हैलो मेरा नाम विकेश है मैं एक इंजीनियर हू और एक कंपनी में जॉब करता हु,
मैं कोई राइटर नही हू इसीलिए अगर मुझ से कोई गलती होजाए तो कृपीय माफ कर दीजिएगा 😌😊
मैं अपने जीवन का एक छोटा सा कहानी सुनना चाहता हु आपको.
मैं एक गांव के रहने वाला हु मै अपना पढ़ाई लिखाई गांव से किया हु वो भी सरकारी स्कूल से इसीलिए मैं लड़कियों से बात करने में बहुत सरमाता हु । जीनियरिंग करने के बाद मुझे मुंबई में एक जॉब मिल गया । उसके कुछ दिन बाद मेरे भैया का शादी सेट होगया, सब लोग बहुत खुस थे क्यों की ये मेरे घर के पहली शादी थी ।
मैने मम्मी से होने वाली भाभी का नंबर मागा तो मुझे एक मोबाइल नंबर दिए और बोले इस नंबर पे फोन कर के बोलना मुझे किरण से बात करनी है तो वो बात करवा देगे। उसके बाद मैं खुशी खुशी उस नंबर पे कॉल किया तो एक लड़की ने कॉल उठाई तो मैने बोला हैलो मैं विकेश बोल रहा हु मुझे किरण से बात करनी है , तो उधर से रिप्लाई आता है यहा कोई किरण नही है रॉन्ग नंबर है। इतना बोल के कॉल कट कर दी।
मैने फिर से नंबर चेक कर के दुबारा कॉल किया तो कॉल उठे ही गुस्से में बोली तुम्हारा दिमाग खराब है एक बार में समझ नही आता है ये रॉन्ग नंबर है इतना बोल के कॉल रख दी।
उसके बाद मैने घर कॉल किया और मम्मी को बोला की ये तो रॉन्ग नंबर दे दिए अपने एक लड़की मुझे डाट भी दी,
मम्मी बोली ठीक है मैं बात कर के उसको बोलती हु तुझे कॉल करने।
इसके अगले दिन जब में ऑफिस से रूम जा रहा था तो उसी नंबर से कॉल आया और एकदम धीरे आबाज में बोली सॉरी मुझे माफ कर दीजिए मैं आपको पहचान नही पाई तो मैं बोला कोई बात नही ऐसा होता है इस में आप का कोई गलती नही हैं
इतना बोलने के बाद मैने फोन रख दिया फिर थोरी देर बाद उधर से मैसेज आया।
आप गुस्सा हो मुझ से? मुझे पता नही था आपके बारे में इसीलिए मैंने आपसे ऐसे बात की थी ।
फिर मैंने वैसे ही बोला ठीक है कोई बात नही।
फिर वो मेरे बारे में पूछने लगी आपका नाम क्या है आप क्या करते हो।
यहां तक मुझे कुछ भी पता नही था ये कोन है इसका नाम क्या है, कुछ भी नही मालूम था।
फिर मैंने उसका नाम पूछा तो बोली अंजली नाम है मेरा और मैं अभी 10th का परीक्षा दे रही हु CBSC बोर्ड से मैं बोला बहुत अच्छी बात हैं।
उसके बाद फिर एक सप्ताह के बाद फिर मैसेज आता है रात को करीब 11बजे,
Hello मैं अंजली , सो गए ?
Me - नही
She - क्या कर रहे हो?
Me - आप मुझे इतना रात को मैसेज क्यों किए ?
She - मैं आपको मैसेज नही कर सकती हु
Me - ऐसा कोई बात नही है आप कर सकते हो।
फिर मैने उसके परीक्षा के बारे में पूछा तो बोली अच्छा गया । कुछ दिन तक ऐसे ही बात होने लगी ।
फिर जब शादी के डेट आया तो हमलोग सब गए थे शादी में तो मैने उसे पहली बार देखा वो स्टेज पे थाली लेके खरी थी, और वो तिरछी नजर से मुझे देख रही थी, मैं भी उसे ही देख रहा था। सिलसिला कुछ देर तक ऐसा ही चला फिर वो घर के अंदर चल गई और हमलोग खाना खाने लगे। जब भैया को घर के अंदर ले जा रहे थे मंडप में बैठने के लिए तो भैया मुझे बुलाए और बोले चलो मेरे साथ । मैं सुन के बहुत खुस होगया की अब तो मुझे अंजली को फिर से देखने का मौका मिलेगा।🤗