Tere Ishq Me - 1 in Hindi Fiction Stories by Priyanka Taank Bhati books and stories PDF | तेरे इश्क में.. - भाग 1

Featured Books
Categories
Share

तेरे इश्क में.. - भाग 1

रूही अपने कमरे में अकेली बैठी अपने पास ही रखे शादी के लाल जोड़े को देख रही थी, और मन ही मन सोच रही थी, कि जब वह राहिल से शादी कर के अपने ससुराल चली जायेगी फिर उसका जीवन कैसा होगा, क्या वह अपने ससुराल को अपना पाएगी? क्या वह अपने ससुराल में खुश रह पाएगी? क्या वह राहिल को अपना पाएगी? क्या वह राहिल को कभी अपना प्यार दे पाएगी?
रूही बस ये ही सब सवाल अपने दिल में ले कर बैठी थी
कि तभी उसकी बेस्ट फ्रेंड आंचल उसके कमरे में आती है.
है मिस टॉपर क्या सोच रही है ? और ये क्या तू अब तक रेडी नही हुई? रूही को अकेला बैठे देख आंचल ने बुरा सा मुंह बना कर पूछा
तुझे याद है ना हमे जीजू के लिए रिंग खरीदने ज्वैलरी शॉप चलना है, आंचल ने जीजू शब्द पर कुछ जोर दे कर रूही से कहा,
लेकिन तू है की यहां उदास चेहरा ले कर अकेली बैठी है और अभी तक रेडी नही हुई , जल्दी कर वरना आंटी गुस्सा करेंगी,
ठीक है आंचल तू नीचे मेरा वेट कर मैं दस मिनट में रेडी हो कर नीचे आती हू रूही ने उदास मन से कहा,
आंचल को रूही का ये बर्ताव कुछ अजीब सा लगा, हालांकि आंचल जानती थी की रूही अपनी पढ़ाई और अपने करियर को ले कर कितना सीरियस थी और इसीलिए वह शादी करना नहीं चाहती,
आंचल ने रूही की तरफ देखा और कुछ मुस्कुराते हुए उससे पूछने लगी क्या बात है रूही तू इतनी उदास क्यों है
क्या तू सच में ये शादी करना नहीं चाहती?
आंचल की ये बात सुन कर रूही अवाक रह गई और उसने एक फीकी सी मुस्कान के साथ आंचल से कहा नहीं आंचल ऐसी बात नहीं है ऐसा नहीं है की मैं कभी शादी करना नहीं चाहती लेकिन तुझे तो पता ही है ना मैं अपनी पढ़ाई को ले कर कितनी सीरियस हू, मैं बस इतना चाहती हु की पहले मैं अपनी लाइफ में सेटल हो जाऊ उसके बाद शादी करू,
लेकिन मॉम डैड चाहते की मैं शादी कर लू उन दोनो का कहना है कि शादी के बाद भी तो पढ़ाई पूरी की जा सकती है और कैरियर भी बनाया जा सकता है ,
उनका कहना है की अगर अभी शादी नहीं की ओर अमेरिका में सेटल होने के बाद अगर राहिल को कोई और लड़की पसंद आ गई तो बाद में मेरे लिए राहिल जैसा समझदार लड़का ढूंढ पाना मुश्किल हो जायेगा,
हालांकि रूही तो राहिल को बिलकुल भी समझदार और परफेक्ट नहीं मानती थी उसे तो हमेशा से ही राहिल अकडू और खडूस लगता था
राहिल उसके पापा के दोस्त का बेटा था इसीलिए रूही उसे बचपन से जानती थी राहिल के पापा अहमदाबाद के सबसे बड़े बिजनेस मैन थे और राहिल ने भी एक साल पहले ही अपने पापा का बिजनेस ज्वाइन किया था रूही के पापा भी अहमदाबाद के बड़े बिजनेस मैन थे इसलिए रूही के माता पिता चाहते थे कि उनकी बेटी की शादी ऐसे ही खानदान में हो.