Internet wala love - 36 in Hindi Love Stories by Mehul Pasaya books and stories PDF | इंटरनेट वाला लव - 36

Featured Books
Categories
Share

इंटरनेट वाला लव - 36

" चलो समीर भाई अब चलते है और हा कुछ भी भूलना मत ठीक है "

" नहीं भाई मैने सब ठीक से रख लिया है अब चलो "

नेक्स मॉर्निंग...

अरे रामू काका आज ना साहब और छोटे साहब नहीं है तो इस कंपनी का खयाल हमें रखना होगा ठीक है और हा रामू काका सारी कंपनी में जितने भी कमरे है उतने में सफाई करवा दो ठीक है

बेटा एक रूम छोड़ कर सारे रूम साफ करवा दो क्यू की उस रूम में ना साहब लोगो की कुछ पर्सनल चीज़े पड़ी है ठीक है तो वो रूम रहने देना है ठीक है

अरे नहीं रामू काका अगर उस समान की वजह से अगर उस कमरे की सफ़र नहीं की तो जम जाएगा धूल से और फिर उस में रखी चीज़े भी बिगड़ सकती है उस धूल की वजह से सो ये सारे रूम हमें सफाई करके रखने होंगे वो भी जो सामान पड़ा है

ठीक है बेटा पर एक बार साहब से पूछ लो तो बेहतर रहेगा

ओके रामू काजा रुको में फोन करके पूछ लेता हूं

इनकमिंग कॉल...

हेल्लो हा बोलो संतोष भाई क्या हुआ कोई समस्या

हा सर वो ना दरअसल जैसे हर रोज़ कंपनी के सारे कमरे सफाई होती है और जो आपका सामान पड़ा है उस कमरे की भी सफाई होती है सो आज आप नहीं हो सो क्या उस कमरे की सफाई करवा दे या रहने दे क्यू की अगर उस कमरे की सफाई नहीं करवाई तो उस रूम कि हालत खराब हो सकती है उस रूम सामान पड़ा है वो भी खराब हो सकता है

अरे हा वो तो हम जल्दबाजी ने भूल ही गए थे खैर वो रूम ना पहले दिनों में साफ होता हर रोज़ आगे भी होना चाहिए वरना उस में रही चीज़े भी खराब हो सकती है सो सुनो अब उस रूम का ना राज है जो कि किसीको पता नहीं चलना चाहिए वरना दिक्कत हो सकती है बहुत बात ये है कि उसकी जो इंफॉर्मेशन है वो में आपको एसएमएस कर दूंगा ठीक है फिलहाल आप खुद जाओ और उस रूम कि सफाई करदो बाकी रूम्स की सफाई दूसरे वर्कर्स को बता दो पर उस कमरे की सफाई करदो ओके दूसरे से मत करवाओ क्यू कोई और गया उस रूम में तो फिर बहुत बड़ी दिक्कत हो जाएगी

ठीक है लेकिन आप वो इंफॉर्मेशन बता देना मैसेज पे

ठीक है और सारे वर्कर्स को अच्छे से हैंडल करवाना ठीक है किसी बत्मिजी से बात मत करना और हा प्लीज कंपनी में थोड़ा सा ज्यादा वक़्त देना ठीक है क्यू की जितना कंपनी को मैने और समीर ने हैंडल किया हम दोनों ही जानते है कि सब मैनेजमेंट कैसे करते है कितनी मुश्किल होती है ठीक है सो तुम अच्छे से काम करवाना ठीक है

ओके सर डोंट वरी हो जाएगा आप फिक्र ना करो

जैसे कि आप लोगो ने जाना रोबोट मुन्नी रॉकेट की कैसे बात वो बताता है लेकिन अभी तक कोई इंफॉर्मेशन नहीं मिली थी संतोष को अब ये इंफॉर्मेशन हितेश संतोष को कैसे बताएगा वो जानने के लिए पढ़ते रहे इंटरनेट वाला लव

पढ़ना जारी रखे...