उस
लड़के ने कहा, सॉरी मेरा फोन चार्ज नहीं है
अब उस लड़की को और भी टेंशन होने लगी तभी
वो एक लड़के के तरफ गयी और उसे फोन के लिए पूछने लगी
अब आप जानते ही होंगे वो लडका और कोई नहीं शुभ था
उस लड़की ने कहा
excuse me हैलो मेरा नाम सिद्धि है मुझे एक कॉल करना है क्या आपके पास फोन है
शुभ तो उसे खुद के पास देख कर ही हक्का बक्का रह गया था उपर से सिद्धि की आवाज जिस मैं वो खो सा गया वो कुछ बोल ही नहीं पा रहा था बस सिद्धि को निहारे जा रहा था
सिद्धि को अजीब लगा लेकिन फिर से उसने पूछा क्या आपके पास फोन है
दुबारा पूछने पर शुभ होश में आया और कहने लगा
शुभ- हा है ना और फोन उसकी और देता है
सिद्धि फोन ले के जल्दी से कॉल करती है रिया को
जब रिया फोन उठा थी है तो
सिद्धि कहती है हैलो रिया मैं सिद्धि बोल रही हूँ
कुछ मत बोल सिर्फ सुन देख मैं बाहर बारिश मैं फस गयी हू तू माँ के पास रहना मैं जल्दी आती हू
रिया ने हा कहा और फोन कट हो गया
शुभ जो अभी सारी बातें सुन चुका था वो अनजान बन गया
सिद्धि ने कहा thank you so much
शुभ hiii मेरा नाम शुभम है आप परेशान लग रही है कोई प्रॉब्लम हो तो बताए
सिद्धि कहती है नहीं कोई प्रॉब्लम नहीं है
शुभ कहता है देखिये बंदा शरीफ है आप चाहें तो मदत कर सकता हूं
सिद्धि ने कुछ सोचा और कहा actually मुझे जल्दी घर जाना है पर इतनी बारिश मैं ना ऑटो मिलेगी ना कुछ
बस यही प्रॉब्लम है
शुभ कहता है आप चिंता मत कीजिए अगर भरोसा हो तो मैं आपको घर drop कर दु
सिद्धि कुछ नहीं कहती दरसल यू किसी अनजान पर भरोसा केसे कर लेती
शुभ कहता देखिए आप भरोसा कर सकती है
सिद्धि कहती है वो कैसे
शुभ को कुछ समझ नहीं आता तभी वो कहता है
मेरी भी छोटी बहन जानता हूं इतने आसानी से किसी पर भरोसा नहीं कर सकते
एक बार भरोसा करके देखिए ये नहीं टूटने दूँगा यहां बारिश भी तेज हो रही है
सिद्धि सिर्फ हा मैं सिर हिला देती है
दोनों ही गाड़ी मैं बैठ जाते है
शुभ बात करना चाहता था पर क्या बोले उसे खुद समझ नहीं आ रहा था
इसलिए उसने गाने चलना सही समझा

Heyy guys thank u की आपने मेरी story को इतना प्यार दिया
आगे क्या हुआ ये जानने के लिए padhte रहे
Tum hi to ho
💙💙💙💙💙💙💙